21.8.24

चेन्नई मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह

चेन्नई मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2024 का आयोजन जल्दी होने वाला है।  चेन्नई शहर के जिन राजपुरोहित विद्यार्थियों ने वर्ष 2024 की परीक्षाओं में नीचे लिखी कक्षाओं में निम्मांकित अंक हासिल किए हो 
कक्षा 1 से 9 80%
कक्षा 10-12 75%
कक्षा 13 से 17 60%
अथवा जनवरी 2024 के बाद हुई खेलकूद या सांस्कृतिक गतिविधियो में राज्य या राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो तो उनसे अनुरोध है कि वे अपनी अंकतालिका की प्रति या प्रमाणपत्र नीचे दिए गूगल फार्म के साथ दिनांक 27 अगस्त, 2024 तक न्यास को भेज दें-
👇
https://forms.gle/4jXiGJKDfWKKQQwi8

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
राजपुरोहित सेवा न्यास,मुंबई-चेन्नई शाखा

Website-www.rajpurohitsevanyas.in
Email-rajpurohitsevanya@gmail.com
Mobile 9137364510
चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित/पुरस्कृत किया जाएगा.यह सूचना केवल चेन्नई शहर के विद्यार्थियो के लिए ही है.शीघ्र ही हैदराबाद के विद्यार्थियों के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

न्यास के साधन सीमित हैं अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस सूचना को समाज के अधिकाधिक सदस्यों के साथ साझा करें.यदि आप चेन्नई में रहने वाले समाज के सदस्यों को जानते हों तो उन तक यह संदेश अवश्य पहुचाएं. आपके सहयोग के लिए न्यास सदैव आपका आभारी रहेगा. 
20 अगस्त 2024 रा.से.न्यास,मुंबई

राजपुरोहित समाज इंडिया द्वारा राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों के लिए जनहित में जारी

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911