श्री आत्मानंद जी शिक्षा सारथी ग्रुप मादा के तत्वाधान में राजपुरोहित समाज मादा गाव में Arawali self study point आधुनिक लाइब्रेरी का भव्यतम शुभारंभ भामाशाह श्रीमान लाल सिंह जी सुपुत्र श्री स्व. प्रेम सिंह राजपुरोहित गांव मादा के सहयोग से हुआ जिन्होंने संपूर्ण लाइब्रेरी निर्माण का खर्च वहन किया। जिसकी लागत 5 लाख बनकर तैयार हुआ।
✍🏼 इसमें निम्नलिखित सुविधाएं स्टूडेंट को मिलेगी ।
AC वातानुकूलित हॉल
Wi - Fi सुविधा
CCTV कैमरा
Compition बुक
विशेष - गांव के सरकारी सेवा में चयनित युवाओं द्वारा साप्ताहिक कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम
लाइब्रेरी हॉल के लिए विशेष धन्यवाद श्री मंगलेश्वर महादेव पेढ़ी मादा
भामाशाह परिवार को टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद विद्यार्थियों के लिए बहुत ही सुनहरा कदम है आपके द्वारा बनाया गया यह आधुनिक लाइब्रेरी।
इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो आप राजपुरोहित समाज इण्डिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।