न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

Showing posts with label गो माता. Show all posts
Showing posts with label गो माता. Show all posts

10.9.25

पाली में हिदया येमूरा की H2 मिल्क फ़ार्म ने गौ-राष्ट्र यात्रा और गौ-महाकुंभ के लिए दिया समर्थन

भारत-जापान मित्रता को बढ़ावा: 

​पाली, राजस्थान: जापानी नागरिक और H2 मिल्क फ़ार्म के संस्थापक हिदया येमूरा ने भारत की गौ संस्कृति और देसी गायों के प्रति अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया है। उन्होंने हाल ही में आयोजित होने वाली 'गौ-राष्ट्र यात्रा' और 'गौ-महाकुंभ' जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए अपना पूर्ण समर्थन दिया है। इस पहल ने न केवल दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत किया है, बल्कि देसी गायों के संरक्षण और संवर्धन के महत्व को भी रेखांकित किया है।
​H2 मिल्क फ़ार्म, जो पाली में देसी गायों के दूध के उत्पादन और विपणन में कार्यरत है, ने भारतीय गौ-वंश के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस फार्म का उद्देश्य जापानी तकनीक और भारतीय पारंपरिक मूल्यों का समन्वय करके उच्च गुणवत्ता वाले देसी गाय के दूध को उपलब्ध कराना है।
​गौ-राष्ट्र यात्रा और गौ-महाकुंभ के आयोजकों को बधाई:
हिदया येमूरा और उनके जापानी मित्रों ने विशेष रूप से इन दोनों कार्यक्रमों के संयोजक भारतसिंहजी शिवतलाव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति की समृद्धि और गौ माता के महत्व को दर्शाते हैं। येमूरा ने विश्वास जताया कि ये कार्यक्रम देसी गायों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
​देशी गायों के प्रति जापानी दृष्टिकोण:
हिदया येमूरा का यह कदम दिखाता है कि विदेशी मित्र भी भारतीय संस्कृति और देसी गायों के महत्व को समझ रहे हैं। वे मानते हैं कि देसी गाय का दूध न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह प्राकृतिक और टिकाऊ कृषि का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है


21.9.24

महंत श्री चेतनानंद जी सरस्वती के चातुर्मास पुर्ण होने पर 5 करोड़ रुपए गौसेवा के लिए

महंत श्री चेतनानंद जी सरस्वती (डंडाली मठ) के चातुर्मास पुर्ण होने पर ₹5 करोड़ 11 लाख 11 हजार रुपए गौसेवा के लिए यह राशि गुरुदेव ने पथमेड़ा गौ सेवा आश्रम के लिए उपलब्ध करवाई गई। साक्षात भगवान स्वरूप गुरुवर के चरणों में वंदन।





28.6.24

श्री गो करुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव 17 जुलाई से

श्री गो करुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव में आपका हार्दिक स्वागत है
सिरोही रेवदर के नंदगांव में गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री मनोरमा गो लोक में 17 जुलाई से आयोजित होने वाले गो करुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव को लेकर भक्तगण बहुत ही उत्साहित है इस चातुर्मास में कई साधु संतों के चातुर्मास होने वाले हैं आप सभी भक्तगण से परिवार पहुंचकर इन महान संतों का आशीर्वाद प्राप्त करें और गौ माता की सेवा करें



