प्रिय मित्रों
12 जुलाई मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी मित्रों, परिवार सदस्यों, स्नेहीजनों, बड़ो का स्नेह आशीष, दुलार और अपनापन से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई सन्देश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए है । मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और आशा करता हू कि आपका इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा। इस दिवस को आप सबने अपने प्यार से यादगार बना दिया और आपके सस्नेह का तहे दिल से शुक्रियां अदा करत हूँ 2018 का ये जन्मदिन मुझे हमेशा याद रहेगा आप लोगों द्वारा जो प्यार मिला है उसे मैं भुला नहीं पाऊंगा ह प्यार हमेशा बनाए रखना यही भगवान से प्रार्थना है कि मेरे मित्रों का जीवन हमेशा खुशियों से परिपूर्ण रहे ।
मेरे सभी मित्र जन ने अपने -अपने अंदाज में मुझे तौहफे प्रदान किए ..जो मेरे लिए बेहद मूल्यवान हैं सबसे पहले भाई और लेखक नरपतसिंह राजपुरोहित ह्रदय की एक सुंदर रचना के साथ शुरुवात करता हूँ :--
सन 2012 में फेसबुक जैसी आभासी दुनिया से आई एक कॉल ने मुझे निरन्तर लिखने को लालायित कर दिया ।
ये कॉल करने वाले कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर राजपुरोहित्त समाज के सबसे बड़े पेज (जहाँ राजपुरोहित्त समाज से जुडी प्रत्येक खबर और जानकारी आपको सर्वप्रथम प्राप्त होती है ) https://m.facebook.com/rajpurohitpage के संयोजक और मुख्य संचालक श्री sawai singh rajpurohit जी मेघलासिया है।
गुरुदेव श्री ध्यानारामजी के सानिध्य में सामाजिक एकता का लक्ष्य लेकर rajpurohit samaj india पेज को शुरू करने वाले समाज के अनमोल रत्न सवाई भाईसा का आज जन्मदिन है ।
सवाई भाईसा के जन्मदिन पर सह्रदय से हार्दिक शुभकामनाएं एवम उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हूँ ।
ह्र्दयलेखनी सवाई भाईसाब के जन्मदिन को कुछ यूँ मना रही है-
आज जन्मदिवस विशेष पर कुछ पंक्तियां अर्ज है --
हरी रेवै हरियाळी बेल ; बेलीपा रे खेत री ,,
बरसे बादल जोर घणी ; अपणायत रे हैत री !!
अळगी रेवै आँधियां ; रीस टीस रे धंधुकार री ,,
च्यारु दिस में दिखे रोशणी ; बेलीपे रे प्यार री !!
सवाई सिंह थाँ मिनख जोर रा ; जोर आपरी यारी है ,
हँसता रईजो हरदम आप तो ; आ हँसी म्हाने प्यारी है !!
कामयाबी री चोटी माथै ; कदम आपरा राखजौ ,,
"हिरदै" सुं थाँने देवुं बधाई ; स्वाद मिठास रो चाखजौ !
#ह्रदय
πππππππππππππππππ
सवाई नाम के कितने करुँ बखान,
कम पङते है सब गुणगान ,
जन्म से ही सब के चहेते ,
ये मन पंछी हर दिल मेँ रहते ,
श्री बीरम सिंहजी के प्यारे संतान ,
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
.....,,,,,,.....
बहुत शुद्ध इनके सुविचार ,
मदद के मौके मेँ हरदम तैयार ,
चार्ज करते है सबके जीवन को ,
सच्ची सीख देते जन-जन को ,
तीन भाईयोँ मेँ छोटे भाईजान ,
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
सच्चाई के ये धनी है ,
प्रतिभा इनमे खूब बनी है ,
आगरा मेँ भी मची सनसनी है ,
समाजसेवा के लिये छाती इनकी तनी तनी है ,
अपनी बहनोँ के राखी की शान ,
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
......,,,,,,,.......
ऊपरवाले ये तेरी कैसी माया
लूँट लिया माँ का छाया
बहुत आती है माँ की याद
पर किससे करेँ ये फरियाद ,
करते है साकार माँ सुगना देवी के सपने
बिनसहारोँ की मदद कर बनाते है अपने ,
जारी है माँ के संस्कारोँ की पहचान
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
.......,,,,.,,.........
हो आप सबसे न्यारे
मित्रोँ के सबसे प्यारे
सबके मन मेँ आप बसे हो
रंग रूप मेँ भी खूब जच्चे हो ,
मीत आप पर करते अभीमान
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
........,,,,,,,,.......
,
ह्रदय में आप हो प्यारे
लगते हो सबसे न्यारे।
अविरल रहै आपकी मुस्कान।
सवाई नाम के कितने करुँ बखान ।।
पुनः बधाई ।
नरपत सिंह राजपुरोहित #ह्र्दयलेखनी
kishan sa rajpurohit nedlee की ओर
आज हमारे प्रिय भाई साहब सवाई सिंह जी मेघसिया का अवतरण दिवस है उन्हें अवतरण दिवस की लाख-लाख बधाइयां एवं हार्दिक शुभकामनाएं
आज से तकरीबन 6 साल पहले Facebook की इस आभासी दुनिया में हमारे सबसे पहले मित्र है
हमारे राजपुरोहित समाज इण्डिया पेज एडमिन और सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के मीडिया प्रभारी ..
दाता श्री से कामना करते है कि वह खुब तरक्की करे उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है । इसी तरह और समाज के लिए अच्छे कार्य निरंतर यूं ही करते रहे|
जन्म दिवस की हार्दिक बधाई 🌹🌹🌹 जीवन पर्यंत आप यश और कीर्ति से ओत प्रोत रहें .….. ईश्वर आपको औऱ आपके सुगना फाउंडेशन को इसी तरह सत्कार्य यज्ञ करने के लिए हमेशा प्रेरणा देते रहें !!
आपके इस प्रेम और अपनत्व ने यह एहसास करवा दिया कि फेसबुक और WhatsApp के मित्र आभासी नहीं ह्रदय से जुड़े हुए रिश्ते है।
खास तौर पर आपके लिए हमारी तरफ से धन्यवाद की ये पंक्तियाँ भी कुबूल कीजिए |
दो पंक्तिया समर्पित है -
एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों
यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया
सौ बार शुक्रिया और सौ बार शुक्रिया !
इसके साथ उन सभी दोस्तों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ ..जिन्होंने इस दिन को खास बनाया .....
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911