

आप सभी के प्रयासों से ऐतिहासिक छात्र छात्रा सम्मेलन - जोधपुर
राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों का पूरे प्रदेश के छात्र छात्राओं का सम्मेलन आज जोधपुर में आयोजित हुआ जिसमे जोधपुर संभाग से आस पास सभी जिलो के राजपुरोहित युवा छात्र शक्ति का हुजूम उमङा वही जिसमे सैकड़ो कि संख्या मे राजपुरोहित समाज के छात्र शक्ति झलक देखने को मिली।
इस मौके पर राजपुरोहित समाज प्रतिभावान 150 छात्र छात्रों को मुख्य अतिथि श्री डॉ कन्हैयालाल खंडप, श्री लाल सिंह राजपुरोहित ओर श्री राजेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया ओर सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम हुआ ओर कार्यक्रम के दौरान महेन्द्र सिंह राजपुरोहित नारवा (नेताजी) ने युवाओ को समाज के प्रति एक नई दिशा ओर समाज को आगे बढने कि प्रेरणा दी ओर कहा कि समाज के युवाओ को समाजवाद के नाम पर एक नया इतिहास रचना चाहिए ओर राजपुरोहित समाज के हर युवा को समाज के प्रति बद्लाव के लिये प्रेरित की पूरा राजस्थान की छात्र शक्ति एक मंच पर आई आप सभी को दिल से बधाई और धन्यवाद।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जोधपुर, जैसलमेर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, गंगानगर, उदयपुर सहित अन्य जिलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें बाड़मेर से 320 छात्र प्रतिनिधिओ ने भाग लिया। मंच का संचालन जशोदा राजपुरोहित ने किया।
जोधपुर के सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम को खूब खूब धन्यावाद सभी मेम्बर जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया उनको खूब खूब धन्यवाद एवम कार्यक्रम के सभी स्पॉन्सर शिशुपाल सिंह राजपुरोहित निम्बाड़ा किशोर सिंह राजपुरोहित घेवड़ा ओर गोविन्द सिंह राजपुरोहित कालूड़ी आदि ने आर्थिक सहयोग किया आपको भी खूब खूब धन्यवाद .
आप जैसे समाजसेवी भामाशाह के कारण ही समाज को ऊर्जा मिलती हम सब युवा आपके मार्गदर्शन में चलने के तैयार है फुटबाल के अंदर अगर हवा कम होगी तो फुटबॉल ज्यादा जम्प नही लेगा उसी प्रकार समाज के युवाओ को आप हमेशा ऊर्जा देते रहे ताकि हम युवा समाज हित के लिए हमेशा लगे रहे
एस पी सिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
अमर सिंह, कांतिलाल सिंह जसोल , शक्ति सिंह, गौतम सिंह सिणेर, चन्दन सिंह इंद्राणा, सुजानसिंह गुड़ानाल , रणजीतसिंह सिवाणा, नकुल सिंह मूठली , मनोज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, भरत सिंह, प्रेम सिंह आदि सदस्यों का योगदान रहा ।