न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

Showing posts with label शुभकामनाएँ. Show all posts
Showing posts with label शुभकामनाएँ. Show all posts

8.7.25

विपुल सिंह राजपुरोहित का IIMC DELHI में चयन

 ग्राम डंडाली निवासी राजपुरोहित समाज का गौरव विपुल सिंह पुत्र श्रीं हड़वन्तसिंह जी राजपुरोहित को देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC DELHI (सूचना एवं प्रसरण मंत्रालय) में चयन होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 

   यह हमारे राजपुरोहित समाज के लिये गौरव की घड़ी हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की विपुल उत्तरोतर उन्नति करें और परिवार व समाज और देश का नाम दुनिया उज्जवल करें . टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया

28.6.25

कृष सिंह राजपुरोहित भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर बने

 भवानी सिंह राजपुरोहित के सुपुत्र कृष सिंह का चयन भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर हुआ है। उन्होंने इस अत्यंत प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया में प्रथम श्रेणी (क्लास 1) रैंक हासिल कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।
कृष सिंह का यह चयन उनकी कड़ी मेहनत, लगन और कठोर चयन परीक्षाओं तथा साक्षात्कार में उनके शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है। भारतीय सशस्त्र बलों में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले कई युवाओं के लिए लेफ्टिनेंट कमांडर बनने तक का उनका सफर एक प्रेरणा है।
लेफ्टिनेंट कमांडर का पद भारतीय नौसेना में एक महत्वपूर्ण पद है, जिसके लिए मजबूत नेतृत्व कौशल, तकनीकी ज्ञान और उच्च स्तर की जिम्मेदारी की आवश्यकता होती है। कृष सिंह अब राष्ट्र की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिकाएं और जिम्मेदारियां निभाएंगे। 

उनके परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर अपार खुशी और गर्व व्यक्त किया। उनके पिता भवानी सिंह राजपुरोहित ने कहा, "हमें कृष की लगन और प्रतिबद्धता पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। देश की सेवा करना हमेशा से उसका सपना था।"

यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा और क्षमता को दर्शाती है। समाज ने कृष सिंह को भारतीय नौसेना में उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय नौसेना( इंडियन नेवी) मे लेफ्टिनेंट कमांड ऑफिसर पद क्रिष सिंह राजपुरोहित पुराड़ा का चयन क्लास 1 रेंक पर होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया

4.12.24

125 साल बाद राजस्थान का लाडला राजपुरोहित ने दिल्ली विश्व विधालय का अध्यक्ष पद

दिल्ली हिन्दू विश्व विधालय के अध्यक्ष का चुनाव जीतकर रचा इतिहास 125 साल बाद राजस्थान का लाडला राहुल राजपुरोहित ने दिल्ली विश्व विधालय का अध्यक्ष पद 125 साल बाद राजस्थान के नाम किया पद दिलाया धन्यवाद आभार है। 

 बाड़मेर जिले के छवा गांव के निवासी राहुल राजपुरोहित सुपुत्र भंवर सिंह राजपुरोहित ने राजस्थान व बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया छात्रसंघ के अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद पहली बार बाड़मेर आवागमन पर बालोतरा बाड़मेर की सीमा बौर्डर डोली गांव मे भव्य स्वागत किया गया फिर बालोतरा, आसोत्रा ब्रह्मधाम,  कालुड़ी के बाद छवा गांव में भव्य स्वागत किया।

 स्वरूप सिंह जी खारा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व शिव भाजपा विधानसभा उम्मीदवार गजेंद्र करण जी कालू बना बागावास गांव के सरपंच जनप्रतिनिधी श्रवण सिंह सिमरखिया भाजपा अमरसिंह केलनकोट मोहन सिंह जी मोहनपुरा रामसिंह पंवार भुराराम धेड़ू मनोहरसिंह जी भाटी देवाराम जी सोनी व समाज के गणमान्य लोग एव समस्त छवा ग्राम वासी मौजूद रहे।

