श्री द्रोणा सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कोर कमिटी ने श्री द्रोणा सेना के शेरगढ़ तहसील अध्यक्ष के पद पर भंवर सिंह कनोड़िया को नियुक्त किया है समाज मे सेना बन रही है औऱ समाजहित की सोच के साथ अपने व्यस्त कार्यशैली होते हुए भी समाज के लिए सेवा करने के जज्बे के साथ पद ग्रहण किया नमन है आपकी समाज के प्रति निष्ठा ओर भावना को आशा करता हु आप सेना के प्रति पुरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करके अपना दायित्व निभाकर सेना का नाम पुरे भारत में प्रख्यात करोगे। आपको जो जिम्मेदारी सेना ने दी है आप उसकी गरिमा को ध्यान में रखकर सदा सेना के संविधान और उदेश्य पर चलकर कार्य करके ज्यादा से ज्यादा राजपुरोहित युवा भाईयो को जाग्रत करके सेना में जोड़ने में अहम भूमिका निभाओगे।
श्री द्रोणा सेना
[राष्ट्रीय कार्यकारिणी]
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911