25.5.24

गौमाता के प्रति समर्पण आवश्यक हैं.. गुरुदेव श्री दयानंदजी सरस्वती महाराज

आज आम जन मानस में बहुत दुख और पीड़ा में हैं। कि जिस तरह आबादी बढ़ रही हैं, जंगल में पेड़ों को निरंतर काटा जा रहा हैं, पहाड़ों को तोड़कर नदियों का रुख बदला जा रहा हैं। जिस प्रकार से मनुष्य प्रकृति के साथ खिलवाड़ करता ही जा रहा हैं यह भयानक है। अवैध कब्जों के चलते गोमाता और अन्य पालतू पशुओं के चरने के गोचर क्षेत्र तेजी खत्म होते जा रहे हैं। कुछ लोग धन कमाने और स्वयं की सुविधा के साधनों की पूर्ति के लिए गोचर भूमि पर कब्जा कर रहे, तो अनेकों असामाजिक तत्व भी सक्रिय हैं जो अनेतिक तरह से धन कमाने और स्वार्थ की अंधी दौड़ में निरंतर पाप कर रहे हैं। गांव की आबादी व खेत-खलिहान कम होते जा रहे , शहर की आबादी और परिक्षेत्र बढ़ते जा रहे हैं। वर्तमान समय में व्यक्ति भौतिक सुख शांति और धन संग्रह ही दौड़ में पाप पुण्य का अर्थ ही नही समझ रहा हैं या यू कहिए समझना ही नही चाहता । संपन्नता और वैभव हासिल करने के लिए धर्म की महिमा ही भूल चुके हैं। अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए निरंतर पाप की खाई में पड़ते ही जा रहा हैं। उस नादान को पता ही नहीं हैं कि वो अपने जीवन को अंधकार की ओर मोड़ रहा हैं। गोमाता सनातन धर्म की रक्षक हैं वेद जिसकी महिमा गाते हैं अगर हम उनके मुंह का निवाला छिनेंगे तो हम निःसंदेह गर्त में जायेंगे। उस पाप को भावी पीढ़ियां भी भोगेगी । धर्म के विरुद्ध जाकर कभी भी मानसिक शांति प्राप्त नहीं कर सकते। सीमित समय के लिए हमें गोचर भूमी से सुख मिल सकता हैं, लेकिन अंत बहुत बुरा होता हैं ये मैं नहीं कह रहा हूं वेदों में वर्णित हैं।
हरे कृष्ण जय गौमाता 
गुरुदेव श्री दयानंदजी सरस्वती महाराज से प्राप्त उपरोक्त मैसेज

15.12.23

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से कि भेंट

 जय गोमाता जय गोपाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलालजी शर्मा से श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान गोसेवा समिति के तत्वावधान में भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर श्री गोधाम महातीर्थ पधार कर गोपुजन का निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर राजस्थान गोसेवा समिति के अध्यक्ष महंत श्री दिनेशगिरीजी महाराज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संत श्री रघुनाथ भारती जी महाराज, श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय गोमहिमा प्रचारक गोवत्स श्री विठ्ठलकृष्णजी एवं राजस्थान गोसेवा समिति के महासचिव श्री रघुनाथसिंह जी राजपुरोहित उपस्थित रहे।

25.8.23

गौ पालक भवन में एक भवन के निर्माण हेतु समाजसेवी महेन्द्र राजपुरोहित ने आर्थिक सहयोग दिया।

मैसूरु. चंद्रयान -3 के लैंडर विक्रम को चाँद की सतह पर सफ़लतापूर्वक उतारने के ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने की खुशी में पर्यावरण जागृति वैदिके बनूर के अध्यक्ष व समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने चामुंडी पहाड़ी की तलहटी स्थित पिंजरापोल सोसायटी में कृष्ण मंदिर में तथा गाय की पूजा अर्चना की । सोसायटी परिसर में 22 गौपालक भवन का निर्माण किया जा रहा हैं । जिसमें एक भवन के निर्माण हेतु समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने आर्थिक सहयोग दिया।
 सोसायटी के अध्यक्ष सुमतिलाल पगारिया ने राजपुरोहित के द्वारा की जा रही विभिन्न सेवाकार्यो की सराहना कर सोसायटी की ओर से सम्मान किया गया ।
 इस अवसर पर मैसूरु पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष सुमतिलाल पगारिया,उपाध्यक्ष प्यारेलाल भंडारी,सचिव विनोद खाबिया,कोषाध्यक्ष अशोक धोका, राजस्थान विष्णु समाज सेवा ट्रस्ट के नवयुवक मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चांदावत, सदस्य रघुवीर सिंह मंडलावत, जाट समाज मैसूरु के संस्थापक प्रकाश ढाका, हैंडपोस्ट गौसेवक महिला मंडल की सदस्य उपस्थिति रही।

16.8.23

श्री राम गोशाला राणावास का जिला स्तर पर सम्मानित

गौ सेवा ही ईश्वर सेवा

श्री राम गोशाला राणावास का जिला स्तर पर सम्मानित, गौशाला का गौमाता के प्रति सेवा भाव स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तर सम्मान की झलकियां अध्यक्ष श्री खंगार राम जी चौधरी और श्री भैरू सिंह राजपुरोहित (गादाना) 

राजपूरोहित समाज इंडिया परिवार और सुगना फाउंडेशन टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं

12.6.23

राजपुरोहित ने घायल गौमाता को पहुंचाया श्री गोपाल कृष्ण गौशाला

भीनमाल खारी रोड पर एक गाय के बछड़े के पिछले पैर के नीचे वाले हिस्से के ऊपर से ट्रक गाड़ी का टायर निकल गया समाजसेवी कृष्णकुमार राजपुरोहित को फोन पर सूचना गोरखाराम घासी एव्ं पुखराज सेन ने दी।

समाजसेवी कृष्णकुमार राजपुरोहित ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि उसके पैर के नीचे का हिस्सा पूरा एक तरफ़ हो गया था
 खून भी बहुत गिर रहा था खारी रोड से सात निबडी तक तीन पैरों पर आ गया पूरे रास्ते में काफी खून बह चुका था और एक खाली प्लॉट मैं झाड़ियों के अंदर चला गया।
 समाजसेवी ने रस्सी की सहायता से पकड़ कर धन्वंतरी एंबुलेंस की सहायता से इलाज एव्ं सेवा हेतू श्री गोपाल कृष्ण गौशाला धनवंतरी विभाग में भेजा।

गोऋषी स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में दिल्ली महानगर में

जय गोमाता जय गोपाल 
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय गोऋषी स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में दिल्ली महानगर में आयोजित वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास महोत्सव हेतु।
 आदरणीय श्री ओमजी बिड़ला, माननीय लोकसभा अध्यक्ष भारत सरकार से उनके आवास पर मिलकर निमंत्रण प्रदान किया। 
श्री बिड़ला ने आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए पधारने का विश्वास दिलाया। 





इस अवसर पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के केंद्रीय सचिव आलोकजी सिंहल, दिल्ली एनसीआर के चेयरमैन राकेशजी बिंदल, अध्यक्ष डॉ वीरेंद्रजी गर्ग, महामंत्री नरेशजी गोयल एवं प्रचार प्रसार मंत्री यशपालजी गुप्ता उपस्थित रहे। 

13.5.23

वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास महोत्सव का आयोजन एनसीआर दिल्ली में

जय गोमाता जय गोपाल 
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषी स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में दिल्ली एनसीआर में 29 जुन से 29 सितम्बर 2023 पर्यंत आयोजित वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास महोत्सव का निमंत्रण केंद्रीय रक्षा एवम् पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमान अजयजी भट्ट को प्रदान करते संत श्री सीतारामदासजी महाराज, केंद्रीय सचिव आलोक सिंहल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यशपाल गुप्ता, अशोक कुमार अग्रवाल व आलोक जगवायन।


इस अवसर पर श्री भट्ट ने आयोजन समिति के संरक्षक के दायित्व एवं कार्यक्रम में सपरिवार आने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की गोसेवा अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र नंबर  7742093179, 7665059999, 7073000151

28.11.22

एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन

बेंगलुरू :श्री शिव गो सेवा मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट बेंगलुरू द्वारा मागड़ी रोड स्थित सरकारी विद्यालय खेल मैदान में आयोजित एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम में भजन कलाकार ओम मुंडेल.एवं रमेश माली की मनमोहक प्रस्तुति पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम में राजस्थान पिपलिया कला के संत संध्या नाथ महाराज एवं वाट्स फाउंडेशन के आनंद कृष्णा दास का सानिध्य रहा मुख्य अतिथि महेंद्र मुणोत ने अपने वक्तव्य में कहा गौशालाओं में गाय सुरक्षित तो है लेकिन वह सुखी तभी रह सकती हैं जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति गौ सेवा के लिए आगे आए मुणोत ने शिव गौ सेवा मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।


 इस अवसर पर सोनाणा खेतलाजी के भक्त रमेश कुमार भंडारी ,प्रकाश चौहान, नगीन चौहान ,महेंद्र सिंह राजपुरोहित बन्नूर , भरत पाल रेशा ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ,अमराराम माली ,प्रविण माली एवं बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित थे ट्रस्ट के हनुमान माली ,मोती लाल माली, एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को सम्मानित किया इस कार्यक्रम से अर्जित धन को गौ सेवा के लिए उपयोग किया जाएगा। 

20.9.22

संत बालकदासजी महाराज के चातुर्मास में उमडे श्रद्धालु, भामाशाह स्व. कानसिंहजी सिया परिवार ने लिया महाप्रसादी का धर्मलाभ

