पूरे देश लॉक डाउन होने के बाद आगरा जयपुर हाईवे पर विभिन्न राज्यों से आगरा होकर जाने वाले लोगों को खाना वितरित किया।
सुगना फाउंडेशन मेघलासिया टीम ने आगरा में राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश की तरफ आने-जाने वाले लोग मजबूर हैं जिन्हें भोजन एवं दवाई की सख्त आवश्यकता है उन मजदूरों को भोजन व बिस्किट वितरण किये। सुगना फाउंडेशन टीम के मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित, विपिन जी, प्रभु सिंह जी एव एस पी सिंह राजपुरोहित भोजन प्रसादी वितरण करते हुए आगरा जयपुर हाईवे पर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया आप सभी से विनती करता है कि हमारे प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर ऐसे लोगों को भोजन प्रसादी करानी चाहिए जिसे नवरात्रो में सही तरीके से अपनी उपासना पूरी हो सके उतनी हेल्प हमें हमारी जनमानस की करनी है,
इस बात का हम सब को ध्यान रखना चाहिए इस विकट परिस्थिति में भारत सरकार और राज्य सरकार तो कर ही रही है मगर मानव सेवा में अपने आपको भी जो हो सके उतना करना चाहिए कुछ नहीं तो रोज के बीच 25 पैकेट 100 पैकेट घर पर पूरी सब्जी बनाए हैं उनको पैक करके अपने आसपास में डिस्ट्रीब्यूशन कर सके तो करें अन्यथा आप स्वयं नही कर सके तो प्रशासन से कॉल करके उनको देवे पुलिस प्रशासन के थ्रू वितरण हो जाती है।
![]() |
इस सेवा कार्य में फाउंडेशन के सबसे छोटे कार्यकर्ता दक्ष प्रताप |
फाउंडेशन संस्थापक ठाकुर श्री बिरम सिंह राजपुरोहित का कहना है कि इस नवरात्र में सबसे बड़ा पुण्य लोगों को भोजन करवाएं इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है इंसान इंसान के काम है इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है सभी सामाजिक संगठन और भामाशाह को आगे आकर इस प्रकार के कार्यक्रम करने चाहिए प्रशासन के सहयोग से...
आप सभी से आह्वान करता है
राजपुरोहित समाज अपना योगदान जरूर दैवे.भारत सरकार की गाइडलाइन कम से कम 1 मीटर दूरी रखते हुए चलें और सरकार की नीतियों का पालन करे।
डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित (सहयोजक) सुगना फाउंडेशन मेघलासिया, संयुक्त अधिकारी-डॉ राजपुरोहित इंटरप्राइजेज एवं हेम्स अनुसंधान संस्थान आगरा
जुड़े रहिए समाज के सबसे लोकप्रिय ब्लॉग पर
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911