11.10.24

केवीएस पाली की छात्रा कनिष्का राजपुरोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाली, 08 अक्टूबर  78वें आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2024 के अवसर पर पाली में आयोजित हुई 78 मिनट लगातार स्केटिंग मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतियोगिता में केवीएस पाली की कक्षा पांच की छात्रा कनिष्का पुत्री चैनसिंह राजपुरोहित केसरिया ने भाग लिया एवं जिसमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर आईकन एंबेसडर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं इंडो एशियन रिकॉर्ड एवं इन्फ्लुयेन्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतियोगिता में भाग लिया।
कनिष्का राजपुरोहित के इस मैराथन में भाग लेने व वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर केन्द्रीय विद्यालय पाली के प्रधानाचार्य एच.एल. मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय पाली के अध्ययनरत छात्र- छात्राएं, शिक्षकगण ने कनिष्का की हौसला अफजाई की। वही कनिष्का के दादा रेवतसिंह केसरिया (एस.पी.पी. एनसीबी, पाली) व परिवारजन की मौजूदगी रही। कनिष्का के दादा रेवतसिंह केसरिया ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कनिष्का के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि उसकी इस उपलब्धि से पाली जिले के साथ ही केसरिया परिवार तुलेसर पुरोहितान जोधपुर का भी मान बढ़ाया है।
वही कनिष्का ने बातचीत में बताया कि अभी यह तो शुरूआत हैं मेरे दादाजी व भुआजी का सपना आरजेएस बनाने का है जो मुझे अपनी मेहनत व लगन से पुरा करना है। 


आभार और साभार By मरूनाद न्यूज


कनिष्का राजपुरोहित को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आप इसी प्रकार परिवार और समाज का नाम रोशन करें ऐसी मंगल कामनाएं टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911