सोजत सिटी पाली जिले के ऊंद्रा चौराहा में श्री बालकदास जी महाराज के दिव्य चातुर्मास में 19 सितंबर सोमवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया। महाप्रसादी का लाभ श्रीमती गवरीदेवी धर्मपत्नी स्वर्गीय कानसिंह सिया, भामाशाह डॉ महेंद्रसिंह, राजेंद्रसिंह सिया राजपुरोहित ठिकाना हिंगोला हाल रामासनी बाला तथा बनुर मैसुर परिवार द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने गुरुदेव के दर्शन लाभ प्राप्त कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में हिंगोला, रामासनी बाला, मोहराई आंकड़ावास, खरोकड़ा, जैतपुर, पाली, जोधपुर साहित दूरदराज के श्रद्धालुओं ने शिरकत की। 

इस मौक परम दयालु संत श्री बालक दास जी महाराज ने कहा कि संतो के बताए मार्ग पर चलने से जीवन का कल्याण संभव है। परोपकार से बड़ा कोई धर्म नही है। अपने धन को पुनित कार्यो में खर्च करने से धन की शुद्धि होती है। आयोजन में गौ भक्त एवं समाजसेवी बाबूसिंह मोहराई, महेंद्रसिंह, पिंटूसिंह मोहराई, रतनसिंह आकड़ावास, चांदसिंह आंकड़ावास, उमेदसिंह खरोकड़ा, नरेश ओझा, जयसिंह सुकरलाई, हैदराबाद के उद्योगपति शंकरसिंह दोनरडी, पपसा आउवा, ओमसिंह हिंगोला, डुंगरसिंह तालका,  उदयसिंह खरोकड़ा, ओमसिंह, भगवानसिंह, राजेशसिंह, देवीसिंह हिंगोला, राजेन्द्रसिंह, चंदनसिंह जैतपुर,रमेश जैतपुर ,नरपतसिंह, ललिता कंवर, सुरज कंवर,  उर्मिला कंवर, पूजा, काजू कंवर, मधु कंवर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।


 इस मौके श्रद्धालुओं गुरुदेव को मार्ल्यापण कर बहुमान किया। कार्यक्रम में महाप्रसादी के लाभार्थी सिया राजपुरोहित परिवार का माला, तिलक व मोमेंटो देकर बहुमान किया गया।


28.8.22

श्री खेतेश्वर गौशाला मे सोनी स्वर्णकार समाज द्वारा लम्पी स्क्रीन बीमारी की सुरक्षा के लिए स्प्रे मशीन भेट किया

मोधरान के राजपुरोहित समाज के श्री 1008 खेतेश्वर गौशाला मे
गौ माता की सेवार्थ सोनी स्वर्णकार समाज द्वारा लम्पी स्क्रीन बीमारी की सुरक्षा के लिए स्प्रे मशीन भेट किया
जालोर मोदरान स्थानीय कस्बे के भीमपुरा रोड पर स्थित श्री 1008 खेतेश्वर गौ शाला मे भामाशाह परिवार द्वारा गौ माता की सेवा व लम्पी स्किन डिजाज बीमारी से बचाव के लिए स्प्रे मशीन भेट किया गया है।

जानकारी के अनुसार मोदरान के श्री 1008 खेतेश्वर गौ शाला मे भामाशाह परिवार रमेशजी सोनी व लाखारामजी चमनाजी प्रजापत द्वारा गौ सेवार्थ बहुत ही हाईटेक स्प्रे मशीन शनिवार को भेट किया गया है जिसको लेकर राजपुरोहित जागरवाल युवा मंडल व समस्त गाव वासीयो की और से सोनी समाज व ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के युवाओं को धन्यवाद अर्पित किया गया है। 
इस मौके पर गौ शाला मे रमेशजी  सोनी, जामतसिंहजी  जोगतर, भीखसिंहजी अबोणी, रामसिंहजी सुराणी, जालमसिंहजी केरोणी, भानसिंहजी हरचंदजी ,जगमालसिंहजी  पेपसिंहजी राजपूत सहित कई जन मौजूद थे।

5.4.22

बाड़मेर जिले के सिणधरी के समीप धनवा गांव में गौमाता के लिए गौ भक्तो ने जुठाई राशि

सोशल मीडिया का सदुपयोग करके युवाओं ने इकट्ठा की गौ माता की सेवा के लिए सहयोग राशि ...
बाड़मेर / धनवा श्री गौ सेवा सस्थांन धनवा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से गौमाता के लिए गौ भक्तो ने जुठाई राशि इकट्ठा की गौमाता के लिए सात लाख रुपए की राशि ईकठे किया
 हर अमावस्या, एकादशी, पूनम के दिन भी श्री गौ सेवा संस्थांन धनवा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में जोरदार राशि आती है हर दिन अमावस्या पुनम के दिन 31 हजार से अधिक और 10,15 गौमाता को गौ चिकित्सालय रेस्क्यू पथमेड़ा और कलावा भी भेजा गया ।
इलाज के लिए श्री गौ सेवा सस्थांन धनवा व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप के माध्यम से और इन ग्रुपों में कुल, 360 सदस्य है हर कोई भाई बंधु की तरह हिल मिल के रहते है और प्रत्येक सदस्य गौ दान करता है। ये जानकारी हमको श्री गौ सेवा सस्थांन धनवा व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप के एडमिन सवाईसिंह राजपुरोहित धनवा ने दी।

26.3.22

सांचौर क्षेत्र का "इन्द्रप्रस्थ खिरोङी" ग्राम वासियों का गौ माता के लिए बहुत ही सराहनीय और अनोखी पहल

आज हम आप को जिस गांव के बारे में आपको बताने वाले हैं वह गांव अपने आप में एक अनोखी पहल कर रहा है क्या है पहल और किन की प्रेरणा से यह सब कुछ हो रहा है जानेंगे हमारी इस पोस्ट के माध्यम से मैं सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा

सांचौर क्षेत्र का गांव"इन्द्रप्रस्थ खिरोङी" श्री पथमेड़ा पूजनीय स्वामी श्री दत्त शरणानंदजी महाराज की प्रेरणा एवं श्री दीनदयालजी महाराजजी के मार्गदर्शन में संपुर्ण भारतवर्ष को एक नई दिशा दे रहा है। इस गांव के लोगों ने सबके लिए एक प्रेरणादायक काम कर रही है ।

गांव के किसी भी परिवार में कोई धार्मिक कार्य हो, शादी हो, जन्मदिवस हो, शादी की सालगिरह हो या किसी की पुण्य तिथि हो, यहां गांव के हर नागरिक ने अपने सूख हो या दूख हो हर पल गौमाताओं के साथ बिताकर गौदान करने का निर्णय लिया है जो एक सराहनीय पहल है। आपको बताते चलें पथमेड़ा गौशाला विश्व की सबसे बड़ी गौशाला है गोधाम महातीर्थ आनंदवन पथमेड़ा की स्थापना पूजनीय स्वामी श्री दत्त शरणानंद जी महाराज ने सन 1993 में 8 गायों के साथ की थी। गोधाम पथमेड़ा के महाराज जी का उद्देश्य था कि देशभर में सड़कों पर घूम रही गोवंश को लेकर अलख जगाई जाए, ताकि गोवंश की सेवा हो सके और हर घर में गोमाता का वास हो सके. जिसको लेकर स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज ने गोधाम पथमेड़ा से शुरू की यात्रा पूरे देश में पहुंचाई। 

9.9.21

आगरा में सुगना फाउण्डेशन ने 12वा स्थापना दिवस मनाया

आगरा स्थित सुगना भवन में पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुगना कंवर धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह राजपुरोहित की 13वी पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
हर साल की भांति इस बार भी सुगना फाउंडेशन ने अपना 12वा स्थापना दिवस कुष्ठ आश्रम और गौशाला में मनाया।
 आगरा की कालिका गौशाला आवास विकास कालोनी मे हरा चारा व गुङ का वितरण कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ओर गांधी कृष्ट आश्रम, ताजमहल पूर्वी गेट आगरा मे फलाहार का वितरण किया गया। इस मौके सुगना फाउंडेशन टीम के सदस्य मौजूद रहे। 
सुगना फाउंडेशन आप सभी से एक अपील करता है कि आप भी कुष्ठ आश्रम, अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम, व गौशाला में जाकर अपनी आय का कुछ अंशदान जरूर करें शास्त्रों के अनुसार नर सेवा ही नारायण सेवा है और गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है जिसमें 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है ।


जो आगरा में निवास करते हैं उनके लिए 
वर्तमान समय में कुष्ठ आश्रम गांधीग्राम ताजगंज में कुल कुष्ठ रोगी 120 यह आश्रम आगरा के दानदाताओं द्वारा ही संचालित है आप भी परिवार में होने वाले छोटे-मोटे उत्सव कुष्ठ आश्रम में जाकर जरूर मनाए । कुष्ठ रोगी भी समाज का अभिन्न अंग है। कुष्ठ आश्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए संपर्क सूत्र पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या आप हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं

आइए जाने सुगना फाउंडेशन के बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

8.9.21

पूज्य माताजी कि पुण्यतिथि व सुगना फाउण्डेशन के 12वे स्थापना दिवस पर गांधी कुष्ठ आश्रम व गौशाला में कार्यक्रम आज

पूज्य माता जी स्वर्गीय श्रीमती सुगना कंवर धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह राजपुरोहित की 13वी पुण्यतिथि भादवा सुदी दूज को व सुगना फाउंडेशन की 12वा स्थापना दिवस पर आगरा मे दिनांक 8 सितंबर 2021 को गांधी कृष्ट आश्रम, ताजमहल पूर्वी गेट आगरा मे फलाहार का वितरण और कालिका गौशाला आवास विकास कालोनी मे हरा चारा व गुङ का वितरण किया जायेगा। कोविड नियमों के तहत सरकारी गाइडलाइन को मानते हुए आयोजित किया जायेगा।
माँ पहले आँसू 😢 आते थे और आप याद आती थी!
आज आप याद आती हैं और आँसू 😢आते हैं!

सम्पूर्ण परिवार सुगना फाउंड़ेशन का हर सदस्य श्रद्धा सुमन अर्पित करते है....... श्रीमती सन्तोष राजपुरोहित अध्यक्षा सुगना फाउंडेशन
आयोजनकर्ता
    राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम्स - आगरा
 और
           हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- आगरा
आइए जाने सुगना फाउंडेशन के बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

29.8.21

चैत्रा गोशाला में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई

मड्या:-ध्यान फाउंडेशन की और से पांडवपुरा तहसील के दौड ब्याडरहल्ली गांव में स्थित चैत्रा गोशाला में रविवार को समस्त राजस्थानी समाज की और से कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाई गई। दोपहर को भगवान को भगवान कृष्ण का पूजन करने के बाद लोगों ने गौमाता का पूजा की ।
महिलाओं ने भगवान कृष्ण के एक से बढ़कर एक कृष्ण भक्ति गीत को गाकर कार्यक्रम भक्तिमय बना दिया। महिलाओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया। उसके बाद आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने गायों की सेवा व गोशाला के पास में जमीन खरीदने के लिए बढ़-चढ़कर राशि का सहयोग दिया। इस अवसर पर गोशाला में नवनिर्मित एक शेड का उद्घाटन भी किया गया। ध्यान फाउंडेशन की सदस्यों व चैत्रा गोशाला  की और शेड निर्माण करवाने वाले दानदाताओ का सम्मान किया । 


इस अवसर पर समाजसेवी  डाॅ. के महेन्द्र सिंह राजपुरोहित , करमाराम परिहार , दानाराम परिहार , वालाराम सीरवी , मंगलाराम सीरवी , देवेन्द्र मैसूरू , दलपत सीरवी , पृथ्वी सिंह चांदवत , गुदडराम काग , विकास , गोशाला व्यवस्थापक राम व्यास ,विजय माली, रमेश सीरवी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।



27.7.21

राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में सांसद कोटे से चारा हॉल को गोमाता को अर्पित किया।

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राज्यसभा सांसद श्री ओमप्रकाश जी माथुर ने गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में सांसद कोटे से 25 लाख में बने चारा हॉल को पूज्या गोमाता को अर्पित किया।


