न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

Showing posts with label pathmeda. Show all posts
Showing posts with label pathmeda. Show all posts

13.10.24

श्री ब्रह्म कन्या विद्यापीठ आम्बलगढ़ आमली समाज की बालिकाओं को कई सुविधाएं

आवश्यक सूचना 
श्री राजपुरोहित समाज के अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि परम पूज्य गौऋषि स्वामी श्री दत्त शरणानंद जी महाराज जी द्वारा समाज की बालिका शिक्षा को समर्पित श्री ब्रह्म कन्या विद्यापीठ आम्बलगढ़ आमली में शिक्षण व्यवस्था के साथ साथ अत्यंत शांत वातावरण, शुद्ध एवं सात्विक भोजन, पूज्या साध्वी माताओं द्वारा सुसंस्कृत आध्यात्मिक शिक्षा,खेल कूद, योगा सहित सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं के साथ अतिरिक्त कक्षाओं की उत्तम सुविधायुक्त विद्यापीठ आवास का प्रारंभ भी हो चुका है। 

वर्तमान शिक्षा सत्र 2024-25 में विद्यापीठ में अध्यनरत समाज की कक्षा 5 से 9 की बालिकाओं के लिए संस्थान के अध्यक्ष श्री खंगारजी रायगुर खिरोड़ी, सचिव श्री केवलाराम जी जोशी पालडी एवं कोषाध्यक्ष श्री नेमाराम जी राजगुरु आमली ने निर्धारित सम्पूर्ण आवास शुल्क वहन करने की घोषणा की हैं। 
अर्थात वर्तमान सत्र में यदि समाज बालिकाओं के लिए विद्यापीठ आवास में प्रवेश सम्पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगा। 
आप सभी से अनुरोध है कि विद्यापीठ में अध्यनरत बालिकाओं को विद्यापीठ आवास में प्रवेश दिलवाकर ऋषि कुमारियों के सुसंस्कृत आध्यात्मिक जीवन के सहभागी बनें। 
संपर्क - 9983758454, 9460269999
जय गोमाता जय गोपाल 
●●●●●□□□●●●●●

न्यूज़ स्पॉन्सर By राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम


21.9.24

महंत श्री चेतनानंद जी सरस्वती के चातुर्मास पुर्ण होने पर 5 करोड़ रुपए गौसेवा के लिए

महंत श्री चेतनानंद जी सरस्वती (डंडाली मठ) के चातुर्मास पुर्ण होने पर ₹5 करोड़ 11 लाख 11 हजार रुपए गौसेवा के लिए यह राशि गुरुदेव ने पथमेड़ा गौ सेवा आश्रम के लिए उपलब्ध करवाई गई। साक्षात भगवान स्वरूप गुरुवर के चरणों में वंदन।





27.7.21

राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में सांसद कोटे से चारा हॉल को गोमाता को अर्पित किया।

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राज्यसभा सांसद श्री ओमप्रकाश जी माथुर ने गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में सांसद कोटे से 25 लाख में बने चारा हॉल को पूज्या गोमाता को अर्पित किया।


 इस अवसर पर पूज्य गोसंत श्री नंदराम दास जी महाराज, पूज्य संत श्री दिनदयाल जी महाराज,श्री बिजरोल खेड़ा, पाली से पूर्व सांसद श्री पुष्प जी जैन, जालोर जिले से विधायक श्री जागेश्वर गर्ग जालोर, छगन सिंह जी राजपुरोहित आहोर, श्री नारायण सिंह जी देवल रानीवाड़ा, श्री पूराराम जी चौधरी भीनमाल, विधायक प्रत्यासी श्री दानाराम जी चौधरी, श्री चिरंजीलाल दवे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह जी राव, श्री नंदीशाला के अध्यक्ष राव श्री मोहनसिंह जी चितलवाना, पूर्व जिला प्रमुख श्री बन्ने सिंह जी गोहिल, न्यास के वरिष्ठ सचिव श्री रूगनाथ सिंह जी, श्री धनराज जी चौधरी, गोवत्स श्री विट्ठल कृष्ण जी, श्री आलोक जी सिंघल, सचिव न्यास, श्री गोपाल गोवर्धन के अध्यक्ष श्री केशाराम जी सुथार, संचालन समिति के अध्यक्ष श्री केवला जी पुरोहित, व गोभक्त सर्व श्री दिनेश जी दांतिया, प्रवीण जी पालड़ी, श्री भाखरा राम जी दाता, श्री मेघजी मोदी, श्री नागजी राम जी पथमेड़ा, श्री खेताराम जी माली, श्री धूड़जी केशियर, श्री मोडाराम जी पथमेड़ा, श्री दानाराम जी पथमेड़ा, श्री मांगीलाल जी सुथार, श्री धरम शरण जी, श्री श्रवण जी, गणपतजी पालड़ी, ठाकुर श्री चंदनसिंह जी, श्री हरीश जी सीलू, प्रधान प्रतिनिधि श्री हरचंद जी पालड़ी, श्री धनाराम जी मालि, श्री जसराज जी वाली व अन्य कई गोभक्त एवम राजनीतिज्ञ उपस्थित रहे।



24.8.17

गौऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्द जी महाराज आएंगे 3 सितम्बर को श्री गोधाम पथमेड़ा