24.10.24

विक्रम सिंह का WRPF वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 (मोस्को.रूस ) मे भारतीय टीम मे सिलेक्शन

आप सभी को बताते हुए गर्व और ख़ुशी महसूस हो रही विक्रम सिंह पुत्र श्री रमेश सिंहजी दुदावत सिंदरली का WRPF वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 (मोस्को.रूस ) मे भारतीय टीम मे सिलेक्शन हो गया है।

13 से 17 नवम्बर को होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप मे हमारे समाज का बेटा भी भारतीय टीम का हिस्सा बनके विश्वस्तरीय प्रतियोगिता मे अपना दम दिखा के देश और पुरे राजपुरोहित समाज को सम्मान दिलाएगा।

ब्रह्मऋषि दाता खेतेश्वर जी से कामना करता हूं की समाज के बेटे को इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता मे सफलता दिलाने के लिए आशीर्वाद प्रदान करावे जिससे राजपुरोहित समाज सहित पूरे देश का नाम रोशन कर सके... Rajpurohit Samaj India 🇮🇳 

17.10.24

गांबिया अफ्रीका की क्रिकेट टीम में राजपुरोहित युवक का चयन

राजपुरोहित समाज का अनमोल रत्न अफ्रीका टीम में है अर्जुन सिंह मोहन सिंह राजपुरोहित का गांबिया अफ्रीका की क्रिकेट टीम में चयन हो ने पर बहुत बहुत बधाई हो 


11.10.24

केवीएस पाली की छात्रा कनिष्का राजपुरोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाली, 08 अक्टूबर  78वें आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2024 के अवसर पर पाली में आयोजित हुई 78 मिनट लगातार स्केटिंग मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतियोगिता में केवीएस पाली की कक्षा पांच की छात्रा कनिष्का पुत्री चैनसिंह राजपुरोहित केसरिया ने भाग लिया एवं जिसमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर आईकन एंबेसडर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं इंडो एशियन रिकॉर्ड एवं इन्फ्लुयेन्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतियोगिता में भाग लिया।
कनिष्का राजपुरोहित के इस मैराथन में भाग लेने व वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर केन्द्रीय विद्यालय पाली के प्रधानाचार्य एच.एल. मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय पाली के अध्ययनरत छात्र- छात्राएं, शिक्षकगण ने कनिष्का की हौसला अफजाई की। वही कनिष्का के दादा रेवतसिंह केसरिया (एस.पी.पी. एनसीबी, पाली) व परिवारजन की मौजूदगी रही। कनिष्का के दादा रेवतसिंह केसरिया ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कनिष्का के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि उसकी इस उपलब्धि से पाली जिले के साथ ही केसरिया परिवार तुलेसर पुरोहितान जोधपुर का भी मान बढ़ाया है।
वही कनिष्का ने बातचीत में बताया कि अभी यह तो शुरूआत हैं मेरे दादाजी व भुआजी का सपना आरजेएस बनाने का है जो मुझे अपनी मेहनत व लगन से पुरा करना है। 


आभार और साभार By मरूनाद न्यूज


कनिष्का राजपुरोहित को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आप इसी प्रकार परिवार और समाज का नाम रोशन करें ऐसी मंगल कामनाएं टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया

9.10.24

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अंतिम चयन राजपुरोहित बंधु

आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना के तहत संचालित श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र, खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में रहकर समिति के मार्गदर्शन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे समाज के 11 अभ्यर्थियों ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम दिया था इनमें से 5 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से कांटेबल पद हेतु चयन हो गया है।
चयनित अभ्यर्थियों की सूची.
(1) किशन सिंह जेठानिया
(2) रितिक सिंह कुवारड़ा
(3) गौरव सिंह बम्बोर 
(4) प्रवीण सिंह पादरू 
(5) जसराज सिंह लंगेरा 
 श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र का संचालन कर रही संचालन समिति के प्रयास अब धीरे धीरे ही सही पर अब मूर्त रूप ले रहे है ,इसी का सुफल है कि इस केंद्र से पिछले 3 वर्षों में लगभग 80 से अधिक समाज के छात्रों का सरकारी सेवाओं में चयन हुआ है।
 
