21.4.23

परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मर्षि खेतेश्वर भगवान के जन्म उत्सव पर करें कुछ ऐसा

जैसा की आप सभी को ज्ञात है परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुदेव श्री खेतेश्वर भगवान का जन्म कल्याण महोत्सव 22 अप्रैल को पूरे भारतवर्ष में हर्ष उल्लास के साथ हर साल मनाया जाता रहा है क्यों ना करें इस दिन और कुछ नया... सुुगना फाउंडेशन परिवार 

22 अप्रैल को श्री खेतेश्वर जन्म दिवस है उस दिन जरूर कुछ ना कुछ सेवा का कार्य करें हो सकें तो नजदीकी अस्पताल में जाकर रक्तदान करें अपने गाँव के स्कूल के किसी वंचित बच्चे की आगे के सत्र की पढ़ाई में आर्थिक मदद करें पड़े लगाये गर्मी आ रही है पक्षीयो के लिये परिंदे लगाये जरूरतमंद गौशाला को अपनी आर्थिक क्षमता अनुसार गौ सेवा का दान करें किसी भी वर्ग या जाति के जरूरतमंद की जितनी आपसे मदद हो सकें वो करें और भी बहुत से छोटे से छोटे सेवा कार्य जो उस दिन हो सकता है आप जरूर करें आपके नजदीक कोई भी मंदिर हो वहाँ जाये हरिस्मरण करें अपने घर में सहपरिवार गोले की ज्योत करें सामूहिक सहपरिवार दाता की आरती गाये अपने बच्चों को दाता की जीवनी के बारे मे बताये इससे बढ़िया दाता का स्मरण हो नहीं सकता इससे बड़ी दाता संत श्री खेतेश्वर भगवान को श्रद्धांजलि हो नहीं सकती। जाते-जाते आप सभी को परम पूज्य गुरुदेव श्री खेतेश्वर महाराज जी के जन्म कल्याण दिवस के उपलक्ष पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं टीम सुगना फाउंडेशन व राजपुरोहित समाज इंडिया .
जय श्री खेतेश्वर दाता जय श्री ब्रह्मा जी की जय श्री रघुनाथ जी की



No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911