11.10.24

अहमदाबाद में पूज्य गुरु महाराज के आगमन पर शोभा यात्रा 13 को

आपको आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा ही की अहमदाबाद राजपुरोहित समाज के तत्वाधान में श्री अनंत विभूषित ब्रह्मचारी ब्रह्मसावित्री सिद्धपीठाधीश्वर खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति संत श्री श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज का 44 वाँ चतुर्माश समापन के बाद नर्मदाजी के उदगमस्थल अमरकंटक से पूर्ण करके भारतवर्ष के प्रमुख तीर्थस्थानों के दर्शन करते हुए अहमदाबाद की पावनधरा पधारने पर आप सभी समाजबंधु एवं भक्तभाविक गुरु महाराज जी के दर्शन एवं आशीर्वचन एवं भोजनप्रसादी का लाभ लेने अवश्य पधारें, आप सादर आमंत्रित है।

राजपूरोहित समाज के सभी समाज बंधुओ , बुजर्गो ,माता बहनों ,नन्हे मुन्ने बच्चे एवम युवा साथीयो से करबद्ध निवेदन है, आगामी दिनांक 13 अक्टूबर 2024 रविवार को दोपहर 3:00 बजे ,शोभायात्रा एवम बच्चियों द्वारा कलश यात्रा एस के पार्टी प्लॉट सह परिवार पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे, एवम समय का खास ध्यान रखें समय का मान रखें, गुरु महाराज जी के पावन दर्शन का यह कार्यक्रम हमारे जीवन में उन्नति, सुख समृद्धि और सफलता की दिशा में प्रेरणादायक रहेगा।
जय गुरु महाराज री राजपूरोहित समाज अहमदाबाद

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911