न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

Showing posts with label हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट. Show all posts
Showing posts with label हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट. Show all posts

25.8.20

R P समाज सेवा न्यास मुंबई द्वारा मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह

राजपुरोहित समाज सेवा न्यास मुंबई द्वारा अखिल भारतीय मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2020 समाज के सभी प्रतिभागी जिन्होंने इस वर्ष 10th बोर्ड में 85% और 12th बोर्ड में 80% ऐसे सभी प्रतिभागी अपने संपूर्ण पते के साथ में ईमेल के जरिए अपनी जानकारी 30 सितंबर तक भिजवाने का कष्ट करें।

खेलकूद,सांस्कृतिक गतिविधियों और भी अन्य किसी गतिविधि में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया हो ऐसे प्रतिभागी भी अपनी जानकारी ईमेल के जरिए भेज सकते हैं।

साथ ही इस वर्ष स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अलग से बाद में सम्मानित किया जाएगा।

News स्पॉन्सर बाय(By):- हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान  http://www.hamsinstitute.com 

गांव भटनोखा में भैरूबाबा मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया

गांव भटनोखा में भैरूबाबा मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया| समाज के युवाओं द्वारा की जा रही है सुंदर पहल पर्यावरण को हरा-भरा रखने में.

ओंकार सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी नारायण सिंह राजपुरोहित के द्वारा शुरू की गई मुहिम एक पौधा अपने गांव के लिए इस को आगे बढ़ाते हुए गांव के कई युवाओं ने पेड़ पौधे लगाए|
 महेंद्र सिंह विक्रम सिंह  प्रेम सिंह  चैन  सिंह मौजूद रहे|

 News sponsor 
Hams osian Institute Rajasthan 
          www.hamsinstitute.com 

12.5.20

सूरत की प्रख्यात "पुरोहित थाली" हर रोज सैकड़ों लोगों को भोजन


देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है वर्तमान में संकट के इस आपदकाल मे सूरत की प्रख्यात "पुरोहित थाली" के  दिनेश जी राजपुरोहित लोकडाउन के प्रथम दिन से जरूरतमन्दों , अभावग्रस्तों की सेवा हेतु दिन रात जुटे है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 114100 भोजन थाली , हजारो  मास्क , सेनेटाइजर , मजदूर,श्रमिको को टिकट एवम अन्य जरूरतों हेतु नकद , प्रवासियों हेतु ।

21 बसों की व्यवस्था के साथ साथ आने जाने पास बनवाने में मदद ,बीमार लोगों की मदद जैसे अतुलनीय सेवा कार्य को निर्वाह इस  संकटकाल की स्थिति में किया। सूरत की अन्य सेवा भावी संस्थाओं के साथ साथ पुरोहित थाली भी सेवा में अग्रिणी रहा। 
अथाह गर्व है हमे समाज के परोपकार स्तम्भ पर । मानव सेवा  धर्म के पालन के साथ पूज्या गोमाता की सेवार्थ भी सैदेव अग्रिणी रहते है श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ में आपके परिवार की सेवा निरन्तर होती रहती है । श्री गौप्रसादम हेतु भी आपने पौस्टिक आहार की सेवा समर्पित की है । हार्दिके अभिनंदन !!
 आप इसी प्रकार समाज परिवार का नाम रोशन करते रहे गुरु महाराज जी का आशीर्वाद आप और आपके पूरे परिवार पर सदैव बना रहे यही मंगल कामनाएं करता है राजपुरोहित समाज इंडिया

जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
 अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन


6.5.20

आज से 36 साल पहले श्री ब्रह्माजी मंदिर, आसोतरा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हूई थी।‌

