सवर्ण समाज के आर्थिक हितों की रक्षा का संदेश देने एवं सम्पूर्ण सवर्ण समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के लक्ष्य को लेकर सवर्ण फाउंडेशन महासंघ राजस्थान द्वारा आयोजित सवर्ण महाकुम्भ चितौड़गढ़ के होटल पदमिनी मे आयोजित किया गया।
सवर्ण महाकुंभ को संबधित करते हुये राष्ट्रीय प्रवक्ता यू एस राना ने कहा कि संपूर्ण देश में आजादी के बाद सामान्य वर्ग के साथ संवैधानिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष का हिस्सा है इसमें सवर्ण के लिए सवर्ण आयोग की मांग प्रमुख हैं जिस तरह अन्य वर्गों के लिए आयोग गठित हैं जिसके तहत उन्हें शिक्षा, रोजगार आदि सुविधाएं मिलती हैं ऐसा आयोग सामान्य वर्ग के लिए नहीं है सवर्ण महासंघ के संघर्ष के फलस्वरुप हिमाचल, मध्य प्रदेश आदि राज्यो में सवर्ण आयोग की घोषणा हो चुकी है स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्य वक्ता यूएस राना ने बताया कि 73 वर्ष से स्वर्ण इस पीड़ा को खामोशी से सहन कर रहा है क्योंकि इस वर्ग का आजादी राष्ट्रवाद देश में पूर्ण विश्वास है मगर आज का युवा इस भेदभाव से कराह उठा है अवसाद ग्रस्त हो रहा है।
महासंघ के संस्थापक गजेंद्र त्रिपाठी ने सवर्णों के आसपास की समस्याओं का मूल्यांकन कर समस्याओं को लिखने का प्रयास करें तभी स्वर्ण समाज सशक्त होगा मजबूत होगा जिनके पास तकनीक है पैसा नही जिनके पास पैसा है तकनीक नहीं दोनों को जोड़ दें तो एक रोजगार व्यवस्था बनेगी समाज में शिक्षा और रोजगार पर कार्य करना आवश्यक है हम सभी सवर्ण मजबूत और संगठित रहेंगे तो स्वर्ण आयोग भी बनेगा एवं स्वर्ण एक्ट भी बनेगा।
इस मौके पर राष्टीय अध्यक्ष ओ पी सिंह, अन्तर्राष्टीय अध्यक्ष दिनेश पुरोहित, राष्ट्रीय सचिव रश्मि त्रिवेदी, पेडमेन के नाम से मशहूर निहाल सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश भट्ट, दामोदर अग्रवाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राजेश सिंह,प्रदेश महासचिव रश्मि सक्सैना, विजया पारीक ने भी विचार व्यक्त किये । सभी वक्ताओ ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सरकार से सवर्ण एक्ट की मांग रखी साथ ही सरकार से मांग की कि यदि स्वर्ण आयोग की मांग नहीं मानी गई तो राजस्थान में आंदोलन किया जाएगा संचालन लोकेश त्रिपाठी ने किया स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश मंत्री ने दिया । आभार प्रदेश ऊपाध्यक्ष मनोज पारीक ने किया।
सारांश यह निकल कर आया है कि -
*राजस्थान सरकार के साथ साथ भारत सरकार को आगाह किया गया है कि सवर्ण समाज की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
* सवर्ण समाज आयोग की स्थापनार्थ हम लोग कृतसंकल्पित हैं । हमें आरक्षण खत्म करने के लिए रूचि नहीं है बल्कि सभी जिनकी तीन लाख रुपए तक आय है उनके लिए आरक्षण चाहिए।
* सवर्ण समाज हित यदि सरकारों के माध्यम से विधिवत नहीं मानी गई तो आंदोलन अब सड़क से संसद तक की कूच करने की तैयारी करने के लिए 11 दिसम्बर को जयपुर में हम पुन: एकत्रित होने जा रहे हैं।
* सभी जिलाध्यक्ष व प्रदेश सभासद महाराण प्रताप जयंती 9 मई 2022 को अपने सवर्ण समाज के घर घर दिए प्रज्वलित कर अपना संदेश भेजकर सरकारों को जगाने का कष्ट कीजिए।
समारोह साक्षी - राजेश कुमार सिंह
प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, सपाक्स पार्टी, राजस्थान।
इस दौरान प्रदेश प्रचारक चेतन गौड़, राजकुमार वैद, पिटू मोदी, भूपेंद्र दाधीच, दीपक मेनारिया, कमलेश मेहता, दीपिका झाला, दीपिका मेनारिया, भगवत कंवर, अनिल मंत्री आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911