4.10.17

संतश्री तुलछाराम जी महाराज चारधाम यात्रा कर कल ब्रह्मधाम आसोत्रा आएंगे

         प्रसिद्ध ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति गुरूवर संत श्री तुलछाराम जी महाराज अपना 37 वां चातुर्मास तप आराधना कर खेतेश्वर जन्म स्थली धाम बिजरोल खेड़ा सांचौर में सम्पन्न कर सैकडों भक्त भाविकों के साथ चारधाम यात्रा पूर्ण कर 5 अक्टूबर को सुबह 9 बजे खेतेश्वर सर्किल पहुंचेेंगे।

        ट्रस्ट महामंत्री बाबूसिंह कालूड़ी ने बताया कि वहां से रथ पर विराजमान कर ब्रह्मा मंदिर तक विशाल  यात्रा निकाली जाएगी। बीच-बीच मार्गो पर गादीपति का स्वागत किया जाएगा। बाद में ब्रह्माजी मंदिर बैकुंठधाम पूजा-अर्चना करेंगे।
      ट्रस्ट न्यास की ओर से गुरू महाराज का स्वागत किया जाएगा। गुरू महाराज की यात्रा में चेतनानंद महाराज डंडाली बालकानंद महाराज मठ गादेसरा ने यात्रा पूर्ण की। ट्रस्ट महामंत्री ने बताया कि राजपुरोहित न्यास ट्रस्ट की ओर से भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

               विशेष सूचना

अनंतश्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर सद्गुरू श्री तुलछाराम जी महाराज अपना 37 वा चातुर्मास पूर्ण कर ब्रह्मधाम आसोतरा 5 अक्टुबर को पधार रहे हैं इस अवसर पर श्री गुरूदेव का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा । रात्रि में शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय नंदलाल बाबा जी द्वारा 9:00 से 11:00 बजे तक विशेष भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा इस शुभ अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं

         संत श्री संस्थान ( ब्रह्मधाम आसोतरा )
Akhil Vishwa Rajpurohit Kheteshwar Yuva Seva Sangh
जय श्री खेतेश्वर दाता री सा


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911