न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

29.11.17

ज्योति पुरोहित को राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित

कालन्द्री । निकटवर्ती सरतरा विद्यालय की विद्यार्थी रही ज्योति पुरोहित को केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ,भारत स्काउट गाइड एवं एनसीईआरटी के सयुन्क्त तत्वावधान में पर्यावरण शिक्षण केंद्र अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के 'श्रेष्ठ विद्यार्थी पर्यावरण मित्र पुरस्कार' से नवाजा गया ।

       प्रधानाचार्य रमेश कुमार के अनुसार स्काउट मास्टर सरुपाराम माली एवं विद्यालय स्टाफ की अलग अलग टीम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने समाज में पर्यावरणीय चेतना पैदा करने के लिए अलग अलग मुद्दों पर समुदाय का सर्वे, साक्षात्कार, भ्रमण औऱ केस स्टडीज पर कार्य किया है । ज्योति पुरोहित द्वारा लोगों के भोजन संबंधी बदलती आदतों के पर्यावरणीय प्रभावों पर आधारित रिपोर्ट का चयन जूरी द्वारा पुरस्कार के लिए किया गया । पुरस्कार प्राप्त कर लौटने पर विद्यालय परिवार द्वारा ज्योति पुरोहित का स्वागत किया गया ।

             क्या है पर्यावरण मित्र पुरस्कार ---
पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों शुरू किया गया यह पुरस्कार लोगों में पर्यावरणीय जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष श्रेष्ठ विद्यालय ,श्रेष्ठ शिक्षक एवं श्रेष्ठ विद्यार्थी की श्रेणी में दिया जाता है ।
        इसके पहले श्रेष्ठ शिक्षक की श्रेणी में इसी विद्यालय में सरुपाराम माली को को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

                       संलग्न --- फोटो
(1) पर्यावरण शिक्षण केंद्र के निदेशक कार्तिकेय साराभाई से पुरस्कार प्राप्त करती ज्योति पुरोहित ।

            News by सुरेश जुगनू वलदरा


27.11.17

राजपुरोहित समाज के द्वारा संचालित प्रयास वाटसएप ग्रुप का कम्बल वितरण का समारोह सम्पन्न हूआ

Good पहल... #सोशल मिड़िया का सकारात्मक उपयोग ........
राजपुरोहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा संचालित गैर राजनीतिक समुह प्रयास (एक परिवार) वाटसएप ग्रुप  द्वारा आज बीजापुर से सटे अरावली की पहाडियों  मे बसे आदीवासी इलाके में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया  !
     समारोह के मुख्य अतिथि बाली के तहसीलदार साहब और प्रयास परिवार के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट भंवर सिंह जी श्री सेला के उपस्थिति मे कम्बल वितरण का समारोह सम्पन्न हूआ!

     समारोह मे प्रयास परिवार के  एड़मिन देवेन्द राजगुरू बीजापुर, जगदीशजी  जी शिवतलाव, गुमानजी मुंबई , सह एडमिन फतेहसिहजी कुआरडा, अर्जुनसिहजी बाबागांव, रामसिंहजी कुंड़ली , श्री मान भंवर सिंह जी श्री सेला, मेघसिंह जी इंदरवाड़ा, हरीसिह जी बोया , हजारीसिंह जी शिवतलाव  को समेत अनेक सदस्य उपस्थित हुए।
      प्रयास ग्रुप के एडमिन श्री देवेन्द्र राजगुरू ने बताया कि प्रयास परिवार समय समय पर ऐसे मानवहित के प्रोग्राम आयोजित करते आया है और आगे भी ऐसे समारोह का आयोजन होते रहेगा!!!
      
       प्रयास परिवार द्वारा मानवता की सेवा मे किये जा रहे चंद प्रयास ......
(1) प्रयास परिवार के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से  कमजोर मेघावी  बच्चों को उनके अध्ययन के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर उनका भविष्य को संवारने में सहयोग का अनुकरणीय प्रयास !

(2)  आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को मेड़ीकल सुविधा उपलब्ध कराने का  सुखद प्रयास !

(3) आॅपरेशन या अन्य आपात स्थिति में ब्लड उपलब्ध कराने का त्वरित प्रयास !

(4)  4 जुलाई 2017 मे आदर्श  रा.उ.मा विद्यालय अजीतपुरा  (आहोर)के तपती गर्मी में नंगे पैर चलने वाले सभी  विद्यार्थीयो को चरण पादूका (बुट- मोजे) वितरण का यशस्वी प्रयास!

(4) बीजापुर के पास अरावली मे बसे आदिवासी इलाके मे ठंड से ठिठुरते अभावग्रस्त परिवारो को 26 नवम्बर 2017 को कम्बल वितरण का सफल प्रयास !!!

(5) निम्बलाना उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थीयो को स्वेटर वितरण दिसम्बर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है!

पूज्य वैदान्ताचार्य श्री ध्यानाराम जी महाराज के संस्कार संपन्न शिक्षित एवं नशामुक्त समाज निर्माण के मिशन में सहयोग के उदेश्य से निर्मित यह ग्रुप आगे भविष्य में भी समाज सेवा एवं मानव सेवा का ये सिलसिला जारी रहेगा
Helping hands are much better than Praying lips
       
🙏🙏🙏🙏🙏
News by
प्रयास सदस्य श्री योगेंद्र सिंह राजपुरोहित


राजपुरोहित की स्मृति में चंद घंटे में अस्पताल को मिला 72 यूनिट रक्त, कईयों की जान बचाने में आयेगा काम

चंद घंटे में अस्पताल को मिला 72 यूनिट रक्त, कईयों की जान बचाने में आयेगा काम

       बाड़मेर- राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्व. मदन सिंह राजपुरोहित लंगेरा वालों की स्मृति में उनके परिजनों व ब्लड डोनर्स सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

          कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई, युवा नेता आजाद सिंह, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ बीएल मंसूरिया ने स्व मदन सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा फीता काटकर की। युवा नेता आजाद सिंह तथा दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने पहले रक्तदान किया। कार्यक्रम के अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि अपने परिजनों की स्मृति में इस तरह के शुभ आयोजन एक अच्छी पहल है।
      बाड़मेर में रक्त की कमी की वजह से किसी की जान ना जाने पाए इस हेतु कार्यरत ब्लड डोनर्स सोसाइटी का धन्यवाद प्रकट किया। युवा नेता आजाद सिंह ने कहा कि युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है यह बाड़मेर के आने वाले भविष्य के लिए अच्छे संकेत है। उन्होंने खुद रक्तदान कर युवाओं को जागरूक होने का संदेश दिया। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ बीएल मंसूरिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद रक्त की खपत और बढ़ जाएगी वर्तमान में ब्लड डोनर्स सोसायटी द्वारा जरूरतमन्दों की खूब मदद की जा रही है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मोतीलाल खत्री ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति ऐसे ही आयोजनों से होती है। उन्होंने परिजनों को इस आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।

       बाड़मेर के जिला अस्पताल में रक्तदान का ऐसा जज्बा दिखा कि देखने वाले दंग रह जाए। इसी उत्साह को देखते-देखते 72 युवाओं ने बिना किसी भय के पूरे उत्साह से रक्तदान किया। मौका था स्वर्गीय श्री  मदन सिंह राजपुरोहित के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में रक्तदान शिविर का जो दोपहर तक चला. यहाँ पर आने वाले युवाओं ने जमकर रक्तदान कर रक्त के जरूरतमंदों के लिए सहयोग कर सराहनीय कार्य किया। इस मौके पर राजपुरोहित भवानी सेना के राष्ट्रीय संस्थापक प्रेम सिंह लंगेरा और उनकी पूरी टीम ने आज रक्तदान किया

कर्तव्यनिष्ठता के सदैव प्रेरक हैं स्व.राजपुरोहित

बाड़मेर जिला कलक्टर कार्यालय में स्व. मदन सिंह राजपुरोहित ने तीन दशक तक सेवाएँ दी. जिला कलक्टर समेत सभी अतिविशिष्ट लोगो के सारथि के रूप में उन्होंने जिम्मेदारी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ होकर ड्यूटी निभाई.
            बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि “स्व.मदन सिंह राजपुरोहित जीवट व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाने में कभी कोई कमी नहीं रखी उनकी समय की कद्र करने की सीख सदैव प्रेरित करेगी. युवा राजनेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान कहा गया हैं और हमे रक्तदान का मौका मिलने पर यह पुनीत कार्य जरुर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि उन्हें दी हैं. इस मौके पर स्व.मदन सिंह राजपुरोहित की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और फीता काटकर इस शिविर का शुभारम्भ किया.