3 सितम्बर को परम श्रद्धेय गौऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्द जी महाराज आएंगे श्री गोधाम पथमेड़ा

     गोधाम पथमेड़ा व उसके प्रमुख गोसेवा केन्द्रों में अतिवृष्टि एवम् बाढ़ से गौवंश पर आयी भारी विपदा जिससे सम्पूर्ण  विश्व के गोभक्तों के मन में बहुत भारी पीड़ा हुई। पूज्य गौऋषि जी महाराज  चातुर्मास गो मंगल महोत्सव में विराजित थे !
      अत: चातुर्मास नियमों के कारण गोधाम पथमेड़ा में आयी प्राकृतिक आपदा के समय प्रत्यक्ष उपस्थित नही हो पाये थे इसलिये चातुर्मास अनुष्ठान पूर्ण(भाद्रपद शुक्ल एकादशी,2सितम्बर) पूर्ण होते ही पूज्य गौऋषि जी महाराज ब्रह्मलीन गौ माताओं को श्रद्धांजलि देने व आपदा पीड़ित गोवंश से मिलने पधारेंगे।
         पूज्य गौऋषि जी 3 सितम्बर को प्रात: 10:00बजे अहमदाबाद से प्रस्थान कर टेटोड़ा,गोलासन गोशालाओं का दर्शन कर शाम 4:00बजे श्री गोधाम पथमेड़ा पहुँचेंगे स्नान संध्या करने के पश्चात् (5:00 बजे) पूज्य गौऋषि जी महाराज का मंगलमय आशीर्वचन प्राप्त होगा
       इस अवसर पर पूज्य महाराज जी के साथ चातुर्मास गोमंगल महोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं कोलकाता नगर के गोभक्त भामाशाह भी उपस्थित रहेंगे।
       पूज्य गौऋषि जी महाराज के आगमन से इस दैवीय कार्य में लगे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद ऊर्जा व मार्गदर्शन प्राप्त होगा एवं वेद लक्षणा गौमाता का कष्ट अवश्य ही कम होगा, ऐसा विश्वास  है।

         आप सभी सभी धर्मप्रेमी गोभक्त सज्जनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में 3 सितम्बर को पधारकर गोसेवा की प्रेरणा पाकर इस विकट परिस्थिति में गोमाता की और अधिक सेवा कर जीवन धन्य करें🙏🙏🙏 जय गोमाता-जय गोपाल।


23.8.17

गौसेवा में आगे आई ब्रम्हपुत्र Whatsapp ग्रुप के माध्यम से जुटाए 62100/- रूपये





गौसेवा में आगे आई ब्रम्हपुत्र Whatsapp ग्रुप के माध्यम से जुटाए 62100/- रूपये



      एक सकारात्मक पहल 
                                गौ दान ही महादान हैं 

         राजपुरोहित समाज सदस्यों की सोशल मीडिया द्वारा गौ सेवा

       आप सबको जैसे कि पता है कि गत माह सांचोर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण विश्व की सबसे बड़ी गौशाला  गौधाम पथमेड़ा में बाढ़ आई थी जिससे भारी कैर पहुची एवं सेकड़ो गौमाता देवलोक हुई। जैसे ही ये जानकारी सभी गौभक्तो को मिली सबने अपने निजी तौर पे कुछ ना कुछ सहायता की फिर भले वो तन से, मन से या धन से हो। इस संदर्भ में राजपुरोहित समाज के सदस्यों का हेदराबाद से सोशल मीडिया पर संचालित ब्रह्मा पुत्र ग्रुप [whatsapp Group] सदस्यों द्वारा कुछ धनराशि एकत्रित की गई। 

  श्री योगेन्द्र सिंह राजपुरोहित ग्रुप एडमिन ने बताया कि ग्रुप 20 दिसम्बर 2014 को बनाया गया है whatsapp Group में टाइम पास के साथ साथ इसका सदुपयोग करने का सोचा,ओर इसी भावना के तहत ब्रह्मा पुत्र ग्रुप के सदस्यों ने पिछले दिनों राजस्थान में आई भीषण बाढ़ के कारण सांचोर जिले में विश्व की सबसे बड़ी गोशाला पथमेड़ा गौधाम कुदरत के कहर से बडी तबाही हुई जिसके कारण सैकड़ो गौवंश देवलोक हो गई,हजारो गौवंश के सामने खाने पीने का संकट खड़ा हो गया,इसके लिए हजारो गौ भक्तों ने तन मन धन से,जिससे जो हुआ सहयोग दिया।

       इसी तरह ब्रह्मा पुत्र ग्रुप के सदस्यों ने भी इस ग्रुप के माध्यम से 62,100/-राशि एकत्रित कर आज 23 अगस्त को पथमेड़ा गौधाम को सहायतार्थ प्रदान की,जो  ज्यादा न सही  गौ माता के चरणों मे अपनी सेवा और भावनाओ का अर्पण है । जिससे सोशल मीडिया के अन्य ग्रूपो को भी समर्पण का प्रोत्साहन मिले ।

