19.4.23
दाता खेतारामजी महाराज का 111वां जन्म कल्याण महोत्सव सेवा सप्ताह के रुप में मना रहे हैं
श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ -राजपुरोहित युवा फॉउंडेशन द्वारा दाता खेतारामजी महाराज का 111वां जन्म कल्याण महोत्सव सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का नक़्क़ी किया इसके तहत आत्मीय भुलकाओ (बच्चो) को प्रभु का प्रसाद बुधवार को श्री अजीतसिंह गोविंदगढ़, प्रकाशसिंह सिलारी, सुरेंद्रसिंह बाड़ा, जगदीशभाई जाडोली, प्रदीप सिंह चाड़वास के संयोजन में सूरत के सूरत तापी मैया की गोद अम्बाजी मंदिर के पास मूक बधिर शाला में छोटे छोटे आत्मीय जिगर के टुकड़े बच्चे जो बोल ओर सुन नही सकते केवल इशारों में ही समझते है लेकिन जैसे ही दाता श्री खतेश्वर महाराज स्मरण करवाया उनका अंतः करण प्रफुलित होकर अभिवादन करने लगा संघ के सभी सदस्यों ने आत्मीय भाव से अभिवादन स्वीकार किया और बिस्किट ओर नमकीन सूखा नाश्ता वितरण करवाया और उनके चेहरे की खिलखिलाहट के साथ दाता खेतारामजी का स्मरण करके वहाँ से पधारे ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911