न्यूज़ हेडलाइंस Post
Home
Followers
यह ब्लॉग समर्पित है!
मेरे साथ फेसबुक से जुडिए
25.8.20
R P समाज सेवा न्यास मुंबई द्वारा मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह
गांव भटनोखा में भैरूबाबा मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया
12.5.20
सूरत की प्रख्यात "पुरोहित थाली" हर रोज सैकड़ों लोगों को भोजन
6.5.20
आज से 36 साल पहले श्री ब्रह्माजी मंदिर, आसोतरा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हूई थी।
10.12.19
दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला का यूथ हॉस्टल में हुआ शुभारम्भ
दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला का यूथ हॉस्टल में हुआ शुभारम्भ, निशुल्क परामर्श के साथ कार्यशाला व ट्रेनिंग का भी हुआ आयोजन
आगरा। धरती पर प्रकृति के सृजन के साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा का भी शुभारम्भ हो गया था। जबकि अन्य सभी पद्धति बाद में विकसित हुईं। जिसका उल्लेख हमारे वेदों व ग्रंथों में भी है। आचार्य चरक और सुश्रुत के समय में न सिर्फ जटिल रोगों का इलाज बल्कि कपाल सफल कपाल सर्जरी भी की जाती थीं। भारत में विकसित हुई इस प्राकृतिक व आयुर्वेदि चिकित्सा पद्धति को संजो कर रखने की आवश्यकता है। यह कहना था आरोग्यश्री मेला के मुख्य अतिथि रोहित गर्ग (एनआरएल कार्स के एमडी) का। बहुत लाभकारी है ये चिकित्सा पद्धति श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम के शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली के दौर में प्राकृतिक व आयुर्वेदित चिकित्सा बहुत लाभकारी है। डीसीबी बैंक मैनेजर दीपक सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। आरोग्यश्री मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि प्राकृतिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा में हर रोग का इलाज सम्भव है। बीमारियों से दूर रहने में योग का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए।
इन्होंने लिया हिस्सा
उद्घाटन सत्र के उपरान्त आयोजित कार्यशाला व ट्रेनिंग में नर्सिंग, फार्मेसी व आयुवेदिक चिकित्सा के लगभग 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें डॉ. अभिनव चतुर्वेदी ने फिजियोथैरपी की एडवान्स तकनीक डॉ. वासुदेव कुशवाह ने मेडिटेशन, डॉ. अजय कुमार यादव ने प्राकृतिक चिकित्सा, योग, डॉ. मयंक अग्रवाल ने नो योर नम्बर (बीपी, शुगर आदि का स्तर) एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. वीके सोनकर ने चर्मरोग, डॉ. शशि सोनकर ने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानाकरी दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व चिकित्साधिकारी आगरा डॉ. आरबी शर्मा, आरोग्यश्री सुगना फाउंडेशन के संरक्षक बीरम सिंह,एस पी सिंह, सवाई सिंह राजपुरोहित डा़ं शिवालिक शर्मा कमल सिंह, राखी दक्ष, बाबूलाल जैन, भगवती प्रसाद, प्रताप सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे। प्रकृति के साथ ही प्रारम्भ हुई प्राकृतिक चिकित्सा
प्रकृति के साथ ही प्रारम्भ हुई प्राकृतिक चिकित्सा से आगरा के आम जन लिया लाभ
5.12.19
आगरा में संगोष्ठी और विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 9 व 10 दिसंबर को
9837005816, 9219666141, 9286464911
कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा इस प्रकार है
इस जानकारी और सूचना को जनमानस तक पहुंचाने में हमारी मदद करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस चिकित्सा शिविर का लाभ ले सकें आपका अपना मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित सुगना फाउंडेशन
23.6.19
पांचवें योग दिवस पर डॉ एमपी सिंह राजपुरोहित को कुलपति ने किया सम्मानित
पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे शहर में एक लाख से अधिक लोगों ने योग किया शहर में लगभग सभी पार्कों में योग शिविर लगाए गए संस्थाओं की ओर से आयोजन किए गए ।
