29.9.24

महंत श्री चेतनानंद जी महाराज आबूराज की परिक्रमा कर रेवदर पधार रहें है

परम पूज्य मंहत श्री चेतनानंद जी महाराज आबूराज-डंडाली का दिव्य चातुर्मास श्री मनोरमा गोलोक तीर्थ,नंदगाँव में पूरे भारत वर्ष से पधारे हुए दो सौ पचास संतों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। गुरुदेव का हर जगह हो रहा है भव्य स्वागत

चातुर्मास समापन के पश्चात श्री चेतनानंद जी महाराज आबूराज की परिक्रमा कर आज रविवार दिनांक 29/09/24 को सुबह 9 बजे रेवदर पधार रहें है। महाराज जी के पधारने के उपलक्ष में भजन संध्या रखी गयी है, आप सभी पधार कर दर्शन का लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम का स्थान राजेंद्रसिंह राजपुरोहित शिव गार्डन कॉलोनी, मंडार हाईवे, रेवदर 
भोजन प्रसादी - शाम 7 बजे भजन संध्या - 9 बजे

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911