18.10.24

विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन से जुड़ना गौरव का विषय _ श्याम सिंह राजपुरोहित


श्याम सिंह राजपुरोहित राष्ट्रीय निदेशक Retd NYKS उदयपुर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है युवा मामलों एव खेल के जानकार पूर्व में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के युवा मामले विभाग के NYKS में राष्ट्रीय निदेशक पद से जुलाई 2022 में सेवा निवृति 20 वर्ष की आयु में अपने मूल गांव रानी गांव जिला पाली में प्रगतिशील युवा मंडल की स्थापना करके जयपुर से सहकारिता में रजिस्टर्ड करवा कर गांव और क्षेत्र के युवाओं को संगठित और शिक्षित करने में योगदान ,उन्हें नेतृत्व प्रदान विभिन्न विकासात्मक ,रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ कर राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जोड़ने के प्रयास और सकारात्मक सोच और आशावादीजीवन शैली हेतु प्रेरित कर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता वर्ष 1988 से 1990 तक जिला युवा समन्वयक/ अधिकारी NYKS MHRD पद पर नव स्थापित केंद्र मुख्यालय अलवर जिले में कार्यरत और जिला कलेक्टर से प्रशंसा पत्र, नेशनल प्रेस द्वारा ग्रामीण विकास कार्य हेतु सराहना और देश के न्यूज पेपर में प्रकाशन और सराहना, 1990 से 1992 तक सिरोही जिले में कार्यरत और जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान और युवाओं हेतु । 
5 बीघा भूमि का आवंटन और बाद में वर्ष 2017_18 में राज्य निदेशक राजस्थान जयपुर पद पर कार्यरत रहते हुए 20 लाख में युवाओं हेतु भवन निर्माण और माउंट आबू और अंबाजी क्षेत्र में 200 साक्षरता केंद्रों का संचालन ,1992 से 1994 तक पाली जिले में कार्यरत और जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान,श्री परशुराम महादेव अमरगंगा भक्ति संगीत समारोह के आयोजन में अनवरत सक्रिय भूमिका,1994 _1995 में जोधपुर जिले में केंद्र को आग में जलने से बचाया और यूथ हॉस्टल में शिफ्ट किया ,1995__1997 तक राजसमंद में कार्यरत जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित और युवाओं हेतु केंद्र हेतु 3 बीघा भूमि आवंटन , प्रताप ज्योति समन्वयक पद पर जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्ति और कुंभलगढ़ दुर्ग से जून 1997 में प्रताप ज्योति यात्रा का शुभ आरंभ जोकि अनवरत आज भी जारी है ।1998 से 1999 तक उदयपुर में कार्यरत जिला कलेक्टर द्वारा प्रशंसा पत्र उदयपुर से वर्ष 1999 में जिला स्तर के दस वर्ष की उल्लेखनीय सेवा पश्चात क्षेत्रीय समन्वयक/उप निदेशक पर पदोन्नति निरंतर1

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911