8.7.25

मादा गाव में Arawali self study point आधुनिक लाइब्रेरी का भव्यतम शुभारंभ

               सुखद पहल आज गांव- मादा , जिला पाली
 श्री आत्मानंद जी शिक्षा सारथी ग्रुप मादा के तत्वाधान में राजपुरोहित समाज मादा गाव में Arawali self study point आधुनिक लाइब्रेरी का भव्यतम शुभारंभ भामाशाह श्रीमान लाल सिंह जी सुपुत्र श्री स्व. प्रेम सिंह राजपुरोहित गांव मादा के सहयोग से हुआ जिन्होंने संपूर्ण लाइब्रेरी निर्माण का खर्च वहन किया। जिसकी लागत 5 लाख बनकर तैयार हुआ।
  ✍🏼 इसमें निम्नलिखित सुविधाएं स्टूडेंट को मिलेगी ।
AC वातानुकूलित हॉल 
Wi - Fi सुविधा 
CCTV कैमरा   
Compition बुक

विशेष - गांव के सरकारी सेवा में चयनित युवाओं द्वारा साप्ताहिक कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम 

 लाइब्रेरी हॉल के लिए विशेष धन्यवाद श्री मंगलेश्वर महादेव पेढ़ी मादा

भामाशाह परिवार को टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद विद्यार्थियों के लिए बहुत ही सुनहरा कदम है आपके द्वारा बनाया गया यह आधुनिक लाइब्रेरी। 

इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो आप राजपुरोहित समाज इण्डिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।




     

विपुल सिंह राजपुरोहित का IIMC DELHI में चयन

 ग्राम डंडाली निवासी राजपुरोहित समाज का गौरव विपुल सिंह पुत्र श्रीं हड़वन्तसिंह जी राजपुरोहित को देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC DELHI (सूचना एवं प्रसरण मंत्रालय) में चयन होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 

   यह हमारे राजपुरोहित समाज के लिये गौरव की घड़ी हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की विपुल उत्तरोतर उन्नति करें और परिवार व समाज और देश का नाम दुनिया उज्जवल करें . टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया

श्री आत्मधाम गुरू मंदिर, बारवा में गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

बारवा, श्री आत्मधाम गुरू मंदिर, बारवा में गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा 

समस्त धर्मप्रेमी बन्धुओं, सज्जनों, भाविकों एवं मातृशक्ति ।
आप सभी को निमंत्रित करते हुऐ अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम पुज्य प्रातः स्मरणीय अनन्त श्री विभूषित शिक्षा सारथी संत स्वामी श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज के जन्म स्थली स्थित गुरूमंदिर महातीर्थ "श्री आत्मधाम-बारवा" पर श्री गुरू पुर्णिमा महोत्सव का आयोजन आषाढ़ सुदी पुर्णिमा, दिनांक 10-07-2025 गुरूवार को रखा गया हैं 
इस पावन अवसर पर आप सभी सपरिवार पधारकर पुज्य गुरूदेव के गुरू मंदिर दर्शन, भजन कीर्तन, महाआरती, प्रासंगिक धार्मिक प्रवचन एवं सत्संग का लाभ लेकर पुण्यार्थ के सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त करें।


माँगालिक कार्यक्रम
आषाढ़ सुदी पूर्णिमा, गुरूवार दिनांक 10-07-2025
भजन कीर्तन सुबह 8 बजे से
आषाढ़ सुदी पुर्णिमा, गुरूवार दिनांक 10-07-2025
आश्रम पर ध्वजारोहण सुबह 09.30 बजे
आमसभा सुबह 11 बजे
महाआरती सुबह 10.30 बजे
महाप्रसादी दोपहर 12.30 बजे से




6.7.25

बालिका छात्रावास, जयपुर के निर्माण हेतु ₹51 लाख का एक और बड़ा दान: प्रतापराज जी ने किया सहयोग

जयपुर में बालिका छात्रावास को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। जैतपुरा गांव के मूल निवासी और वर्तमान में मुंबई में रह रहे दानवीर श्री प्रतापराज जी सुपुत्र श्री उकराज जी ने संयुक्त रूप से ₹51 लाख 1 हजार रुपये का उदार योगदान दिया है।

यह बड़ी राशि बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने में सहायक होगी, जिससे दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को सुरक्षित और आरामदायक आवास मिल सकेगा। इस छात्रावास का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए सशक्त बनाना है।
छात्रावास राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन से जुड़े आयोजकों ने श्रीमान प्रतापराज जी व उकराज जी के इस नेक कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उनका यह योगदान समाज में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

2.7.25

बालिका छात्रावास जयपुर के निर्माण में भामाशाह ने घोषणा

राजपुरोहित समाज के गौरव आदरणीय श्री मणि भाई सुपुत्र स्वर्गीय श्री रविशंकर जी राजपुरोहित सिद्धेश्वर ने बालिका छात्रावास जयपुर के लिए 10100000/ रुपए की राशि दान की है राजपुरोहित समाज आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करता है।

₹1 करोड़ की घोषणा: बालिका छात्रावास के लिए
यह बहुत खुशी की बात है कि बालिका छात्रावास के लिए ₹1 करोड़ (एक करोड़ रुपये) की राशि की घोषणा की गई है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षित आवास को बढ़ावा देगा।

यह घोषणा निश्चित रूप से अधिक लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण प्रदान करेगी।