                जरूरतमंदों को मिलेगा रक्त
इतने बडे पैमाने पर रक्तदान का उद्देश्य रक्त के जरूरतमंद मरीजों व थैलेसिमिया के बच्चों को जिनको हर पन्द्रह दिन में ब्लड चाहिए, उन बच्चों की यह जरूरत पूरी करेगा। किसी भी आकस्मिक दुर्घटना में जरूरी रक्त के लिए इधर उधर भटकना नहीं पडेगा। उनको सभी ग्रुप का रक्त आसानी से मिल सकता है। वहीँ ने बताया कि यदि हमारे रक्तदान से किसी को जीवन मिलता है और हम स्वस्थ है तो इसमें हमें रक्त देने से परहेज नहीं करना चाहिए।

            72 यूनिट हुआ रक्तदान

बाड़मेर जिले के ही आम युवाओ द्वारा किसी स्मृति दिवस पर रक्तदान करने का मौका पहली बार देखने को मिला। युवाओ ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया जिसमें ब्लड बैंक को 72 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ।
           सभी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सोसायटी द्वारा प्रसंशा पत्र और आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम में मग सिंह, गुमान सिंह , विजय सिंह , जसवंत सिंह , मेघराज सिंह , श्रवण सिंहसुमेर सिंह, अक्षयदान बारहट, आम्बाराम बोसिया, अनुज खत्री, चंदन सिंह, जसवंत सिंह राठौड़, अजय नाथ विक्रम सिंह तारातरा, महेंद्र सिंह तारातरा , निरंजन सिंह भदरू , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरपत मूढ़ , प्रशांत द्वे , मुकेश धारीवाल  आदी गणमान्यों ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक प्रवीण सिंह राजपुरोहित और ब्लड डोनर्स सोसायटी के भीमराज कड़ेला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन नरपत सेजू ने किया।

                क्या कहते हैं आयोजक
रक्तदान शिविर संयोजक श्री प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने कहां कि आकस्मिक रक्त की जरूरत होती हैं और थैलेसीमिया रोग से ग्रस्त बच्चों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। हमारा यह प्रयास पूरी तरह से सफल रहा। इसके लिए मैं हर समाज के सभी लोगों का आभारी हूं।


श्री खेतेश्वर गोशाला में गोमहिमा सत्संग गो अर्चन महोत्सव आयोजन हुआ

जय गोमाता जय गोपाल
    रविवार को श्री खेतेश्वर गोशाला आश्रम आशापुरावन ख़िरोड़ी में आयोजित गोमहिमा सत्संग गो अर्चन महोत्सव आयोजन हुआ जिसमें गोधाम पथमेड़ा के संस्थापक एवम् प्रधान संरक्षक गोऋषी स्वामी श्री दतशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन हुआ!
      श्री खेतेश्वर गोशाला आश्रम में हज़ारों गो भक्तों ने गोदर्शन गो परिक्रमा एवं संतो से आशीर्वाद प्राप्त किया एवम् गोऋषी स्वामीजी महाराज की अमृतमयी वाणी में पर्वचन का लाभ प्राप्त किया। इसी शुभ अवसर पर श्री गोविन्दवलभजी महाराज,श्री  दिनदयालजी महाराज,श्री अन्नतचेतनयजी महाराज, श्री मनसुखजी महाराज, जालोर सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल, साँचोर विधायक सुखरामजी विश्नोई, भिनमाल प्रधान धुखारामजी राजपुरोहित, पूर्व सरपंच रामगोपालजी विश्नोइ, बहार से पधारे गोभक्त एवं समस्त ख़िरोड़ी ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
पूज्य स्वामीजी महाराज की अमृतमयी वाणी को आप भी अपने जीवन में उतारे


