20.4.23

आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना को 23 अप्रैल को 1वर्ष पूरा होने जा रहा है !

🙏🏻जय श्री ब्रह्माजी की🙏🏻 जय श्री खेतेश्वर महाराज जी की, जय श्री रघुनाथ जी री सा
 आप सभी को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है आदरणीय सज्जनों आप सभी के सहयोग, समर्पण,प्रोत्साहन ओर मार्गदर्शन से आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना को 23 अप्रैल 2023 को 1वर्ष पूरा होने जा रहा है ! इस एक वर्ष मे इस योजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र मे क्या क्या कार्य हुये है, उसके आय ओर व्यय का पूरा ब्यौरा मई महीने मे एक जनरल मीटिंग का आयोजन कर दिया जायेगा,  मीटिंग की दिनांक ओर स्थान तय कर आप सभी को सूचित किया जायेगा!
24 अप्रैल से आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना का दूसरा वर्ष प्रारंभ होगा, जो भी इस योजना मे अपना योगदान देना चाहते है ,वह अपना नाम जरूर देवे ,

अर्जुन सिंह तिवरी 
प्रभारी-आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना 
राजपुरोहित समॄद्धि फाउंडेशन

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911