17.4.23

सकारात्मक सोच का नाम ही है, यूथ वर्ल्ड : - महेंद्र सिंह राजपुरोहित

देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन सभागार में 15 अप्रैल 2023 को यूथ वर्ल्ड एक्सिलेंसी अवॉर्ड समारोह 2023 का भव्य आयोजन समाज सेवी डॉ महेन्द्र सिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में हुआ संम्पन।

जिनका सम्मान कर स्मृति चिह्न दिया गया। देश भर से आये 51 विसिष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने अपने उद्बबोधन में कहा कि यूथ वर्ल्ड सोशल मंच सदैव सकारात्मक कार्यो में सक्रिय रहता है । वही मंच देश भर से प्रतिभाओ के प्रोत्साहन के लिए समय-समय पर सेमिनार और अवॉर्ड समारोह के आयोजन कर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता आ रहा है । जिससे प्रतिभाओ को एक दूसरे से मिलने और अपने विचारों को आदान प्रदान करने का अवसर प्राप्त होता है । 
राजपुरोहित ने यूथ वर्ल्ड की समस्त टीम को सफल आयोजन करने पर बधाई दी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राजपुरोहित के साथ दिल्ली एसडीएम गौरव सैनी, मंडोली जेलर विनोद यादव, सिविल डिफेंस चीफ़ राजेन्द्र कपूर,पूर्व प्रधान नेन सिह शंखवाली,कान सिह गुडलाई, मघ सिह लखा, कवि सुख सिह आऊवा, नूतन सिह शहडोल, विक्रम सिह राठौड़,आईटीएमयूटी ब्राजील की चांसलर डॉ. दीप्ति भदौरिया, समाज सेवी हुक्म सिह भाटी, रश्मिलता मिश्रा, राजकुमार राजपुरोहित, मधुमाया सिह सहित विशिष्ठ अतिथियों ने मंच सांझा किया। डॉ.भैरु सिह सरवड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911