न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

Showing posts with label Kishor Singh. Show all posts
Showing posts with label Kishor Singh. Show all posts

29.1.24

श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास, सिवाना का 14वाँ वार्षिक उत्सव

सभी सिवाना विधानसभा क्षेत्र के राजपुरोहित समाज के सरकारी सेवा मे नवचयनित व नवनियुक्त कार्मिकों (जिसकी नियुक्ति अप्रैल 2023 के बाद )व खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित तथा NEET ,IIT चयनित विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास, सिवाना का 14 वाँ वार्षिक उत्सव 4/2/2024 को आयोजित होगा । 
 जिसमें उन सभी नवनियुक्त व नवचयनित कार्मिको का व विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। जिसकी सूचना मेरे व्हाट्सएप नंबर 30/01/2024 को शाम 6 बजे तक भेजे । (9950032625) तथा प्रमाण -पत्र / नियुक्ति पत्र भी भेजे।

 Gurudev Sant Shri tulsaram Ji Maharaj ka Agra me Swagat 


20.8.22

समाजसेवी डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित दिल्ली में गौरव अवार्ड से सम्मानित

दिल्ली में शनिवार को राजपुरोहित समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके व्यक्तित्व को निखारने के उद्देश्य से राजपुरोहित समाज की विशिष्ठ प्रतिभाओ के सम्मान में एक भव्य समारोह यूथ वर्ल्ड राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड का आयोजन किया गया। यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में समाज की जाजम समूह और ब्रह्म पुत्र सेना सहयोगी रही। वही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग, इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड सस्थान, वी इंडिया फाउंडेशन प्रोत्साहन प्रदान किया।

जबर सिह देचु ने बताया की इस भव्य समारोह दिल्ली मे आयोजन किया गया औऱ इसमें राजपुरोहित समाज की 51 अति विशिष्ठ प्रतिभाओ को राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड 2022 से नवाजा गया। आपको बता दें कि इस समारोह में देश भर से कई नामचीन हस्तियां अतिथि के रूप में शिरकत की। जिसमे जोधपुर के फलोदी निवासी करण सिंह राजपुरोहित द्वारा हर सामाजिक संगठनो में निर्णायक भूमिका, 26 बार रक्तदान,  विद्युत कर्मचारियों के लिए विद्युत पोल पर चढ़ने हेतु शूज का आविष्कार करने सहित अन्य कई सराहनीय कार्य करने पर करणसिंह राजपुरोहित का माला साफा व सम्मान पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया।

 महेंद्र सिंह रामासनी बाला, किशोरसिह असाडा, पुखराज सिह इंद्राणा को सम्मान होने पर सोशल मीडिया पर राजपुरोहित को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

 इस मौके पर मगसिंह खिरजा, बीकानेर महापौर सुशीला राजपुरोहित, चुन्नीलाल चाडवास सुमेरसिह कनोडीया समाजसेवी डॉ महेंद्र सिंह रामासनी बाला हाल बनूर गजेंद्र सिंह मंडली, अभिनेता राज के पुरोहित, सुख सिंह आउवा,डॉक्टर सुनील  रास राजपुरोहित रास ,गोरधनसिंह अराबा साथुआ फाउंडेशन के दलपत सिंह रायथल कोल्हापुर जितेंद्र सिंह हुआ शिशुपाल सिंह जोरावरपुरा भैरू सिंह सराणा सहित कई लोग मौजूद थे।

29.6.20

पत्रकार जोगसिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिव्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं माननी चाहिए 

बालोतरा कस्बे के राजपुरोहित छात्रावास में शनिवार को सिवाना भास्कर संवाददाता तथा समाजसेवी जोगसिंह राजपुरोहित के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में राजपुरोहित समाज के बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर 2 मिनट का मौन एवं पत्रकार जोगसिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिव्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी मुनकसिंह राजपुरोहित ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार जोक सिंह निधन पर समाज की बहुत क्षति हुई है लेकिन हम सभी को सीख लेनी चाहिए कि कभी भी भविष्य में भी हमें हार नहीं माननी चाहिए। सभा में एडवोकेट अशोक सिंह ने जरूरतमंद लोगों को मदद हमेशा आगे रहने वाले पत्रकार के निधन पर सभी को निराश किया है इस मौके पर अध्यापक अमर सिंह राजपुरोहित ओंकार सिंह राजपुरोहित, महेन्द सिंह,चन्दन सिंह,नरपत सिंह, ओम सिंह, मुकेश सिंह, उत्तम सिंह ड़ा कानसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु मौजूद रहे।

मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और मैं सजल आंखों से  नमन दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और पूरे परिवार को कष्ट सहन करने की क्षमता दे मैं यही भगवान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ओम शांति शांति शांति हो शत शत नमन शत शत नमन ओम...... सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