एक बार पुनः सभी सफल समाज बंधुओं को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. संचालन समिति श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र, बड़ली

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा बाड़मेर से अंतिम चयन 
1. लालेश सिंह पुत्र श्री कमल सिंह जुड़िया 
2. प्रवीण सिंह पुत्र श्री सुजान सिंह जसोल, नवडिया बेरा 
3. संजय सिंह पुत्र श्री गोविंद सिंह राजगुरु बालेरा
4. सवाई सिंह पुत्र मोती सिंह मडवी कल्याणपुर

3.10.24

श्री शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ सुगना फाऊंडेशन

🙏 !जय माता दी!! 🙏🏻

श्री शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की आपको ओर आपके सपरिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ !

नवरात्रि के नौ दिन,
माँ दुर्गा की भक्ति में बिताएँ,
माँ के आशीर्वाद से,
आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी हो जाएँ।
सवाई सिंह राजपुरोहित 
 योगाचार्य (राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आगरा)
मीडिया प्रभारी
(सुगना फाऊंडेशन इंडिया & आरोग्य समिति आगरा) 
राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल

27.9.24

राजपुरोहित का राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हुआ चयन

बावड़ी कलां विद्यालय के होनहार छात्र सज्जन सिंह पुत्र बाबू सिंह  बावड़ी खुर्द (19 वर्ष आयु वर्ग में) और मोती सिंह पुत्र लाल सिंह बावड़ी खुर्द(17 वर्ष आयु वर्ग में) दोनों बच्चों का राज्य स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु फलोदी जिले से चयन होने पर दोनों प्रतिभावान बच्चों और उनके परिवार को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं 



7.9.24

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया परिवार की ओर से
आप सभी पर सुख, समृद्धि और भाग्य के अग्रदूत भगवान श्री गणेश जी की असीम कृपा सदैव बनी रहे।


और चलते-चलते जानते हैं भगवान श्री गणेश जी के हर अंग की विशेषताएं जो मानव जाति को देती है बहुत ही सुंदर संदेश क्या है वह संदेश पढ़िए नीचे 


11.12.23

कविश राजपुरोहित का CLAT परीक्षा में ऑल इंडिया 23वी रैंक प्राप्त किया।

श्री खेतेश्वर दाता का साक्षात आशीर्वाद: आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना के कार्यवाह श्री रवि राजपुरोहित को हार्दिक बधाई

श्री रवि राजपुरोहित सुकरलाई के सुपुत्र कविश राजपुरोहित का CLAT परीक्षा में ऑल इंडिया 23वी रैंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई ओर उज्जवल भविष्य पर हार्दिक शुभकामनाए 
रवि जी हाल जोधपुर में शिक्षा विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत है।
आपके द्वारा सामाजिक सेवा के अंतर्गत खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली जोधपुर से कार्य आरंभ किया गया और वर्तमान में श्री आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना के अंतर्गत सरदारपुरा राजपुरोहित छात्रावास जोधपुर में शिक्षा कार्य संपादित किया जा रहा है सच्चे मन ओर साफ नियत से केवल ओर केवल समाज के प्रतिभावान बच्चों के हित में किये जा रहे सामाजिक कार्य का परिणाम आज साक्षात देखने को मिला है। श्री खेतेश्वर दाता और आत्मानंदजी महाराज की आपकी परिवार पर हुई इस असीम अनुकम्पा का श्रेय रवि जी द्वारा अपने द्वारा की गई निष्काम सामाजिक सेवा को दिया गया है।

