26.9.24

राजपुरोहित विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहायता

राजपुरोहित सेवा न्यास, मुंबई द्वारा विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए पोस्ट में..
1. राजपुरोहित समाज के जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2024 की कक्षा 10 से स्नातकोत्तर पूर्वार्ध (पी जी प्रिवीयस) परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी अंक (60 प्रतिशत या अधिक) प्राप्त किए हों और जिन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता हो उनसे अनुरोध है कि वे न्यास के निम्न ई मेल पते पर अपनी अंकतालिका की फोटो प्रति अपने पूरे नाम पते सहित और आवदेन पत्र दिनांक 02.10.2024 तक अवश्य भेज दें।
rajpurohitsevanyas@gmail.com

2. चयनित विद्यार्थियों को आगे अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

3. आवेदन पर विद्यार्थी के माताजी या पिताजी या किसी अभिभावक के हस्ताक्षर होने आवश्यक है।

4. अपना या परिवार के किसी सदस्य का मोबाईल नंबर अवश्य भेजें।

5. आर्थिक सहायता के विषय में न्यास का निर्णय अंतिम होगा और इस विषय में किसी प्रकार का पत्राचार नहीं किया जाएगा।

इस संदेश को अग्रेषित कर विद्यार्थियों की सहायता के हमारे प्रयासों में मददगार बनें. हम आपके आभारी रहेंगें.
रा.से.न्यास 
मोबाईल नंबर- 91373 64510

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911