न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

Showing posts with label न्यूज़. Show all posts
Showing posts with label न्यूज़. Show all posts

10.9.24

प्रेमसिंह राजपुरोहित संकल्प क्लासेज को शीर्ष शिक्षक पुरस्कार दिया गया।

बाड़मेर मरू माटी के लाल शिक्षाविद प्रेम सिंह राजपुरोहित निदेशक संकल्प क्लासेज की शिक्षा क्षेत्र में उनकी सेवाओं और समर्पण भाव ,सभी के स्नेह, सहयोग, विश्वास की बदौलत भारत की सबसे बड़ी APPX Application कम्पनी द्वारा Top Educator Award (शीर्ष शिक्षक पुरस्कार) प्रदान किया गया।

आज थार नगरी गौरवान्वित महसूस कर रही है,की सम्पूर्ण भारत में 5 लाख विद्यार्थी उनके एवं उनकी टीम से ऑनलाइन अध्ययन कर रहें है ....

इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले प्रेम सिंह राजपुरोहित ने कहा यह अवार्ड केवल काँच का टुकड़ा नही बल्कि हर विद्यार्थी का समर्पण है 
जिन्होंने कठिन परिश्रम कर अपने परिवार का एवम् मेरा मान बढ़ाया ...
सभी का आभार आप लोगों ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मुझे सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की और आप सभी का स्नेह हमेशा बना रहें।

ये अवार्ड उहोंने ईश्वर , माता -पिता , गुरुजनों एवं उनके प्यारे विद्यार्थियों को यह अवार्ड समर्पित किया हैं।

सवाई (शौर्य प्रताप) सिंह राजपुरोहित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आगरा टीम सुगना फाऊंडेशन इंडिया और राजपुरोहित समाज इंडिया की ओर से भी शुभकामनाए। 

5.2.24

जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है सत्य, प्रेम और न्याय का मार्ग ही धर्म का मार्ग - राजपुरोहित

'धर्मो रक्षति रक्षतः' - जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है सत्य, प्रेम और न्याय का मार्ग ही धर्म का मार्ग - महेंद्र सिंह राजपुरोहित

जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसको रक्षा करता है। सत्य, प्रेम और न्याय का मार्ग ही धर्म का मार्ग है। अंतिम सत्य को केवल धर्म के प्रकाश में ही महसूस किया जा सकता है। धर्म के मार्ग पर चलकर और अच्छे कर्म करके ही संस्कारित होते हैं नागरिक समाज और राष्ट्र को मजबूत और संगठित बनाता है। की प्रगति, जामृति, क्रांति, शांति राष्ट की एकता, अखंडता और सद्भाव में ही समाज निहित है। वर्तमान समय में पूरा समाज ब्राहमणों की ओर देख रहा है।

इसी उम्मीद के साथ. इसी शुभ भावना और शुभ कार्य से प्रेरित होकर एकजुट करने के लिए एबीबीएम की स्थापना की गई है, संपूर्ण ब्राहमण समाज, देश-विदेश में बसे ब्राहमणों पर मर्यादा निर्माण की जिम्मेदारी है अपनी भारतीय संस्कृक्ति की पवित्र परंपरा को वैश्विक बनाना और उसे अक्षुण्ण रखना। इन्हें सुनियोजित ढंग से एकत्रित करके एक ब्रह्मसूत्र में पिरोकर एक अभिनव सृजन करना है, ब्रहम-चिंतन एवं ब्रह्म-कर्म द्वारा राष्ट जागरण के लिए नवीन ब्राह्मण समाज की संरचना। हमें राजनीतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सभी क्षेत्रों में अपना महत्व स्थापित करना होगा। इसके लिए, प्रत्येक क्षेत्र, राज्य एवं राष्ट्र के ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यों का योगदान हर स्तर पर अपेक्षित है। हमें एक झंडे, समूह, संगठन के नीचे खड़ा होना है और श्रवयं राष्ट जागृयाम पुरोहित की उक्ति को।

चरितार्थ करना है। इस दिशा में हमारी संस्था द्वारा विभिन्न योजनाएँ बनाई जा रही हैं।

आध्यात्मिकः हमारे समाज में ब्राहमणों, संतों और पुजारियों की भूमिका शिक्षा प्रदान करना, यज्ञ अनुष्ठान करना, मंदिरों में पूजा करना है। अभिषेक, विभिन्न संस्कार और संकीर्तन आदि करने से

सामाजिक सोच और कार्य प्रणाली में भारी बदलाव आया है नया नया युग. तो तदनुसार, ब्राह्मण जाति के विचारक, कर्मकांडी पुजारी, कर्मकांडी, पुजारी, कथावाचक आदि होंगे समय के अनुरूप आचरण भी अपनाना होगा। तीर्थ, आश्रम, आरण्यक, गुरुकुल, देवालय भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी और पोषण का दायित्व भी बाह्मण समुदाय का है। इस दृष्टि से अनेक वेद पाठशालाएँ, गुरुकुल - देश के कोने-कोने में संस्कारशालाएं और मंदिर, आश्रम, तीर्थ, मठ कथा के माध्यम से मार्गदर्शन करते हैं- शिक्षण प्रशिक्षण, ऐसे सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर अच्छी सलाह, सहयोग, सुरक्षा की अत्यधिक आवश्यकता रहेगी, और हमारे परम पूज्य शंकराचार्य संत, महंत, मठाधीश, धार्मिक गुरु अयोग गुरुओं का मार्गदर्शन। डालने के लिए उन्हें क्रियान्वित करने के लिए आध्यात्मिक क्षेत्र में विशेष प्रयास करने होंगे।

सामाजिकः ब्राहमण समाज के लोगों का सामाजिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए विशेष पहल शुरू करनी होगी. हरेक का समाज में व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार होना चाहिए। उन्हें खुशियाँ मिलें. उनकी जीवनशैली का स्तर और मानसिकता ऊपर उठनी चाहिए, ब्राहमण समाज के प्रत्येक सदस्य को सभ्य, सुसंस्कृत एवं अच्छा नागरिक बनना चाहिए। विभिन्न धार्मिक कार्यों जैसे उपनयन, विवाह, उत्सव आदि में व्यय बहुत

अधिक होता है। एक आम आदमी यह बोझ नहीं उठा सकते. इसलिए सामूहिक उपनयन, सामूहिक विवाह, त्यौहार, अनुष्खन आदि की प्रगतिशील परंपराएँ हैं हमारे समाज में विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। एबीबीएम असाधारण रूप से प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित और सम्मानित करता है हमारे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अवेखनीय कार्य किया जिससे समाज के अनेक भाई-बहन प्रेरणा ले सकें उनसे और अच्छे जीवन के पथ पर आगे बढ़ें। विस्तार हेतु मासिक पत्रिकाएँ, स्मारिकाएँ एवं साहित्य का सृजन किया जाता है संगठन का नेटवर्क और एबीबीएम की उपलब्धियों के बारे में जनता तक जानकारी फैलाना। 

RAJPUROHIT SAMAJ की हर पल की न्यूज़ फोटो देखने के लिए राजपुरोहित समाज में तेजी से बढ़ते फेसबुक पेज को" राजपुरोहित समाज इण्डिया पेज" को अभी लाइक कीजिये....
  join official Facebook Page 

And 
Official YouTube Channel 
RAJPUROHIT SAMAJ INDIA 
चैनल सब्सक्राइब करे बैल आईकन भी दबाये 

Operate by
Shaurya Pratap (Sawai) Singh Rajpurohit
Media prabhari
Sugana Foundation 
WhatsApp number 9286464911 

16.7.23

कोटा विश्वविद्यालय द्वारा सुरेश सिंह राजपुरोहित को शोध उपाधि

कोटा विश्वविद्यालय द्वारा सुरेश सिंह सुपुत्र श्री सवाई सिंह राजपुरोहित को वनस्पति शास्त्र में शोध उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने 'स्टडीज ऑन माइकोराईजल एसोसिएशन इन सेलेक्टेड प्लांट स्पिसीज इन वेस्टलैंड इन कोटा डिस्ट्रिक्ट इन राजस्थान इंडिया' विषय पर जेडीबी राजकीय कन्या विज्ञान महाविद्यालय कोटा में आचार्य डॉ. पूनम जायसवाल के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया है। 

