16.12.22

भीनमाल में राजपुरोहित व्यापार संघ की कार्यकारिणी गठित ।

भीनमाल- राजपुरोहित समाज के युवा समूह द्वारा समाज हित व युवा उद्यमियों को प्रेरित कर नवीन व्यवसाय को गति देने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर एक चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर सहित सभी आस पास के व्यापारिक,राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोग सम्मिलित हुए।  बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य रमेश जी पुरोहित मेडा ने युवाओं को शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देने की बात कहीं। रोपसी सरपंच रमेश जी दुदावत ने कहाँ कि अब समय बदला है इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु बालकों के लिए शहर में  एक बड़े छात्रावास हेतु जमीन की आवश्यकता बताई, समाज सेवी दुर्गाराम जी सिरोला की ढाणी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने हेतु एकता की सख्त जरूरत है इसी प्रकार गौरीशंकर जी ने वर्तमान समाज भवन व छात्रावास के सुचारू संचालन का सुझाव दिया गया।  इस प्रकार सर्व सम्मति से राजपुरोहित व्यापार संघ की कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें अध्यक्ष मदन जी राजपुरोहित तवाव, कोषाध्यक्ष ललित जी राजपुरोहित वणधर, उपाध्यक्ष बगदाराम जी रोपसी व रणछोड़ राम जी भीनमाल, सचिव ओमप्रकाश जी दुदावत, सहसचिव झालमसिंह रुदुआ रोड़ा की ढाणी, एवं सदस्य भरत कुमार हलसिया वणधर, जबराराम जी रुदुआ दौलपुरा, खेताराम जी दुदावत खंडादेवल,बलवंत जी सोमता, कांतिलाल जी राजपुरोहित मेडा को मनोनीत किए गए, साथ ही संगठन के सरंक्षण के रूप में रमेश जी राजपुरोहित मेडा, रमेश जी दुदावत रोपसी, करना राम जी बिलड़, जयंती लाल जी चामुंडा प्रिंट्स एवं गुमानजी दुदावत भीनमाल को रखे गए। इस अवसर पर हरचंद जी सारियाणा, अशोक जी मेडा, मंछाराम जी सोमता, दिनेश जी जेतु, राजूराम जी भीनमाल, किशोरसिंह जी मुन्थला, दिनेश जी दातिवास, हरिराम रुदुआ रोड़ा की ठानी, हरीश जी खंडादेवल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911