25.8.17

सुगना फाउण्डेशन ने मनाया अपना 8वाँ स्थापना दिवस आगरा के गांधी कुष्ट आश्रम में

         पुज्य माता स्व.श्री सुगना कँवर जी धर्मपत्नी ठाकुर श्री बिरम सिंह राजपुरोहित मेघलासिया कि 9वी पुण्यतिथि एव् सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के 8वाँ स्थापना दिवस पर हर वर्ष कि भान्ति होने वाला कार्यक्रम इस बार भी आगरा-ताजगंज स्थित गांधी कुष्ट आश्रम में 23 अगस्त को भोजन प्रसाद/ फल वितरण का कार्यक्रम रखा । इस मौके पर मुख्यअतिथि डाॅ बी आर कपूर ने भगवान शिव को माला पहना कर किया कार्यक्रम की शुरुआत की ओर सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस.पी सिंह(उम्मदे) राजपुरोहित एवं कार्यक्रम संयोजक डाॅ मदन प्रताप सिंह वरिष्ठ सदस्य श्रीमती बबली कँवर ने कुष्ट रोगीयो को अपने हाथों से भोजन प्रसाद वितरण किया । 

      गांधी कुष्ट आश्रम के सचिव श्री धर्मवीर भगत ने बताया कि गांधी कुष्ट आश्रम 69 वर्ष पुराना हैं इस आश्रम में अभी 120 सदस्य हैं जिसमें 58 पुरुष, 56 महिला हैं ओर 12 बच्चे हैं कहा कि पिछले 3-4 साल लगातार एस पी सिंह अपनी माता जी की पुण्यतिथि हम लोगों के साथ मनाते हैं साथ उन्होंने सुगना फाउंडेशन का धन्यवाद किया।

      इस मौके पर फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ओर सदस्य योगेन्द्र सिंह , दश प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, स्नेहा आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911