मुड़तरा सिली : जसवन्तपुरा प्रधान माफी देवी राजपुरोहित द्वारा करवाया सेनेटाइजस
स्थानीय निवासी माफी देवी राजपुरोहित जसवन्तपुरा प्रधान ने कोरोना जैसी महामारी के चलते गाव मूडतरा सिली मालपुरा, नई ओबातरी की गली मोहल्लो में दवाई का सिडकाव किया ।
स्थानीय निवासी माफी देवी राजपुरोहित जसवन्तपुरा प्रधान ने कोरोना जैसी महामारी के चलते गाव मूडतरा सिली मालपुरा, नई ओबातरी की गली मोहल्लो में दवाई का सिडकाव किया ।
प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि तीनो गावो में पांच हजार लीटर दवाई छिड़काव करने का निर्णय लिया गया जिसमें ग्राम के सक्रिय सदस्यों ने इस मानव सेवा में श्रम दान किया कोरोना महामारी से बचने का एक ही उपाय है लोक डाउन में रहे घर से बहार न निकले घर मे रहे सुरक्षित रहे सेनिटाइजर सिडकाव से कीटाणु नष्ट होंगे |
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911