16.12.22

श्री खेतारामजी का शिव धूणा का वचन सिध्द होना एवं ठाकुर साहब सवाईसिंह जी मिलन।

एक चमत्कारी घटना का ज़िक्र....
पाली जिले के आकेली गाँव के ठाकुर श्री ठाकुर सहाब सवाई सिंह राजपुरोहित रायगुर जी आप चर्म रोग से बीमार थे। कई प्रकार के ना ना वैध ,डॉक्टर, भोपा, तांत्रिक सबको दिखाने के बाद भी रोग में कोई फर्क नही पड़ा।उपचार के।लिए जोधपुर अस्पताल में भर्ती भी रहे डॉक्टर ने मना कर दिया के वे अब आराम फरमावे और घर पर ही समय व्यतीत करावे।
काफी सोच विचार कर वे आकेली पधारे तब उनको यह महसूस हुआ कि  अब प्रभु भक्ति करे और जीवन व्यतित करे।उन्हें एक बार खेताराम जी महाराज का कही से नाम सुना कि आसोतरा में कोई दिव्य बापजी गुरु है जिनके वचन सिद्ध है । तब उन्होंने सहपत्नी ठाकुराइन जी के साथ ट्रेन से समदड़ी आये और आसोतरा आये।
किंतु बावजी का उस समय आसन सिलोर में आथमना वास में था। बावजी अक्सर सिलोर में रखकर माला तप करते थे। ठाकुरसाहब वहां से सीधे सिलोर पहुचे। दोनों ने बापजी खेताराम जी को प्रणाम किया। और जाजम पर आसीन हुए।
उन्हें देखकर ही गुरु महाराज को उनकी पीड़ा का ज्ञान हुआ और चिंतित होते हुए उनसे बात करी ओर उनका परिचय गाँव जाना। तब ठाकुर साहब ने उन्हें अपनी पीड़ा (बीमारी) के बारे में सब इलाजो का नाकाम होना बताया। और कहा में अंत आपके पास आया  हु।तब दाता ने कहा
" में कोई डॉक्टर ,वेध या भोपा नही हु में तो मांग माग कर मन्दिर बना रहा हु। मेरे पास इलाज होता तो हॉस्पिटल खोल देता मन्दिर नही बनाता"
" मुझे मन्दिर बना लेने दो मन्दिर का टोकरीया बजा लेने दो फिर में चला जाऊंगा।।
तब ठाकुरसाहब की गुरुमहाराज के प्रति दृढ़ भक्ति को देख ठाकुरसाहब ने कहा आप या तो मेरी नैया भवजल पार उतारिये या में मन्दिर पर ही रहकर आपके साथ रहूंगा।

अंत दाता ने उनकी परीक्षा ली और इसमें उनका भाव देख उनके श्रीमुख से वचन हुए।

"खेतियो रे पांडे कोई नि है हर पूर्णिमा रा आसोतरा रे शिव धूणा में 12 पूर्णिमा गोला होमो ने भबूती लगावो तो आपरो कष्ट दूर हो जाई""
में तो शिव का भक्त हु आप निरन्तर आओ आपने ठा पढ़जाए।
तब ठाकुर सवाई सिह जी ने गुरु महाराज के आदेशानुसार गोला होमना ओर भभुत का तिलक लगाना प्रारंभ किया। 3 महीनों मेही उनका चर्म रोग नष्ट हो गया।।
श्री खेताराम जी महाराज के प्रति उनका भाव भक्ति और बनी।

श्री खेतेश्वर लीलामृत
Post credit by 
Shri Mahendra Singh Rajpurohit

Agar aap bhi Hamare Sath Kuchh share karna chahte hai to hamare WhatsApp No 9286464911 per bhejiye news and video.. 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911