हेम्स अनुसंधान संस्थान राजस्थान ओर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया जोधपुर द्वारा महात्मा गाँधी जयंती पर आयोजित दो दिवसीय " आरोग्य श्री मेला" का समापन सोमवार को 710, सेक्टर 7, स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर पार्क में हुआ ।
"आरोग्य श्री मेला" समापन ओर सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आर एन सिंह (भारतीय चिकित्सा परिषद् उत्तर प्रदेश ,विशिष्ट अतिथि श्री सत्यप्रकाश जैसवाल ( चेतन सेवा समिति के अध्यक्ष) ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा ने की
मुख्य अतिथि डॉ आर एन सिंह (भारतीय चिकित्सा परिषद् उ.प्र.) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया । ओर बोला कि महात्मा गांधी जी समूचे विश्व के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। बापू के जीवन से हमें कई महत्वपूर्ण पाठ सीखने को मिलता है। छुआछूत, भेदभाव जैसी कुरीतियो को सामाजिक ढाँचे के लिए हानिकारक बताते हुए शांति, सहनशीलता एवं समानता जैसे मूल्यों की उन्होंने आजीवन पालना की। उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम इन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसार करें।
सुगना फाउंडेशन संयोजक एवं मेला आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला में 68 डाक्टरों ने विभिन्न चिकित्सा पद्धति से 1152 मरीजों उपचार किया गया है साथ ही नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गई साथ ही हजारों लोगो ने मेले का अवलोकन किया गया है
सुगना फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया PM श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को गाँधी जयंती चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत सुगना फाउंडेशन सदस्यो द्वारा एक स्वच्छ पहल स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें डॉ शिवालिका शर्मा ने सफाई का महत्व बताते हुए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का संदेश दिया।
साथ कार्यक्रम में शामिल आरोग्य फाउंडेशन के सहयोग से मेडिसिन विभाग फिजीशियन प्रो.डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ अंकुर बंसल, डॉ अनुभव गोयल, डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ संगीता साहू, डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ गरिमा बंसल, डॉ पारूल मित्तल आदि ने अपनी विशेष सेवाए दी
इस मौके पर डॉ आर. जगत्यानी, डॉ.जे. डी. गहराना, डॉ अभिनव चतुर्वेदी, डॉ विशाल सक्सेना, डॉ बाबुलाल जैन, डॉ फैय्याज खान, डॉ विशाल त्रिपाठी, डॉ भारती शर्मा, डॉ सुषमा शर्मा, डॉ नीलम भार्गव, डॉ शशि शर्मा, डॉ अबरार उल हसन, डॉ भगवती प्रसाद, डॉ स्वास्तिक निगम, डॉ धर्मेन्द्र गोस्वामी, डॉ वासूदेव कुशवाह, डॉ हेमलता सिंह, श्रीमती पुजा त्रिपाठी, डॉ गुंजन मिश्रा, श्रीमती सविता खण्डेलवाल, आचार्य मनीष शर्मा, आचार्य डॉ सजीव जैन, श्रीमती राखी दक्ष, सुश्री चारू लता, सुश्री प्रियंका दीक्षित, श्री दिव्यानन्द यादव, श्री योगेन्द्र सिंह अन्य डॉक्टरो को सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन श्रीमती अनामिका मिश्रा ने किया।
सुगना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह राजपुरोहित ने कहां इस तरह का स्वास्थ्य मेले शहर ओर गाँवो में भी आयोजित किये जाएगे। साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों को नि:स्वार्थ सेवा के लिए सुगना फाउंडेशन की ओर से धन्यवाद ओर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
इस मौके पर श्री रविन्द्र जैन, गणेश शंकर दुबे, हितेश पालिवाल, अमित सोलंकी, संजय अरोंडा, विपिन जैन, श्रीमती निरजा शर्मा, श्रीमती बाला कपूर, श्रीमती बबली कँवर, सुश्री गायत्री, आरती पाराशर, भावना कुमारी , स्नेह, शक्ति सिंह जोधपुर , दक्ष प्रताप सिंह आदि की उपस्थित रहे ।
अन्त में मेला आयोजन समिति के सचिव डॉ आर. बी. शर्मा (पूर्व मुख्य चिकित्सा प्रभारी, S M O आॅफिस आगरा) ने आए हुए सभी चिकित्सकों ओर सहयोग संस्था ओर सभी रिपोर्टों एवं कैमरामैन को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
ज्यादा जानकारी के लिए सुगना फाउंडेशन मेघलासिया अधिकृत फेसबुक इवेंट पेज पर देखें
https://www.facebook.com/events/114901185855944
कार्यक्रम के जुड़े विडियो YouTube पर देखें
https://youtu.be/vZop3-d0GKA
https://www.youtube.com/sawairajpurohit
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911