आज हेम्स अनुसंधान संस्थान राजस्थान ओर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया जोधपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय "आरोग्य श्री मेला" का भव्य शुभारंभ हुआ महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया (आगरा अध्यक्ष) श्री पूरन डावर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता की श्री कृष्णदत्त दुबे (पूर्व नगर मजिस्ट्रेट) उत्तर प्रदेश सरकार साथ ही डॉ आर बी शर्मा, डॉ जे डी गहराना, डॉ अंकुर बंसल मंच पर विराजमान थे
मेला अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ओर डॉ शिवालिका शर्मा ओर सत्यप्रकाश जैसवाल ने मुख्यअतिथि स्वागत किया । मंच का संचालन श्रीमती अनामिका मिश्रा ने किया
इस मौके पर डॉ आर. जगत्यानी, डॉ.जे. डी. गहराना, डॉ अभिनव चतुर्वेदी, डॉ विशाल सक्सेना, डॉ बाबुलाल जैन, डॉ फैय्याज खान, डॉ विशाल त्रिपाठी, डॉ भारती शर्मा, डॉ सुषमा शर्मा, डॉ नीलम भार्गव, डॉ शशि शर्मा, डॉ अबरार उल हसन, डॉ भगवती प्रसाद, डॉ स्वास्तिक निगम, डॉ धर्मेन्द्र गोस्वामी, डॉ वासूदेव कुशवाह, श्रीमती पुजा त्रिपाठी, डॉ गुंजन मिश्रा, श्रीमती सविता खण्डेलवाल, आचार्य मनीष शर्मा, आचार्य डॉ सजीव जैन, श्रीमती राखी दक्ष, सुश्री चारू लता, सुश्री प्रियंका दीक्षित, श्री दिव्यानन्द यादव, श्री योगेन्द्र सिंह, श्रीमती निरजा शर्मा, श्रीमती बाला कपूर, श्रीमती बबली कँवर आदि की उपस्थित रहे ।
अधिकृत Sugana Foundation-Meghlasiya फेसबुक इवेंट पेज पर देखें -
https://www.facebook.com/events/114901185855944
कार्यक्रम के जुड़े विडियो YouTube पर देखें
https://youtu.be/vZop3-d0GKA
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911