राजस्थान प्रदेश भाजपा आलाकमान का सिरोही जिले से आकर्षण किसी से छुपा नही है प्रदेश प्रशिक्षण शिविर हों या प्रदेश विस्तारक शिविर, प्रदेश नेतृत्व द्वारा सिरोही जिले को बार-बार बड़ी जिम्मेदारी देना लगता है अबकी बार भाजपा सिरोही विधानसभा सीट को भारी अंतर से जीत कर जिले की तीनों सीट पर अपना परचम लहराना चाहती है, वही विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है की अबकी बार कार्यकर्ता भी स्थानीय की मांग कर रहे हैं वही पार्टी भी जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित को सिरोही विधानसभा से उम्मीदवारी करने का मौका दे सकती है, वैसे भी पुरोहित तीसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बने है और अपने कार्यकाल में अपनी नेतृत्व क्षमता, मेहनत और लगन से भाजपा को जिले में एक अच्छी पोजीसन पर लेकर गये है।
राज्य में कोंग्रेस सरकार होने के बावजूद नगरपालिका, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में पूरे जिले में भाजपा का परचम फहराकर अपनी कुशल रणनीति का परिचय दिया है,
उड़ती उड़ती ख़बर ये भी आ रही है की प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से भी पुरोहित की नजदीकियां किसी से छुपी नही है, वही पार्टी में सिरोही से कुछ और वरिष्ठ नेता अपनी दावेदारी जता रहे है परंतु किसी नेता पर जातिवाद का लेबल लग चुका है या किसी पर पार्टी में भितरघात करने के आरोप लग चुके है, इसलिये ये पहलू भी पुरोहित की मजबूत दावेदारी का मुख्य कारण बताया जा रहा है। इसके अलावा सरल स्वभाव व सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की कला और सिरोही की आम जनता के साथ प्रत्यक्ष जुड़ाव उनकी दावेदारी को और मजबूत करती है।
चुनाव मे अब कुछ महीने ही बाकी है जिसके चलते सिरोही भाजपा मे कई उम्मीदवार अपनी अपनी दावेदारी को लेकर हाथ पेर मारना शुरू कर दिया है तो कईयो ने अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है अब देखना ये होगा की क्या भाजपा की नैया नारायण पुरोहित ही पार लगाते है या फिर आलाकमान किसी और का सहारा लेती है, वही अगर देखा जाए तो सिरोही से फिलहाल निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का भी लोगों मे खासा क्रेज देखने को मिल रहा है और इस बार कांग्रेस से अगर संयम लोढ़ा को दावेदारी मिलती है तो भाजपा और कांग्रेस का ये चुनाव काफी मजेदार और चौकान्ने वाला होगा।
Hello brother, I am very happy to read your information, you have written this post very well and explained it very well. whatsapp dalate msg
ReplyDelete