अच्छाई की मार्केटिंग पर मैं आए दिन पोस्ट करता रहता हूं उसी पर मुझे किसी शख्स ने एक कमेंट किया सोचा इस कमेंट का जवाब मैं अपनी एक पोस्ट के माध्यम से दूं और मैं हूं सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन व आरोग्य श्री समिति
यह उस शख्स का कमेंट था
किसी जरूरतमंद को कुछ देने जाओ तो कैमरा घर पर ही छोड़ दो.. किसी की मजबूरी का मज़ाक मत बनाओ..
तो इन भाई साहब को मेरा सिर्फ इतना ही कहना है कि किसी व्यक्ति को जागरूक/ प्रेरित किया जा सकता है आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से क्योंकि कोई आपको देखकर जरूर वह काम करेगा जो समाज हित में है आपकी फोटो से तो उन्हें जागरूक जरूर कीजिए उसके लिए दिखावा करना पड़े ऐसा कीजिए क्योंकि आपको देखकर और लोग जागरूक होंगे। और इस दिखावे को हम गलत नहीं मानते ।
किसी की मजबूरी का फायदा नहीं उठाया जा रहा है बॉस बल्कि सामने वाले को जागृत कर रहे हैं कि आप सभी सामने वाले को क्या दे सकते हो। हो सके आप भी ऐसा कोई काम करो जिससे तुम्हें भी देख कर लोगो और कुछ करने की सोचेंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे भगवान ऐसी समस्या कभी पकड़ना करें जो सामने वाला आपके सामने हाथ पसारे। क्योंकि आपका इस विकट परिस्थिति में लोगो की मदद करना ही सबसे जरूरी ।

आप भी जुड़िए किसी सामाजिक संस्था या स्वयं कीजिए सामाजिक कार्य जरूरी नहीं कि सारे सामाजिक कार्य पैसों से ही किए जाते हो आप कुछ भी कीजिए किसी व्यक्ति को जागरूक कीजिए।
सिर्फ उस को नीचा दिखाने के लिए या फिर उसका उत्सा कम करने की कोशिश मत कीजिएगा क्योंकि आपके कमेंट से किसी का मनोबल डाउन हो सकता है वह आगे करने के बारे में सोचेगा नहीं तो सिर्फ आप अच्छा नहीं कर सकते तो अच्छा बोलिए।
और अंत में यह दो शब्द
जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर भगवान् का नाम आए,
वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान-इंसान के काम आए ।
भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह..
✍माना दुनियाँ बुरी है सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है !
🙏🙏
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911