      गौ में कोटिन देव बसे,बसे तीर्थ अपार
              पार करावे वैतरणी,पूजे सब संसार

      गौ माता सभी दान दाताओं के भण्डार भरे रखे,

     सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि राजपुरोहित समाज के युवाओ ने व्हाट्सअप के जरिये एक ओर नेक और रचनात्मक कार्य को साकार किया। गौ माता की सेवा के लिए इस पहले भी WHATSAPP GROUP  "रॉयल राजपुरोहित समाज"(25000) राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना और राजपुरोहित गौसेवा दल परिवार(88000) के सदस्यों द्वारा धनराशि एकत्रित किया गया था। बहुत बहुत आभार सभी राजपुरोहित समाज बन्धुओ का और समस्त भामाशाह का गौ माता की दुआ बनी रहे सभी पर हमे गर्व है। ऐसे सोशिल मंच का... गौ सेवा ईश्वर सेवा सम्मान है

        चलते चलते सुगना फाउंडेशन आप सभी से एक अपील करता हैं  
          इसी तरह जितने भी हमारे Rajpurohit  समाज के ग्रुप चलते है उन सभी से निवेदन करता हूँ की whatsapp पर समय पास के साथ साथ कुछ अच्छा कार्य भी करे,जितना हो सके,...

   "गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये... सुगना फाउंडेशन "  

         Check out this blog News link
 http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2017/07/blog-post_12.html  

       वन्दे गौ मातरम... जय गौ माता, जय गोपाल


15.8.17

ब्रम्हपुत्र सेना & राजपुरोहित गौ सेवा दल ने Whatsapp ग्रुप के माध्यम से जुटाए 88000/- रूपये गौधाम पथमेड़ा के लिए

वंदे गौ मातरम।।।  जय गौमाता नमः।।।
             जय श्री खेतेश्वर दाता री सा।।।

        मित्रो आप सबको जैसे कि पता है कि गत दिनों सांचोर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण विश्व की सबसे बड़ी गौशाला गौधाम पथमेड़ा में बाढ़ आई थी जिससे भारी क्षति पहुची एवं सेकड़ो गौमाता देवलोक हुई।। जैसे ही ये जानकारी सभी गौभक्तो को मिली सबने अपने निजी तौर पे कुछ ना कुछ सहायता की फिर भले वो तन से, मन से या धन से हो। इस संदर्भ में राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना और राजपुरोहित गौ सेवा दल परिवार (WHATSAPP GROUP) के सदस्यों द्वारा कुछ धनराशि एकत्रित की गई जिसे सब ने स्वयं गौधाम पथमेड़ा जाकर अर्पित करने का सोचा।
       तारीख 12/08/2017 को  राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना मुख्यालय टीम एवं राजपुरोहित गौ सेवा दल परिवार के मित्र गणो ने पथमेड़ा गौधाम का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।।


                 श्री श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वहां जो कुदरत का कहर बरसा है उसको देखके किसी की भी आंखों में पानी आ सकता है। आजतक तो कहते सुना था कि पानी अपना रास्ता खुद बनाता है लेकिन वहां पहुँचके देखा तो ये बात हकीकत नजर आयी गौशाला में बाढ़ के पानी ने इतनी तबाही मचाई की गौशाला के अंदर ही तालाब ओर नदिया बन गयी है और सेकड़ो गौवंश देवलोक हुई है।।

⛳राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना मुख्यालय टीम ओर राजपुरोहित  गौसेवा दल के सदस्यों द्वारा एकत्रित किये हुए करीबन  ₹88,000/- रुपयों से 50 बोरी चुरी एवं 370 किलो गुड़ (37 पेठि) लाकर गौशाला में गौमाता के लिए समर्पित किया गया जिसके लिए पथमेड़ा गुरुदेव के द्वारा सभी सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर आभार व्यक्त किया गया एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।।।

विशेष धन्यवाद : - राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना पूर्वाध्यक्ष श्रीमान परमेश्वर सिंह जी मकराणा ओर श्री युवराज सिंह जी भटनोखा का पूरी राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना की ओर से बहुत बहुत आभार जिन्होंने कलकत्ता मित्र मंडल से बढ़ी राशि एकत्रित की एवं गौधाम की ऐसी करुणामयी हालात में स्वयं कोलकत्ता से पथमेड़ा पधार कर इस कार्य के सहयोगी बने।।।

News by
⛳● राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना मुख्यालय

Check out this blog News link
  "गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये... सुगना फाउंडेशन "    http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2017/07/blog-post_12.html  






9.8.17

श्री राजेन्द्रदास महाराज एवं गोपालशरण देवाचार्य महाराज ने पथमेडा ,गोलासन नंदीषाला ,नंदगांव और बिजरोल खेडा हवाई मार्ग से पहुंचे!

! गोभक्त सभा में हजारों गोसेवक नर-नारी एवं बच्चे ऊमडे,अदभूत उत्साह

मलूकपीठाधीश्वर राजेन्द्रदास महाराज एवं निम्बार्काचार्य गोपालशरण देवाचार्य महाराज ने पथमेडा ,गोलासन नंदीषाला ,नंदगांव और बिजरोल खेडा हवाई मार्ग से पहुंचे!
        संतवृदों ने गो चिकत्सालय में बीमार गोवंष के दर्षन कर आपदा में गोलोकवास हुए गोवंष को दी श्रद्धांजली!
गोऋशि स्वामीजी कोलकत्ता से मौसम के कारण नहीं पहुंच पाये ,उनके मार्मिक संदेष ने किया सबको भाव विहल!
         
