23 मार्च 1931 मां भारती के लाल वंदे मातरम का नारा लगाते लगाते एवं हंसते हंसते मातृभूमि की रक्षा हितार्थ में फांसी के फंदे से झूल गए ।।
सुखदेव, भगत सिंह, और शिवराम हरीनारायण राजगुरु (राजपुरोहित) इस मातृभूमि की आन बान शान पर अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया ।।
शिवराम हरीनारायण राजगुरु (राजपुरोहित ) का परिवार मूलतः सिरोही अजारी से थे और वह समय अवधि के साथ महाराष्ट्र पुणे के समीप जा बसे थे । उनकी यादगार में पुणे के पास राजगुरूनगर वर्तमान में है ।
हमारी इस खबर की पुष्टि करता यह वीडियो जो कि आप राजपुरोहित समाज इंडिया के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं
माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी, शहीद शिरोमणि सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को बलिदान दिवस पर कोटिशः नमन।
सम्पूर्ण राष्ट्र आप सभी के सर्वोच्च बलिदान से प्रेरणा प्राप्त कर राष्ट्रभक्ति की मशाल को सदैव प्रज्वलित करता रहेगा.... टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इण्डिया
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911