न्यूज़ हेडलाइंस Post
Home
Followers
यह ब्लॉग समर्पित है!
मेरे साथ फेसबुक से जुडिए
1.9.20
संत श्री तुलसाराम जी महाराज का 68वां जन्म दिवस आज मनाया जाएगा
6.6.20
ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम जी महाराज का 40वां चातुर्मास ब्रह्मसरोवर पर होगा
29.7.18
चेन्नई मे गुरूपूर्णिमा के अवसर पर श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा
यह भव्य शोभायात्रा समुन्द्र मुदली से रवाना होकर मिन्ट स्ट्रीट , आदियाप्पा नायकन ,गोविन्दाप्पा नायकन ,एन एस सी बोस रोड , नैनियाप्पा नायकन ,रासाप्पा चेटी सहित शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः खेतेश्वर भवन मे पहुँच कर सम्पन्न हुई शोभायात्रा मे श्री खेतेश्वर महिला मंडल कि महिलाऐ व बालिकाऐ अपने सिर पर कलश धारण कर अपनी परम्परागत वेशभूषा मे मंगलगीत गाती हुई एवं पुरुष गुरु खेतेश्वर महाराज के जयकारे लगाते हुए एवं बैंड कि मधुर धुन पर नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे ।
शोभायात्रा के बीच रास्ते मे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा के खेतेश्वर भवन मे पहुँचने पर आरती हुई एवं श्रद्धालुओ के गुरु खेतेश्वर महाराज के समक्ष फल फूल अर्पित कर मंगल कामना कि दोपहर को सात स्वरूप हवेली मे महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमे राजपुरोहित समाज के लोगो ने बडी संख्या मे बढचढ कर भाग लिया सम्पूर्ण शोभायात्रा कि व्यवस्था श्री राजपुरोहित सेवा मंडल ,राजपुरोहित बाल संस्कार शाला चेन्नई के सदस्यो ने कि ।
चेन्नई से श्री बगसिह राजपुरोहित बागरा कि रिपोर्ट
24.7.18
गादीपति ब्रह्मर्षि श्री तुलसाराम महाराज का 38वॉ चातुर्मास तप साधना श्री कोलायतजी मे
बालोतरा।
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ के गादीपति ब्रह्मर्षि श्री तुलसाराम महाराज का 38 वॉ चातुर्मास तप साधना श्री कोलायतजी (बीकानेर)में 26 जुलाई से शुरू होगा। इससे पूर्व तीर्थ पर भजन सध्या का भी आयोजन होगा।
ब्रह्मधाम तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रामलाल राजपरोहित ने बताया कि महाराज 26 जुलाई को भगवान ब्रह्मा जी मंदिर व बैकुण्ठ धाम में पूजा अर्चना कर सवेरे 10बजे चातुर्मास स्थल श्री तीर्थ कोलायतजी के लिए रवाना होंगे।
News by रिपोर्टर मुकेश राजपुरोहित उमरलाई
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
23.7.18
श्री खेताराम महाराज मंदिर घणसोली मे गुरू पूर्णिमा का आयोजन 27 को
एक विशेष सूचना
27 जुलाई को चंद्र ग्रहण के कारण से महाप्रसाद का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा गुरु महाराज के दर्शन अर्चना का समय सुबह 5 बजे से रात्रि 11:30 तक रहेगा शयन आरती का समय रात्रि 11:30 हैं ।
भजन कीर्तन यथावत् चालु रहेंगे कृपया सभी बंधु सपरिवार समय पर पधारे और गुरू महाराज के दर्शन भक्ति का लाभ ले ।
30.6.18
संस्कार शिविर की प्रेरणा से छात्रों में जगा समाज सेवा का जज्बा
बड़ली 29 जून, श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली जोधपुर में गत दिनों आयोजित राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों के संस्कार शिविर की प्रेरणा से छात्रों में जगा समाज सेवा का जज्बा और 101 शिविरार्थियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ब्रह्मधाम आसोतरा पहुँच साफ सफाई व सेवा कार्य किया ।
संत श्री संस्थान के लक्ष्मण सिंह पीलवा ने बताया कि गत दिनों बड़ली में हुए राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों के संस्कार शिविर से प्रेरणा लेकर जोधपुर जिले के 101 शिविरार्थियों व कार्यकर्ताओं ने अखेसिंह भैंसेर के नेतृत्व में उत्साह पूर्वक ब्रह्मधाम आसोतरा में पुर्णिमा के अवसर पर सेवा कार्य किया ।
रात्रि में वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज के सान्निध्य में भजन- कीर्तन किए एवं प्रातः ब्राह्म सरोवर पर साफ- सफाई कर स्वच्छता अभियान की गतिविधियों व स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । गुरूवार को दिनभर भोजनशाला में सेवा दी एवं भोजन वितरण का कार्य किया । गणवेश पहने अनुशासित स्वयंसेवकों के सेवा कार्य से प्रभावित होकर सद्गुरूदेव तुलसारामजी महाराज ने सबको अपने पास बुलाया और सेवा कार्यों के बारे में जानकारी ली । गुरूदेव इतने खुश हुए कि सबके साथ में जय घोष किया । यह पहला अवसर है जब गुरूदेव ने सबके साथ बैठकर फोटो खिंचवाई ।
ब्राह्मधाम के गादीपति संत तुलसारामजी महाराज व वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज ने अपने हाथों से सबको प्रसाद व आशीर्वाद दिया एवं सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा से हमारे मन में शुद्धता आती है और हर्ष, समर्पण व सहयोग के साथ आपस मे प्रेमभाव एवं भाईचारे की भावना प्रगाढ़ होती है , इसलिए सेवा जैसे पवित्र कार्यों में हमें सदैव आगे रहना चाहिए ।
इस अवसर पर श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास आसोतरा के महामंत्री बाबूसिंह कालूड़ी, कोषाध्यक्ष रामलाल बालोतरा, डॉ तग सिंह कनोडिया, राम सिंह थोब, दुष्यंत सिंह सरवड़ी, ओम सिंह बाड़ां, भोपाल सिंह गोविन्दला, किशोर सिंह खाराबेरा, अरविंद सिंह धांगड़वास, मुकेश चावंडा, अंकित भटनोका, खुशाल सिंह लांपी, गोपाल सिंह घंटियाला, मांगू सिंह सालावास, विनोद सिंह बड़ली, अखेसिंह भैंसेर, शेर सिंह वीरावास , गोपाल सिंह सिवाणा, ओमप्रकाश मेघलासिया, शैतान सिंह चाड़वास, लक्ष्मण सिंह पीलवा, गोविन्द सिंह लोरड़ी, स्वरूप सिंह सिनेर महेन्द्र सिंह खीचन, ओमसिह॔ धुरासनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने संत तुलसारामजी महाराज के कोलायत में आयोजित होने वाले चातुर्मास के दौरान भी एक- दो दिन सेवा कार्य करने का निर्णय लिया है ।
न्यूज़ by श्री अखेसिंह राजपुरोहित, भैंसेर
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
1.4.18
पूर्णिमा पर आसोतरा में आहोर तहसील के युवाओ ने दिखाया जज्बा
आज पूर्णिमा पर आसोतरा में आहोर तहसील के युवाओ ने जिस जज्बे के साथ लगातार 6 घंटे तक पुरुस्कारी का सेवा कार्य किया ओर पूरे समाज ने उसको दिल से सराहा,
संत श्री ध्यानाराम जी महाराज ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक पूर्णिमा को किसी 1 तहसील के युवाओ को जिम्मेदारी दी जाय कि खाना परोसने की जिम्मेदारी वो संभाले, इस बहाने युवाओ का ब्रह्मधाम से जुड़ावे भी बढ़ेगा।
प्रतिमाह पूर्णिमा को ब्रह्मधाम आसोतरा में खाना परोसने के लिए वेटरों की व्यवस्था पर 20-25 हजार रुपये खर्च किये जाते थे ।
इस संबंध में पहली बार आज की पूर्णिमा की जिम्मेदारी आहोर तहसील के युवाओ को सौंपी गई है
नोरवा 51 युवा
शंखवाली 27 युवा
odwada 18
थांवला 18
सांकरणा 16
अगवरी 13
kuwarda 3
कोटड़ा 4
भागली पुरोहितान 2
पलासिया 1 ( जोगजी)
Devki - 1.
Harji - 15
Raithal - 1
इस कार्य के पीछे गुरु महाराज की मंशा यह है की हर पूर्णिमा को सेवा कार्य में अनावश्यक ख़र्चे को बंद कर उन पैसों को शिक्षा में ख़र्च किया जाये ताकि समाज के ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा का अवसर मिल सके।
जय श्री खेतेश्वर दाता री सा
Labels
Search This Blog
आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .
Contact Form
ट्विटर पर फ़ॉलो करें!
एक सुचना