      सांचोर, 09 अगस्त। श्रीपथमेडा गोधाम महातीर्थ में अतिवृष्टि व बाढ पीडित गोवंश के दर्शनार्थ जगद्गुरू द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर राजेन्द्रदासजी महाराज-श्रीधाम वृंदावन एवं परम पूज्य निम्बार्काचार्य गोपालशरण देवाचार्य महाराज-गोलोकधाम दिल्ली हवाई मार्ग से पथमेडा पहुंचे। वरिश्ठ संतों की हेलीपैड पर पथमेडा संरक्षक संत गोविन्द बल्लभदास महाराज,नंददास महाराज, रामरतन महाराज एवं कथाकार विटठल कृश्ण महाराज ने आगवानी की ।

        सभी संतों ने सीधे अतिवृश्टि व बाढ प्रभावित बीमार गोवंष के दर्षन कर पूरी गोशाला का अवलोकन किया। इस आपदा में गोलोकवास हुए गोवंष को सामूहिक समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजली दी। तदपष्चात पथमेडा मुख्य द्वार के बहार विषाल पंडाल में आयोजित गोभक्त सभा में हजारों गोभक्त नर-नारी एवं बच्चों ने संतों का आषीवर्चन श्रवण किया। पथमेडा गोशाला से संतवृंद हेलीकाप्टर  से गोलासन नंदीशाला,बिजरोल खेडा तथा नंदगाँव पधारे। सभी जगहों पर संतों ने उतरकर गोवंष के दर्षन किए। बिजरोल खेडा में उतरकर यहां चातुर्मास कर रहे परम पूज्य श्रीतुलछारामजी महाराज से मिलकर धार्मिक-अध्यात्मिक गोहितार्थ मंत्रणा की।

           उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीपथमेडा गोधाम महातीर्थ के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूनम राजपुरोहित ‘‘मानवताधर्मी’’ ने बताया कि कोलकत्ता से मौसम व उडान संबधी कारणों से परम श्रद्धेय गोऋशि स्वामी श्रीदत्तषरणानंदजी महाराज नहीं पहुंच पाने से उनके दर्षन को आतुर हजारों गोसेवकों में मायूसी रही। परन्तु जैसे ही मंच से गोऋशि स्वामीजी महाराज का भेजा गया मार्मिक संदेष सुनाया गया तो पूरी सभा भाव विहल हो उठी। गोभक्त सभा मे सभी संतों ने अपने-2 संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि इस बाढ की आपदा में गोवंष ने पूरी मानव जाति की पीडा अपने उपर लेकर अपना बलिदान देकर हम सबको बचाया है। संतों ने पथमेडा को पूरे भारत के गोसेवा-गोरक्षा आन्दोलन एवं जन जागृति की आधारषिला बताते हुए गोसेवक जनमानस से अब पहले से दस गुणा अधिक एकजुटता से जुटकर पथमेडा की सेवा में लगने की अपील की।
             गोभक्त सभा में महंत श्री दिनेषगिरि महाराज-फतेहपुर षेखावाटी,रघुनाथ भारती महाराज-सिणधरी,युवाचार्य श्रीषुभमजी महाराज-वीरायतन राजगीर,नारायणपुरी महाराज,सुभाश महाराज,गोगाजी धाम झोटडा के पुजारी,पं पुखराज दिवेद्धी,डा.ललित दिवेद्धी आदि की उपस्थिति रही। इस अवसर पर गोषाला कार्यकारिणी के राव मोहनसिंह चितलवाना,केसाराम सुथार,रघुनाथसिंह षिवतलाव,धन्नराज चैधरी, केवलाराम पालडी ,पूनम राजपुरोहित ‘‘मानवताधर्मी’’, प्रवीणकुमार पुरोहित, आलोक सिंघल,भाखराराम विष्नोई,दिनेषकुमार धुडवा,चंदनसिंह चैहान,हिन्दुसिंह दुढवा, मेघराज मोदी ,अमराराम माली, दिनेषकुमार दांतिया,घुडाराम चैधरी ,जानकीप्रसाद गुप्ता,दामोदर प्रसाद आदि सैंकडों वरिश्ठ गोसेवक उपस्थित थे।
          गोमाता का बलिदान व्यर्थ नहीं जाकर गोभक्तों को राश्ट्रव्यापी मजबूती देगा: गोऋशि स्वामी श्री दत्तषरणानंद महाराज पथमेडा संस्थापक एवं प्रधान संरक्षक परम श्रद्धेय गोऋशि स्वामी श्रीदत्तषरणानंदजी महाराज कोलकत्ता से मौसम व उडान संबधी समस्या के कारण पथमेडा नहीं पहुंच पाये थे । परन्तु जब गोऋशि स्वामीजी महाराज का गोसेवक जनमानस के नाम भेजा गया मार्मिक संदेष सभा में जगद्गुरू द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर राजेन्द्रदासजी  महाराज-श्रीधाम वृंदावन ने पढकर सुनाया तो हजारों नर-नारी भाव विहल हो उठे।
गोऋशि स्वामीजी महाराज ने अपने संदेष में प्रलंयकारी बाढ व अतिवृश्टि से पथमेडा,गोलासन व नंदगांव में गोवंष पर आये संकट व पीडा से उनके मन में पैदा मर्माहंत करने वाली व्याकुलता व पीडा को रखते हुए इस विपदा घडी में अथक सेवा में जुटे रहने वाले गोसेवकों,गवालों एवं गो भामाषाहों को हार्दिक साधुवाद दिया। उन्होंने अपने संदेष में इस दुःखद घडी में लाख चाहकर भी गोवंष के मध्य नहीं पहुंच पाने से गहरी आत्मिक पीडा व्यक्त करते हुये पथमेडा-गोलासन-नंदगांव के गोवंष तथा पथमेडा से जुडे देष भर गोसेवकों से क्षमा याचना की।
         गोऋशि स्वामीजी महाराज ने कहा है कि यह पूरे भारतवर्श एवं पूरी मानवता पर आने वाली विपदा थी ,जिसे गाय ने अपने ऊपर लेकर हम सबको बचाने के लिए बलिदान दिया है। यह गोमाता का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा तथा आने वाले समय में गोभक्तों की एकजुटता से संपूर्ण देष में गोमाता को वैदिक गौरव मिलने का मार्ग प्रषस्त होगा।

