हम सबके आदरणीय पूर्व विधायक डॉ भंवरलाल जी राजपुरोहित जन्मदिवस पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
रक्त दान महादान
डॉ भंवरलाल राजपुरोहित पूर्व विधायक मकराना के 85 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन,गणेश डूंगरी,बोरावड़ तारीख व समय:- 10/08/2021 प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
समस्त बोरावड़ ग्रामवासियों और सम्पूर्ण मकराना क्षेत्र के महानुभवों से सहर्ष निवेदन है कि जन स्वस्थ कल्याण में आयोजित इस शिविर को अपने बहुमूल्य रक्तधन से अलंकृत कर सफल बनाने हेतु भागीदार बने।
अयोजकर्ता
समस्त मकराना पंचायत समिति क्षेत्र के कर्मठ और सेवाभावी जनता और जननेता