श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ अहमदाबाद द्वारा आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न

श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ अहमदाबाद द्वारा आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर की झलक,,,,,  रक्तदान-महादान
श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर सम्पन्न अहमदाबाद।

        श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 26/11के हमलों में शहीद हुए जवानों के शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भरतभाई पुरोहित, मण्डवाड़ा ने बताया कि युवाओं के मन मे एक भावना थी कि आतंकवादी ने जिस तरह जवानों के ऊपर हमले करने से खून खराबा करते हैं जो उनकी शहादत पर रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि डेप्युटी कमिश्नर जीएसटी एंड कस्टम दिनेश जांगिड़, नगरसेविका अमीबेन जोशी,निकोल विधानसभा ईनसारज विशालभाई भरवाड़ थे।उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष भरतभाई पुरोहित की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज ऐसी स्थिति में घायल हुए लोगो को खून की कमी होती हैं जो रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम किया,वो सराहनीय प्रयास हैं।और दूसरे युवाओं को भी आव्हान किया गया कि प्रत्येक महीने या साल में इस तरह के आयोजन करने चाहिए।जिससे देश सेवा में ये रक्त काम आ सके।रक्तदान शिविर में 87 यूनिट ब्लड की बोतलें रक्त जमा हुआ।
     कार्यक्रम समापन पर प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भरतभाई ने सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का आभार जताया।

News send by -श्री मोहन पुरोहित मंडवारिया
                    Reporter Shubh Samay


ब्रह्मपुत्र सेना ब्लड बैंक ने 3 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करवा बचाई जान ।

            

          ♥।।रक्तदान महादान।।

कल तारीख 25/11/2017 को सुबह श्रीमान राजू सिंह जी उमरलाई का फ़ोन ब्रह्मपुत्र सेना को आया कि जोधपुर MDM हॉस्पिटल में अपने समाज बंधु श्रीमान मिश्रीमल जी राजपुरोहित (सचिव खेतेश्वर शिक्षण संस्थान, बालोतरा) को हार्ट का आपरेशन होना है जोधपुर में 27/11/2017 को जिसमे 4 यूनिट ब्लड की जरूरत है तो आप व्यवस्था करवाये।
      जैसे ही ये सूचना मिली ब्रह्मपुत्र सेना सक्रिय सदस्य भाई राम सिंह राजपुरोहित जी बस्सी तुरंत हॉस्पिटल पहुच गए एवं 3 यूनिट की व्यवस्था करवा दी और सुबह जल्दी आपरेशन होने की वजह से 1 यूनिट ब्लड उन्होंने स्वयं डोनेट किया आज जोधपुर में।।

सूचना : ब्रह्मपुत्र सेना मुख्यालय टीम

ब्रह्मपुत्र सेना ब्लड बैंक से जुड़ने हेतु नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे

 https://www.facebook.com/BPSBLOODBANK/ 


सिरोही में राजपुरोहित समाज सेवक संघ की बैठक में हुई


सिरोही ।
     राजपुरोहित छात्रावास में रविवार को राजपुरोहित समाज सेवक संघ की जिला बैठक मोहनभाई देशप्रेमी व राकेश राजगुरु की अध्यक्षता में हुई। राजपुरोहित समाज सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनभाई देशप्रेमी ने युवाओ से आव्हान किया कि समाज के युवाओ को शिक्षा के क्षेत्र में समाज को बढ़ने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि शिक्षा बिना समाज की उन्नति असंभव है ।