इस मौके पर शहर में सुगना फाउंडेशन आरोग्यश्री मेला आरोग्य भारती आदि समितियों के सहयोग से आगरा में पांच अलग-अलग स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं छात्र कल्याण विभाग की ओर से खंदारी परिसर स्थित दीक्षात समारोह प्रांगण में योग शिविर लगाया गया जिसमें 1 हजार लोगों ने योग किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कुलपति डॉ अरविंद कुमार दीक्षित थे
योगाचार्य डॉ आरके शर्मा व डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने लगभग डेढ़ घंटे तक योग करवाया योग शिविर में सैकड़ों लोगों ने योग किया योगाचार्य ने लोगों को कपालभाति प्राणायाम अनुलोम-विलोम पवनमुक्तासन गरुड़ासन, सूर्य नमस्कार सहित कहीं आसन कराएं इन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।
सुगना फाउंडेशन संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने कहा योग से मानसिक और शारीरिक बीमारियों से बचाव होता है उन्होंने कहा सुबह नियमित योग करने से कई फायदे होते हैं ।
इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अरविंद कुमार दीक्षित द्वारा योगाचार्य डॉ आरके शर्माा और डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
कुलपति महोदय ने बताया कि मैं काफी सालों से हर रोज योग करता हूं इस 48 उम्र में भी मेरी सेहत का राज है मेरी कोशिश रहती है कि कोई भी दिन ऐसा नहीं निकले जिसमें जिस दिन मैं योग नहीं कर सकूं इसीलिए सभी लोगों को योग करना चाहिए
इस मौके पर कुलसचिव के एन सिंह प्रोफेसर रावत, डॉ रामवीर सिंह चौहान पूनम तिवारी और सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह, मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित, सदस्यों के रूप में डॉ मयंक, डॉ अजय सिंह ज्योति सिंह, योगेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
24.11.18
आगरा मे सुगना फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय भव्य नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
पहली बार भारत वर्ष में मनाया गया नेचुरोपैथी डे इसका आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया गया इस खास मौके को सेलिब्रेशन किया सुगना फाउंडेशन और हेम्स इंस्टीट्यूट , आरोग्यश्री समिति के सहयोग से आगरा में आयोजित किया गया दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला ।
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (नेचुरोपैथी डे) के उपलक्ष में दिनांक 17 & 18 नवंबर 2018 को यूथ हॉस्टल आगरा में आरोग्यश्री मेले का शुभारंभ किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय नवीन जैन महापौर आगरा के द्वारा उद्घाटन किया गया एवं विशिष्ट अतिथि माननीय पूरण डाबर जी वरिष्ठ ( समाजसेवक) एवं समाचार4मीडिया के डिप्टी एडिटर अभिषेक मेहरोत्रा, डॉ नरेंद्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी आयुष अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र एवं श्रीफल देकर शॉल उड़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
आगरा महापौर नवीन कुमार जैन ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सक सभी लोग अपनी चिकित्सा पद्धतियों में प्राचीन और रोजाना रोचक एवं वैज्ञानिक ढंग से अध्ययन के साथ उपचार तरीकों पर भी ज्यादा ध्यान देने और आम लोगों में प्रचार-प्रसार वैज्ञानिक ढंग से लिया जाना बहुत ज्यादा आवश्यक है और आप सभी लोग इस पर ध्यान देवें और आने वाला समय आप जैसे प्राकृतिक चिकित्सकों के लिए और भी सुगम और सरल होगी क्योंकि भारत सरकार के प्राकृतिक चिकित्सा और योग पर बहुत ज्यादा जोर से प्रचार वैज्ञानिकता और खोज पर पर ध्यान दिया जा रहा है तथा आने वाला समय प्राकृतिक चिकित्सकों और आयुष के चिकित्सकों का सामान्य बीमारियों पर भी नियंत्रण रहेगा इस प्राकृतिक चिकित्सा और आयुष का विकास होगा, ऐसे शिविर हर वर्ष लगने चाहिए , कार्यक्रम को धन्यवाद ज्ञापन के लिए डॉ शिवालिका शर्मा द्वारा सभी आए हुए अतिथियों एवं चिकित्सकों का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की है कि दिनांक 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में सेलिब्रेशन किया गया ।
