21.8.24

जब माँ ने दिखाई हरी झंडी औऱ बेटा निकल गया पूरा राजस्थान नापने.

एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा 
मां का आशीर्वाद लेकर जो कार्य करता हूं वो कार्य पूर्ण रूप से सफल होता है... ग्रीनमैन राजपुरोहित 
 
इससे प्यारा आगाज़ क्या होगा, जब माँ ने दिखाई हरी झंडी औऱ बेटा निकल गया पूरा राजस्थान नापने...

कहते है कि एक बच्चे के लिए माँ से बढ़कर कुछ नही होता ऐसे में बेटे के किसी संकल्प की शुरुआत अगर माँ के हाथ हो तो कहने ही क्या। गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर ग्रीन मैन नरपतसिंह राजपुरोहित की राजस्थान में पर्यावरण एवं प्रकृति को सरंक्षित एवं इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के कोजानियो की ढाणी से मोटरसाइकिल पर एक मुहिम बनाकर पूरे प्रदेश की यात्रा करने निकले है।
पर्यावरण संरक्षण की अलग जगाने निकले नरपत सिंह राजपुरोहित

 राज्य भर में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने और लोगों को पौधे लगाने का संकल्प को लेकर ग्रीन मैन नरपत सिंह राजपुरोहित रक्षाबंधन के दिन राजस्थान की यात्रा पर रवाना हुए। मोटरसाइकिल से राजस्थान के हर जिले तक पहुंचने का संकल्प लेकर उन्होंने यात्रा की शुरुआत अपने गांव लंगेरा से की।
 ग्रीनमैन नरपत सिंह के अनुसार राजस्थान के हर जिले में बाइक यात्रा के माध्यम से पहुंचकर रोजाना 20 से 30 पौधे लगाए जाएंगे। उनका 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य है एवं स्कूलों व कॉलेज में बच्चों के बीच संवाद किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य रहेगा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

नरपत सिंह का स्वागत करते टीम सुगना फाउंडेशन सरक्षक
 
 मैं भाई नरपतसिंह जी को उनके इस पुनीत और साहसिक कार्य के लिए बधाई एवं साधुवाद देता हूँ आपकी यात्रा लाखो लाखो लोगो को प्रेरित करेगी एवं इसी मंगल आशा के साथ इस यात्रा के सफल होने की कामना करता हूँ... शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित योग आचार्य राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आगरा 
टीम सुगना फाउंडेशन & राजपुरोहित समाज इंडिया

फ्री विज्ञापन संपर्क करें 9286464911 (शर्तें लागू)

राजपुरोहित समाज की हर पल की न्यूज़ फोटो देखने के लिए राजपुरोहित समाज में तेजी से बढ़ते फेसबुक पेज को" राजपुरोहित पेज" को अभी लाइक कीजिये....
  join official Facebook page 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911