       राकेश राजगुरु ने कहा कि अगली बैठक में राजपुरोहित समाजसेवक संघ की सदस्यता अभियान व आगामी कार्यक्रम की चर्चा की जाएगी। तथा समाज को आगे से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे तथा हमें भगवान खेतेश्वर महाराज के बतायें मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना होगा । इस बैठक में नरेंद्र जामोतरा,  छगनसिंह मामावली, हिमांशु भाबा, कैलाश मालगांव,   मनोज असावा, निर्मल जावाल, नरेश मामावली, आशीष मामावली,  सागर मकावल, सुरेश पाड़ीव, जयेश सनवाडा, मनीष पामेरा,  हिमांशु पामेरा, कैलाश मामावली, पुखराज मामावली, फुलाराम फुंगणी,  रमेश कालंद्री, महेंद्रसिंह पालडी जोड, छात्रावास वार्डन मगनलाल, मनोहरसिंह, किरणसिंह, अशोकसिंह मामावली, योगेश सनवाड़ा,  भूपेंद्र सिरोही, राधेश्याम कालंद्री विनोद सनपुर, दिनेश मामावली, संजय सिरोडकी, सागर फुंगणी, भरत वाण, भरत तंवरी, खेतेन्द्र मामावली समेत सैकड़ों की संख्या में राजपुरोहित समाजबंधु उपस्थित थे


24.11.17

पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित की 4 हजार किमी साइकिल यात्रा 1 दिसम्बर से शुरू

बाड़मेर।
        पर्यावरण प्रेम एक ऐसा जुनून है कि परिवार को भी उसमें रंग दिया। बहन की शादी में बारातियों को पौधे भेंट किए। तो कभी दोस्ती के लिए राज्य भर के नेता व ऑफिसर्स को भी पौधे किए भेंट। ऐसे है बाड़मेर के लाल व मारवाड़ के अनमोल सपूत नरपत सिंह राजपुरोहित लंगेरा के कोजाणियो की ढाणी स्थित एक सामान्य ब्रह्म कुल के राजपुरोहित परिवार में जन्में नरपत सिंह बचपन से ही पर्यावरण के प्रति लगाव रखते थे।
            कभी स्कूल के टीचर की ओर से चॉकलेट के लालच में पौधों को पानी देते थे। और फिर यही लालच जुनून बन गया। आज राज्य के सबसे सक्रीय व तेज गति से पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जाग्रति लाने वाले पर्यावरण प्रेमी है। लोग इनको ग्रीन मैन के नाम से जानते है। ग्रीन मैन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए देश भर में कई अभियान चलाए। हजारों किमी की साइकिल यात्रा की।
          अब ग्रीन मैन 1 दिसम्बर से 4 हजार किमी की साईकिल यात्रा शुरू करेंगे। पर्यावरण प्रेमी नरपतसिंह राजपुरोहित साईकिल यात्रा 6 राज्यों की है। जम्मू कटवा से शुरु करेंगे और कच्छ का रण गुजरात मे समाप्त करेंगे। ये यात्रा जम्मू हिमाचल प्रदेश हरियाणा पंजाब राजस्थान गुजरात इन राज्यों की यात्रा रहेगी।और इस यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण व बेटी बचाओं का संदेश रहेगा।

         इस यात्रा के दौरान विभिन्न जगह चौराहो, स्कूलों, महाविद्यालयों, थानो, अस्पतालों व भीडभाड वाली जगहो पर विशेष पर्यावरण सलोगन लिखे कपडे पहन व बेटी बचाओं व जल संरक्षण के बीच हर स्कूल में बालिकाओं से पौधारोपण किया जाएगा।


23.11.17

श्री गौ महिमा महोत्सव में आप सभी को सह परिवार आमंत्रित

              🙏🙏भावभरा आमंत्रण 🙏🙏
श्री महोत्सव में आप सब को सह परिवार आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की दिनांक 25/11/ 2017 को  भजन संध्या रात्रि जागरण एवम् 26/11/2017 को महा प्रसादी का कार्यक्रम होना निचित हुआ है  इस विशेष कार्यक्रम में अवश्य पधारे
       अतः आप सभी महानुभाव से निवेदन है की इस पुनीत कार्य में पधार कर साधू संतो के  दर्शन का लाभ  ले और इस पुनीत महोत्सव में अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाकर शोभा बढ़ाये
       कार्यक्रम की रूप रेखा नीचे दी गई पत्रिका में है -नोट समय के अभाव से कोई कारण वश् आपको पत्रिका न पहुची होतो आप इस पोस्ट को पत्रिका समजकर जरूर पधारे
News by Ramesh Purohit
      Ashapura Jewellers
               Sanchore
              🙏�🙏�🙏�🙏


22.11.17

सूरत में ब्रह्मपुत्र सेना का स्नेह मिलन और जनजागृति समारोह सम्पन हुआ

गुजरात के सूरत शहर में राजपुरोहित समाज का राष्ट्रीय स्तरीय संगठन राजपुरोहि ब्रह्मपुत्र सेना का स्नेह मिलन और जनजागृति अभियान का आयोजन किया गया था तो उसमें राजस्थान साधु समाज के प्रदेश प्रमुख श्री महंत निर्मलदाशजी महाराज भी पधारे हुवे थे और गुजरात के सूरत वलसाड नवसारी गणदेवी चिखली बारडोली भरूच अंकलेश्वर वडोदरा आणंद नडियाद उमरेठ अहमदाबाद और बनाशकांठा राजस्थान के विविध जिलोसे और भारत के विविध राज्यो से  समाज बंधूओ पधारे हुवे थे
     आयोजन में एक से बढ़कर एक शेर ही आये थे
उसमे समाज हित की बहुत चर्चा हुई जिसमे कविराज श्री शुखदेवसिंहजी आऊवा और कविराज श्री श्यामसिंहजी मालकोसनी ने अपनी कविता के रूप में समाज को एकता की बात बताई है
बाबूसिंहजी पराखिया, देवीसिंहजी, किशोरसिंहजी घेवड़ा, बजरंगसिंहजी थोब, प्रमेश्वरसिंहजी मकराणा, अल्पेशजी सांकरणा, श्यामजी उमरेठ, जगदीशजी जोड़वाड़ा किशोरसिंहजी असाड़ा, रामसिंहजी बस्सी,  भुरसिंहजी जेतिवास, जब्बरसिंहजी पाल, अशोकसिंहजी गोलाना, और भी कई समाज बंधू ओ ने ब्रह्मपुत्र सेना को और राजपुरोहित समाज की एकता के बारे में बताया
और राजपुरोहित समाज का राष्ट्रीय स्तरीय संगठन ने एक और पहल की थी जो ब्लड बैंक हे उसके बारे में भी काफी जानकारी दी आपके एक मैसेज या एक फोन से ब्रह्मपुत्र सेना आपको 40 मिनिट में ब्लड की नि शुलक व्यवस्था कर देती है
        जिसमे आजतक 147 लोगो को ब्रह्मपुत्र सेना के सदस्यों ने ब्लड दे चुके है तो उसके बारे में भी समाज को बताया कि सेना ये एक अग्रिम काम कर रही है
और सिख्सा के बारे में भी जानकारी दी है सेना ने की हमारा आगे का प्लान हे की शिक्षा पे जोर लगाये
और महत्व पूर्ण तो बात है कि सूरत के राजपुरोहित समाज के बंधुओ ने इस महामुहिम्म का आयोजन किया है
उस सभी समाज बंधुओ का में तहेदिल से धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने समाज में एकता की लहर लगा दी
जिनमे बहुत से भामाशाहों ने अपनी और से समाज को तन मन और धन से पूर्ण रूप से सहयोग दिया है
नमन हे इस समाज के युवाओं को जिन्होंने समाज को एकता के सूत्र में बांधने की पहल की हे


15.11.17

श्री द्रोणा सेना का जनजागृति सम्मलेन ओर सेना प्रमुख उद्देश्य

चलो, चलो, जोधपुर चलो.. चलो, चलो, जोधपुर चलो

श्री द्रोणा सेना(राजपुरोहित समाज का राष्ट्रीय स्तर का संगठन) के भव्य सम्मेलन में

आप सबको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि  श्री द्रोणा सेना का जनजागृति सम्मलेन  24/12/2017 को जोधपुर शहर में होने जा रहा है
       अतः इस खुशी के मौके पे आप सभी समाज बंधुओ को सादर आमंत्रण है

5 बजे  : सेना जाग्रति सम्मलेन
05.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक

अतः आप सभी समाज बंधुओ से करबद्ध निवेदन है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाये।। आप सबके आगमन पर हमें खुशी होगी।

कार्यक्रम दिनांक :24 /12/2017
समय : 4 pm बजे 
दिन : रविवार
स्थल : संस्कार छात्रावास, आरती नगर, पाल गाँव, जोधपुर

पुरोधा प्रथम श्रेष्ठ

आओ साथ चले, 1 से दो और 2 से 4 बने

📞 संपर्क सूत्र : जब्बर सिंह जी +91-9414160900 (संस्कार हॉस्टल)

श्री द्रोणा सेना प्रमुख उद्देश्य

हमारे कार्य, हमारी उपस्थिति ही, हमारी पहचान है ...