News/ Photo by
प्रस्तुतिः- श्रीकामधेनु गौ-अधिकार न्यूज एंड फीचर्स!


2.8.17

गौऋषि स्वामी दत्तशरणानन्दजी महाराज शुक्रवार को पथमेड़ा, नन्दगाँव एवं गोलासन आयेंगे

गौऋषि स्वामी दत्तशरणानन्दजी महाराज शुक्रवार को पथमेड़ा, नन्दगाँव एवं गोलासन आयेंगे

बाढ़ से गौवंश पर आयी भारी विपदा से निपटने के लिये चल रहे राहत कार्यों में और अधिक गति लाने के उद्देश्य से पथमेड़ा महाराजजी चातुर्मास प्रवास के मध्य शुक्रवार को एक दिन के लिये तीनों गौशाला पधारेंगे।

       शुक्रवार, ४ अगस्त को प्रातः७.३० बजे जयपुर, प्रातः१० बजे पथमेड़ा, दोपहर १२ बजे गोलासन तथा दिन के १ बजे नन्दगाँव पधार कर शाम को जयपुर होते हुए वापस कोलकाता आ जाएंगे। इस दौरान ब्रह्मलीन गौ माताओं को श्रद्धांजलि, घायल गऊओं से मिलने तथा इस दैवीय कार्य में लगे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद ऊर्जा व मार्गदर्शन का कार्यक्रम रहेगा। गौवंश की पीड़ा से महाराजजी विगत दिनों से अत्यन्त मर्माहत व भाव विह्वल हैं। आपका मन ग़ौशालाओं में जाकर गायों को देखने-संभालने हेतु व्याकुल है। परन्तु चातुर्मास व्रत के दौरान रात्रि विश्राम अनुष्ठान स्थल पर ही करने का विधान है। ऐसे में गौ सँवर्धन एवं चातुर्मास कार्यक्रम व्यवस्था में जुटी प्रमुख सहयोगी संस्था विप्र फ़ाउण्डेशन ने महाराजजी से आग्रह किया कि गौ सेवा महाअभियान हेतु हवाई मार्ग से एक दिन में ग़ौशालाओं के दौरे का विशेष प्रबंध संस्था द्वारा कर लिया जायेगा, आप पधारें।आज स्वीकृति मिलते ही सम्पूर्ण व्यवस्थाएँ कर ली गयी है। विप्र फ़ाउण्डेशन के मुख्य समन्वयक एवं चातुर्मास गो मंगल महोत्सव के स्वागत मंत्री श्री सुशील ओझा सहित तीन प्रतिनिधि महाराजजी के साथ जायेंगे।आसपास के क्षेत्रों से एवं देश भर से गौ सेवकों की टोलियाँ भी महाराज जी के आगमन की सूचना पाकर रवाना हो रही हैं।

गौऋषि पूज्य महाराजजी के दौरे से वेद लक्षणा गौमाता का कष्ट अवश्य ही कुछ कम होगा, ऐसा विश्वास  है। जय गोमाता-जय गोपाल।

               एक अपील आप सभी से

"गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये... सुगना फाउंडेशन

Check out this blog News link
http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2017/07/blog-post_12.html
 http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2017/07/blog-post_12.html  

1.8.17

पथमेड़ा गौशाला के लिए रॉयल राजपुरोहित समाज" नाम के WhatsApp ग्रुप ने कि अच्छी पहल

                 एक सकारात्मक पहल
                              गौ दान ही महादान हैं

        राजपुरोहित समाज के युवाओ ने व्हाट्सअप के जरिये एक नेक और रचनात्मक कार्य को साकार किया।
श्री प्रभुसिंह राजपुरोहित सीतलि के द्वारा मार्च 2013 में बनाया गया व्हाट्सअप ग्रुप जो कई सालो से सक्रिय है जिसमे ज्ञान गंगा प्रतियोगिता के साथ समय समय पर नेक कार्य भी किया जाता है "रॉयल राजपुरोहित समाज" नाम के व्हट्सपप्प ग्रुप के सदस्यो ने पश्चिमी राजस्थान में लगातार 5 दिनों के बारिश के कारण बाढ़ के हालात और पथमेड़ा गौशाला में गौ वंश पर आए महासंकट की स्थिति में इस प्राकृतिक आपदा में गौ माता की सेवा के रूप में  चारे गुड़,तेल दवाइयों आदि के लिए " WhatsApp ग्रुप" के माध्मय से 25000 रुपये एकत्र कर गौशाला को दान दिए...!

           ग्रुप सदस्य श्री प्रेम सिंह राजपुरोहित ने कहा गौ माता के लिए सभी दानदाताओं का मैं हृदय की गहराई से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं उन सबको धन्यवाद देता हूं कि सब ने मिलकर इतनी बड़ी पहल की वैसे भी हमारे ग्रुप के बहुत से मेंबर ऐसे हैं जो हर साल छोटी मोटी गौशाला में गाय माता के लिए दान देते रहते हैं सब ने अपनी अपनी दुकानों में गोदान के लिए बॉक्स लगा रखे हैं वैसे भी हम सब हिंदुओं का कर्तव्य है कि गौ रक्षा हमारा धर्म है और यह धर्म हमें निभाना चाहिए और हम बेखुदी निभा रहे हैं बहुत ही अच्छी बात है "रॉयल राजपुरोहित WhatsApp समाज ग्रुप" में बहुत ही अच्छी पहल की श्रीमान सवाई सिंह जी बिगमी जागीदार साहब ने आग्रह किया उनकी मान्यता सभी मेंबरों ने स्वीकार की और एक सराहनीय कदम उठाया गौ मां की सेवा के लिए आप सब का एक बार फिर से बहुत बहुत आभार धन्यवाद

        रॉयल राजपुरोहित समाज व्हाट्सअप ग्रुप गौदान राशि सहायतार्थ ।

1) पुखराजसिंह जी पटाऊ  
2) मदनसिंह जी बावड़ी      
3) योगेन्द्रसिंह जी विजयनगर  
4) प्रभुसिंह जी सीतलि       
5) प्रेमसिंह जी बाबोनी बावड़ी  
6) शेरसिंह जी   सीतलि     
7) परबतसिंह जी सरवड़ी    
8) बांकसिंह जी लखा       
9) सवाईसिंह जी बिगमी     
10) विजयसिंह जी व् भवानीसिंह सीतलि  
11) मोतीसिंह जी कानोडिया   
12) देवीसिंह जी सीतलि       
13) विशनसिंह जी कानोडिया  
14) भगवानसिंह जी बावड़ी    
15) सुमेरसिंह जी पटाऊ।    
16) विक्रमसिंह जी कानोडिया   
17) शम्भूसिंह जी सीतलि।     
18) बद्रीसिंह जी कानोडिया   
19) रूपसिंह जी घंटियाला      
20) पदम् सिंह जी बिगमी      
21) चन्द्रसिंह जी बिगमी।      
22) महेन्द्रसिंह जी  वायद      
23) श्रवणसिंह जी घंटियाला      
24) वीरेन्द्रसिंह जी लुणी       
25) मोतीसिंह जी  बावड़ी    
26) महेन्द्रसिंह जी बिगमी     
27) मोहनसिंह जी झाबरा     
28) सवाईसिंह जी थोब      
29) करण सिंह जी पाली       
30) धनराजसिंह सितली   
31) हरिशसिंह सितली।    
32) गुलाबसिंह जी बालेरा    
33) सुरेन्द्रसिंह जी बासनी मनणा 
34) ओमसिंह जी सितली     
35) श्यामसिंह जी सुरानी        
36) विक्रमसिंह जी बांसोर।     
37) गोपालसिंह जी बालासर     
38) शैतानसिंह जी बावड़ी     
39) ओमसिंह जी हिंगोला।      
I
बहुत बहुत आभार सभी राजपुरोहित समाज बन्धुओ का और समस्त भामाशाह का गौ माता की दुआ बनी रहे सभी पर हमे गर्व है। ऐसे सोशिल मंच का... गौ सेवा ईश्वर सेवा सम्मान है..... सुगना फाउंडेशन परिवार

         
        इसी तरह में जितने भी हमारे Rajpurohit  समाज के ग्रुप चलते है उन सभी से निवेदन करता हूँ की whatsapp पर समय पास के साथ साथ कुछ अच्छा कार्य भी करे,जितना हो सके,...

   "गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये... सुगना फाउंडेशन

         Check out this blog News link
 http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2017/07/blog-post_12.html  

गौवंश के कष्ट को देखकर भाव विह्वल हो उठे हैं पथमेड़ा संतश्री दत्तशरणा नन्द जी महाराज

गौवंश के कष्ट को देखकर भाव विह्वल हो उठे हैं पथमेड़ा संतश्री 1008 श्री दत्तशरणा नन्द जी महाराज

जालोर, नन्दगाँव, गोलासन, बनासकाँठा गऊशालाओं में भारी बारिश व बाढ़ के चलते गौवंश पर आया कष्ट हृदय विदारक है। विभिन्न समाचार चैनलों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भेजे जा रहे विडीयो एवं सूचनाएं असहनीय हैं।   
    
            महाराजजी चातुर्मास प्रवास पर शारीरिक रूप से हैं तो कोलकाता में लेकिन आपका मन-मस्तिष्क वहीं गऊओं के बीच ही है। चौबीसों घण्टे चारे, पौष्टिक आहार, गुड़, तेल, दवा, शेड आदि की व्यवस्था, स्वयंसेवकों की तैनाती हेतु देश भर में संपर्क, यही है महाराजजी की दिनचर्या। चातुर्मास के नियमानुसार रात्रि विश्राम चातुर्मास प्रवास स्थल पर ही करने का विधान है परन्तु महाराजजी का हृदय गौवंश से जाकर मिलने हेतु व्याकुल है, परन्तु भौगोलिक व्यवधान जो ठहरा।
            कोलकाता से साँचोर की दूरी दो हज़ार किलोमीटर है। ऐसे में चातुर्मास आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटे विप्र फ़ाउण्डेशन के कार्यकर्तागण ने महाराजजी की मनस्थिति को देख आज उनसे निवेदन किया की हवाई मार्ग द्वारा सुबह कोलकाता से नन्दगाँव, पथमेड़ा एवं गोलासन जाकर रात को वापस कोलकाता आने की व्यवस्था विप्र फ़ाउण्डेशन द्वारा कर ली जायेगी, आप एक दिन भर के लिये पधारें। पथमेड़ा महाराजजी का ग़ौशालाओं का एक दिवसीय दौरा प्रत्येक दृष्टिकोण से हितकारी होगा।
            गऊएं प्रसन्न होंगी, सेवा कार्यों में जुटे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, राहत कार्यों को और अधिक गति मिलेगी, महाराज जी को शुकुन मिलेगा। आइये प्रार्थना करें की यात्रा के कार्यक्रम हेतु जल्द से जल्द महाराज जी की स्वीकृति मिले। ,,,
,9449052168,,,9414152168

जय गोमाता- जय गोपाल।।।

31.7.17

गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये... सुगना फाउंडेशन







भामाशाह बाबूलाल जी ने 51 लाख नकद एवं नरसी जी नोखा, बीकानेर 10 लाख रुपए नकद सहित लाखों देशवासियों ने आनलाईन सहयोग राशी के साथ साथ सभी राज्यों से पौष्टिक आहार, सूखा चारा, गुड़, तेल, दवाईयां, खोपरा, तिल इत्यादि के हजारों ट्रक किए बाढ़ में फँसी लाखों गोमाताओं के लिए विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ तहसील सांचौर जिला जालौर (राजस्थान) एवं श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ की सभी गोशालाओं में रोजाना लग रहा है सैंकडों ट्रक सूखा चारा, पौष्टिक आहार, दवाएँ, गुङ इत्यादि, हजारों गोसेवक भी पहुँचे सहयोग के लिए। अभी तक श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ में 60 करोड़ रुपये के आसपास के संसाधनों का हुआ नुकसान, बाकी पूरी गणना अभी तक नहीं की जा सकी है। हजारों गोवंश की बाढ़ व अतिवृष्टि के कारण 10-10 फिट पानी भर जाने के कारण 6,000 गोवंश हुई गोलोकवास, लाखों गोंवश के प्राण अब भी गंभीर संकट में, दिन -रात अथक परिश्रम एवं प्रयास जारी हैं एवं चिकित्सा, पौष्टिक आहार, कीचड़ में फँसी गोमाताओं को निकालने का काम दिन -रात चल रहा है, आप सभी भी अधिक से अधिक श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ पहुंचे एवं जो देशवासी किसी कारण नहीं पहुंच सकते वह नीचे दिए गए गोशाला के अंकावट नम्बर में सहयोग राशी जमा करवाये अथवा पौष्टिक आहार के ट्रक अधिक से अधिक भेजें क्योंकि एक दिन में चाहिए 2,000 ट्रकों में भरा पौष्टिक आहार एवं यह सम्पूर्ण जानकारी आप सभी शौशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक देशवासियों तक फारवर्ड अवश्य करें, आप कापी कर सकते हैं एवं फोटो डाउनलोड कर फारवर्ड कर सकते हैं। धन्यवाद

समस्त छायाकन एवं प्रस्तुति :-अनिल रिवाङ गोसेवक एवं म्रत्युजंयसिंह राजपुरोहित सहित साथी टीम द्वारा कामधेनु गो-अधिकार न्यूज एंड फीचर्स सर्विस श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ, मोबाइल एवं व्टसअप :-09414382237 श्री पथमेङा से सीधा प्रसारण :-11.20AM 30-7-2017 रविवार,
हमें आवश्यकता है आप जैसे हजारों गोसेवकों की, पहुंचे श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ एवं बाकी देशवासी आनलाईन सहयोग राशी निचे दिये गये बैंक अकाउंट नम्बर में जमा करवाने के पश्चात जमा प्रची की फोटो एवं अपना सम्पूर्ण पता पिनकोड सहित पर्सनली व्टसअप :-09414382237 पर भेजें ताकी हालात सामान्य होने के पश्चात आपको रसीद एवं आभार पत्र ✉ भेजा जा सके :-अनिल रिवाङ गोसेवक एवं म्रत्युजंयसिंह राजपुरोहित सहित साथी टीम द्वारा कामधेनु गो-अधिकार न्यूज एंड फीचर्स सर्विस श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ से। मोबाइल एवं व्टसअप :-09414382237

{उपरोक्त नम्बर पर 24 घंटे में कभी भी बातचीत या व्टसअप कर सकते हैं, वर्तमान हालात जानने के लिए } विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ पर महासंकट का सीधा प्रसारण ;11.20AM 30 -7-2017 रविवार!

-अनिल रिवाङ गोसेवक एवं म्रत्युजंयसिंह राजपुरोहित सहित साथी टीम द्वारा,  कामधेनु गो अधिकार न्यूज एंड फीचर्स सर्विस। मोबाइल एवं व्टसअप  :- 09414382237  {किसी भी तरह की सूचना, जानकारी लेने के लिए } 🙏महासंकट -महासंकट 🙏
{विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री पथमेङा गोधाम की लाखों गोमाताओं पर भयंकर संकट }

👉पथमेङा गोधाम में अत्यधिक सूखा चारा, पौष्टिक आहार, गुड़, तेल, तिल, खोपरा, दवाईयां इत्यादि चाहिए। सभी देशवासी जल्द भेजें एवं पहुंचे। श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से 550 गोंवश गोलोकवास, हजारों के प्राण अब भी संकट में  आप सभी देशवासियों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी तन, मन,धन से सहयोग करें,

👉 गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढायेनीचे श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ के अंकावट नम्बर सहित सम्पूर्ण मार्गों की जानकारी दी गई है, जो पहुंच सकते हैं वह पहुंचे एवं जो आर्थिक मदद कर सकते हैं, वह सभी सहयोग करें। हजारों गोसेवकों, सन्तों, गो चिकित्सो दा्रा दिन -रात अथक परिश्रम एवं प्रयास जारी हैं परन्तु दवाओं, पौष्टिक आहार, गुड़, तेल, तिल, खोपरा इत्यादि की बहुत अधिक आवश्यकता है, जो आ रहा है वह गो गा्स लगातार गोंवश को दिया जा रहा है, अधिक से अधिक देशवासी अपने -अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग अवश्य करें।
जय गोमाता जय गोपाल
     अनिल रिवाङ गोसेवक एवं प्रभारी कामधेनु गो अधिकार पत्रिका(श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ की प्रेरणा से प्रकाशित) मोबाइल एवं व्टसअप :-09414382237 *
⛈जय गोमाता जय गोपाल⛈*
👉
गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये
           आप गोभक्त महानुभावों से नम्र निवेदन है की आप जानते ही है की राजस्थान के जालोर जीले मे लगातार चार दिन की अतिवृष्टी के कारण जीले मे बसी विश्व की सबसे बड़ी पथमेड़ा गौ शाला की स्थती भयकंर दहनीय बनी हुई है। लगातार अतिवृष्ठी के कारण पाचंला बाध टुट जाने के कारण सारा बाध का पानी गौ शाला मे घुस जाने के कारण गौशाला को उजाड़ कर रख दिया है सेकड़ो गौवंश पानी मे बह गये है ।गौ वंशो की सभी गौष्ठे पानी के तेज बहाव से कारण बह गई है गौशाला मे लगे वृक्षो को तहस नहस कर दिया है। सेकड़ो गौवंश बिमारी हालत मे तड़प रहे है।  विकट परिस्थिति में गोशाला में उपस्थित गोवंश के प्राणों की रक्षा करना बहुत मुश्किल हो गया है। चारा भीग गया है पौष्टिक आहार, गुड़, तेल,दवाईयां आदि की भारी कमी है। और ग्वाले भी लगातार श्रम के कारण थक गये है। गैय्या भूख और लगातार बारीश के कारण गोष्ठों में ही बैठने लग गई है। ऐसी परिस्थिति देखकर हृदय विदीर्ण हो रहा है।

       अत: आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप चारा, पौष्टिक आहार, गुड़, तेल, दवाईयां आदि लेकर स्वयं पधारकर अपने हाथों से सेवा करके महान पुण्य के भागी बने तथा अपने मित्रों रिश्तेदारों को भी इस महान कार्य में भागीदार बनाकर उनको भी पुण्य के भागी बनायें
👉
आप अपनी अपनी इच्छानुसार सहयोग राशी  निचे दिये गये बैंक खाते मे जमा करवाये।ओर इच्छानुसार पोष्टीक आहार सीधा पथमेड़ा गौशाला पहुचाने की कृपा करावे।  👉 
Shri Gopal Govrdhan Goshala Pathmeda ,
Bank of Baroda 
Branch Sanchore ,
A/c no.-29450200000501
Ifsc : BARB0SANCHO,
PAN- AAATG0739J
SBI Bank 
A/c No. 51055523971
Ifsc: SBIN0032237 
Branch : Pathmeda

गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये...... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार



Posted via Blogaway Pro


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (202) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (557) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1131) Rajpurohit Samaj (251) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (28) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (99) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (58) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (48) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (12) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (367) सूचना (305) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (44) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना