उपरोक्त फोटोग्राफ में दर्शित प. पुज्य स्वामी श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज श्री ओडिटोरियम निर्माण की घोषणा स्वः श्रीमती अंशीदेवी धर्मपत्नी स्वः श्रीमान पोकरसिंहजी (मारसा) गुंदेशा परिवार गांव-बाडवा ने की है।
इस सभागार में करीब 1800 से 2000 भाविकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसमें 17बाई 60 का मंच रहेगा और दो डेर्सिंग रुम मंच से एटेच, लेडिज व जेंटस के लिए अलग अलग वाशरुम, ध्वनि प्रकाश व्यवस्था, मंच के ठीक नीचे स्टोर रुम। संपूर्ण ओडिटोरियम वेल फरनीरशड कलर पीओपी के साथ उपलब्ध होगा। इसकी ऊंचाई अंदर से 18 फीट रहेगी।
यह घोषणा श्री जगदीश सिंह जी सुपुत्र श्री पोकरसिंह जी बाडवा ने उनके माता-पिता की पुण्य स्मृति में की है। बहुत बहुत आभार भामाशा परिवार का । ईश्वर आपरा भण्डार भरिया राखे सा और बावजी की कृपा बनी रहे सा ।🙏🏻💐🙏🏻
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911