अजमेर शहर में बन रहा है श्री राजपुरोहित समाज राजस्थान का सबसे आधुनिक मॉडल से निर्मित छात्रावास जिसमें प्रत्येक रूम में शानदार टीचिंग माहौल और डाइनिंग हॉल के साथ कंपटीशन क्लासेज की कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था के लिए अलग होल की व्यवस्था की गई है
इसमें विशेष योगदान श्रीमान अमर सिंह जी गुलर अध्यक्ष श्री राजपुरोहित विकास समिति और छात्रावास अजमेर और व्यवस्थापक श्रीमान लक्ष्मण सिंह जी हेमलियावास और उपाध्यक्ष श्रीमान धर्मी चंद जी कोलासर और सचिव दुर्गादास जी बावड़ी की पूरी टीम ने तन-मन-धन सहयोग देकर इस भव्य इमारत का निर्माण कराने के लिए पूरे भारतवर्ष मैं घूमकर इस का गुणगान किया जिस से प्रभावित होकर हमारे राजपुरोहित जागीरदार बंधुओं ने विशेष सहयोग अपनी क्षमता के अनुसार प्रदान किया और भी जो भी समाज बंधुओं छात्रावास में संयोग देना चाहता है तो आप एक बार जरूर अजमेर शहर में पधार कर गणपति नगर पुष्कर रोड अजमेर में इस भव्य इमारत का अवलोकन करें इससे आपका मन प्रसन्न चित्त हो जाएगा और आपको लगेगा कि कि आपका पैसा हमारे राजपुरोहित समाज को शिक्षा मैं वास्तव में अवल बनाने का बडली जोधपुर छात्रावास के बाद राजस्थान का दूसरा अत्याधुनिक सुख सुविधा से संपन्न यह छात्रावास होगा और हमारा समाज आने वाले समय में शिक्षा में अवल रहेगा रहेगा
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911