 यह शोध कार्य औद्योगिक अपशिष्ट डंपिंग वाले स्थानों पर ऐसे माइकोराइजा की पहचान करने और उनका उपयोग कर वेस्टलैंड पर पुनः प्लांटेशन कर हरा भरा करने में मदद करने से संबंधित है । इस शोध से संबंधित 6 रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए है। 
टीम सुगना फाउंडेशन इंडिया और राजपूरोहित समाज इंडिया की ओर से बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं आपके उज्जवल भविष्य के लिए.... शौर्य प्रताप सिंह राजपुरोहित

एक विशेष सूचना

जल्दी शुरू हो रही है टीम सुगना फाउंडेशन इंडिया द्वारा यूट्यूब पर ज्ञान गंगा प्रतियोगिता जिसमें प्रतिभागियों को मिलेगा नगद इनाम अधिक जानकारी व्हाट्सएप नंबर 9286464911 पर संपर्क करें।

11.6.23

राजपुरोहित युवा फाउंडेशन के द्वारा छठवीं साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गोसेवा मानवसेवा प्रभु सेवा
राजपूरोहित युवा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सप्ताहिक सेवा कार्यक्रम के रूप में अनुकंपा प्रसादी सेवा "आसरा वर्द्धाश्रम न्यू सिटी लाइट रोड अलथान ओर मेहंदीपुर गो शाला अलथान में देकर पूर्ण की यह सप्ताहिक सेवा का कार्य प्रत्येक रविवार के दिन अलग-अलग जगह सेवा के रूप में दिया जा रहा है।

गोपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा 
गौसेवा एव मानव सेवा एक सामाजिक कार्य है। समाज की भागीदारी के बिना सेवा का कार्य पूर्ण नहीं हो सकता। इसलिए सभी लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए तथा हमें अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा गौ सेवा ओर मानव सेवा के लिए भी निकालना चाहिए। राजपुरोहित युवा फाउंडेशन सुरत द्वारा साप्ताहिक सेवा हर रविवार को सुरत में सेवा दी जाती है।। हर रविवार को इसी तरह निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित रहते है, संघठन द्वारा गौशाला, अनाथाश्रम, वर्द्धाश्रम, मुखबाधिर शाला,अस्पताल सभी जगह हर एक रविवार को कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा दी जा रही है।


 समाज की खबरों को अब आप राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

अब कीजिए अपने प्रतिष्ठान और व्यापार का डिजिटल विज्ञाप 

 राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के साथ 
वक्त के साथ बदले सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाये
अधिक जानकारी के लिए 9837005816 पर संपर्क करें।

29.9.20

Ashok Singh Rajpurohit Bane Sarpanch...

अशोकसिहं राजपुरोहित को ग्राम पंचायत झाबरा से दुबारा सरपंच निर्वाचित हुए श्रीमान अशोक सिंह 280 वोटों से विजई रहे समस्त गांव वासियों ने उनको दोबारा अपना सरपंच चुना है गांव वासियों के इरादों पर यह खरे उतरेंगे ऐसी हम कामना करते हैं ।

हमारी टीम की ओर से श्रीमान अशोक सिंह जी को बहुत-बहुत बधाई  व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.🙏🚩

श्रीमती शांति राजपुरोहित बनी सरपंच

गूलर ग्राम पंचायत ,पंचायत समिति परबतसर जिला नागौर से श्रीमती शांति देवी धर्मपत्नी श्रीमान अमर सिंह जी राजपुरोहित गूलर 168 मतो से सरपंच निर्वाचित हुई
🔰 मनसा राजपुरोहित सिलारी✅

आइए जानते हैं क्या है उनका घोषणापत्र अब सरपंच बन गई हैं आपसे बस यही आशा करते हैं कि आप अपने दिए गए वचनों के अनुरूप कार्य करेंगे समाज और परिवार का नाम रोशन करेंगे
शांति देवी w/o श्रीमान अमरसिंह जी राजपुरोहित गूलर को सरपंच पद पर विजय होने पर हार्दिक बधाई एवंम शुभकामनाएं सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया 

22.8.20

जालौर में पूज्य गुरु श्री आत्मानंद जी महाराज का 98 वा जन्मोत्सव मनाया गया।

जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ. राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फ़ेसबुक, ट्विटर, Instagram , YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ https://www.facebook.com/rajpurohitpage https://m.twitter.com/sawai0 https://www.instagram.com/rajpurohitsamajindia न्यूज़ देखें https://www.youtube.com/sawairajpurohit विजित करे Facebook Join us Page http://www.facebook.com/sawai.agra News स्पॉन्सर बाय(By):- हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां http://www.hamsinstitute.com http://www.facebook.com/maasugana

22.6.20

राजपुरोहित को जिला उपभोक्ता न्यायालय बाड़मेर में न्यायाधीश नियुक्त

श्री शंकरलालजी राजपुरोहित बागरा को जिला उपभोक्ता न्यायालय बाड़मेर में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है 

सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं

1.6.20

भैरुसिंह राजपुरोहित को अंतरराष्ट्रीय मानवता सम्मान से सम्मानित किया गया।

बीकानेर 

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने व समाजिक सरोकारों को जन जन की मुहिम बनाने के लिए युवा समाज सेवी यूथ वर्ल्ड के प्रमुख भैरु सिंह मनणा सरवड़ी को ब्राजील के आईटीएमयूटी संस्थान कोनिपा काउंसिल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवता सम्मान से सम्मानित किया गया ।

   संस्थान की वाइस चांसलर डॉ. प्रो. दीप्ति आर भदौरिया ने बताया की राजपुरोहित को उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गए विभिन्न उत्क्रष्ट कार्यो है यह सम्मान दिया गया है , गौरतलब है की राजपुरोहित पर्यावरण सरक्षण , गौ सेवा , शराब बंदी आंदोलन , पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार कार्य कर रहे है वही भैरु सिंह मनणा द्वारा अब तक कई राष्ट्रीय स्तर के आयोजन भी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा चुके है ।

   इस अवसर पर भारत सरकार के बाल एवं श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शिशुपाल सिंह निम्बाडा , विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महा सचिव गोपाल जोशी , यूथ वर्ल्ड की निदेशक मधु माया सिंह , राष्ट्रपति अवार्डी राजेन्द्र कपूर दिल्ली , वीसीसीआई के बीकानेर अध्यक्ष चार्टेट एकाउंटेट सुदेश शर्मा , सहित सभी ने दी बधाई और भैरु सिंह राजपुरोहित ने डॉ दीप्ति भदौरिया सहित संस्थान का आभार व्यक्त किया ।

 आप इसी प्रकार समाज सेवा और जनहित के कार्य करते रहिए आप परिवार और समाज का नाम रोशन कीजिए हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ... राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 


प्रसव पीड़ा से तड़पती गौमाता ने दिया स्वस्थ बछड़े को जन्म।

गौभक्त युवाओं ने सेवा सहयोग किया।
-----------------------
धनाणी ।
 एक गौमाता ने स्वस्थ बछिया को जन्म दिया । गौमाता प्रसव पीड़ा से बहुत तड़प रही थी लेकिन उग्र स्वभाव की(मारकणी) होने के कारण कोई लोग नजदीक भी नही जा रहा थे। गौमाता का दर्द सच्चे गौभक्त कैसे सहन कर सकते है । गौभक्त नरपतसिंह राजपुरोहित साहस करके गौमाता के पास गए और  प्रसव पीड़ा से मुक्त कराकर सच्ची गौभक्ति का परिचय दिया। 
  सरकार व समाज की कमजोरी के कारण हर राज्य के हर गांव शहर में गाय सड़क पर आ गई। समस्त मानव जाति की माँ मानी जाने वाली गाय को आज सड़क या जंगल मे प्रसव करना पड़ रहा हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं । चार दशक पहले तक गौमाता का बहुत आदर सम्मान था खेती का आधार ही गौमाता थी। आज केमिकल वाली खाद से  भूमि अनुपजाऊ व अनाज की गुणवत्ता घटकर 50% रह गई। आज शहर के लोग नकली दुध पीकर खुश हो रहे है। जैसे जैसे मनुष्य गाय से दूर हो रहा हैं वैसे वैसे  कई प्रकार की बीमारियां ओर हॉस्पिटल बढ़ लगातार बढ़ रहे है।
    गौमाता के प्रसव पर नरपतसिंह के साथ भीखसिंह, उम्मेदसिंह,  जोइताजी व रमेश पुरोहित आदि युवा मौजूद रहे जिन्होंने सेवा सहयोग जुटाया।  

न्यूज़ by ✍ गोपाल सिंह राजपुरोहित जोड़वाड़ा

18.5.20

फेसबुक पर लाइव योग प्रशिक्षण का आयोजन

Live Yoga Rajpurohit Samaj India FB Page 
CA Jinesh Rajpurohit Yoga Wellness Instructor

 सुगना फाउंडेशन मेघलासियां के सहयोग से संचालित राजपुरोहित समाज का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म राजपुरोहित समाज इंडिया पर 17 से 19 मई तक तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें योगाचार्य CA जिनेश राजपुरोहित सुपुत्र श्री ओम सिंह राजपुरोहित मुम्बई द्वारा प्रातः 8 बजे से योगाभ्यास करवाया जा रहा है जिन्हें आसानी से घर बैठे बैठे आप स्वयं कर सकते हैं।


 आप आज हुए इस प्रशिक्षण/ योग कार्यक्रम को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर देख सकते हैं यह कार्यक्रम अगले 2 दिन तक इसी प्रकार चलते रहेंगे जिसमें आप सभी सदस्य घर बैठे बैठे योग क्रियाओं का लाभ ले सकेंगे अगले कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार और से जुड़े क्रियाओं का बारे में बताया जाएगा तो ज्वाइन कीजिए सुबह 8:00 से 9:00 आप सब के लोकप्रिय फेसबुक पेज राजपुरोहित समाज इंडिया पर आप योग करें और रोगों को भगाएं तो आज ही ज्वाइन कीजिए इस कार्यक्रम को

तो इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। स्वयं भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो एवं अपने परिवार एवं मित्र जनों को भी प्रेरित करें।
Date: 17.05.2020 to 19.05.2020
TIME: 08:00AM to 09:00AM

11.4.16

श्रीतुलसारामजी महाराज का कानोडिया पुरोहितान में आगमन हुआ इससे पूरा वातावरण जय जयकारो से गूंज उठा


श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मा सवित्रि सिद्ध पीठाधीश्वर तुलसारामजी महाराज का आज कानोडिया पुरोहितान में आगमन हुआ इससे पूरा वातावरण जय जयकारो से गूंज उठा और पुरे ग्रामीणों में ख़ुशी का वातावरण छा गया जय दाता री

10.4.16

डॉ ध्यानाराम जी महाराज पेंशनर भवन सरदारशहर में पधारे


आज दिनांक 10-04-2016 को सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज के भावी गादीपति वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज पेंशनर भवन सरदारशहर में पधारे ! वेदान्ताचार्य ध्यानाराम जी ने समाज को शिक्षित और संस्कारवान बनाने का आह्वान किया ! गुरूदेव ने समाज में व्यात कुरीतियॉ समाप्त करने पर बल दिया ! इस अवसर पर सोवा , कल्याणपुरा , सवाई बडी ,सवाई छोटी ,साजनसर पातलीसर,मेहरी,आडसर,धीरदेसर,रणधीसर,रेवाडा, 
हीराजसरव अनेक गॉवों से समाज के लोग उपस्थित हुए !



यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

30.3.16

सूरत में खेतेश्वर दाता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी


हर वर्ष की तरह इस बार भी सूरत में खेतेश्वर दाता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि २२ अप्रेल २०१६ को प्रात 10 बजे  राजपुरोहित समाज वाड़ी से  प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तलावड़ी मंदिर पहुंचकर सम्पूर्ण होगी।
सभी राजपुरोहित समाज बन्धुओं का इसमें हार्दिक स्वागत है।


आप सभी की उपस्थिति हमारे लिए अनमोल है।

  आप सभी महानुभाव इसमें पधारने का कष्ट करें....... सुगना फाऊंडेशन, 

जय श्री खेतेश्वर दाता। जय हो

हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... 

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
09286464911 

16.3.16

राजपुरोहित समाज का भवन अब हरिद्वार में भी ....

Rajpurohit Samaj News 2016
गुरूदेव श्री वेदांताचार्य श्री  ध्यानारामजी महाराजजी के सान्निध्य मे समाज बंधुओं की मिटिंग हुई आयोजित। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों के बंधुओं की गरिमापूर्ण उपस्थिति से हमे काफी बल मिला । पूर्णिमा भोजन प्रसाद की बोली अक्टूबर 16 तक निश्चित हुई जो कि सभी 1 लाख से ऊपर रही ( इसकी लिस्ट अलग से भेजेंगे ) कुछ व्यवस्था सम्बंधित निर्णय पारित हुए जो इस प्रकार से हैं ।

 ओल्ड फ़ोटो

1 . कमरों का किराया डबल बैड -समाज बंधुओं के लिए 300 और 3 बैड 400 तय हुए, 50 रूपये प्रति बैड अलग से ।
2. समाज के अलावा ठहरने वालों के लिए Rs.400 और 500, साथ ही एक्स्ट्रा बैड Rs.70 तय हुआ ।
3. समाज बंधुओं को भोजन हेतू कमरे बुकिंग समय ही ऑफिस से कूपन (निशुल्क) लेना होगा
व्यवस्था आगामी 01.04.16 से प्रभावी होगी ।
धन्यवाद 

निवेदक
(श्री खेतेश्वर युवा.सेवा संघ ,हरिद्वार )


आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
Rajpurohit Samaj - India


14.3.16

श्री धन्नाभारती जी महाराज के भण्डारा महोत्सव .. सुगना फाऊंडेशन,

 ब्रह्मलीन योगिराज श्री धन्नाभारती जी महाराज के भण्डारा  महोत्सव आप सभी महानुभाव इसमें पधारने का कष्ट करें....... सुगना फाऊंडेशन, 


13.3.16

बीकानेर में खेतेश्वर दाता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

हर वर्ष की तरह इस बार भी बीकानेर में खेतेश्वर दाता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि खेतेश्वर अतिथि गृह इंद्रा कॉलोनी से15 मार्च 2016 को  दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम तक खेतेश्वर मंदिर(खेतेश्वर बस्ती, गगांशहर)पहुंचकर सम्पूर्ण होगी। जुनागढ के पास गांव कानासर की तरफ से भी शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया जाएगा। आप सभी की उपस्थिति हमारे लिए अनमोल है।


रात्रि जागरण भी होगा और कुछ चढावे की बोलियां भी लगेगी और कुछ बोलियां सुबह लगेगी। सुबह यज्ञ हवन होगा।
खेतेश्वर दाता की इस शोभायात्रा में आप सभी समाज बंधुओं का हार्दिक स्वागत है।

आप सभी महानुभाव इसमें पधारने का कष्ट करें....... सुगना फाऊंडेशन, 

News By Shri Bharat Rajguru Rajpurohit

जय श्री खेतेश्वर दाता।
जय ब्रह्मधाम आसोतरा।
जय श्री खेतेश्वर दाता।
जय हो



यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

24.2.16

Rajpurohit Samaj ki News


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

7.1.16

श्री नरपतसिंहजी पुनायतां की भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति हुई है.

श्री नरपतसिंहजी पुनायतां की भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति हुई है. ये समाज के पहले अधिकारी है जो सेना में इतने बड़े पद पर पहुंचे हैं. गर्व है समाज को इन पर.....जय हिंद..

Shri Narpat Singh , S P Singh & Dr. M P Singh  Rajpurohit
Pic. at Agra u p 2011  



बहुत- बहुत बधाई हो श्री नरपत सिंह जी पुनायता को हमें गर्व हे समाज के ऐसे बहुमूल्य रतन पर.........Sugana Foundation-Meghlasiya 




जय श्री गुरुदेव खेतेश्वर दाता री सा
THANK YOU

. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

25.12.15

अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्ववर युवा सेवा संघ की बैठक

 अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्ववर युवा सेवा संघ की बैठक शुक्र वार १२ बजे ब्रह्मधाम आसोतरा में वेदान्ताचार्य ध्यानारामजी महाराज



Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (202) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (557) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1131) Rajpurohit Samaj (251) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (28) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (99) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (58) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (48) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (12) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (367) सूचना (305) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (44) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना