10.11.13

आप अपना अमूल्य वोटडॉ.भवरलाल सिंह राजपुरोहित को देकर भारी मतो से विजय बनावे







डॉ.भवरलाल जी को आप सब समाज की जरुरत है दिखा दो इन दो कोडी की पार्टियों को समाज की एकता की ताकत और इतने वोटो से विजय बनाओ की किसी ने आज दिन तक सोचा भी ना हो ।।गोविन्दसिंह ठाकुरला ।।। 

सभी प्रवासी राजपुरोहित बंधुओ से विनती है कि सभी राजपुरोहित प्रत्याक्षियो को जिताने पूरा जोर लगाना है व् वोट से थोडा पहले जाकर अपने अनुसार मदद करनी है ....

1 comment:

  1. श्री भंवर लाल राजपुरोहित अपना नामांकन भरेंगे! इस अवसर पर आप सभी अधिक से अधिक संख्या में सादर आमंत्रित है!!
    श्री भंवर लाल राजपुरोहित ने कल मकराना से फॉर्म भरने का निर्णय किया है मै आप सभी से निवेदन है ki पधारकर कर श्री भंवर लाल राजपुरोहित को मजबूती प्रदान करे. . . .सवाई सिंह राजपुरोहित 11 नवम्बर 2013 को प्रातः 1०:30 बजे.............
    पूरी न्यूज़ लिंक पर पढ़े
    http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.in/2013/11/blog-post_10.html

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911