5.6.20

राजपुरोहित समता आन्दोलन के सचिव नियुक्त

जैतारण।
   समता आन्दोलन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय  ने  चम्पालाल भाटी को अध्यक्ष  तथा शिक्षक  नेता  किशोर  सिंह राजपुरोहित  तालकिया को  पाली जिला  के  समता आन्दोलन  का  सचिव  मनोनीत किया है ।

 समता आंदोलन के सचिव मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई किशोर सिंह राजपुरोहित जी को

1.6.20

खेतेश्वर युवा फोर्स ने असाडा मनरेगा श्रमिकों को निशुल्क मास्क वितरण।

असाडा

वैश्विक महामारी के चलते सामाजिक संस्था टीम बालोतरा एव खेतेश्वर युवा फोर्स असाडा के सयुक्त तत्वावधान में जगह जगह मास्क वितरण के कार्य की मुहिम जारी रखते हुए।

  टीम के उपाध्यक्ष दीपसिंह ने बताया कि असाडा गाव में सरपँच प्रतिनिधि गणपतसिंह महेचा के द्वारा गांव में मनरेगा के सभी श्रमिको को शोशल डिस्टेंसिंग के साथ निशुल्क मास्क वितरण किये गए महेचा ने श्रमिको को ईमानदारी से कार्य करने और सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के पालन की जानकारी दी ।
इस दौरान समाज सेवी किशोर सिंह व लालसिंह असाडा , टीम के कार्यकर्ता गुमानसिंह,पुखराज, छैलसिंह , नारायणसिंह  सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

28.5.20

मोटो गाँव तालकिया ने बड़ला वाली छाह

🚩जलम  भोम  री  बात 🚩
मोटो गाँव तालकिया ने बड़ला वाली छाह ।
तीन हथाई वालो  बास हैं 
 वाह तालकिया वाह।।
जल गहरो गहरी समझ 
गहरो ज्ञान अथाह ।
मोत्याॅ मुहंगा नर अठे 
वाह तालकिया वाह।।
अन्न घणा मिरचो निपजे 
बरसे मेह  घणाॅय ।
तो बिन घड़ी न आवडे 
वाह तालकिया वाह। 
कॅवरा भॅवरा ठाकराॅ 
सोहे शुभराजाॅह ।
"'नेन्यो" कुल कीरत कथे
वाह तालकिया वाह ।।
पुरूष जठे पुरषारथी 
पूगे  पर  देसाॅह ।
सैठ बण धन संचणा
वाह तालकिया वाह।।
इण खाण्या हीरा  निपेह 
लाखीणी लालाॅह ।
दंग देख  जग जौहरी
वाह तालकिया वाह।।
धिन धिन गाँव तालकिया धिन तालकिया री शान ।
भोजराज जेडा सूरवीर हुआ 
पायो   अनूथो  मान ।।
धन्य  धन्य  भोजराज 
धन्य कुल उदा राठौड ।

धन्य  धरा  मरूधरा 
जन्मे शूरा सिरमौड ।।

चौदहवीं वर्ष गाँठ पर राजस्थानी दोहे 
-------------------------

वीर शिरोमणि दादोसा भोजराजसिंहजी, ठिकाना तालकिया 
----------------------------------------
आडो रहयो उदा रे  दिल ' सुध ' भोजराज ।
जीवण भर रण जूझियो अमर हुआ महाराज ।।
कूपसिंघ रो वंश कहिजे 
शूर वीरों री खान ।
तिंवरी ज्यो रो गढ कहिजे 
जग चावी  ओलखाण ।।
उदावत सिंधल घमासान मे 
पिण्ड तज दिया प्राण ।
अगवानी  री  अम्रता 
जाहर हुयी जोधांण ।।
जैतारण मुक्ति तन तज्यो 
रिपुआॅ  कीन  ख्लाॅह ।
जग अॅजसे भोजराज ने 
वाह तालकिया वाह।।
कियो अणूथो काम 
मालिक री मनसा मुजब ।
आखिर पाय ईनाम 
सेवा कारण शिरोमणि ।।
सम्वत् पन्द्रह सौ पिचतर 
जेठ मास वद दूज ।
उदो शासन सोपियो 
भोजराज पग पूज ।।
धन्य गाँव तालकिया 
जिणरो नाम गूँजे सब ओर ।
भोजराज  जेडा सूरवीर हुआ 
मिरचो लिये मशहूर ।।
तालकिया गौरव  लिखियो
कवि आज किशोराय ।
बुध तेरस वैशाख वद 
वाह तालकिया वाह ।।
🙏✍🙏
किशोरसिंह राजपुरोहित तालकिया

1.5.20

असाडा गांव में श्री खेताराम जी महाराज के निर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पण की

जगत पिता ब्रह्माजी के मंदिर की प्रतिष्ठा दिवस व श्री खेताराम जी महाराज के निर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर
 असाडा गांव में राजपुरोहित वास में परमपूज्य ब्रह्मावतर श्री खेताराम जी महाराज के निर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर हवन कर पुष्प अर्पित कर 12 बजे 5 मिनिट तक मौन धारण करके  पुष्पांजलि अर्पण की और वैश्विक महामारी कोरोना से मानव मात्र की रक्षा करने की प्राथना करके विश्व कल्याण की कामना की इसमें सरकार एव गुरुदेव श्री तुलसाराम जी महाराज के आदेशो का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर पूजा अर्चना की इस दौरान राजपुरोहित समाज के युवागण मौजूद रहे। 
यज्ञ में आहुति देते हैं किशोर सिंह राजपुरोहित

21.2.20

राजपुरोहित समाज की राजधानी से समाज के लिए कुछ फैसले किए गए थे

आज से 2 साल पहले ब्रह्मधाम आसोतरा राजपुरोहित समाज की राजधानी से समाज के लिए कुछ फैसले किए गए थे आज ही के दिन यानी कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देखिए यह विशेष पोस्ट हमारी जो कि श्रीमान किशोर सिंह राजपुरोहित द्वारा लिखी गई है।

आज ही के दिन दो वर्ष पूर्व ब्रह्मधाम से समाज हित में जो महत्वपुर्ण निर्णय लिया गया था वो हरेक समाज बन्धु के सर आंखो पे था और हम राजपुरोहित समाज के लिये वो दिन एक नया सवेरा था क्युं की आज के भौतीक जीवन की भागमभाग और महंगे होते सामाजिक खर्चों से समाज का हरेक कोई मध्यम और गरीब दुखी था,  कुछ सामाजिक रितियां जो हमारे लिये ढाल का काम करती थी वो कालान्तर में केवल दिखावा और फिजूल खर्चों की कुरितीयां मात्र बन गयी थी जिसका औचित्य अर्थहीन रह गया था  उसके जाल में पूरा समाज फंसा हूआ था,

ईस घङी में हमारे आराध्य संत श्री तूलछाराम जी महाराज के सानिध्य में दहेजप्रथा, नशामुक्ती और  न्यात जैसी मजबूरी को समाजहित को मध्यनजर रखते हुऐ सीरे से खारीज कर दिया जो हमारे समाज के लिये एक वरदान से कम नही हे ,

अतः गुरू आदेश का पालन हमारा कृत्व्य और सौभाग्य हे।

 तीन वो महत्वपूर्ण मुधे जो प्रतिबन्ध किये गये थे जिसमे --

1 --एक (न्यात) जो पुर्णरूप से भूतकाल में समा चूकी हे ,यह समाज की पहली उपल्बधी हे । 

 2--दुसरा प्रतिबंध नशा - जो भी लगभग मरणाशन में हे पुर्ण रूप से प्रतिबंधित नही हो पाया क्युं की वो हमारी मजबूरी बन चूकी हे वो एक आदत जो ठहरी , फिर भी इससे पार पाना बहूत ही जरूरी हे ।

3- तीसरा दहेज - दहेज लगभग समाप्ती के कगार पर हे लेकिन फीर भी ना जाने कूछ लोग दहेज का दिखावा करके क्या साबीत करना चाहते हे , हमको यह समझना होगा की जो बात प्रतीबंधित हे फीर भी हम उस रीती को फोलो कर रहे हे तो ईसमे हमारी वाहवाही नहीं तोहीन होती हे क्युं दिखाने से हमारी ओकायत पता चल जाती हे की बस ईतना ही हमारे पास देने को था जो दिखा दिया ईसलिये  कहा गया हे बंद मुठी लाख की खूली तो खाक की ।
अगर हम समाज के नियम फोलो नहीं कर रहे हे तो समाज के हम सबसे बङे अपराधी हे , क्युं की ऐसा करके हम सुखी समाज के ताने बाने में असुरी व्ययधान डाल रहे हे जो समाज और आने वाली पीढी हमे कभी माफ नही करेगी !
हम और हमारा समाज सुखी तब ही हो पायेंगे जब हम कुरीती पर नही समाज की जरूरत की रीती पर अग्रसर होंगे । काफी  कुछ बदलाव के बावजूद भी सामाजिक विकास  में अभी भी रुकावट आ रही है उसका कारण अब सिर्फ मृत्युभोज बना हुआ है  जो की पूर्ण रूप से बन्ध नही हुआ है इस पर संज्ञान लेना भी जरूरी है। प्रतिव्यक्ति के मृत्युभोज  का खर्च जब शिक्षा में लगेगा उस दिन समाज का सर्वांगीण विकास संभव होगा अतः समाज एवं ब्रह्मधाम से निवेदन रहेगा की इस पर विचार जरूर करे
गुरू महाराज का आशिर्वाद हम पर तभी ही सार्थक होगा जब हम गुरू महाराज के आदेश की अनुपालना करेंगे ।
🚩जय गुरूदेव 👏👏 जय श्री रघुनाथ जी 🙏🙏

✍️ लिखने वाले श्री किशोरसिंह राजपुरोहित असाडा

आप सभी से एक बार और विनती की इस पोस्ट फेसबुक ,Whatsapp,ट्वीटर आदि में शेयर करे .... 🤝🏻👏🏻

आखिल भारतीय राजपुरोहित समाज के सभी बंधुओ को 
जय श्री रघुनाथजी री सा
आप सभी से निवेदन है की आप राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज से जुड़े और पढ़ते & देखते रहिये समाज से जुडी प्रत्येक न्यूज़ हम आपके लिए ले कर आते हैं समाज से जुडी हुई हर वो खबर जो प्रत्येक राजपुरोहित बंधू को पता होनी चाहिए की क्या हो रहा हमारे समाज में तो लाइक करे आज ही फेसबुक पेज ,ट्वीटर और सब्सक्राइब करे युट्यूब चैनल।
लाइक करे फेसबुक पेज

ट्वीटर पर फॉलो करे ।

सब्सक्राइब करे यूटयूब चैनल।


जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ...... 
 अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

14.6.19

विश्व रक्तदान दिवस पर विशेष पोस्ट "ब्रह्मपुत्र सेना ब्लड"

         विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 14 जून को 'रक्तदान दिवस' मनाया जाता है। इस खास मौके पर हम बात करते हैं राजपुरोहित समाज के एक अहम संगठन जोकि सामाजिक सेवाओं के साथ मानवीय सेवाओं के लिए भी समर्पित है जो कि आज पूरे भारतवर्ष में रक्तदान की कमी को दूर करने का एक संकल्प लेकर चल रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं ब्रह्मपुत्र सेना की आज की विशेष पोस्ट मे...


     जैसा की आप सभी को जानकारी हैं। कि राजपुरोहित समाज का एक संगठन ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा जरूरतमंद समाज बंधुओं को अविरत ब्लड उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य हैं।


      कई बार समय पर रक्त नहीं मिलने पर लोगों की जान चली जाती है। पिछले कुछ वर्षों में रक्तदान को लेकर जागरूकता आयी है। आज कहानी आम लोगों की जिन्होंने अपने अनूठे प्रयास से सैकड़ों लोगों की जान बचायी है। खासतौर से ऐसे वक्त में जब परिजन मरीज की जान बचाने बदहवास इधर से उधर भागते है।

       राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा निकटवर्ती गाँव असाडा में पैदा हुए आम लोगों जैसे शख्स किशोर सिंह राजपुरोहित। जिनके द्वारा स्थापित "ब्रह्मपुत्र सेना ब्लड" नाम के फेसबुक व वाट्सएप ग्रुप बनाये हैं, जो कि जरूरतमंदों को ब्लड मुहैया कराता है। इस ग्रुप में अनगिनत सदस्य है। जो हर समय रक्तदान करने के लिए तत्यपर रहते हैं।

    ग्रुप के सदस्य कहो या रीढ़ की हड्डी परमेश्वर सिंह और युधिस्ठर सिंह, रघुवीर सिंह राजपुरोहित से पता चला कि रक्तदान का सिलसिला कोई 3 -4 साल पहले से प्रारम्भ हुआ। आज तक प्रति दिन अनुमानित 1 - 2 से ज्यादा लोगों का इमर्जेंसी केस में रक्त देकर जीवन बचाया जाता है।

     इस संस्थान के वरिष्ठ सदस्य श्री श्याम सिंह राजपुरोहित मानते है कि इस तरह के ग्रुप खासतौर से नाजुक वक्त में बेहद काम आते है। यहां जरूरत पड़ने वाले मरीज का नाम, ब्लड ग्रुप और अस्पताल वाट्सएप में भेजा जाता है। इसके बाद ग्रुप के सदस्य आते हैं और अस्पताल में ब्लड का डोनेशन कर वापस चले जाते हैं इससे पहले मरीज के परिवारीजनों को रक्तदान करने के लिए जागरूक भी किया जाता है जब लगता है कि परिवार से ब्लड डोनेट करने के लिए कोई योग्य नही है तो संस्था के सदस्य मानवता का परिचय देता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ज्यादातार सदस्य युवा है और अपने नौकरी पेशे से जुड़े है लेकिन अपनी निजी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने सीमित संसाधनों में समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा भी रखते हैं। इस ग्रुप में अभी 84 सदस्य है जिसमें सक्रिय सदस्य परमेश्वर सिंह और युधिस्ठर सिंह, रघुवीर सिंह, मनोहर सिंह,मांगीलाल सिंह, राम सिंह, किशोर सिंह अमर सिंह, दिनेश सिंह, सवाई सिंह, नरपतसिंह आदि जैसे युवा हमेशा सक्रिय रहते हैं।


