18.10.24

सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 108वी यात्रा गुरुवार सम्पन्न


सूरत में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 108 वी यात्रा धूमधाम से निकाली गई मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादी कार्यक्रम हुए यात्रा के लाभार्थी रमेशकुमार सुपुत्र श्री रावताजी राजपुरोहित वराडा सिरोही (अम्बिका फैशन सूरत) का स्वागत यात्रा परिवार सतीशसिंह इंद्राणा -विजयराज, किशोरभाई जावाल ने किया 
 यात्रा छोटे छोटे बाल यात्री पधारे उनका स्वागत पप्पुसिंह साकरणा , नरपतसिंह इंद्राणा , गंगासिंह रायथल ने किया और साथ ही संगठन के साथ कुछ नए कार्यकर्ता भी जुड़े उनका हौसला श्री हनुमानसिंह मादा ने बढ़ाया आज पैदल पैदल यात्रा संघ की मासिक पूर्णिमा यात्रा के 9 साल पूर्ण हुए।
 यात्रा संघ के सयोजक श्री महेंद्रसिंह नेताजी ने इन 10वीं यात्रा के स्मरण याद करवाये ओर यात्रा में चलते चलते मातृशक्ति समेलन स्टूडेंट के लिए शैक्षिणिक सेमिनार रक्तदान गौसेवा पीड़ित मानवता की सेवा सभी कार्य हो रहे है इन सभी व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओ का दिल से आभार व्यक्त किया ओर भविष्य में ओर सात्विक समाजहित के कार्यों को सार्थक कैसे करे उस ओर जोर दिया आज विशेष कर 10वीं यात्रा में मातृशक्ति द्वारा 108 दीपक सभी माताएं से लेकर पधारी ओर सामूहिक यात्री की गई जिससे समाज मे व्यपात नेगेटिव विचार खत्म हो और समाज संगठित रूप से प्रगति के साथ आगे बढ़े ऐसी कामना माताओं द्वारा की गई पधारे सभी भक्तो का श्री हनुमान सिंह मादा ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911