आप इसी प्रकार समाज सेवा करते हुए और तरक्की करते रहें, आपका हार्दिक अभिनन्दन.... राजपुरोहित समाज इण्डिया टीम 

11.10.23

नीतू राजपुरोहित ने 2 ग्रेड संस्कृत वरिष्ठ अध्यापक में ऑल राजस्थान में 162 रैंक हासिल की

संस्कृत विषय वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 में ऑल राजस्थान में 162वी रैंक के साथ अंतिम रूप से चयन होने पर सुश्री नीतू राजपुरोहित सुपुत्री श्री हरि सिंह राजपुरोहित पीपाड़ को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं आपके उज्जवल भविष्य की आप इसी प्रकार परिवार और समाज का नाम रोशन करें ।
टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया



16.8.23

जालौर जिला कलेक्टर द्वारा राजपूरोहित को मिले सम्मान के कारण गांव में खुशी का माहौल

जालोर जिला मुख्यालय पर रायथल के सरपंच प्रतिनिधि श्री जसराज सिंह राजपुरोहित सम्मानित होने से गांव में खुशी का माहौल है। इस तरह जिला स्तर पर स्वागत होना गांव व क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है। जिला कलेक्टर साहब द्वारा सम्मानित होने पर एक बार पुनः बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
राजपूरोहित समाज इंडिया यूट्यब पर देखें पूरा वीडियो



16.7.23

कोटा विश्वविद्यालय द्वारा सुरेश सिंह राजपुरोहित को शोध उपाधि

कोटा विश्वविद्यालय द्वारा सुरेश सिंह सुपुत्र श्री सवाई सिंह राजपुरोहित को वनस्पति शास्त्र में शोध उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने 'स्टडीज ऑन माइकोराईजल एसोसिएशन इन सेलेक्टेड प्लांट स्पिसीज इन वेस्टलैंड इन कोटा डिस्ट्रिक्ट इन राजस्थान इंडिया' विषय पर जेडीबी राजकीय कन्या विज्ञान महाविद्यालय कोटा में आचार्य डॉ. पूनम जायसवाल के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया है। 

 यह शोध कार्य औद्योगिक अपशिष्ट डंपिंग वाले स्थानों पर ऐसे माइकोराइजा की पहचान करने और उनका उपयोग कर वेस्टलैंड पर पुनः प्लांटेशन कर हरा भरा करने में मदद करने से संबंधित है । इस शोध से संबंधित 6 रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए है। 
टीम सुगना फाउंडेशन इंडिया और राजपूरोहित समाज इंडिया की ओर से बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं आपके उज्जवल भविष्य के लिए.... शौर्य प्रताप सिंह राजपुरोहित

एक विशेष सूचना

जल्दी शुरू हो रही है टीम सुगना फाउंडेशन इंडिया द्वारा यूट्यूब पर ज्ञान गंगा प्रतियोगिता जिसमें प्रतिभागियों को मिलेगा नगद इनाम अधिक जानकारी व्हाट्सएप नंबर 9286464911 पर संपर्क करें।

14.5.23

राजपुरोहित समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.. शौर्य प्रताप सिंह

यदि हम अपने काम में लगे रहे,
तो हम जो चाहें वो कर सकते है !!
परिश्रम करने से सब कुछ हासिल किया जा सकता है
राजपुरोहित समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट आया है उसमें समाज के बालक और बालिकाओं ने रिकॉर्ड तोड़ मेहनत करके अपना नाम दर्ज करवाया है उन्होंने परिवार के साथ समाज और जिले का भी नाम रोशन किया है कुछ ऐसे ही विद्यार्थियों के फोटोस और रिजल्ट हमारी टीम के साथ शेयर किया गया है जिनका पासिंग परसेंटेज 85 से लेकर 98% तक के विद्यार्थी शामिल है जिनके फोटोग्राफ हम नीचे शेयर कर रहे हैं हमारी टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं साथी उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं करते हैं शौर्य प्रताप सिंह (सवाई) टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया 
राजश्री राजपुरोहित