     अब आते हैं एक सवाल पर कि क्या रक्तदान करने से रक्तदाता को भी कोई लाभ होता है ?
             हमारा ज़वाब है - जी हाँ !
      रक्‍तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्‍द मिलता है उसका न तो कोई मूल्‍य आंका जा सकता है न ही उसे शब्‍दों में व्‍यक्‍त किया जा सकता है।
      डॉक्टरों का यह मानना है कि रक्‍तदान शरीर द्वारा रक्‍त बनाने की क्रिया को भी तीव्र कर देता है। रक्‍त के कणों का जीवन सिर्फ 90 से 120 दिन तक का होता है। प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्‍त का क्षय होता रहता है और नया रक्‍त बनता जाता है इसका हमें कोई अनुभव नहीं होता।

     आप भी रक्‍तदान करें, जिससे रक्‍त की हमेशा उपलब्‍धता बनी रहे। कोई सुहागिन विधवा न बने, बूढ़े मॉ-बाप बेसहारा न हों, खिलता यौवन असमय ही काल का गाल न बने। आज किसी को आपके रक्‍त की आवश्‍यकता है, हो सकता है कल आपको किसी के रक्‍त की आवश्‍यकता हो।

   अतः बहादुर होकर स्‍वैच्छिक रक्‍त दान करें। स्‍वेच्‍छा से रक्‍त देने वाला मनुष्‍य, मानव मात्र सहायता के लिये रक्‍त देता है, न की धन के लालच से। इस स्वैच्छिक दान विकल्प नहीं है।

     आइये एक कदम....जिंदगी की बढ़ाते हुए और रक्तदान को महादान बनाने के लिए एक मुहिम की पहल की शुरुआत को अपने सभी मित्रों को इस व्हाट्सएप्प और फेसबूक के ज़रिए आह्वान भी करता हूँ के आप अपने अपने मित्रों को इस पावन कार्य के लिए प्रेरित करें और इंसानियत की कहानी को आगे बढ़ाएं।


      विश्व रक्तदान दिवस की आप सभी रक्त दाताओ को सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनन्दन करता हूँ पीड़ित मानव सेवा का आपका यह जज्बा बरकरार रहे और सभी का जीवन स्वस्थ्य व दीर्घायू हो ऐसी मंगल कामना करता हूं ....... अपका सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी  ✍🏻 सवाई सिंह राजपुरोहित

NEWS को Whatsapp,   फ़ेसबुक,   ट्विटर,   Instagram   पर शेयर करे। 
     ●●●●●●●●●●●●●●

आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना

आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं करें अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें  09286464911


राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है, जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।

सवाई सिंह राजपुरोहित (मीडिया प्रभारी) 
सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति 


       अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म  फ़ेसबुक,   ट्विटरInstagram , YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ
https://www.facebook.com/rajpurohitpage


विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  
HAMS Education Board of Rajasthan और 
Rajpurohit Acupressure health care system

29.5.19

युधिष्ठिर सिंह राजपुरोहित को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए यस बैंक की ओर से सम्मानित किया गया है

राजपुरोहित समाज के सक्रिय संगठन ब्रह्मपुत्र सेना के सदस्य  युधिस्टर सिंह राजपुरोहित को यस बैंक द्वारा सम्मानित किया गया है आप पिछले कई वर्षों से यस बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं आपके बेहतरीन कार्य के लिए आपको यह सम्मान दिया गया है आपको बता दें श्री सिंह पिछले कई सालों से सामाजिक सेवाओं के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं आप ब्रह्मपुत्र सेना के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं अहमदाबाद में ब्लड डोनेशन में भी बहुत बड़ा योगदान देते हैं आप समय-समय पर समाज में कार्यक्रम पर चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 


     समय -समय पर बैंकों कर्मचारियो को उनके विलक्षण काम के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं और सराहना की जाती हैं। इसी कड़ी में यस बैंक के मैनेजर और युवा समाजसेवी श्री युधिष्ठिर सिंह देवतरा को बेस्ट परफॉर्मेंस वर्ष 2018-19 के लिए यस बैंक की ओर से सम्मानित किया गया है।


युधिष्ठिर सिंह देवतरा को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित होने पर ब्रह्मपुत्र सेना के संस्थापक किशोर सिंह, पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, श्याम सिंह, सदस्य रमेश सिंह, स्वरुप सिंह, मनोज सिंह, गजेंद्र सिंह, मनीष सिंह, नरपत सिंह, अमर सिंह आदि सदस्यों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी 
👏👏👏👏👏👏👏

NEWS को Whatsapp,   फ़ेसबुक,   ट्विटर,   Instagram   पर शेयर करे। 
     ●●●●●●●●●●●●●●

आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना

आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं करें अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें  09286464911


राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।

सवाई सिंह राजपुरोहित (मीडिया प्रभारी) 
सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911


       अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म   फ़ेसबुक,   ट्विटर,   Instagram ,  YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ

https://www.facebook.com/rajpurohitpage


विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  
HAMS Education board of Rajasthan और 
Rajpurohit Acupressure health care system

1.4.19

बहादुर सिंह राजपुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष ई मित्र संघ सिवाना घोषित किया गया


ईमित्र संघ का गठन सिवाना

 ब्लॉक सिवाना के समस्त ई मित्र संचालको की बैठक हुई जिसमें सभी ई मित्र केंद्र वालो ने भाग लिया और सर्वसहमति से बहादुर सिंह राजपुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष ई मित्र संघ सिवाना घोषित किया गया संघ का विस्तार करते हुए रूप सिंह भाटी ओर भगवान सिह पादरू को ब्लाक उपाध्यक्ष बनाया गया भैराराम जांगिड़ धारणा को सचिव व जितेंद्र सिंह कुंडल को उपसचिव बनाया गया रातिफ खान मोकलसर को प्रवक्ता ओर निर्मल मोतीसरा को सह प्रवक्ता ओर आशु सिंह राजपुरोहित को मीडिया प्रभारी व नेमा राम इंद्राणा को संगठन मंत्री व घेवर राम ओर अशोक प्रजापत को व्यवस्था मंत्री कोशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को बनाया गया यह जानकारी प्रवक्ता रातिफ खान ने दी ।

News bhejne wale Sri Kishor Singh Rajpurohit 


       संपूर्ण विश्व के राजपुरोहित समाज बंधुओ को जय रघुनाथ जी री सा, जय खेतेश्वर दाता..

राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग

आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911

राजपुरोहित पेज का लिंक 
https://www.facebook.com/rajpurohitpage
विजित करे
Facebook Join us Page 

न्यूज़ को Whatsapp, फ़ेसबुक, ट्विटर, Instagram पर शेयर करे। 

13.1.19

परमेश्वर राजपुरोहित होगे अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन मे सम्मानित


बीकानेर ट्रामा सेंटर मेडिकल कालेज मे अन्तराष्ट्रीय रोड सेफ्टी बल्ड मोटिवेटर व हैल्प सहायता एनजीओ राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय डोकटर टीम का सम्मेलन आगामी 17 और 18 जनवरी को होने जा रहा है जिसमे बल्ड हैल्प लाइन बीपीएस टीम (ब्रह्मपुत्र सेना) के कार्यकारणी सदस्य व पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर सिंह राजपुरोहित मकराना को मिला निमंत्रण।

भारत की 10 टॉप बल्ड संस्थाओं मे चयनित राजपुरोहित समाज की ब्रह्मपुत्र बल्ड बैक भी अपना स्थान रखती है इसी कार्य को देखते हुए राजस्थान नागोर जिले के साधारण परिवार से सदस्य की सोच आज अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन मे सम्मानित तक पहुच गईं है नि स्वार्थ सेवार्थ की सोच के लिए इस आयोजन मे 130 सदस्य आयेगे जिसमे श्रीलंका बंग्लादेश अफ्रीका वर्मा भूटान पाकिस्तान इराक सीरिया  न्यूजीलैंड कनाड़ा कोरिया व देश के 14 राज्यो की संस्थाएं भी इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्व बल्ड व रोड सेफ्टी व हैल्प सहायता एनजीओ को बढावा देना है यह आयोजन राजस्थान सरकार ट्रामा सेंटर की ओर से आयोजित है।


किशोर सिंह राजपुरोहित ने कहा यह समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि राजपुरोहित समाज का एक संगठन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने जा रहा है हमें खुशी है कि परमेश्वर सिंह राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना के सदस्य हैं।
सम्मानित होने वाले 130 सदस्यों में परमेश्वर सिंह राजपुरोहित इकलौते राजपुरोहित सदस्य हैं।

15.12.18

असाडा में गाजे बाजे के साथ हुआ महासती की प्रतिमा का जीर्णोद्धार

     बालोतरा निकटवर्ती गाव असाडा में राजपुरोहितो का वास  में वर्षों पुरानी महासती की प्रतिमा का विधिवत रूप से जीर्णोद्धार  किया गया।  असाडा गाव के राजपुरोहित समाज के डावीयाल गोत्र  के  असाडा की स्थापना  स्वत 1562 से  लेकर गाव के इतिहास को दोहराते हुए ।


   युवा किशोर सिंह  राजपुरोहित असाडा ने बताया कि सवंत 1849  में श्री मति जिंवा देवी  मथर  धर्मपत्नी श्री फतेहसिंहजी डावीयाल  ने विशेष कारण को लेकर  सतीप्रथा को निभाते हुए अपनी देह को सतीत्व की ज्वाला में समर्पित कर दिया   पूर्व इतिहासकारों ने   देवीसती के सती होने के विशेष कारण को ध्यान में रखकर सती  को महासती  मथर मॉ  का दर्जा दिया।

