जन्मदिन पर विशेष
राजपुरोहित समाज की लाडली बेटी मेघा राजपुरोहित पिलोवनी
हम आपके सफल सुखद व मंगलमय जीवन के साथ लम्बी उम्र की कामना करते हैं। साथ ही आशा करते है कि आपकी कलम की लेखनी से समाज को हमेशा मार्ग दर्शन मिलता रहे। समाज के हर युवा वर्ग को हमेशा की तरह समाज एकता शिक्षा एवं संस्कार की भावना के साथ साथ समाज हितैषी कार्यों में प्रोत्साहित करते रहें। आपने काव्य गौरव सम्मान से पूरे राजपुरोहित समाज का नाम गौरवान्वित किया है ।
आपने राष्ट्रीय स्तर के बड़े बड़े मंचों से अपनी कविताओं के काव्य पाठ किये है।आपकी काव्य रचनाओं को देश की प्रिंट मीडिया ने हजारों बार अपने अखबारों में छापी है।आपने बड़े बड़े मंच संचालन किये हैं।आप स्कूली शिक्षा से ही काव्य पाठ से अपनी मधुरमय रचनाओं से अभिभावकों का मन मोह लेते थे।आपके बारे में जितना लिखू,उतना ही कम है।आपकी प्रेरणा हमारी संस्कृति है।आप समाज की सच्ची सेवक बनकर अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहे ।
आपकी कामयाबी समाज के सभी युवाओ के लिए प्रेरणा दायी है तथा हमेशा-हमेशा आपको सफलता रूपी पथ मिलता रहे इसी आशा और विश्वास के साथ
जगत जननी,माँ अम्बे से यही प्राथना है कि,वह आपको वैभव, ऐश्रव्य,उन्नति,प्रगति,आदर्श स्वास्थ्य,प्रसिद्धि ओर समृद्धि,के साथ साथ आजीवन,आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे।
शुभेच्छु
गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित पिलोवनी
जयपुर
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911