इस मेले में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के अलग-अलग चिकित्सकों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर सुजोक चुंबक रेकी आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथी एलोपैथिक मे दन्त रोग एव जनरल फिजिशियन मेडिकल एस्ट्रोलॉजी वास्तु आदि द्वारा कई सैकड़ो रोगियों का निशुल्क उपचार एवं परामर्श दिया गया इस अवसर पर आरोग्यश्री मेला समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह मेघलासिया द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी भी चिकित्सकों को अपने अपने चिकित्सा पद्धतियों पर विशेष कार्य करने के लिए आग्रह किया गया।
दो दिवसीय चिकित्सा शिविर के समापन के मौके पर सुगना फाउंडेशन के विशेष निवेदन पर फिल्म थिएटर क्रिएटिव ग्रुप के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था ‘हमारा भारत - स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत किया गया था नाटक निर्देशक उमाशंकर शर्मा अनिल कुमार जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया उनकी टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीरजा शर्मा (समाज सेविका) व सुगना फाउंडेशन के संस्थापक श्री बीरम सिंह राजपुरोहित ने आए हुए कलाकारों को सम्माननित किया।
![]() |
![]() |
कार्यक्रम आयोजन स्थल यूथ हॉस्टल आगरा में किया गया यह कार्यक्रम 17 &18 नवंबर को सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक चिकित्सा शिविर लगाया गया था इसमें सभी ने इस शिविर में अपना अपना स्वास्थ्य लाभ लिया और एलोपैथिक के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एलोपैथिक दवाईया को आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं पर थोड़ा कम करे वरन अब समय आ गया है कि हमें प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इसमें कोई भी दवा का साइड इफेक्ट नहीं होता ही नहीं है।
![]() |
17.11.18
नेचुरोपैथी डे पर दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला आगरा में आज से शुरू
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आगरा के मेयर श्रीमान नवीन जैन व वशिष्ट अतिथि श्रीमान पूरन डावर सक्षम फाउंडेशन और वशिष्ट अतिथि के रूप में सुगना फाउंडेशन संस्थापक ठा. श्रीमान बिरम सिंह राजपुरोहित के द्वारा संयुक्त रूप.....
● नेचुरोपैथी डे पर डाँ राजपुरोहित के द्वारा आयोजित आरोग्यश्री मेला 2018 से जिसमे आप विशेषज्ञ डॉक्टरो एव हिलर द्वारा नि:शुल्क परामर्श वह उपचार हो रहा है जिसमे आयुर्वेद चिकित्सको , हर्बल एव प्राकृ तिक चिकित्सको, एक्यूप्रेशर सुजोक व चुम्बकीय चिकित्सको, दन्त रोग चिकित्सको, युनानी चिकित्सको, इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सको और टेरो कार्ड रिडर, एव मेडिकल ज्योतिष एव पायरा वास्तु के विशेषज्ञो के द्वारा जांच
● अब होगा हर रोग जङ से खत्म निदान चाहे दवाई से हो या फिर ग्रह नक्षत्र दशा से पर रोग के निदान होना चाहिए
● आप देख रहे है विशेष लाइव प्रसारण केवल फेसबुक के *राजपुरोहित समाज इण्डिया पेज पर
● आयोजन कर्ता आरोग्यश्री सुगना फाउंडेशन एव हेम्स अनुसंधान संस्थान और राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम आगरा
● संस्थान का पता डाँ राजपुरोहितस् चिकित्सा एव हेम्स अनुसंधान संस्थान 710/7 AVC आगरा 07
● सम्पर्क सूत्र* 09219666141 9837569924
● आयोजन स्थल : युथ हॉस्टल संजय पैलेस, हरीपर्वत चौराहा के पास MG रोड आगरा में आयोजित हो रहा है
● दिनाक 17 एव 18 नवम्बर 2018 (समय प्रांत 10 बजे से 5 बजे तक )
●आपके आगरा के संस्थान से जुड़ने के लिए संपर्क करे ~ *डाँ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित*
*द् हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन्स एवम् एस्ट्रो साइन्स संस्थान*
● web Address :- http://www.hamsinstitute.com
Facebook Page :-
https://www.facebook.com/Hams-Institute-175443859169989
https://www.facebook.com/rajpurohitpage
Subscribe on Youtube channel :- https://m.youtube.com/rajpurohitsamajindia
Follow on Instagram https://www.instagram.com/rajpurohitsamajindia
Visit to blog
https://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com
मिडिया प्रभारी ~सवाई सिंह मेघलासिया 09286464911
संपर्क सूत्र : एसपी सिंह राजपुरोहित 9837005816, 8290966100
11.11.18
राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में मिट्टी स्नान का कार्यक्रम पूरे भारत में मनाया जाएगा. डॉ राजपुरोहित
यह कार्यक्रम आर बी मेगा स्टोर नियर डॉ राजपुरोहित प्राकृतिक चिकित्सालय सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी आगरा पर निशुल्क आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं नोट अपने पहनने हेतु कपड़े अंग वस्त्र व तोलिया साथ लेकर आएं, मिट्टी स्नान के बाद जल धारा स्नान, यह एक प्रकार का प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिस में कहीं असाध्य रोगों का उपचार उपलब्ध है!
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के पहले सप्ताह में मिट्टी स्नान का कार्यक्रम पूरे भारत में मनाया जाएगा, यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा,
आप आपसे निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति का निशुल्क लाभ ले और अपने परिचितों को भी भाग लेने के लिए आवश्यक सूचना देवें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से लाभ ले सकें,
कार्यक्रम संयोजक आरोग्यश्री मेला समिति 17 एवं 18 नवंबर आरोग्यश्री मेला, यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस आगरा, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें डॉ एमपी सिंह राजपुरोहित 92196 66141, रविंद्र कुमार जैन हेमा भाई 89799 59508, डॉ अभिनव चतुर्वेदी 94116 20001...
5.5.18
आगरा में नि:शुल्क् दन्त एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजन आज से शुरू
आगरा में एक बार फिर से नि:शुल्क् दन्त् एवम् स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजन किया जा रहा है जो कि आज 5 मई से 28 मई तक चलेगा आगरा में लगभग छह अलग-अलग स्थानों पर यह चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
इसमें हमारी कुछ सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमे हैम्स ओसिया अनुसंधान राजस्थान, सुगना फाउंडेशन मेघलासिया, डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान आगरा, शिवान्शु डेन्टल & मेंडिकेयर सेन्टर आगरा आदि संस्थाओं का विशेष योगदान है।
इस चिकित्सा शिविर में इस जो डॉक्टर सेवाएं देगी उनमें डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ सुषमा शर्मा, डॉ आर बी शर्मा, डॉ बाबु लाल जैन, डॉ शिवालिका शर्मा, डॉ ईवा लखेरा, डॉ विशाल सक्सेना, डॉ कृष्णा सक्सेना, योगाचार्य दिव्यनन्द यादव, डॉ भगवती प्रसाद आदि अपनी सेवाएं देंगे चिकित्सा शिविर की टाइमिंग और स्थान देखें।
1) 5 और 6 मई सदगुरु टेहूजी जी महाराज आश्रम केदार नगर शाम 3:00 से 5:00 बजे और सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा जाएगा
2) 9 मई कलाकुंज, देवी मंदिर के सामने, मारुति स्टेट
सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
3) 12 , 13 मई को बचत फार्मेसी सी TV, मानस नगर
सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