क्या आप को पता है विश्व का दूसरा ब्रह्मा मंदिर आज से 36 साल पहले बनाया गया था आइए जानते हैं।
दिनांक अनुसार (6/5/1984) आज श्री ब्रह्माजी मंदिर, ब्रह्मधाम तीर्थ, आसोतरा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हूई थी।‌
आपको बताएं ब्रह्मा जी मंदिर की भूमि पूजन दिनांक 20 अप्रैल 1961 को किया गया था और मंदिर प्रतिष्ठान 6 मई 1984ई को गई थी और मंदिर की मूर्तिस्थापक श्रीमान चंदन सिंह जी / श्री छोगसिंह राजपुरोहित थे ।
संत श्री खेतेश्वर महाराज का जन्म 22 अप्रैल 1912 को हुआ था। आप के अथक प्रयासों से इस भव्य मंदिर का निर्माण हुआ अगर आप मंदिर के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो ब्लॉग पर सर्च कीजिए विश्व का दूसरा ब्रह्मा मंदिर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
सुनहरी यादें : श्री चंदन सिंह जी देवली पाली के पुरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं साहब। आप का परिवार एक नींव की ईंट है श्री खेतेश्वर महाराज का आशीर्वाद बना रहे ‌। सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

News स्पॉन्सर बाय(By):- हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान

10.12.19

दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला का यूथ हॉस्टल में हुआ शुभारम्भ

प्रकृति के साथ ही प्रारम्भ हुई प्राकृतिक चिकित्सा, 
दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला का यूथ हॉस्टल में हुआ शुभारम्भ, निशुल्क परामर्श के साथ कार्यशाला व ट्रेनिंग का भी हुआ आयोजन

आगरा। धरती पर प्रकृति के सृजन के साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा का भी शुभारम्भ हो गया था। जबकि अन्य सभी पद्धति बाद में विकसित हुईं। जिसका उल्लेख हमारे वेदों व ग्रंथों में भी है। आचार्य चरक और सुश्रुत के समय में न सिर्फ जटिल रोगों का इलाज बल्कि कपाल सफल कपाल सर्जरी भी की जाती थीं। भारत में विकसित हुई इस प्राकृतिक व आयुर्वेदि चिकित्सा पद्धति को संजो कर रखने की आवश्यकता है। यह कहना था आरोग्यश्री मेला के मुख्य अतिथि रोहित गर्ग (एनआरएल कार्स के एमडी) का। बहुत लाभकारी है ये चिकित्सा पद्धति श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम के शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली के दौर में प्राकृतिक व आयुर्वेदित चिकित्सा बहुत लाभकारी है। डीसीबी बैंक मैनेजर दीपक सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। आरोग्यश्री मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि प्राकृतिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा में हर रोग का इलाज सम्भव है। बीमारियों से दूर रहने में योग का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए।









इन्होंने लिया हिस्सा
उद्घाटन सत्र के उपरान्त आयोजित कार्यशाला व ट्रेनिंग में नर्सिंग, फार्मेसी व आयुवेदिक चिकित्सा के लगभग 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें डॉ. अभिनव चतुर्वेदी ने फिजियोथैरपी की एडवान्स तकनीक डॉ. वासुदेव कुशवाह ने मेडिटेशन, डॉ. अजय कुमार यादव ने प्राकृतिक चिकित्सा, योग, डॉ. मयंक अग्रवाल ने नो योर नम्बर (बीपी, शुगर आदि का स्तर) एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. वीके सोनकर ने चर्मरोग, डॉ. शशि सोनकर ने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानाकरी दी।

     इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व चिकित्साधिकारी आगरा डॉ. आरबी शर्मा, आरोग्यश्री सुगना फाउंडेशन के संरक्षक बीरम सिंह,एस पी सिंह, सवाई सिंह राजपुरोहित डा़ं शिवालिक शर्मा कमल सिंह, राखी दक्ष, बाबूलाल जैन, भगवती प्रसाद, प्रताप सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे। प्रकृति के साथ ही प्रारम्भ हुई प्राकृतिक चिकित्सा
प्रकृति के साथ ही प्रारम्भ हुई प्राकृतिक चिकित्सा से आगरा के आम जन लिया लाभ

5.12.19

आगरा में संगोष्ठी और विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 9 व 10 दिसंबर को


आप सभी जनमानस को सूचित करते हुए हो मुझे बहुत ही हर्ष हो रहा है हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाला संगोष्ठी और विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर इस बार 9 और 10 दिसंबर को आयोजित हो रहा है जोकि सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के नेतृत्व में आगरा में आयोजित आरोग्यश्री मेला 2019 आगरा के यूथ हॉस्टल संजय प्लेस आगरा 
गुगल लोकेशन https://maps.app.goo.gl/JQmQNzCnaVke67fd8 

 जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित सभी पद्धतियों के विशेषज्ञ उस पर संगोष्ठी का आयोजन एवं निशुल्क ट्रीटमेंट का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें आयुर्वेद एक्युप्रेशर एक्युपंक्चर मैग्नेटोथेरेपी यूनानी चिकित्सा होम्योपैथिक सिद्ध योग मेडिटेशन मिट्टी चिकित्सा आदि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ मेडिकल के ब्रांच वहां पर रहेगी । 

इसमें वह प्राकृतिक चिकित्सा को नई जानकारियां शेयर करेंगे इस कार्यक्रम में आयुर्वेद होम्योपैथी, फिजियोथैरेपी, योगा साइंस एवं नर्सिंग का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति एवं आम जनता अपने स्वास्थ्य विज्ञान एवं स्वास्थ्य चिकित्सा विज्ञान पर संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में हेल्थ के प्रति सजगता रखने के लिए सम्मिलित होंगे हैं
 इसका संयुक्त आयोजन डॉ राजपुरोहित प्राकृतिक चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान संस्थान, डॉ राजपुरोहित इन्टरप्राइजेस, आरोग्यश्री सुगना फाउंडेशन मेघलासिया एसपी सिंह (उम्मेद ) पुत्र श्री वीरम सिंह मेघलासिया सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से किया जा रहा है।

 अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे 
9837005816,  9219666141, 9286464911

Dr. Rajpurohit Enterprises एक्युप्रेशर शॉप गूगल लोकेशन
https://maps.app.goo.gl/ZmcyWT22XCGx9NKQ8

कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा इस प्रकार है


इस जानकारी और सूचना को जनमानस तक पहुंचाने में हमारी मदद करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस चिकित्सा शिविर का लाभ ले सकें आपका अपना मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित सुगना फाउंडेशन

23.6.19

पांचवें योग दिवस पर डॉ एमपी सिंह राजपुरोहित को कुलपति ने किया सम्मानित

      ताज नगरी आगरा में महायोग 400 से अधिक स्थानों पर शहर में किया गया योग....

     पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे शहर में एक लाख से अधिक लोगों ने योग किया शहर में लगभग सभी पार्कों में योग शिविर लगाए गए संस्थाओं की ओर से आयोजन किए गए ।


   इस मौके पर शहर में सुगना फाउंडेशन आरोग्यश्री मेला आरोग्य भारती आदि समितियों के सहयोग से आगरा में पांच अलग-अलग स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें डॉक्टर बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं छात्र कल्याण विभाग की ओर से खंदारी परिसर स्थित दीक्षात समारोह प्रांगण में योग शिविर लगाया गया जिसमें 1 हजार लोगों ने योग किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कुलपति डॉ अरविंद कुमार दीक्षित थे


  योगाचार्य डॉ आरके शर्मा  व डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने लगभग डेढ़ घंटे तक योग करवाया योग शिविर में सैकड़ों लोगों ने योग किया योगाचार्य ने लोगों को कपालभाति प्राणायाम अनुलोम-विलोम पवनमुक्तासन गरुड़ासन, सूर्य नमस्कार सहित कहीं आसन कराएं इन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी


    सुगना फाउंडेशन संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने कहा योग से मानसिक और शारीरिक बीमारियों से बचाव होता है उन्होंने कहा सुबह नियमित योग करने से कई फायदे होते हैं ।

     इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अरविंद कुमार दीक्षित द्वारा योगाचार्य डॉ आरके शर्माा और डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। 
   कुलपति महोदय ने बताया कि मैं काफी सालों से हर रोज योग करता हूं इस 48 उम्र में भी मेरी सेहत का राज है मेरी कोशिश रहती है कि कोई भी दिन ऐसा नहीं निकले जिसमें जिस दिन मैं योग नहीं कर सकूं इसीलिए सभी लोगों को योग करना चाहिए  

  इस मौके पर कुलसचिव के एन सिंह प्रोफेसर रावत, डॉ रामवीर सिंह चौहान पूनम तिवारी और सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह, मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित, सदस्यों के रूप में डॉ मयंक, डॉ अजय सिंह ज्योति सिंह, योगेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

24.11.18

आगरा मे सुगना फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय भव्य नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

                         आरोग्यश्री मेला 2018
      पहली बार भारत वर्ष में मनाया गया नेचुरोपैथी डे इसका आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया गया इस खास मौके को सेलिब्रेशन किया सुगना फाउंडेशन और हेम्स इंस्टीट्यूट , आरोग्यश्री समिति के सहयोग से आगरा में आयोजित किया गया दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला ।




प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (नेचुरोपैथी डे) के उपलक्ष में दिनांक 17 & 18 नवंबर 2018 को यूथ हॉस्टल आगरा में आरोग्यश्री मेले का शुभारंभ किया गया ।

    जिसमें मुख्य अतिथि माननीय नवीन जैन महापौर आगरा के द्वारा उद्घाटन किया गया एवं विशिष्ट अतिथि माननीय पूरण डाबर जी वरिष्ठ ( समाजसेवक) एवं समाचार4मीडिया के डिप्टी एडिटर अभिषेक मेहरोत्रा, डॉ नरेंद्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी आयुष अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र एवं श्रीफल देकर शॉल उड़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।


     आगरा महापौर नवीन कुमार जैन ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सक सभी लोग अपनी चिकित्सा पद्धतियों में प्राचीन और रोजाना रोचक एवं वैज्ञानिक ढंग से अध्ययन के साथ उपचार तरीकों पर भी ज्यादा ध्यान देने और आम लोगों में प्रचार-प्रसार वैज्ञानिक ढंग से लिया जाना बहुत ज्यादा आवश्यक है और आप सभी लोग इस पर ध्यान देवें और आने वाला समय आप जैसे प्राकृतिक चिकित्सकों के लिए और भी सुगम और सरल होगी क्योंकि भारत सरकार के प्राकृतिक चिकित्सा और योग पर बहुत ज्यादा जोर से प्रचार वैज्ञानिकता और खोज पर पर ध्यान दिया जा रहा है तथा आने वाला समय प्राकृतिक चिकित्सकों और आयुष के चिकित्सकों का सामान्य बीमारियों पर भी नियंत्रण रहेगा इस प्राकृतिक चिकित्सा और आयुष का विकास होगा, ऐसे शिविर हर वर्ष लगने चाहिए , कार्यक्रम को धन्यवाद ज्ञापन के लिए डॉ शिवालिका शर्मा द्वारा सभी आए हुए अतिथियों एवं चिकित्सकों का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की है कि दिनांक 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में सेलिब्रेशन किया गया ।


        इस मेले में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के अलग-अलग चिकित्सकों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर सुजोक चुंबक रेकी आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथी एलोपैथिक मे दन्त रोग एव जनरल फिजिशियन  मेडिकल एस्ट्रोलॉजी वास्तु आदि द्वारा कई सैकड़ो रोगियों का निशुल्क उपचार एवं परामर्श दिया गया इस अवसर पर आरोग्यश्री मेला समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह मेघलासिया द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी भी चिकित्सकों को अपने अपने चिकित्सा पद्धतियों पर विशेष कार्य करने के लिए आग्रह किया गया।

      दो दिवसीय चिकित्सा शिविर के समापन के मौके पर सुगना फाउंडेशन के विशेष निवेदन पर फिल्म थिएटर क्रिएटिव ग्रुप के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था ‘हमारा भारत - स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत किया गया था नाटक निर्देशक उमाशंकर शर्मा अनिल कुमार जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया उनकी टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीरजा शर्मा (समाज सेविका) व सुगना फाउंडेशन के संस्थापक श्री बीरम सिंह राजपुरोहित ने आए हुए कलाकारों को सम्माननित किया।


  आरोग्यश्री मेला समिति अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित मेघलासिया ने बताया दो दिवसीय चले चिकित्सा शिविर में 1100 से अधिक मरीजों को देखा गया । इस शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर में डॉ. बाबू लाल जैन, डॉ विशाल सक्सैना, डॉ शिवालिका शर्मा, डॉ आर बी शर्मा, डॉ जे डी गहराना, डॉ अभिनव चतुर्वेदी, राजपुरोहित हेल्थ केयर, निर्देशक एस पी सिंह, डाँ सुफल राय , डाँ विवेक कक्कङ, डाँ लोकेन्द्र प्रताप सिंह, डाँ अबरार उल हसन, डाँ भगवती प्रसाद, डाँ धर्मेद्र गोस्वामी, डाँ नरेश सिंह, डाँ अंकित मल्होत्रा, डाँ अनुभव गोयल, डाँ अद्भव बंसल, श्रीमती सविता खण्डेलवाल, पण्डित मनीष शर्मा पण्डित दुर्गेश जी डाँ आधुनिक लैब डॉ एन के शर्मा जी डाँ वासुदेव कुशवाह , डॉ शशि शर्मा, डाँ रेखा उत्प्रेती, डाँ नीता शर्मा, श्रीमति रेखा , शिवागी श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा आदि।


       इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे रविंद्र कुमार जैन हेमा भाई, अनिल कुमार शर्मा, राहुल चौधरी, योगेंद्र सिंह और साथ मे आधुनिक डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब, अनमोल डेन्टल लैब, पृथ्वीमेङा पंचगव्य उत्पाद प्रा• लि• और डाँ राजपुरोहित इन्ट्रप्राइजेस आगरा एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

      कार्यक्रम आयोजन स्थल यूथ हॉस्टल आगरा में किया गया यह कार्यक्रम 17 &18 नवंबर को  सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक चिकित्सा शिविर लगाया गया था इसमें सभी ने इस शिविर में अपना अपना स्वास्थ्य लाभ लिया और एलोपैथिक के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एलोपैथिक दवाईया को आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं पर थोड़ा कम करे वरन अब समय आ गया है कि हमें प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इसमें कोई भी दवा का साइड इफेक्ट नहीं होता ही नहीं है।


 आरोग्यश्री मेला समिति 2018 अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित मेघलासिया

17.11.18

नेचुरोपैथी डे पर दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला आगरा में आज से शुरू

नेचुरोपैथी डे व स्वर्गीय श्रीमती सुगना राजपुरोहित धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह मेघलासिया की पावन स्मृति में दो दिवसीय आरोग्यश्री हेल्थ चिकित्सा शिविर आगरा में आज से शुरू ....


    जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आगरा के मेयर श्रीमान नवीन जैन व वशिष्ट अतिथि श्रीमान पूरन डावर सक्षम फाउंडेशन और वशिष्ट अतिथि के रूप में सुगना फाउंडेशन संस्थापक ठा. श्रीमान बिरम सिंह राजपुरोहित  के द्वारा संयुक्त रूप.....
● नेचुरोपैथी डे पर डाँ राजपुरोहित के द्वारा आयोजित आरोग्यश्री मेला 2018  से जिसमे आप विशेषज्ञ डॉक्टरो एव हिलर द्वारा नि:शुल्क परामर्श वह उपचार हो रहा है जिसमे आयुर्वेद चिकित्सको , हर्बल एव प्राकृ तिक चिकित्सको, एक्यूप्रेशर सुजोक व चुम्बकीय चिकित्सको, दन्त रोग चिकित्सको, युनानी चिकित्सको, इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सको  और टेरो कार्ड रिडर, एव मेडिकल ज्योतिष एव पायरा वास्तु के विशेषज्ञो  के द्वारा जांच
● अब होगा हर रोग जङ से खत्म निदान चाहे  दवाई से हो या फिर  ग्रह नक्षत्र दशा से पर रोग के निदान होना चाहिए
● आप देख रहे है विशेष लाइव प्रसारण केवल  फेसबुक के  *राजपुरोहित समाज इण्डिया पेज पर
● आयोजन कर्ता आरोग्यश्री सुगना फाउंडेशन एव हेम्स अनुसंधान संस्थान और राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम आगरा
● संस्थान का पता डाँ राजपुरोहितस् चिकित्सा एव हेम्स अनुसंधान  संस्थान 710/7 AVC आगरा 07
● सम्पर्क सूत्र* 09219666141 9837569924
● आयोजन स्थल : युथ हॉस्टल संजय पैलेस, हरीपर्वत चौराहा के पास MG रोड आगरा में आयोजित हो रहा है
● दिनाक 17 एव 18 नवम्बर 2018 (समय प्रांत 10 बजे से 5 बजे तक )
●आपके आगरा के संस्थान  से जुड़ने के लिए संपर्क करे ~ *डाँ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित*
 *द् हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन्स एवम् एस्ट्रो साइन्स संस्थान*

 
● web Address :- http://www.hamsinstitute.com

Facebook Page :-
https://www.facebook.com/Hams-Institute-175443859169989

 https://www.facebook.com/rajpurohitpage

Subscribe on Youtube channel :- https://m.youtube.com/rajpurohitsamajindia

Follow on Instagram https://www.instagram.com/rajpurohitsamajindia

Visit to blog
https://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com

मिडिया प्रभारी ~सवाई सिंह मेघलासिया  09286464911

संपर्क सूत्र   : एसपी सिंह राजपुरोहित 9837005816, 8290966100

11.11.18

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में मिट्टी स्नान का कार्यक्रम पूरे भारत में मनाया जाएगा. डॉ राजपुरोहित

प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमियों आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर आरोग्यश्री मेला समिति द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में दिनांक 11 नवंबर 2018, दिन रविवार समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयुर्वेद हर्बल मुल्तानी मिट्टी एवं प्राकृतिक मिट्टी स्नान का आयोजन किया जा रहा है जोकि अपने पुराने पाचन रोग, चर्म रोग, शरीर से दुर्गंध आना, तनाव, अनिद्रा, मधुमेह, शरीर के जोड़ों के दर्द, ब्लड प्रेशर आदि कई रोगों में बहुत ही अच्छा सुगम लाभकारी है

        यह कार्यक्रम आर बी मेगा स्टोर नियर डॉ राजपुरोहित प्राकृतिक चिकित्सालय सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी आगरा पर निशुल्क आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं नोट अपने पहनने हेतु कपड़े अंग वस्त्र व तोलिया साथ लेकर आएं, मिट्टी स्नान के बाद जल धारा स्नान, यह एक प्रकार का प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिस में कहीं असाध्य रोगों का उपचार उपलब्ध है!

       आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के पहले सप्ताह में मिट्टी स्नान का कार्यक्रम पूरे भारत में मनाया जाएगा, यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा,

        आप आपसे निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति का निशुल्क लाभ ले और अपने परिचितों को भी भाग लेने के लिए आवश्यक सूचना देवें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से लाभ ले सकें,
        कार्यक्रम संयोजक आरोग्यश्री मेला समिति 17 एवं 18 नवंबर आरोग्यश्री मेला, यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस आगरा, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें डॉ एमपी सिंह राजपुरोहित 92196 66141, रविंद्र कुमार जैन हेमा भाई 89799 59508, डॉ अभिनव चतुर्वेदी 94116 20001...

5.5.18

आगरा में नि:शुल्क् दन्त एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजन आज से शुरू





आगरा में एक बार फिर से नि:शुल्क् दन्त् एवम् स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजन किया जा रहा है जो कि आज  5 मई से 28 मई तक चलेगा आगरा में लगभग छह अलग-अलग स्थानों पर यह चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
        इसमें हमारी कुछ सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमे हैम्स ओसिया अनुसंधान राजस्थान, सुगना फाउंडेशन मेघलासिया, डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान आगरा, शिवान्शु डेन्टल & मेंडिकेयर सेन्टर आगरा आदि संस्थाओं का विशेष योगदान है।

     इस चिकित्सा शिविर में इस जो डॉक्टर सेवाएं देगी उनमें डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ सुषमा शर्मा, डॉ आर बी शर्मा, डॉ बाबु लाल जैन, डॉ शिवालिका शर्मा, डॉ ईवा लखेरा, डॉ विशाल सक्सेना, डॉ कृष्णा सक्सेना, योगाचार्य दिव्यनन्द यादव, डॉ भगवती प्रसाद आदि अपनी सेवाएं देंगे चिकित्सा शिविर की टाइमिंग और स्थान देखें।
1) 5 और 6 मई सदगुरु टेहूजी जी महाराज आश्रम केदार नगर शाम 3:00 से 5:00 बजे और सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा जाएगा

2) 9 मई कलाकुंज, देवी मंदिर के सामने, मारुति स्टेट
सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक

3) 12 , 13 मई को बचत फार्मेसी सी TV, मानस नगर
सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक

4)  18 19 मई बुर्जी वाला मंदिर प्रताप नगर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक

5)  20 मई को विशाल टेंट हाउस, डाक घर के पास, भोगीपूरा चौराया सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक

6)  27 और 28 मई को सुगना भवन डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान 710 सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तकएवं शाम4 से 7 बजे तक

अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा शिविर में पंजीकरण हेतु आप संपर्क कर सकते हैं 9219666141, 8076919658, 9837569924,


7.4.18

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आगरा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


आगरा
  विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय (आगरा) इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विसेज ( M S W) के तत्वध्यान में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है जिसमें डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एंव हेम्स अनुसंधान शाखा आगरा के सहयोगी डॉक्टरो द्वारा सेवाएं दी जायेगी।

शिविर आयोजन:-  इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विसेज ( M S W)
चिकित्सा शिविर स्थान:- आर्य कन्या जूनियर स्कूल, गोकुलपुरा, नीयर पंचकुइयां आगरा

     चिकित्सा शिविर में सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में लगाया जा रहा है जिसमें सहयोगी डॉक्टर आएंगे डॉ आर बी शर्मा, डॉ. बाबूलाल जैन, डॉ सुषमा शर्मा, योगाचार्य दिव्यानंद यादव, डॉ शिवालिका शर्मा, आदि अपनी सेवाएं देगें।


15.9.15

आज पुज्य माता पुण्यतिथि एव् सुगना फाउण्डेशन के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम इस बार आगरा-ताजगंज स्थित गांधी कुष्ट आश्रम में


 पुज्य माता स्व.श्री सुगना कँवर जी कि पुण्यतिथि एव् सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कि भान्ति होने वाला कार्यक्रम इस बार आगरा-ताजगंज स्थित गांधी कुष्ट आश्रम में आज 15-9-2015 भोजन प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है
.
सुगना फाउण्डेशन की प्रेजिडेंट सुश्री संतोष राजपुरोहित ने कहा कि कुष्ट रोगी भी समाज का अभिन्न अंग हैं। इसलिए हमें उनसे भेदभाव नहीं करना चाहिए।

ये जानकारी सुगना फाउण्डेशन सहयोजक  डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने दी 

   
"माँ की ममता कौन भुला सकता है,
  और कौन भुला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताए माँ के बिना कैसे जी रहए हम"

मै और मेरा सम्पूर्ण परिवार सुगना फाउंड़ेशन का हर सदस्य श्रद्धा सुमन अर्पित करते है!


सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया का परिचय

ये मेरी माताजी {स्व० श्रीमती सुगना कंवर} धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह पुत्र श्रीमान ठा० सुजान सिंह सिया" की याद में बनाया गया है जिनका स्ग्वास 1 सितम्बर 2008{हिन्दी माह वि० स० 2065 भादवा सुदी द्वितीया( बीज) ) हो गया था!.......सवाई सिंह

"हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट" के द्वारा इनकी "प्रथम पुण्य तिथि सन् 2009 पर "सुगना फाउंड़ेशन "मेघलासिया" की स्थापना कि गई बाकी जो कार्य माता जी करना चाहती थी उन कार्यो को अब "सुगना फाउंड़ेशन" का हर सदस्य एंव कार्यकर्ता करे! इसी उद्देश्य से स्थापना की गई है !

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सुत्र
Miss Santosh Rajpurohit
(President)
Sugana Foundation-Meghlasiya
E -mail: Suganafoundation@gmail.com
http://suganafoundation.blogspot.in/2011/03/blog-post.html
   

सम्पर्क सूत्र
S P Singh (Umead Singh) Siya, AGRA
(Vice President )
Contecnt -09837005816,
09837569924
Email: sp9837005816@gmail.com

If you ever require urgently for our services please contact us at our Phone :- +91- 9219666141 (Helpline service onlyINDIA)

आयोजनकर्ता
राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम्स - आगरा
और
हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (202) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (557) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1131) Rajpurohit Samaj (251) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (28) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (99) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (58) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (48) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (12) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (367) सूचना (305) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (44) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना