श्री ब्रह्म ऋषि खेतेश्वर जन्मस्थली महातीर्थ धाम बिजरोल खेड़ा सांचौर जालौर का एक सूचना संदेश
समस्त राजपुरोहित समाज एव समस्त भक्त-भाविकों को 'जय श्री गुरु महाराज री सा,
अनंत श्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री ब्रह्मसावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर परम पूज्य सदगुरुदेव श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज जी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे ऐसी शुभ कामनाएं करते हैं ।
बंधुओं वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व में महामारी कोरोना संक्रमण का भयंकर तांडव का दौर चल रहा है, इसलिए भारत सरकार के द्वारा किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के तहत श्री ब्रह्म ऋषि खेतेश्वर जन्मस्थली महातीर्थ धाम बिजरोल खेड़ा के महां-दिव्य दर्शन के कपाट मंगल है एवं राज्य सरकार व भारत सरकार के आगामी आदेश तक बंद रहेंगे ।
आने वाली पूर्णिमा दिनांक 8 अप्रैल को होने वाला मेला स्थगित रहेगा, जिन भक्तों भाविकों का नारियल गोला होमने का अनवरत नियम है , उन सभी के लिए परम पूज्य श्री गुरु महाराज जी का आदेश है कि पूर्णिमा के दिन अपने अपने घरों में ही नारियल गोले का हवन करें, विश्व शांति के लिए प्रार्थना करें एवं श्री ब्रह्म ऋषि खेतेश्वर जन्मस्थली महातीर्थ धाम बिजरोल खेड़ा न पधारें एवं आगामी 12वां वार्षिकोत्सव भी 14 अप्रैल के दिन होना निश्चित था, किन्तु शासन द्वारा दिनांक 14/4/2020 रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन घोषित होने की वजह से वार्षिक उत्सव भी स्थगित है ।
अतः दिनांक 14/4/2020 को प्रातः 11ः36 से 12ः24 बजे के शुभ मुहूर्त में पूज्य ब्राह्मण देवता के द्वारा सामान्य पूजन कर ध्वजा चढ़ावे के लाभार्थी द्वारा ध्वजा चढ़ाई जाएगी एवं परम पूज्य श्री गुरु महाराज जी का आदेश हैं कि सभी भक्तों-भाविक अपने अपने घरों में रहकर गौ व अन्य पशु-पक्षियों सेवा की करें और करावे तथा पूजन के कार्य करें ।
जय ब्रह्मा जी री
जय श्री गुरु महाराज जी री
जय गौ माता री
जय परम् सदगुरुदेव री
जय हो , सत्य सनातन धर्म की जय हो
...... अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
समस्त राजपुरोहित समाज एव समस्त भक्त-भाविकों को 'जय श्री गुरु महाराज री सा,
अनंत श्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री ब्रह्मसावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर परम पूज्य सदगुरुदेव श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज जी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे ऐसी शुभ कामनाएं करते हैं ।
बंधुओं वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व में महामारी कोरोना संक्रमण का भयंकर तांडव का दौर चल रहा है, इसलिए भारत सरकार के द्वारा किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के तहत श्री ब्रह्म ऋषि खेतेश्वर जन्मस्थली महातीर्थ धाम बिजरोल खेड़ा के महां-दिव्य दर्शन के कपाट मंगल है एवं राज्य सरकार व भारत सरकार के आगामी आदेश तक बंद रहेंगे ।
आने वाली पूर्णिमा दिनांक 8 अप्रैल को होने वाला मेला स्थगित रहेगा, जिन भक्तों भाविकों का नारियल गोला होमने का अनवरत नियम है , उन सभी के लिए परम पूज्य श्री गुरु महाराज जी का आदेश है कि पूर्णिमा के दिन अपने अपने घरों में ही नारियल गोले का हवन करें, विश्व शांति के लिए प्रार्थना करें एवं श्री ब्रह्म ऋषि खेतेश्वर जन्मस्थली महातीर्थ धाम बिजरोल खेड़ा न पधारें एवं आगामी 12वां वार्षिकोत्सव भी 14 अप्रैल के दिन होना निश्चित था, किन्तु शासन द्वारा दिनांक 14/4/2020 रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन घोषित होने की वजह से वार्षिक उत्सव भी स्थगित है ।
अतः दिनांक 14/4/2020 को प्रातः 11ः36 से 12ः24 बजे के शुभ मुहूर्त में पूज्य ब्राह्मण देवता के द्वारा सामान्य पूजन कर ध्वजा चढ़ावे के लाभार्थी द्वारा ध्वजा चढ़ाई जाएगी एवं परम पूज्य श्री गुरु महाराज जी का आदेश हैं कि सभी भक्तों-भाविक अपने अपने घरों में रहकर गौ व अन्य पशु-पक्षियों सेवा की करें और करावे तथा पूजन के कार्य करें ।
जय ब्रह्मा जी री
जय श्री गुरु महाराज जी री
जय गौ माता री
जय परम् सदगुरुदेव री
जय हो , सत्य सनातन धर्म की जय हो
...... अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911