4) 18 19 मई बुर्जी वाला मंदिर प्रताप नगर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
5) 20 मई को विशाल टेंट हाउस, डाक घर के पास, भोगीपूरा चौराया सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक
6) 27 और 28 मई को सुगना भवन डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान 710 सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तकएवं शाम4 से 7 बजे तक
अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा शिविर में पंजीकरण हेतु आप संपर्क कर सकते हैं 9219666141, 8076919658, 9837569924,
7.4.18
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आगरा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
आगरा
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय (आगरा) इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विसेज ( M S W) के तत्वध्यान में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है जिसमें डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एंव हेम्स अनुसंधान शाखा आगरा के सहयोगी डॉक्टरो द्वारा सेवाएं दी जायेगी।
शिविर आयोजन:- इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विसेज ( M S W)
चिकित्सा शिविर स्थान:- आर्य कन्या जूनियर स्कूल, गोकुलपुरा, नीयर पंचकुइयां आगरा
चिकित्सा शिविर में सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में लगाया जा रहा है जिसमें सहयोगी डॉक्टर आएंगे डॉ आर बी शर्मा, डॉ. बाबूलाल जैन, डॉ सुषमा शर्मा, योगाचार्य दिव्यानंद यादव, डॉ शिवालिका शर्मा, आदि अपनी सेवाएं देगें।
15.9.15
आज पुज्य माता पुण्यतिथि एव् सुगना फाउण्डेशन के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम इस बार आगरा-ताजगंज स्थित गांधी कुष्ट आश्रम में
.
सुगना फाउण्डेशन की प्रेजिडेंट सुश्री संतोष राजपुरोहित ने कहा कि कुष्ट रोगी भी समाज का अभिन्न अंग हैं। इसलिए हमें उनसे भेदभाव नहीं करना चाहिए।
ये जानकारी सुगना फाउण्डेशन सहयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने दी
"माँ की ममता कौन भुला सकता है,
और कौन भुला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताए माँ के बिना कैसे जी रहए हम"
मै और मेरा सम्पूर्ण परिवार सुगना फाउंड़ेशन का हर सदस्य श्रद्धा सुमन अर्पित करते है!
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया का परिचय
ये मेरी माताजी {स्व० श्रीमती सुगना कंवर} धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह पुत्र श्रीमान ठा० सुजान सिंह सिया" की याद में बनाया गया है जिनका स्ग्वास 1 सितम्बर 2008{हिन्दी माह वि० स० 2065 भादवा सुदी द्वितीया( बीज) ) हो गया था!.......सवाई सिंह"हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट" के द्वारा इनकी "प्रथम पुण्य तिथि सन् 2009 पर "सुगना फाउंड़ेशन "मेघलासिया" की स्थापना कि गई बाकी जो कार्य माता जी करना चाहती थी उन कार्यो को अब "सुगना फाउंड़ेशन" का हर सदस्य एंव कार्यकर्ता करे! इसी उद्देश्य से स्थापना की गई है !
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सुत्र
Miss Santosh Rajpurohit
(President)
Sugana Foundation-Meghlasiya
E -mail: Suganafoundation@gmail.com
http://suganafoundation.blogspot.in/2011/03/blog-post.html
सम्पर्क सूत्र
S P Singh (Umead Singh) Siya, AGRA
(Vice President )
Contecnt -09837005816,
09837569924
Email: sp9837005816@gmail.com
If you ever require urgently for our services please contact us at our Phone :- +91- 9219666141 (Helpline service onlyINDIA)
आयोजनकर्ता
राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम्स - आगरा
और
हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट
Labels
Search This Blog
आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .
Contact Form
ट्विटर पर फ़ॉलो करें!
एक सुचना