      हाल ही में  उनकी प्रतिमा का नव निर्माण कर विधिवत रूप से रात्रि जागरण रखकर सुबह  शुभ मुहूर्त में  मूर्ति  की स्थापना  हवन की पूर्णाहुति  देकर ढोल नगाड़ो के धमाकों के साथ गगन चुम्बी जयकरों के  बीच  साधु संतों की उपस्थिति में विशेष पूजाअर्चना कर मंत्रोच्चार  से कि गयी इसी कार्यक्रम में  भव्य महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सभी भाविकों ने बढ़ चढ़ कर लाभ लिया  समाज के संघठन  श्री खेतश्वर युवा फोर्स के सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की कमान को संभालते हुए  कार्यक्रम सुदृढ़ और सफलतापूर्वक अंतिम रूप दिया ।

      इसी दौरान गाव में समाज के  वरिष्ठ धुकसीह जी , माधुसिंह जी,  कोजराजसिंह जी , गीगासिंहजी ,  मंगलसिंह,  खीमसिंह,  राजूसिंह , मंगलसिंह ,  हंसराज , मलसिंह, नरपतसिंह, सुजानसिंह, मोहनसिंह, मुकनसिंह , अर्जुनसिंह  विजयसिंह , पुंजराज, मांगीलाल , भिखसिंह , पुखराज ,घेवरसिंह  आदि कई लोग मौजूद रहे.।

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

18.7.18

राजपुरोहित समाज के अच्छे फैसले का उदाहरण दिया गया है इस न्यूज़ में

       एक छोटे से गांव में एक मिसाल पेश की

    राजपुरोहित समाज के अच्छे फैसले का उदाहरण दिया गया है इस न्यूज़ में जैसा की आप सभी को मालूम है इसी साल 11 और 12 फरवरी 2018 को राजपुरोहित समाज के आराध्य संघ श्री खेताराम जी की असीम कृपा से गुरु महाराज श्री तुलसाराम जी महाराज द्वारा राजपुरोहित समाज के सुनहरे भविष्य के लिए कुछ अहम फैसले किए गए थे फैसलों का जिक्र इस न्यूज़ में किया गया है जो कि समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
             न्यूज़ by श्री किशोर सिंह राजपुरोहित असाड़ा

👇🏻👇🏻👇🏻
        https://youtu.be/loDTGyF2uf4

राजपुरोहित समाज की अन्य खबरों को देखने के लिए आज ही सब्सक्राइब करें। साथ ही  👉🏻🔔👈🏻बटन दबाएं

https://youtube.com/rajpurohitsamajindia

28.5.18

अहमदाबाद में ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया।

       एक कदम स्वच्छ भारत की ओर.

         27 मई रविवार को अहमदाबाद में राज पुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा श्री भीड़ भंजन हनुमानजी मंदिर, अंडर ब्रिज के पास,शाही बाग के प्रांगण में साफ सफाई अभियान चलाया गया। युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ पूरे चौगान का सफाई की ब्रह्मपुत्र सेना समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती आती है  अभी हाल ही में ब्रह्मपुत्र सेना अहमदाबाद के द्वारा पक्षियों के लिए बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई थी मानव सेवा के साथ-साथ इस प्रकार के कार्य करना वाकई काबिले तारीफ है पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई...... सुगना फाउंडेशन

      इस अभियान में श्री बाबूसिंहजी मोरखा,श्री प्रेमसिंहजी सेसली, श्री राजूसिंहजी ढोला,श्री माँगीलाल जी बारवा,श्री अरविंद सिंहजी साकरणा, श्री प्रवीण सिंह जी माँडल, ओमसिंहजी डंडाली ने इस साफ सफाई अभियान में तन मन से जुड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए ब्रह्मपुत्र सेना अहमदाबाद की ओर से सभी बंधुओं का बहुत बहुत आभार।

     यहाँ पर आगामी 29 मई मंगलवार को राज पुरोहित समाज अहमदाबाद द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन आयोजन भी किया जाएगा आप सभी सादर आमंत्रित हैं

आप भी हमें समाज से संबंधित न्यूज़ और वीडियो हमारे WhatsApp नंबर पर सेंड कर सकते हैं हमारा WhatsApp नंबर है 9286464911

  आपका अपना सवाई सिंह राजपुरोहित (स्वतंत्र पत्रकार)
                        मीडिया प्रभारी
    सुगना फाउंडेशन & आरोग्य श्री मेला समिति


16.5.18

ब्रह्मपुत्र सेना सिवाना द्वारा पक्षी आशियाना अभियान चलाया गया है।





   राज पुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना सिवाणा [ बाडमेर ] में आज पक्षी आशियाना अभियान चलाया जा रहा है। सिवाणा में आज ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा गर्मी से बचनें के लिए पक्षियों के लिए पेड़ों पर आशियानें लगाने का कार्य प्रगति पर है।

       इस भीष्म कालजाल गर्मी में मूक पक्षियों की दयनीय स्थिति को देखते हुए जहाँ इस गर्मी में इंसान का घर से निकलना मुश्किल होता है, वही पे पक्षियों के लिए छत की आवश्यकता होती इस गर्मी से बचने हेतु।
    इस संदर्भ में मूक पक्षियों हेतु कृतिम घोसले लगाके किये जा रहे सतर्क प्रयासों के लिए ब्रह्मपुत्र सेना मुख्यालय टीम का बहुत बहुत आभार।
ब्रह्मपुत्र सेना के आधार स्तम्भ श्री मान किशोरसिंहजी असाडा की आगेवानी में आज पक्षियों के लिए सैकड़ों आशियाने लगाएँ गए।

       किशोर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ब्रह्मपुत्र सेना समय-समय पर इस प्रकार के जीवों के उत्थान के लिए कार्य करती रहती है मनुष्य के लिए तो हम सब करते ही हैं पशु पक्षियों के लिए के लिए कोई नहीं करने वाला अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।

जैसा भी हाल में हमें देखने को मिला था अहमदाबाद में भी ब्रह्मपुत्र सेना द्वारा पक्षियों के लिए पानी के परिंडा लगाए गए थे इसी कड़ी में ब्रह्मपुत्र सेना की यह एक और शानदार कोशिश है वाकई काबिले तारीफ पहल है ब्रह्मपुत्र सेना की

        इस नेक कार्य में समर्पित सभी ब्रह्मपुत्र सेना के सदस्यों का बहुत बहुत धन्यवाद और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं सुगना फाउंडेशन परिवार


14.5.18

राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना के द्वारा अहमदाबाद में पक्षियों हेतु पक्षी परिंडा अभियान

        राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना शाखा अहमदाबाद के द्वारा कर्णावती महानगर (अहमदाबाद) में पक्षियों हेतु  पक्षी परिंडा अभियान तारीख 13/05/2018, रविवार
कर्णावती महानगरी में आज ब्रह्मपुत्र सेना (राजपुरोहित समाज का राष्ट्रीय स्तर संगठन) शाखा, अहमदाबाद के द्वारा शहर के विभिन्न विस्तारो में इस भयंकर कालजाल गर्मी में मूक प्राणियों ओर जीवदया हेतु दाना ओर पानी के परिंडे लगाए गए।।

        इस अभियान की शुरुआत सुबह 8 बजे सोला रोड पे समाजसेवी श्रीमान प्रेम सिंह जी सेसली के हाथों से की गई और सोला रोड होते हुए भुयंगदेव चार रास्ता, सताधार चार रास्ता, सन स्टेप क्लब, साल हॉस्पिटल, वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में माननीय PI साहेब के हाथों से, सारथी हॉस्पिटल वस्त्रापुर के सामने, संजीवनी हॉस्पिटल कार्नर, वस्त्रापुर लेक में माननीय MLA साहब वस्त्रापुर विधानसभा के हाथों से, IIM अहमदाबाद, घंटाकर्ण मार्किट के पास, जवाहर चौक मणिनगर, इसनपुर होते हुए अंतिम में ओढव विस्तार इसका समापन हुआ।

          इस नेक कार्य मे अहमदाबाद की आमजन, पुलिस विभाग, MLA वस्त्रापुर विधानसभा एवं राजपुरोहित समाज अहमदाबाद के कही समाज बन्धुओ ने बढ़चढ़ के भाग लिया जिसमे प्रेम सिंह सेसली, मांगीलाल बारवा, सुरेश सिंह जवाली, नरेंद्र सिंह रूपावास, विनोद सिंह पराखिया, केसर सिंह पांचडोलिया, बाबू सिंह मोरखा, जयेश सिंह मोरखा, युधिष्ठिर सिंह देवतरा, प्रवीण सिंह मांडल, भीम सिंह गुड़ानाल, राजू सिंह ढोला, भरत सिंह नाडोल, महेंद्र सिंह भाचुंदा, वेन सिंह जी मादा, जगदीश जी मादा, प्रकाश सिंह बारवा, प्रकाश सिंह सोकडा, अर्जुन सिंह बारवा एवं हेमेंद्र सिंह बारवा (सूरत) एवं अन्य समाज बंधु।

       राजपुरोहित समाज के द्वारा किये गए इस अटूट प्रयास को कर्णावती महानगर की आमजन ने खूब सराहना की एवं प्रेरणा लेकर खुद ने भी इस कार्य को करने का संकल्प लिया।

🤝🏻 आओ साथ चले, 1 से 2 ओर 2 से 4 बने 🤝🏻

          💪🏻 एक बनो नेक बनो 💪🏻

      इस नेक और सराहनीय कार्य के लिए ब्रह्मपुत्र सेना अहमदाबाद टीम को बहुत-बहुत बधाई एंड शुभकामनाएं आप आगे भी इसी प्रकार समाज सेवा और जन जीवन की सेवा के लिए कार्य करते रहें.... सुगना फाऊंडेशन परिवार


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (202) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (557) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1131) Rajpurohit Samaj (251) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (28) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (99) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (58) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (48) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (12) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (367) सूचना (305) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (44) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना