24.9.24

स्वर्गीय श्री ओंकार सिंह जी की 10वी पुण्यतिथि पर आत्मानंद जी शिक्षा सारथी योजना में दिया योगदान

स्वामी आत्मानंद जी शिक्षा सारथी योजना में आज स्वर्गीय श्री ओंकार सिंहजी की दसवीं पुण्यतिथी पर 5,51,000/-रूपये (पांच लाख इक्यावन हजार रूपये) की निधि समर्पण कर्ता श्रीमती पुष्पा पत्नी स्वर्गीय श्री ओंकार सिंह (Retd S.E. , P.W.D.) लांबिया एवम पुत्री स्वर्गीय श्री चाणक्य प्रसाद ( Retd. तहसीलदार) तौलियासर
पुष्पा जी ने जीवन भर शिक्षा को सर्वाधिक प्रार्थमिकता दी है।
उन्ही के निरंतर प्रोहत्सान के कारण उनके पुत्र संजय ने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग एवम आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। संजय समाज के प्रथम आईएएस बने और उसके बाद अमेरिका जाकर कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 
पुष्पा जी के शिक्षित प्रतिभाशाली बहु लाने की इच्छा पूरी हुई जब अनुकृति (RAS राजस्थान में 2nd रैंक, 10वीं और 12 वीं में राजस्थान बोर्ड मेरिट होल्डर और BA और MA गोल्ड मेडलिस्ट) उनकी बहू बनी। श्री मति अनुकृति ने उसके बाद अमेरिका से एमबीए किया और वहां कई टेक्नोलॉजी कंपनियों में उच्च पदों पर काम किया। 
श्रीमती पुष्पा जी ने शिक्षा के प्रति यही ध्येय अगली पीढ़ी में भरा है।
इसी प्रयासों से उनकी पोती श्रीमति सिया राजपुरोहित हार्वर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री के बाद अभी Open AI में मैनेजर हैं।
उनकी दूसरी पोती सूर्या, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर के टेक्नोलॉजी कंपनी में मैनेजर है। और पोता पार्थ राजपुरोहित Stern न्यूयॉर्क से फाइनेंस में ग्रेजुएट होने के बाद Deloitte में कंसल्टेंट हैं।
पुष्पा जी ने बेटी की पढ़ाई को भी उतना ही महत्व दिया है।
उन्होंने अपनी बेटी सपना को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी भेजा। सपना ने बाद में एमएससी केमिस्ट्री, डूंगर कॉलेज बीकानेर से और पीएचडी भावनगर से की। Dr सपना (पत्नी श्री राजेंद्र, रिटायर्ड चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स) मुंबई में विभिन्न कंपनियों में HR में उच्च पदों पर रही। 
स्वर्गीय ओंकार सिंह जी जीवन पर्यंत ही समाज शिक्षा से जुड़े रहे और सरदारपुरा छात्रावास और बड़ली संस्थान में भामाशाह योगदान दिया।
उन्हीं के पदचिन्हों पर पुष्पा जी और संजय जी चल रहे हैं। पिछले वर्ष अपने भांजे की शादी पर मायरे के अवसर पर भी उन्होंने 5,11,000 रुपए का योगदान सरदारपुरा छात्रावास को दिया था।
आपने स्व.ओंकार सिंहजी की दसवीं पुण्यतिथी पर आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना सहयोग प्रदान किया 
आपका खुब खुब साधुवाद राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911