1. किसी भी राजपुरोहित चाहे वह आम हो या खास उसके उनके साथ, हमारी कौम के साथ किसी भी तरह के राजनैतिक व सामाजिक द्वेष एवं जातीय पूर्वाग्रह षडयंत्र के चलते,  किसी भी तरह के दुर्व्यवहार उपेक्षा पक्षपातपूर्ण अनाचार होने पर पुरजोर विरोध करना, उनका साथ देना, उनके पक्ष मे कौम के पक्ष में लामबंद हो खड़ा रहना, लड़ना संघर्ष करते हुए विजय हासिल करना |

2. हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के साथ सोशल मीडिया या अन्य कोई माध्यम से समाज की छबि खराब हो रही तो उसका आक्रामक विरोध कर सुधार करवाना |

3. ऐतिहासिक महापुरुषों के नाम मर्यादा गरिमा के साथ जुड़े किसी भी विवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद करना |

4. सामाजिक मुद्दे पर समाज में एकजुटता स्थापित करने का प्रयास, कौम मे लोकतंत्र अनुरुप राजनीतिक चेतना का संचार करते,  राजनीतिक वर्चस्व स्थापित करना |

5. सामजिक समरसता बनाये रखने और राजपुरोहित समाज का नेतृत्व वर्चस्व कायम रखने हेतु 35 कौम को साथ लेकर चलना |

6. समाज की बालिकाओ में शिक्षा के लिए जागरूकता पैदा करना, बढ़ावा देना |

7. मातृशक्ति को हर जगह अग्रिम सम्मानित स्थान उपलब्ध करवाते हुए उन्हें बराबरी का दर्जा देना |

8. युवा वर्ग को मंच देना तथा समाज के प्रति उनकी सोच को सामने लाने का प्रयास करना युवाओं को परंपरागत राजपुरोहित संस्कारो पर चलने की सीख प्रेरणा देते हुए, उन्हें नेतृत्व के लिए प्रोत्साहित करते सहयोग देना|
समाज को नशा मुक्त करना।
समाज मे आडम्बर दिखावाबाजी कम हो इस पर रोक लगाना।

9. समय समय पर ऐतिहासिक महापुरुषो की जयंती मनाना, उनके नाम से भवन सड़क चौराहों का नामकरण करवाना, उनके नाम से सामुदायिक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ और प्रोत्साहन सहयोग देना, कौम की भावी पीढ़ी रुप में युवाओ को उनके शौर्य और पुर्वजो के गौरवशाली गुणो से रूबरू करवाते उन्हें कौम का आइडल प्रेरक पुरुष रुप में स्थापना करना, और उनके नाम से रक्तदान जैसे अन्य मानव कल्याणकारी शिविर आयोजित करना ।

10. वैदिक सनातन धर्म के रक्षक पालक रुप में कार्य, गो सेवा, गो रक्षा करना और असहाय की सहायता करना |

11. समाज की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करना तथा उन्हें शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन एवं समयानुकूल बेहतर कोचिंग फैकल्टी की व्यवस्था उपलब्ध  करवाना |

12. सबसे मुख्य रुप में समाज के बच्चों के भविष्य से जुड़े आरक्षण मसले पर फैसले तक, हक अधिकार की लड़ाई लड़ना |

सभी श्री द्रोणा सेना के सैनिक इन उद्देश्यो को जीवन की प्रेरणा मानते हुए कार्य करे,
और समाज में उक्त संगठन की उपस्थिति को सार्थक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करे



Posted via Blogaway Pro


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना