राजपुरोहित समाज के आराध्य संत श्री 1008 खेतेश्वर महाराज की 111 वी जन्म जयंती के उपलक्ष में राजपुरोहित विकास समिति पाली द्वारा किए जाने वाले आयोजन- 21 अप्रैल की शाम 6:30 बजे खेतेश्वर सर्कल हाउसिंग बोर्ड गुरु महाराज 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज पधारेंगे. वहां दीप प्रज्वलन कर गुरु महाराज राजपुरोहित छात्रावास के लिए रवाना होंगे गुरु महाराज के सानिध्य में भजन संध्या जिसमें भजन गायन रामनिवास राव के पुत्र गजेंद्र जी राव द्वारा व 22 अप्रैल को सुबह पाली शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी, शोभा यात्रा का हमारे आराध्य श्री खेतेश्वर महाराज के प्रति समर्पण समाज की एकता भक्ति व शक्ति का भी सुगम अवसर है, इसी भाव के साथ निवेदन है कि दिनांक 22 अप्रैल को हम अपने प्रतिष्ठान दोपहर 12:00 बजे तक बंद रखें व निजी व किसी भी संस्था में आप द्वारा दी जाने वाली सेवा का दोपहर 12:00 बजे तक का अवकाश रखें खेतेश्वर महाराज के प्रति समर्पण व समाज हित में सुबह 7:30 बजे परिवार सहित राजपुरोहित सभा भवन वीर दुर्गा दास नगर शोभायात्रा में आवश्यक रूप से पधारें।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911