27.9.24

भरत राजपुरोहित ने जादूकला में शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम विश्व पटल पर स्थापित कर लिया है!

 राजपुरोहित समाज के लिए गौरव का पल बुराड़ी संत नगर,दिल्ली प्रवासी भरतसिंह राजपुरोहित ने जादूकला में शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम विश्व पटल पर स्थापित कर लिया है!

यह राजपुरोहित समाज के लिए भी अत्यंत हर्ष का विषय है ।
21 , 22 सितम्बर 2024 को दिल्ली में आयोजित जादू सम्मेलन में देश विदेश के 250 जादूगरों ने भाग लिया! जिसमें शानदार जादूगरी के प्रदर्शन को आधार मानकर WBTR ( world book of telent records ) द्वारा भरतराज को रिकार्ड से सम्मनित किया गया ! 
ज्ञात हो, भरतराज ने OMG वर्ल्ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा रखा है!

 समाज गौरव भरतसिंह रियाबड़ी, नागौर को "राजपुरोहित समाज इंडिया कि और से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता है

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911