7.4.22

ब्रह्मधाम आसोतरा यदि कमेटी के नए सिरे से चुनाव होते हैं तो..

राजपुरोहित समाज के सभी आदरणीय समाज बंधुओं को जय श्री रघुनाथ जी को ..... जय गुरुदेव
राजपुरोहित समाज का आस्था का केंद्र है ब्रह्मधाम आसोतरा
इस बार यदि कमेटी के नए सिरे से चुनाव होते हैं तो।।
मेरी एक निजी राय है इसमें इस कमेटी में।।
जो भी महानुभाव रिटायर्ड है। और अपना अमूल्य समय समाज के लिए दे सकते हैं उन मेंबरों को कमेटी में लिया जाए।।
रिटायर्ड में अध्यापक ,आर एस आईपीएस अफसर, डॉक्टर ,और जिन्होंने अपने सरकारी क्षेत्र में पद पर जिन्होंने अपनी सेवा दी है।।
क्योंकि वर्तमान समय और परिस्थिति के हिसाब से समाज में कुछ नया बदलाव ला सके और अपने सुझाव समाज के सामने रख सकते हैं।
जिनका कार्यकाल पूरा हो गया हो वह बंधू माला पहनकर समाज का स्वागत  करके विदाई ले लेनी चाहिए और दूसरे किसी भाई को मौका देना चाहिए।।
समाज आपसे सुझावों के साथ समय का भोग, सकारात्मक सोच सक्रिय सहयोग की इच्छा रखता है!!
सोच बदलो ....समाज बदलेगा
✍️राजगुरु राजेंद्र सिंह खेरवा

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911