 इस अवसर पर पूज्य गोसंत श्री नंदराम दास जी महाराज, पूज्य संत श्री दिनदयाल जी महाराज,श्री बिजरोल खेड़ा, पाली से पूर्व सांसद श्री पुष्प जी जैन, जालोर जिले से विधायक श्री जागेश्वर गर्ग जालोर, छगन सिंह जी राजपुरोहित आहोर, श्री नारायण सिंह जी देवल रानीवाड़ा, श्री पूराराम जी चौधरी भीनमाल, विधायक प्रत्यासी श्री दानाराम जी चौधरी, श्री चिरंजीलाल दवे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह जी राव, श्री नंदीशाला के अध्यक्ष राव श्री मोहनसिंह जी चितलवाना, पूर्व जिला प्रमुख श्री बन्ने सिंह जी गोहिल, न्यास के वरिष्ठ सचिव श्री रूगनाथ सिंह जी, श्री धनराज जी चौधरी, गोवत्स श्री विट्ठल कृष्ण जी, श्री आलोक जी सिंघल, सचिव न्यास, श्री गोपाल गोवर्धन के अध्यक्ष श्री केशाराम जी सुथार, संचालन समिति के अध्यक्ष श्री केवला जी पुरोहित, व गोभक्त सर्व श्री दिनेश जी दांतिया, प्रवीण जी पालड़ी, श्री भाखरा राम जी दाता, श्री मेघजी मोदी, श्री नागजी राम जी पथमेड़ा, श्री खेताराम जी माली, श्री धूड़जी केशियर, श्री मोडाराम जी पथमेड़ा, श्री दानाराम जी पथमेड़ा, श्री मांगीलाल जी सुथार, श्री धरम शरण जी, श्री श्रवण जी, गणपतजी पालड़ी, ठाकुर श्री चंदनसिंह जी, श्री हरीश जी सीलू, प्रधान प्रतिनिधि श्री हरचंद जी पालड़ी, श्री धनाराम जी मालि, श्री जसराज जी वाली व अन्य कई गोभक्त एवम राजनीतिज्ञ उपस्थित रहे।



1.6.21

कामधेनु सेना ने गौ माता को संपूर्ण क्रिया विधि द्वारा समाधि दी गई

वंदे गौ मातरम 
कामधेनु सेना ने गौ माता को संपूर्ण क्रिया विधि द्वारा समाधि दी गई। जानकारी के अनुसार पाली जिला रोहट तहसील ग्राम पाँचपदरिया में अचल सिंह राजपुरोहित जिनकी गो माता की बहुत दिनों से सेवा कर रहे थे उस गौ माता का स्वर्गवास हो गया तो अचल सिंह जी और उनके पूरे परिवार ने गौ माता को  चुनरी उड़ा कर  गुलाल और माला से और धूमधाम से गौमाता को किया विदा जेसीबी बुलाकर  ट्रैक्टर के ऊपर बैठा कर गौ माता के जयकारों के साथ ले जाकर दी समाधि । हमारा सौभाग्य है
 समाजसेवी गौ भक्त कामधेनु सेना राष्ट्रीय सचिव अचलसिह राजपुरोहित पाँचपदरिया ने बताया कि गाय हमारी वास्तविक माता के समान है। जिस प्रकार हम अपनी मां का दूध पीते हैं ठीक उसी प्रकार हम गौ माता का दूध पीते हैं। गौ माता के अंदर 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। इसलिए मृत्यु के बाद हमें उनकी अंतिम विदाई विधि विघान के साथ करनी चाहिए।
ओर मै सभी हिंदू भाइयों से नर्म निवेदन है करता हुॅ कि आप भी गौ माता को घसीटते हुए नहीं ले जाए  गौ माता की इज्जत करें कहां पर भी हो  गौमाता देवलोक तो आप समाधि देर आए  यह अपने हर हिंदू का धर्म है  हमारे ग्राम पाँचपदरिया और रोहट तहसील के अंदर को भक्त अचल सिंह जी ने शुरुआत की इस कलयुग के अंदर सबसे श्रेष्ठ हैं वह गौ सेवा वंदे गौ मातरम
खबर को यूट्यूब चैनल पर देखें

आप ऊपर दिए गए राजपुरोहित समाज इंडिया के यूट्यूब चैनल पर समाज से जुड़ी और भी खबर प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आप हमें समाज से जुड़े न्यूज़ वीडियो भेज सकते हैं। 

जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ. 
 राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति
 अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फ़ेसबुक, ट्विटर, Instagram , YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ https://www.facebook.com/rajpurohitpage https://m.twitter.com/sawai0 https://www.instagram.com/rajpurohitsamajindia 
 न्यूज़ देखें https://www.youtube.com/sawairajpurohit
विजित करे Facebook Join us Page http://www.facebook.com/sawai.agra 
 News स्पॉन्सर बाय(By):- हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां http://www.hamsinstitute.com http://www.facebook.com/maasugana

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (202) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (557) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1131) Rajpurohit Samaj (251) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (28) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (99) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (58) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (48) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (12) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (367) सूचना (305) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (44) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना