न्यूज़ हेडलाइंस Post
Home
Followers
यह ब्लॉग समर्पित है!
मेरे साथ फेसबुक से जुडिए
8.12.24
सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस पी सिंह सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
16.10.24
दंडी स्वामी देवानंदजी सरस्वती महाराज को अवतरण दिवस कि हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं,
7.9.24
संत श्री आत्मानंद जी महाराज के 100वां जन्मदिवस पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं टीम सुगना फाऊंडेशन
4.9.24
स्वामी श्री आत्मानन्द जी सरस्वती महाराज का 100वां जन्मोत्सव का हार्दिक आमंत्रण
।। श्री गुरूभ्यों नमः ।।
शिक्षा सारथी अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री आत्मानन्दजी सरस्वती जन्मशताब्दी समारोह भक्तिमय आमन्त्रण
सभी बंधुओं को सूचित किया जाता है कि (श्री गणेश चतुर्थी) पर्व पर परम पूज्य शिक्षा सारथी अनन्त विभूषित स्वामी श्री आत्मानन्दजी सरस्वती महाराजजी के 100वां जन्म कल्याण महोत्सव शनिवार दिनांक 07/09/2024 को मनाया जायेगा। जिसमें आप सभी धर्म प्रेमी श्री गुरू भक्त भाविक जन बन्धुओं सपरिवार पधार कर जन्मोत्सव में धर्म लाभ लें ओर आप सब को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं व दाता श्री के श्री चरणों में कोटी कोटी वन्दन।
शोभा यात्रा और भजन संध्या
दि. 07.09.2024 शनिवार दोपहर 3:00 बजे तत्पश्चात् महाआरती एवं भोजन प्रसादी और विशाल भक्ति संध्या शनिवार रात्रि 8:00 बजे से भजन कलाकार:- श्री श्याम पालीवाल एण्ड पार्टी बालोतरा
कार्यक्रम स्थल:- स्वामी श्री आत्मानन्दजी सरस्वती गुरू मंदिर आहोर रोड़, जालोर
निमंत्रक:-
समस्त राजपुरोहित समाज एवं श्री आत्मानन्दजी सरस्वती गुरू मंदिर ट्रस्ट, जालोर सम्पर्क सूत्र : 8000046987, 9414150992, 9414356105,
राजपुरोहित समाज इंडिया पर अपनी रचना, वीडियो, खबर प्रकाशित हेतु डायरेक्ट व्हाट्सएप पर संपर्क करने के लिए क्लिक करें wa.me/+919286464911
29.4.24
राजपुरोहित युवा दिवस (२१ मई) को वीर रमणी राजपुरोहित सुजा कंवर दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
20.9.23
श्री राजपुरोहित छात्रावास जोधपुर में संत श्री आत्मानंदजी महाराज का 100वां जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से बनाया गया
20.4.23
संत श्री खेतेश्वर महाराज के जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
19.4.23
दाता खेतारामजी महाराज का 111वां जन्म कल्याण महोत्सव सेवा सप्ताह के रुप में मना रहे हैं
10.8.21
पूर्व विधायक राजपुरोहित के जन्मदिवस पर विशाल स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन
17.3.21
दयालु संत श्रीबालकदासजी महाराज जी का अवतरण दिवस पुणे में मनाया जाएगा
1.9.20
संत श्री तुलसाराम जी महाराज का 68वां जन्म दिवस आज मनाया जाएगा
22.8.20
बिजरोल खेड़ा मे श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज का 98वां जन्मोत्सव मनाया गया।
श्री ब्रह्मर्षि खेतेश्वर जन्म स्थली महातीर्थ धाम बिजरोल खेड़ा मे पूज्य श्री ब्रह्मलीन स्वामी श्री1008श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज का 98वां जन्मोत्सव मनाया।
श्री शिक्षा सारथी अलंकरण से विभूषित परम् पूज्य श्री ब्रह्मलीन स्वामी श्री श्री 1008 श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज का 98 वां जन्मोत्सव श्री खेतेश्वर जन्म भूमी मन्दिर परिसर में शारीरिक दूरी तथा सरकारी नियमों की पालना करते हुए मनाया गया । परम पूज्य श्री दीनदयालजी महाराज जी के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्रों के साथ हुआ । पुष्पांजलि द्वारा परम् पूज्य श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज व उनके कार्यों का स्मरण किया गया । इस अवसर पर ब्रह्मर्षि खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल बिजरोल खेड़ा, के प्रधानाध्यापक श्री त्रिकमाराम जी राजपुरोहित ने समाज बन्धुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन समाज को शिक्षित करने हेतु समर्पित कर दिया , तथा उन्होंने समाज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न स्थानों पर छात्रावासों का निर्माण करवाया और संचालित किया ।
समाज कल्याण के मार्ग पर अग्रसर होते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह हमारे समाज के सन्त गण समाज को ऊर्जावान बनाने का भरसक प्रयास कर रहें हैं अतः हमें भी इनका पूर्ण मनोयोग से आप हम सब को मिल कर सहयोग करना चाहिए । ऋषियों और सन्तों के मार्गदर्शन से हम सन्मार्ग की ओर प्रेरित होकर उत्कृष्ट कार्य संपादित करेंगे । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि श्री आत्मानंद जी महाराज जी के इस पुनीत कार्य को श्री गुरू देव जी का परम् आर्शीवाद लेकर इस श्री शिक्षा रुपी महान् कार्य को करने में जुडें है, पूज्य वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज जी और परम् पूज्य श्री दीनदयाल जी महाराज जी ने श्री गुरु देव जी की पावन सत् प्रेरणा लेकर कर के कर रहे है , उनका भरपूर सहयोग करना चाहिए । और परम् पूज्य श्री दीनदयालजी महाराज जी का सानिध्य हमें हर पल प्राप्त हो रहां है श्री बिजरोल खेड़ा में,और,गुरुकुल के आचार्य पं. श्री मोतीलाल जी शर्मा ने कहा कि श्री आत्मानंद जी महाराज ने कठिन परिश्रम से जिस कार्य को संपादित किया है उस कार्य को अब आप हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए । पूज्य श्री आत्मानंद जी महाराज ने जिस प्रकार कण-कण सहेजते हुए असंभव कार्य अपने परिश्रम व त्याग तपस्या के बल पर कर दिखाए उस कार्य को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए हमें हमारे सामर्थ्य के अनुसार यथासंभव तन,मन,धन से योगदान देकर इसे और सफल बनाना होगा आचार्य श्री मोतीलाल जी शर्मा ने श्री आत्मानंद जी महाराज के जीवन प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए उनके चरित्र से प्रेरणा लेने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि परम् पूज्य श्री आत्मानंद जी महाराज जी के पूनीत कार्य में सभी को सहयोगी बनकर अपने समाज के विकास में अपनी आहुति सुनिश्चित करनी होगी । इस अवसर पर श्री बिजरोल खेड़ा,मंदिर ट्रस्ट के मैनेजर श्री गणपतसिंह जी राजपुरोहित गाव खिरोड़ी , प्रधान पुजारी जी श्री तेजाराम जी राजपुरोहित गाव कोड़का आदि समाज बन्धु व मंदिर के कर्मचारी मौजूद रहे ।।कार्यक्रम के दौरान आचार्य श्री श्रवण सिंह जी राजपुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार किया और विश्वशान्ति प्रार्थना के साथ इस कार्यक्रम को विधिवत संपन्न किया गया।
परम पूज्य गुरु महाराज संत श्री आत्मानन्द जी के जन्मोत्सव पर आरती का आयोजन
21.8.20
स्वामी श्री आत्मानंदजी सरस्वती जी महाराज का 98 वे जन्मोत्सव हैदराबाद में मनाया जाएगा ।
1.6.20
गुरुवर श्री ध्यानारामजी महाराज को जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हार्दिक प्रणाम
12.8.19
देव राजपुरोहित के जन्मदिन के मौके पर उनको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
मित्रों कैलेण्डर के हिसाब से कल मेरा जन्मदिन था वैसे मै एक साधारण किसान परिवार से हूँ इसलिए इसको ज्यादा महत्व आजतक दिया ही नहीं और ज्यादा मै इसे मानता ही नहीं था पर आजकल बाहर मजदूरी पर आने के साथ साथ जब से सोशल मीडिया पर आया तो इसको मानना जरूरी हो गया और समय के साथ अपने आप को भी बदलना पङा क्योंकि सोशल मीडिया पर हजारों की तादाद में मित्र है और सब लोग बङे प्यार से आशीर्वाद देते हैं और हम स्वीकार न करे , यह तो कदापि संभव नहीं है क्योंकि यह प्लेटफार्म अब एक रिश्ते में बदल गया है क्योंकि हम जिस तरह से इसका उपयोग करेंगे उस हिसाब के लोग यहां मिलेंगे .....!!
कल जन्मदिन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से यानी कि फोन , वाटसअप और फेसबुक पर बधाई देने वाले और बधाई न देकर केवल अपने मन में भगवान से मेरे लिए प्रार्थना करने वाले सभी मित्रों का मै ह्रदय की अनंत गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ आपका आशीर्वाद ही मुझे ऊर्जा प्रदान करता है आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे !!
वन्दे गौ मातरम
10.7.19
कवि नरपतसिंह राजपुरोहित ह्रदय को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
13.7.18
मेरे जन्मदिन की बधाई के लिए आप सबका आभार ,शुक्रिया
मेरे सभी मित्र जन ने अपने -अपने अंदाज में मुझे तौहफे प्रदान किए ..जो मेरे लिए बेहद मूल्यवान हैं सबसे पहले भाई और लेखक नरपतसिंह राजपुरोहित ह्रदय की एक सुंदर रचना के साथ शुरुवात करता हूँ :--
सन 2012 में फेसबुक जैसी आभासी दुनिया से आई एक कॉल ने मुझे निरन्तर लिखने को लालायित कर दिया ।
ये कॉल करने वाले कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर राजपुरोहित्त समाज के सबसे बड़े पेज (जहाँ राजपुरोहित्त समाज से जुडी प्रत्येक खबर और जानकारी आपको सर्वप्रथम प्राप्त होती है ) https://m.facebook.com/rajpurohitpage के संयोजक और मुख्य संचालक श्री sawai singh rajpurohit जी मेघलासिया है।
गुरुदेव श्री ध्यानारामजी के सानिध्य में सामाजिक एकता का लक्ष्य लेकर rajpurohit samaj india पेज को शुरू करने वाले समाज के अनमोल रत्न सवाई भाईसा का आज जन्मदिन है ।
सवाई भाईसा के जन्मदिन पर सह्रदय से हार्दिक शुभकामनाएं एवम उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हूँ ।
ह्र्दयलेखनी सवाई भाईसाब के जन्मदिन को कुछ यूँ मना रही है-
आज जन्मदिवस विशेष पर कुछ पंक्तियां अर्ज है --
हरी रेवै हरियाळी बेल ; बेलीपा रे खेत री ,,
बरसे बादल जोर घणी ; अपणायत रे हैत री !!
अळगी रेवै आँधियां ; रीस टीस रे धंधुकार री ,,
च्यारु दिस में दिखे रोशणी ; बेलीपे रे प्यार री !!
सवाई सिंह थाँ मिनख जोर रा ; जोर आपरी यारी है ,
हँसता रईजो हरदम आप तो ; आ हँसी म्हाने प्यारी है !!
कामयाबी री चोटी माथै ; कदम आपरा राखजौ ,,
"हिरदै" सुं थाँने देवुं बधाई ; स्वाद मिठास रो चाखजौ !
#ह्रदय
πππππππππππππππππ
सवाई नाम के कितने करुँ बखान,
कम पङते है सब गुणगान ,
जन्म से ही सब के चहेते ,
ये मन पंछी हर दिल मेँ रहते ,
श्री बीरम सिंहजी के प्यारे संतान ,
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
.....,,,,,,.....
बहुत शुद्ध इनके सुविचार ,
मदद के मौके मेँ हरदम तैयार ,
चार्ज करते है सबके जीवन को ,
सच्ची सीख देते जन-जन को ,
तीन भाईयोँ मेँ छोटे भाईजान ,
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
सच्चाई के ये धनी है ,
प्रतिभा इनमे खूब बनी है ,
आगरा मेँ भी मची सनसनी है ,
समाजसेवा के लिये छाती इनकी तनी तनी है ,
अपनी बहनोँ के राखी की शान ,
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
......,,,,,,,.......
ऊपरवाले ये तेरी कैसी माया
लूँट लिया माँ का छाया
बहुत आती है माँ की याद
पर किससे करेँ ये फरियाद ,
करते है साकार माँ सुगना देवी के सपने
बिनसहारोँ की मदद कर बनाते है अपने ,
जारी है माँ के संस्कारोँ की पहचान
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
.......,,,,.,,.........
हो आप सबसे न्यारे
मित्रोँ के सबसे प्यारे
सबके मन मेँ आप बसे हो
रंग रूप मेँ भी खूब जच्चे हो ,
मीत आप पर करते अभीमान
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
........,,,,,,,,.......
,
ह्रदय में आप हो प्यारे
लगते हो सबसे न्यारे।
अविरल रहै आपकी मुस्कान।
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
पुनः बधाई ।
नरपत सिंह राजपुरोहित #ह्र्दयलेखनी
kishan sa rajpurohit nedlee की ओर
आज हमारे प्रिय भाई साहब सवाई सिंह जी मेघसिया का अवतरण दिवस है उन्हें अवतरण दिवस की लाख-लाख बधाइयां एवं हार्दिक शुभकामनाएं
आज से तकरीबन 6 साल पहले Facebook की इस आभासी दुनिया में हमारे सबसे पहले मित्र है
हमारे राजपुरोहित समाज इण्डिया पेज एडमिन और सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के मीडिया प्रभारी ..
दाता श्री से कामना करते है कि वह खुब तरक्की करे उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है । इसी तरह और समाज के लिए अच्छे कार्य निरंतर यूं ही करते रहे|
जन्म दिवस की हार्दिक बधाई 🌹🌹🌹 जीवन पर्यंत आप यश और कीर्ति से ओत प्रोत रहें .….. ईश्वर आपको औऱ आपके सुगना फाउंडेशन को इसी तरह सत्कार्य यज्ञ करने के लिए हमेशा प्रेरणा देते रहें !!
1.6.16
श्री ङाँ.ध्यानारामजी महाराज के चरणों मे सुगना फाऊंडेशन परिवार आपको कोटि कोटि वंदन

Facebook Join us Page
विजित करे
Sugana Foundation-Meghlasiya
Aaj Ka Agra जीवन को चार्ज करने वाला पेज अभी Like(लाइक) करे
Maa Baap ka Dil na Dukhana पढ़ो, समझो और करो'
Sawai Singh Rajpurohit
Acupressure Health Care System
क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई
21.4.16
श्री खेतेश्वर जयंति पर विशेष "सतगुरु जन्म का दिन आया".. नरपत राजपुरोहित
, , , ,
सतगुरु जन्म का दिन आया
खुशियाँ भई अपार ,
नतमस्तक "ह्रदय" से करुँ मैँ बारम्बार ,,
.
सज गया धाम आसोतरा
दाता का दरबार ,
झुमेँ भक्त दाता के खुशी से
हो रही जय जयकार ,,
आये है दरबार पे सभी भक्त
आये है जागीरदार ,
सतगुरु जन्म का दिन आया खुशियाँ भई अपार ।।
, , .... , , .... , ,
.
घर सब हुए आज दीपज्वलित ,
नारियाँ गावे दाता के गीत ,,
मूर्त संग पुष्प बरस रहे है ,
भक्त दर्शन को तरस रहे है ,,
दर्शन दाता के पाने को उमङ रहा संसार ,
सतगुरु जन्म का दिन आया
खुशियाँ भई अपार ।।
.... , , .... , , .... , ,
ब्रम्हाधाम आसोतरा हुआ शोभित न्यारा ,
लग रहा स्वर्ग से प्यारा ,,
लग रहे भोग छप्पन प्रकारी ,
तुलसाराम आपके आज्ञाकारी ,,
चरण पुजारी "ह्रदय" आपका
दाता करो कृपा अपारम्पार ,
सतगुरु जन्म का दिन आया
खुशियाँ भई अपार।।
श्री 1008 ब्रम्हवतार श्री खेतेश्वर जयंति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायेँ ।
जय श्री दाता री सा ।
#
रचनाकार भाई श्री नरपत राजपुरोहित
ह्र्दयलेखनी ।।
राजपुरोहित समाज की कोई भी जानकारी ब्लॉग / पेज पे पोस्ट करने हेतु whatsapp करे 09286464911 पर आप के द्वारा भेजी गयी समाज की जानकारी हम ब्लॉग/ पेज पर पोस्ट करने का प्रयास करेंगे
https://www.facebook.com/rajpurohitpage/
Labels
Search This Blog
आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .
Contact Form
ट्विटर पर फ़ॉलो करें!
एक सुचना