आज्ञासिंह राजपुरोहित
आनंद राजपरोहित

Devanshu Rajpurohit

अभिमन्यु सिंह राजपुरोहित

सौम्या राजपुरोहित

अमन सिंह राजपुरोहित

राज सिंह राजपुरोहित

हार्दिक पुरोहित

तगराज सिंह राजपुरोहित 

शमित सिंह राजपुरोहित

इन सभी फोटो की नाम ,पिता का नाम , गांव का नाम आदि जानकारी जानने के लिए आप फेसबुक पर राजपुरोहित समाज इंडिया का फेसबुक पर देख सकते हैं दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


लगन व परिश्रम से CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता पाने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई । जो Exam Warriors लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकें, उन्हें मन छोटा नहीं करना चाहिए। अपने प्रयासों पर पुनः विश्वास करें, नव संकल्प लिए आगे बढ़ें।
डॉ एम पी सिंह राजपुरोहित 
प्राकृतिक चिकित्सक , राष्ट्रीय महासचिव सुगना फाउंडेशन इंडिया
(महिला, बाल विकास, वृद्ध कल्याण एवं सामाजिक चिकित्सा क्षेत्र समर्पित गैर सरकारी संगठन 9219666141, 

 यूट्यूब चैनल पर देखें योग से जुड़े वीडियो 





2.2.23

टेवाली के इंद्रसिंह राजपुरोहित बने इंटरनेशनल खिलाड़ी

 बूसी निकटवर्ती टेवाली गांव के निवासी इंद्रसिंह पुत्र रूपसिंह राजपुरोहित के इंटरनेशनल खिलाड़ी बनने पर पूरे गांव और समाज में खुशी का माहौल है। 

जानकारी के अनुसार राजस्थान से टेवाली गांव के इंद्रसिंह राजपुरोहित ने तेलंगाना से दिल्ली गाजियाबाद में हो रहा अंतरराष्ट्रीय पहला एशियन शूटिंग बाल टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी के रूप में खेलकर जीत हासिल कर अब इंटरनेशनल खिलाड़ी में हिस्सा ले रहे हैं। जिससे राजस्थान व राजपुरोहित समाज के लिए गर्व की बात है। बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं टीम सुगना फाउंडेशन व राजपुरोहित समाज इंडिया

19.6.22

निकिता राजपुरोहित ने किया समाज का नाम रोशन

मैसूरु :- बेटी सजाओ,बेटी पढ़ाओ, खुशहाली बढ़ाओ सुश्री निकिता सुपुत्री दिनेश सिंह राजपुरोहित माताजी शारदा देवी। मूल निवासी गाँव नोखा,हाल निवास स्थान हुलहल्ली,तहसील नजनंगुड़ ने कर्नाटक 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95% प्रतिशत अंक प्राप्त किया । लाड़ली बिटियाँ सुश्री निकिता राजपुरोहित ने भविष्य का लक्ष्य साध कर कड़ी मेहनत व लगन की बदोलत परिवार, स्कूल,गांव तथा समाज का नाम रोशन किया । 
सुश्री निकीता गौरवमयी उपलब्धि का श्रेय समाजसेवी स्व.श्री कानसिंह सिया धर्मपत्नी गवरी देवी,बनूर डाॅ.महेन्द्रसिंह राजपुरोहित-संतोष कंवर,बन्नूर राजेश सिंह-रेखा कंवर,रोशन सिंह,दर्शन सिंह, विराट सिंह, कंगना,वन्या,मंजूलता,राजेन्द्र सिंह,सरोज,शक्ति सिंह,गोपाल सिंह,प्रेमसिंह,देवीसिंह,ओमसिंह, श्रवण सिंह,रोशनसिंह,भगवान सिंह,शिव सिंह समस्त सिया परिवार एंव अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं । निकीता राजपुरोहित की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है ।

29.5.22

राजस्थान राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवार परीक्षा में समाज बंधु

राजस्थान राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवार परीक्षा 2021 में अंतिम रूप से चयनित राजपुरोहित समाज बंधु 

1.कमलेश जी कालूड़ी
2 सवाई सिंह रमणीया
3 भरत सिंह इंद्रवाडा
4 राजू सिंह इंद्राणा
5. गोप सिंह डंडाली
6 नागराज सिंह पूनाडीया
7 ज्ञान सिंह महाबार।                                                  
8 बलविंद्र सिंह रासीसर
9 अचल सिंह नारनाड़ी
10 प्रदीप सिंह हेमावास
11 दिनेश पाल सिंह बिस्सू कल्ला
अगर इस लिस्ट में किसी का नाम छूट रहा है तो प्लीज कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि हम उसे एडिट कर पाए या व्हाट्सएप करें 9286464911 नंबर पर

सभी समाज बंधुओं को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं हम आपके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना करते हैं टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया

24.4.22

डॉ. विकास राजपुरोहित बने एमडीएमएच के नए अधीक्षक

 जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल के नए अधीक्षक डॉ . विकास राजपुरोहित होंगे । शासन संयुक्त सचिव इकबाल खान ने उनके अधीक्षक बनने के आदेश जारी किए । एनेस्थीसिया विभाग के डॉ . राजपुरोहित वर्तमान में ट्रोमा सेंटर में बतौर प्रभारी थे । साथ ही अस्पताल में बन रहे रीजनल कैंसर सेंटर , मल्टी लेवल आईसीयू और ट्रोमा अस्पताल के प्रभारी भी हैं ।

 डॉ . विकास राजपुरोहित आरएमसीटी के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी भी रह चुके हैं । माना जा रहा है कि डॉ . महेंद्र कुमार आसेरी ने हाल में हुए नर्सिंगकर्मियों के विवाद से आहत होकर तीसरी बार अपना इस्तीफा दिया । इसके बाद प्रिंसिपल ने डॉ . विकास राजपुरोहित का नाम जयपुर भेजा था ।
नवीन दायित्व की मंगलकामानाएं
सहज सरल सेवाभावी डॉ.विकासजी राजपुरोहित को मथुरा दास माथुर चिकित्सालय जोधपुर के अधीक्षक नियुक्त होने पर हार्दिक बधाईया और शुभकामनाएं ।
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया परिवार की तरफ बहुत-बहुत शुभकामनाऐ

3.10.21

श्री खेतेश्वर राजपुरोहित संस्थान के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए किशोर सिंह राजपुरोहित

पाली :-सोजत सिटी में आज श्री खेतेश्वर राजपुरोहित संस्थान की तहसील स्तर पर बैठक रखी गई । जिसमें समाज के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई । पश्चात आगामी तीन वर्षों के लिए सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर रूपावास निवासी ( सेवा निवृत्त प्राचार्य ) श्री किशोर सिंह जी पुत्र देवी सिंह जी राजपुरोहित को निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष चुना गया। बैठक में सोजत तहसील परगना के विभिन्न गांव के समाजगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
 इस उपलक्ष पर ब्रह्मधाम आसोतरा की ओर से भी उनको शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही हिंगोला रामासनी बाला निवासी तथा हाल कर्नाटक राज्य में मैसूरु जिला के बनूर में व्यापाररत डॉ.महेन्द्र सिंह व राजेन्द्र सिंह सुपुत्र समाजसेवी स्व.श्री कान सिंह जी सीया की ओर से अध्यक्ष महोदय को बधाई व शुभकामनाए प्रेषित की गई । 

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (202) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (557) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1131) Rajpurohit Samaj (251) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (28) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (99) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (58) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (48) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (12) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (367) सूचना (305) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (44) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना