न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

Showing posts with label MLA Rajpurohit. Show all posts
Showing posts with label MLA Rajpurohit. Show all posts

29.11.24

विधायक राजपुरोहित ने की मुख्यमंत्री से जवाई बांध के पानी को लेकर विस्तृत चर्चा की

#जयपुर:- विधायक श्री छगन सिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर जवाई बांध के पानी को लेकर विस्तृत चर्चा की, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र सौंप कर अनुरोध किया कि जवाई बांध की जलनीति बदलकर जालौर जिले के जवाई बांध के पानी का जवाई नदी में पानी छोड़ने का हक निर्धारित किया जाए।

 जिससे जवाई नदी पुनर्जीवित हो एवं जवाई नदी क्षेत्र में भूजल स्तर बढ़ सके और नहर से जोधपुर की ओर पानी ले जाने वाले प्रोजेक्ट को रद्द करने सहित जालौर के किसानों के हित में मांग रखते हुए चर्चा की, जिसके फलस्वरूप किसानों को फायदा मिल सके। इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक रूप से आश्वस्त किया है, इस चर्चा के दौरान साथ में जालौर प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री के के बिश्नोई मौजूद रहे।

24.6.24

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिले राजपुरोहित


अनूप सिंह राजपुरोहित - असम पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक, असम प्रदेश, श्री रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष से मिले। उनका राजनीति में ज्ञान और अनुभव सचमुच प्रेरणास्पद हैं। आशीर्वाद और मिले मूल्यवान सीख के लिए आभारी हूँ।”

5.4.24

राजपुरोहित को बनाया मंडल अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सीपी जोशी जी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अंकित चेची जी, जालौर भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय श्रवण सिंह जी राव एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदरणीय गजेंद्रसिंह जी सिसोदिया के निर्देशानुसार युवा मोर्चा जालौर के आहोर विधानसभा के बागरा मंडल अध्यक्ष पद पर श्री दिलीपसिंह राजपुरोहित रायपुरिया, चांदराई मंडल अध्यक्ष पद पर श्री पप्पू सिंह वलदरा, गोदन मंडल अध्यक्ष पद पर श्री भवानी सिंह मिठड़ी एवं श्री रामदेव सिंह भोमिया को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।



29.1.24

गायत्री परिवार मुंबई द्वारा गायत्री अश्वमेध महायज्ञ का आयोजन

राष्ट्रीय एकता, प्राणी मात्र के कल्याण एवं विश्वशांति को समर्पित एक महान आध्यात्मिक प्रयोग
गायत्री अश्वमेध महायज्ञ आखिल विश्व गायत्री परिवार मुंबई की प्रोग्राम की आमंत्रण पत्रिका महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा उपाध्यक्ष राज.के.पुरोहित जी को देते हुए महेन्द्रसिंह जी सिन्दरली,सोहनसिह जी ईटन्दरा मेड़तिया, केशरसिह जी थांवला कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

भावभरा आमंत्रण
मुंबई अश्वमेध महायज्ञ 21 से 25 फरवरी 2024
कार्यक्रम स्थल
कॉर्पोरेट पार्क ग्राउण्ड पेठपाडा केटो स्टेशन, खारघर, नवी मुम्बई (महाराष्ट्र-भारत)



23.11.23

सिरोही से निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत पुरोहित पर जानलेवा हमला

सिलदर के समीप स्थानीय प्रत्याशी श्री हेमन्त पुरोहित पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया है। हेमन्त भाई के सर पर गंभीर चोट पहुंची है। उन्हें कालंद्री अस्पताल लेकर गए थे, 

जहा से सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर करने की खबर है। कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचने का कहा गया है।
हेमन्त भाई की बढ़ती लोकप्रियता, उनकी बेबाक शैली, उनके वायरल होते भाषण और अन्य प्रत्याशियों में डर से बौखलाहट हो रही थी। 
यह हमला कायरता की सीमाएं भी पार कर गया है। उनकी पीड़ा उनके चाहने वाले समझते हैं। घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। फिलहाल हम सब उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

सिरोही विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत पुरोहित पर जानलेवा हमला होना सिरोही पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करते हैं तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए नहीं तो संपूर्ण राजपुरोहित समाज मतदान का बहिष्कार करेगा।

12.11.23

विधानसभा चुनावो में 5 समाज बंधु मजबूत और जीतने की अच्छी स्थिति में है

🙏सभी जागीरदारों से अपील आगामी विधानसभा चुनावो में हमारे 5 बंधु मजबूत और जीतने की अच्छी स्थिति में है अब निर्भर करता है आपके सहयोग पर ...

1 छगन सिंह (आहोर से बीजेपी उम्मीदवार)
2 इंद्र सिंह खिंवाड़ा (मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय)
3 थान सिंह डोली (पचपदरा RLP से)
4 हिम्मत सिंह बोरावड़ (मकराना से निर्दलीय)
5 सिरोही से हेमंत पुरोहित निर्दलीय
ये पाचो विधानसभा पहुंचने चाहिए
तभी विधानसभा में खेताराम जी का जयकारा लगेगा

सभी को प्रयास करने होंगे
ऐसा मौका बार बार नहीं आता
इसलिए 
धरातल पर मौजूद हो तो सहयोग करे
नही तो सोशल मिडिया से भी अच्छा सहयोग किया जा सकता है

याद रखिए इन पांचों उम्मीदवारों को राजपुरोहितों के वोट मिलने से जीतने की प्रबल संभावना हो जाती है


बड़े बड़े और अच्छी संख्या वाले इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को आगे आना होगा
उनकी भूमिका से बहुत बदलाव आएगा

हमेशा एक एक स्टोरी इन पांचों उम्मीदवारों के नाम लगानी है
और 36 कौम से सहयोग, समर्थन और वोट मांगने है सुगना फाउंडेशन & राजपुरोहित समाज इंडिया 

समाजसेवी कृष्णकुमार राजपुरोहित को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं

बटन नंबर 3 समाजसेवी कृष्णकुमार राजपुरोहित को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं


पचपदरा विधानसभा से प्रत्याशी थानसिंह डोली का बालोतरा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

पचपदरा विधानसभा से RLP व ASP संयुक्त प्रत्याशी थानसिंह डोली का बालोतरा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

बालोतरा शहर में रोड़ शो किया इस दौरान विशाल जन सैलाब उमड़ा। प्रत्याशी थानसिंह डोली के समर्थको ने थानसिंह डोली के चुनाव बोतल बेल्ट नंबर 2 पर वोट करने की अपील। चुनाव कार्यालय का फीता वाल्मीकि समाज की दलित महिला से कटवा कर किया।

थानसिंह डोली RLP की जनसभा बालोतरा 
Watching more video on YouTube channel Rajpurohit Samaj India


22.9.23

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने 200 विधानसभा सीटों पर तीन-तीन नाम के पैनल तैयार किए हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने 200 विधानसभा सीटों पर तीन-तीन नाम के पैनल तैयार किए हैं। आए एक नजर डालते हैं

1 - विराटनगर - कुलदीप धनकड़ , फूलचंद भींडा ,      
2. शाहपुरा - राव राजेन्द्र ,
3.चौमूं - रामलाल शर्मा , शंकर गौरा
4. फुलेरा - निर्मल कुमावत, डीडी कुमावत , शिवजीराम कुमावत
5. दूदू - प्रेम बैरवा , महाहर लाल बैरवा
6. झोटवाडा- राजपाल सिंह , प्रेम सिंह बनवासा , राखी राठौड,आशू सिंह
7. आमेर - सतीश पूनिया ,
8. जमवारामगढ़ - महेंद्र पाल मीणा,जगदीश , नारायण मीणा
9. हवामहल- सुरेन्द्र पारीक,मनीष पारीक, मंजू शर्मा    
10. विद्याधर नगर- नरपत सिंह राजवी , मुकेश दाधीच,बीरू सिंह
11. सिविल लाइंस - अरुण चतुर्वेदी,रणजीत सिंह सोडाला, दिनेश सैनी
12. किशनपोल - मोहनलाल गुप्ता,सुनील कोठारी,सोहनलाल तांबी
13. आदर्श नगर - अशोक परनामी , सरदार अजय पाल,रवि नैयर
14. मालवीय नगर - कालीचरण सराफ, पुनीत कर्णावट, एकता अग्रवाल
15. सांगानेर - अशोक लाहोटी,सोमकांत शर्मा , अरुण शर्मा
16. बगरू - कैलाश वर्मा , नारायण
17. बस्सी- कन्हैया लाल मीणा, गंगाराम मीणा, जितेंद्र मीणा  
18. चाकसू-रामावतार बैरवा,लक्ष्मीनारायण बैरवा,
19 - कोटपुतली - मुकेश गोयल , यादराम जनगल
20 - अजमेर उत्तर - वासुदेव देवनानी, सुरेंद्र सिंह शेखावत , नीरज जैन
21 -अजमेर दक्षिण - अनीता भदेल , नेहा भाटी , डॉ प्रियशील हाड़ा
22- पुष्कर - सुरेश सिंह रावत , महंत सर्वानंद गिरी , संत समतारम
23- किशनगढ़ - सुरेश टांक , हरिराम बाना , विकाश चौधरी
24 -नसीराबाद - रामस्वरूप लम्भा , सरिता गेना
25- ब्यावर - शंकर सिंह रावत , महेंद्र सिंह रावत ,
26- मसूदा - सुशील कंवर पलड़ा , सुनील जैन
27- केकड़ी - सत्रुघन गौतम , मिथलेश गौतम ,राजेंद्र विनायका
28 -कोटा उत्तर - प्रह्लाद गुंजल , हेमंत कृष्ण विजय , राकेश जैन
29-कोटा दक्षिण - संदीप शर्मा , विवेक राजवंशी , विकाश शर्मा  
30-पीपल्दा - विद्याशंकर नदवाना , कुंज बिहारी गौतम , मोती लाला मीणा
31-लाडपुरा - कल्पना देवी , हितेंद्र शर्मा , लोकेंद्र सिंह राजावत
32-रंगनाज मंडी - मदन दीवार , चंद्रकांता मेघवाल
33- सांगोद - हीरालाल नागर , मुकुट नागर
34- उदयपुर - रवींद्र श्रीमाली, पारस सिंघवी, अलका मुंदड़ा,
35-उदयपुर ग्रामीण - फूल सिंह मीणा,हरीश मीणा,रमेश डामोर,वंदना मीणा
36-वल्लभनगर - हिम्मत सिंह झाला, गीता पटेल , महावीर वया,
37-मावली - धर्म नारायण जोशी, कुलदीप सिंह, दुलीचंद डांगी,
38-गोगुंदा - शंभू गमिती, पप्पू भील, दिलीप, प्रताप भील,
39-झाडोल - बाबूलाल, मुरारी लाल
40-सलूंबर - अमृतलाल मीणा, नरेंद्र मीणा, चुन्नीलाल गरासिया,
41 - खेरवाड़ा - नानालाल आहारी, पन्नालाल, ममता मीणा, शंकर खराड़ी,
42-करौली - रोहणी कुमारी , ओपी सैनी , अशोक सिंह धाभाई
43-हिंडौन सिटी - राजकुमारी पूर्व विधायक , गायत्री कोली , हट्टीराम ठेकेदार
44-सपोटरा - हंसराज मीणा , शकुंतला मीणा पूर्व प्रधान ,सुरेश मीणा पूर्व विधायक
45-टोडाभीम - डॉ धर्मसिंह मीणा , राजेन्द्र शेखपुरा ,अजय मीणा
46 -भरतपुर शहर - विजय बंसल , यश अग्रेवाल , गिर्राज तिवाड़ी
47 -नगर -अनिता सिंह , जवाहर सिंह , नेम सिंह फौजदार
48 - डीग - कुम्हेर - शैलेश सिंह,सुभाष उसरानी,प्रताप सिंह महरावर
49 -कामा - हमीद मेवाती , जुमां खान , जगत सिंह
50 -बयान - रंजीता कोली , पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल , डॉ ऋतु बनावत ,
51 - वैर- ,महेंद्र जाटव, ननुमल पहाड़िया, बहादुर सिंह
52 - नदबई - कृष्णेंद्र कौर दीपा,दौलत सिंह फौजदार,राजवीर सिंह
53 -अलवर - मौजूद विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल , पूर्व आईपीएस महेश भारद्वाज
54 - अलवर ग्रामीण - अशोक सम्पतराम , सोहन लाल पुलानिया , जयराम जाटव
55 -राजगढ़- लक्ष्मणगबढ -गोलमा देवी , विजय मीणा , सुनीता मीणा , बनना राम मीणा
56 - कटुम्बर - रमेश खीची , राजेश जाटव , नरसी किराड़
57 - थानागाजी - महाराज अनंत नाथ जी रोहिताश घांघल,श्रीकांत सैदावत, अभिषेक मिश्रा
58 - बानसूर - देवी सिंह शेखवात , रोहिताश शर्मा ,
59 - तिजारा - मामन सिंह , बलवान यादव , संदीप दायमा
60 - बहरोड़ - बाबा बालकनाथ , मोहित यादव / जसवंत यादव ,
61 -किशनगढ़बास - वर्तमान विधायक दीपचंद खेरिया , रामहेत यादव , संदीप यादव
62 -रामगढ़ - ज्ञान देव आहूजा , सुखवंत सिंह , सहदेव सिंह नरुका
63 - मुंडावर - वर्तमान विधायक मंजीत चौधरी ,
64 - बूंदी - अशोक डोगरा , रुपेश शर्मा ,राजीव दत्ता
65 - केशव राय पाटन -चंद्रकांता मेघवाल , राजेश रायपुरिया , बाबूलाल वर्मा
66 - हिंडोली - बीजेपी में प्रभु लाल सैनी, ओम धागाल, राजाराम मीणा
67 - झालरापाटन - वसुंधरा राजे
68 - मनोहरथाना - गोविन्द रानीपुरिया,कंवरलाल मीणा, रोशन सिंह तंवर
69 - खानपुर - नरेंद्र नागर,अनिल जैन
70 - डग - कालूराम मेघवाल,रामचंद्र सुनारीवाल,भेरूलाल मेघवाल
71 - टोंक - अजीत मेहता , राजेंद्र पराणा
72 - तोडा मालपुरा - कन्हयालाल
73 -उनियारा देवली - के.सी. मीणा,राजेंद्र गुर्जर , सीताराम पोसवाल ,
74 - पीपलू - निवाई , केसी वर्मा , मदन लाल वर्मा , रामगोपला
75 - भीलवाड़ा शहर - विट्ठल शंकर , अवस्थी वर्तमान विधायक, राकेश पाठक नगर परिषद सभापति
76 - माण्डल - कालू लाल गुर्जर पूर्व मंत्री, उदय लाल भडाणा ,सुखलाल गुर्जर
77- सहाडा - डां. रतनलाल जाट, रूपलाल जाट ,लादू लाल पितलिया
78 - आसीन्द - जब्बर सिंह सांखला वर्तमान विधायक, शक्तिसिह कालियास, अविजीत सिंह, रामलाल गुर्जर पूर्व विधायक
79 - शाहपुरा- रोशन मेघवंशी, अर्जुन राम मेघवाल,अविनाश जीनगर,लिला राम बैरवा
80- जहाजपुर- गोपीचंद मीणा वर्तमान विधायक ,महेंद्र मीणा पूर्व विधायक का पुत्र,दामोदर अग्रवाल
81- माण्डलगढ़- गोपाल खंडेलवाल वर्तमान विधायक, शक्ति सिंह हाडा पूर्व जिला प्रमुख, भगवान सिह राठौड
82 - बारां - अटरू - रामपाल मेघवाल , राधेश्याम बैरवा , डॉ जगदीश यादव  
83 -अंता - आनंद गर्ग , रामेश्वर खण्डेलवा , मोरपाल सुमन
84 -छबड़ा - प्रताप सिंह सिंघवी , महेंद्र सिंह , नवीन अग्रवाल
85 - किशनगंज - पूर्व विधायक ललित मीणा
86 - दौसा- पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा , लोकेश शर्मा , नीलम गुर्जर
87 -लालसोट- रामविलास मीणा , वीरेंद्र मीणा
88 - बांदीकुई - भागचंद्र टांकड़ा , विनोद कुमार शर्मा , भपेंद्र सैनी
89 - महुवा - राजेंद्र कुमार मीणा , गोलमा देवी
90 - सिकराय - नन्दलाल बन्सीवाल , विक्रम बंसीवाल
91 - सवाई माधोपुर - किरोडीलाल मीणा,भवानी सिंह मीणा
92 - गंगापुर सिटी - मान सिंह गुर्जर पूर्व विधायक,बहादुर सिंह गुर्जर
93 - बामनवास - अर्चना मीना , शशि कला,रामअवतार मीणा,राजेंद्र मीणा
94 - खंडार - जितेंद्र गोठवाल पूर्व विधायक , जीपी वर्मा
95- शिव - राजेंद्र सिंह बियाड , खुमाण सिंह सोडा। स्वरूप सिंह
96 - बाड़मेर - प्रियंका चौधरी , केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी
97 - चोहटन - आदूराम मेघवाल , जयराम मेघवाल
98- गुढ़ामालानी - केके विश्नोई , अनंतराम विश्नोई
99- शिवना - हमीर सिंह भायल , योगेंद्र सिंह सिनोर , सोहन भायल
100- पचपदरा - अमराराम चौधरी , गणपत बांठिया , महंत परशुराम गिरी
101- बायतु - बालाराम मूंढ , रमन चौधरी
102- जालौर- जोगेश्वर गर्ग,शंकर लाल भादरू,प्रहलाद गर्ग साफाड़ा
103 -आहोर- छगन सिंह राजपुरोहित, शंकर सिंह राजपुरोहित
104 -सांचौर-जीवाराम चौधरी, दाना राम चौधरी , सांसद देवजी पटेल
105 -रानीवाड़ा - नारायण सिंह देवल, मजिराम चौधरी,
106 -भीनमाल - पूराराम चौधरी , सांवला राम देवासी
107 -जैसलमेर-तारेंद्र सिंह भाटी , छोटू सिंह भाटी , विक्रम सिंह नाचना
108 -पोकरण - महंत प्रतापपुरी महाराज ,आनंद सिंह राठौड़ , शैतानसिंह
109 -झुंझुनू - राजेन्द्र भाम्भू,बबलू चौधरी
110 -नवलगढ़ - विक्रम सिंह जाखल,वीरपाल सिंह,सुमन कुल्हरी गढ़वाल
111 -उदयपुरवाटी - शुभकरण चौधरी, विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा,
112-सुरजगढ़ - सुभाष पुनिया,सन्तोष अहलावत
113 -खेतड़ी - धर्मपाल गुर्जर , मनीषा गुर्जर
114 -पिलानी - कैलाश मेघवाल,मनोज आलड़िया,राजेश दहिया
115 -मड़वा - सांसद नरेंद्र कुमार ,प्यारेलाल ढुकिया
116 - पीलीबंगा-धर्मेंद्र मोची,कैलाश मेघवाल,द्रोपदी मेघवाल,
117 -हनुमानगढ़-डॉ.रामप्रताप,देवेंद्र पारीक,सुरेंद्र जलंधरा,
118 - संगरिया-गुरदीप शाहपीनी,बलवीर बिश्नोई,गुलाब सिंवर,
119 - नोहर-अभिषेक मटोरिया,काशीराम गोदारा,रामकिशन भाकर
120 - भादरा- डॉ.एसपी सिंह,संजीव बेनीवाल,जयदीप डूडी,
121 - चित्तौड़ - विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, हर्षवर्धन सिंह
122 - कपासन - विधायक अर्जुन लाल जिनगर, दिनेश बुनकर
123 - बेगूं - जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ,देवी सिंह राणावत , कमलेन्द्र सिंह हाडा
124 - बड़ीसादड़ी - विधायक ललित ओस्तवाल, पूर्व विधायक गौतम दक, शम्भूलाल मेनारिया
125 - निम्बाहेड़ा - श्रीचंद कृपलानी , भूपेंद्र सिंह ,
126 - प्रतापगढ़-हेमंत मीणा,ईश्वरलाल मीणा , धर्मराज
127 - धरियावद-कन्हैयालाल मीणा,खेतसिंह,
128 - राजसमंद-दीप्ति माहेश्वरी,दिनेश बडाला
129 - नाथद्वारा- योगेंद्र सिंह चौहान/कल्पना कंवर,योगी ज्ञानानंद,महेश प्रताप सिंह चौहान
130 .कुंभलगढ़-सुरेंद्र सिंह राठौड़,नीरज सिंह राणावत,
131 .भीम देवगढ़-हरि सिंह रावत अजय सोनी
132 - फलोदी - विधायक पब्बाराम विश्नोई, देवेंद्र बुडिया, बिश्नोई
133 - लोहावत - गजेंद्र सिंह खींवसर पूर्व मंत्री, नरपत सिंह रिडमलसर , भागीरथ बेनीवाल, पूर्व प्रधान
134 - शेरगढ़ - जसवंत सिंह इंदा महामंत्री जोधपुर देहात उत्तर, बाबू सिंह राठौड़, पूर्व विधायक
135 - ओसियां - पूर्व विधायक भेराराम सियोल , रामनिवास मंडा, महेंद्र सिंह भाटी
136 - भोपालगढ़ - कमसा मेघवाल पूर्व विधायक , किरण सुरेंद्र डांगी
137 - बिलाड़ा - अर्जुनराम गर्ग, पूर्व मंत्री, बिजेंद्र झाला प्रकाश सागर, धुरेंद्र मेघवाल
138 - लूनी - पूर्व विधायक जोगाराम पटेल , शैलाराम सारण , अरविंद बर्रा जिलाध्यक्ष
139 - जोधपुर शहर - देवेद्र सालेचा, अतुल भंसाली, राजेंद्र बोराना
140 - सूरसागर - विधायक सूर्यकांता व्यास , हेमंत घोष पूर्व प्रदेशाध्यक्ष , जगतनारायण जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष
141 - सरदारपुरा - नरेंद्र कछवाह , महेंद्र सिंह राठौड
142 - सीकर - रतन जलधारी,ताराचंद धायल,पवन जोशी
143 - नीमकाथाना-प्रेमसिंह बाजौर,विष्णु चेतानी
144 - लक्ष्मणगढ - संभाष महरिया , हरिराम रणवा , दिनेश जोशी
145 -फतेहपुर-सुनीता कड़वासरा,मधुसूदन भींडा
146 - श्रीमाधोपुर-झाबर सिंह खर्रा
147 - खंडेला-बंशीधर बाजिया,बलदेव सिंह,डॉ.रामदेव चौधरी
148 - दांतारामगढ़- इंद्रा चौधरी,मधु कुमावत,गजानंद कुमावत
149 - धोद - गोरधन वर्मा , भजनलाल रोलन,
150 - बीकानेर पूर्व - विधायक सिद्धि कुमारी, सुरेंद्र सिंह , महावीर रांका
151 - बीकानेर पक्षिम - गोकुल जोशी ,जेठानंद व्यास , विजय आचार्य
152 - खाजूवाला - विश्वनाथ मेघवाल , भोजराज मेघवाल
153 - कोलायत - पूनम कंवर ,चंपालाल गेदर , श्याम सिंह हाड़ला
154 - लूणकरणसर - सुमित गोदारा, महेश मूंड ,भागीरथ मूंड
155 - नोखा - बिहारी बिश्नोई , कन्हयालाल सियाग
156 - श्रीडूंगरगढ़ - ताराचंद सारस्वत , तोलाराम जाखड़, छैलूसिंह
157 - पाली- ज्ञानचंद पारख,सुनील भंडारी,पुष्प जैन
158 - सोजत-शोभा चौहान,संजना आगरी,लक्ष्मी बारुपाल,
159 - जैतारण-अविनाश गहलोत,महेन्द्र कुमावत,सुरेश चौधरी,कमला चौहान,
160 - मारवाड़ जंक्शन-केसाराम चौधरी,सुनील चौधरी,हेमन्त गादाना,
161 - बाली-पुष्पेंद्र सिंह,मंसाराम परमार,
162 - सुमेरपुर-जोराराम कुमावत,मदन राठौड़
163 - धौलपुर - डॉ शिवचरण कुशवाह , पूर्व विधायक शिवराम कुशवाह
164 - बाड़ी - जसवंत सिंह गुर्जर , प्रशांत परमार
165 - राजाखेड़ा - नीरजा शर्मा , पवन जैन , नागवेंद्र सिंह
166 - बसेड़ी - रानी सिलोटिया , पूर्व विधायक सुखराम कोली , उषा जाटव
167 - बांसवाड़ा - हकरु मईडा,मुकेश रावत,राजेश कटारा
168 - घाटोल - विधायक हरेंद्र निनामा,कांतिलाल आहारी,मानशंकर निनामा,
169 - कुशलगढ़ - भीमा भाई,रमणलाल राणा , कहानिंग रावत
170 - गढ़ी - विधायक कैलाश मीणा,निर्मला मकवाना,धर्मेद्र राठौड़
171 - बागीदौरा - कृष्णा कटारा, खेमराज गरासिया
172 - नावां - विजय सिंह चौधरी ,
173 .डेगाना- अजय किलक ,
174 .डीडवाना-जितेंद्र सिंह, यूनुस खान
175 .नागौर- सहदेव चौधरी , पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी
176 .खींवसर- ज्योति मिर्धा,सवाई सिंह चौधरी
177 .जायल- मंजू बाघमार, नानक दास महाराज
178 .मेड़ता- सुखराम नेतडिया , काशीराम चौहान  
179 .लाडनूं- स्व. मनोहर सिंह के परिवार से किसी को मिल सकता है।
180 - परबतसर - मान सिंह किनसरिया
181 - मकराणा - रुपाराम मुरावतिया, श्रीराम भिंचर, माधोराम चौधरी
182 - चूरू - राजेन्द्र राठौड़
183 - रतनगढ़ - विधायक अविनेश महर्षि , राजकुमार रिणवा
184 - सादुलपुर - कमला कस्वां,रामसिंह कस्वां,
185 - तारानगर-राकेश जांगिड़,सुरेंद्र सिंह महंत,राजेन्द्र राठौड़,
186 - सरदारशहर-अशोक पिंचा,सुरेंद्र सराफ, हरलाल साहरण
187 - सुजानगढ़-खेमाराम मेघवाल,संतोष मेघवाल,बीएल भाटी
188 - सिरोही - ओटाराम देवासी , पायल परसराम पुरिया,दलपत पुरोहित 
189 - रेवदर - जगसीराम कोली , प्रकाश मेघवाल
190 - आबू - पिनवाड़ा - समाराम गरासिया,अर्जुन गरसिया,प्रभु गरासिया
191 - श्रीगंगानगर-जयदीप बिहाणी,विनीता आहूजा,संजय महिपाल,महेश पेड़ीवाल,
192 -सादुलशहर-गुरवीर सिंह बराड़,डॉ.बृजमोहन सहारण,आत्माराम तरड़,प्रदीप खीचड़ ,
193 - श्रीकरणपुर-सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी,देवेन्द्र सिंह,तेजप्रताप सिंह संधू, सर्दुल सिंह कंग,
194 - सूरतगढ़-रामप्रताप कासनिया,राजेन्द्र भादू,अशोक नागपाल,विजेन्द्र पूनिया
195 - अनूपगढ़-संतोष बावरी,पवन दुग्गल,शिमला बावरी,प्रियंका बोलना
196 - रायसिंहनगर-बलवीर सिंह लूथरा,लालचंद मेघवाल,रूपाराम बावरी
197 - आसपुर-गोपीचंद मीणा,धनेश्वर अहारी,गौतम बरगोट,दिलीप कलासुआ 
198- चौरासी-सुशील कटारा,कारीलाल ननोमा,भंवरलाल कलासुआ,नानूराम परमार
199 - डूंगरपुर-माधव वरहात,सुशील कटारा,अमृत कलासुआ,बंशीलाल कटारा 
200 - सागवाड़ा - सांसद कनकमल कटारा , शंकर डीचा

ऊपर दी गई जो लिस्ट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही है हमने सिर्फ इस जानकारी को साझा किया है हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते लेकिन इतना जरूर है कि इस लिस्ट में जो नाम दिए गए हैं उसमें 70 से 80 परसेंट टिकट बिल्कुल फाइनल है जिसे भारतीय जनता पार्टी देने वाली है। 

7.9.23

सिरोही शिवगंज विधानसभा से राजपुरोहित समाज में बीजेपी के उम्मीदवार

आने वाले राजस्थान चुनाव में हर जगह से समाज बंधु खड़े हो रहे हैं यह अच्छी बात है लेकिन एक ही विधानसभा सीट से 4 से 5 कैंडिडेट खड़े हो यह ठीक नहीं है यहां पर समाज को एकता का परिचय देना चाहिए तभी पार्टी टिकट दे पाएगी और जीत संभव हो पाएगी बात करते हैं सिरोही शिवगंज विधानसभा से राजपुरोहित समाज में बीजेपी के उम्मीदवार जिसमें प्रमुख नाम इस प्रकार है।
श्रीमान दलपत जी पुरोहित
 श्रीमान अशोक जी टाइगर राजपुरोहित
श्रीमान नारायण जी पुरोहित

निर्दलीय भी पिछले चुनाव की तरह संगठन में शक्ति का परिचय समाज का. 
इन सभी समाज बंधुओ को एक साथ बैठकर किसी एक नाम पर फाइनल मोर लगानी चाहिए ताकि पार्टी उनका टिकट दे पाए और आगे भी चुनाव में जीत संभव हो पाए। और एक बार विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए पार्टी कोई भी हो हमारा अगर समाज बंधु कहीं खड़ा होता है तो उसका पूर्ण रूप से समर्थन जरुर करें। 

 अशोक सिंह टाइगर राजपुरोहित ने कुल देवी श्री आशापुरी माताजी नाडोल दर्शन किए एवं माताजी से चुनाव लड़ने हेतु आशीर्वाद लिया ।




15.7.23

पुष्कर में पूज्य श्री हीरानंद जी महाराज 48वी बरसी श्रद्धा भाव के साथ मनाई

पुष्कर तीर्थराज पुष्कर में राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पूज्य श्री हीरानंद जी महाराज की 48 वी पुण्यतिथि श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई समारोह में मुख्य अतिथि डॉ श्री महेंद्र सिंह जी राजपुरोहित काल्लपा हॉल बनूर तथा विशिष्ट अतिथि रामसिंहज़ी तथा राजपुरोहित् पंचायत भवन संस्थान के अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह जी निंबोल शासक सभा अध्यक्ष श्री भंवर लाल जी बोरावड सहित कई अतिथियों के साथ सैकड़ों समाज बंधुओं के सानिध्य में धूमधाम से संपन्न हुआ ।

 मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पर्यावरण जागृति संगठन मैसूर के अध्यक्ष समाज सेवी डॉक्टर श्री महेंद्र सिंह जी सुपुत्र स्वर्गीय श्री कान सिंह जी सिया रामासनी बाला हाल हिंगोला बनुर तथा विशिष्ट अतिथि राम सिंह जी सुपुत्र श्री ओगडसिंह जी राजपुरोहीत झूठा का राजपुरोहित संस्थान भवन पुष्कर द्वारा ढोल नगाड़ाके साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
अध्यक्ष गजेंद्र सिंह जी निंबोल संगठन मंत्री नारायण सिंह जी निंबाज महामंत्री बाबू सिंह जी सांगावस कोषाध्यक्ष पदम सिंह जी ढाबर शासक सभा अध्यक्ष भंवर लाल जी बोरावड कान सिंह जी रुपावास मीडिया प्रचार मंत्री सुरेश सिंह जी बारवा सहित सैकड़ों समाज बंधुओं ने डॉ महेंद्र सिंह जी राजपुरोहीत रामासनी कल्लप्पा तथा राम सिंह जी झूठा को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
शाम को 4:00 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया हूं सुंदरकांड सेवा समिति अजमेर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें सैकड़ों बंधुओं ने हनुमान जी की भक्ति में डूबे रहे। समाज मीटिंग का कार्यक्रम का शुभारंभ श्री खेतेश्वर दाता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ बाद में पधारे सभी अतिथियों एवं मेहमानों का संस्थान की ओर से साफा माला एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया ।

मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित रामासनी बाला ने अपने उद्बोधन में राजपुरोहीत पंचायत संस्थान भवन पुष्कर के समस्त पदाधिकारीओ का आभार जताते हुए कहा कि आपने जो मुझे यहां बुला कर मान सम्मान दिया उसके लिए पूरी कार्यं करिणी को बहुत बहुत बधाई
उन्होंने आगे कहा कि में आज जो भी हु सब पिताजी के आशीर्वाद से हु
मेरे पिताजी हमेशा कहा करते थे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाज सेवा एवं पुण्य के कार्य में खर्च करना चाहिए आज उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर चल रहा हूं स्वर्गीय कान सिंह जी सिया भी समाज के जाने-माने समाजसेवी थे। 
महेंद्र सिंह ने समाज के दो बालिकाओं को इंजीनियरिंग एवम उच्च शिक्षा हेतु शिक्षा प्रोत्साहन हेतु अपनी ओर से सहयोग राशि भेट की इस अवसर पर ध्वजारोहण महाप्रशादी एवं हवन के चढ़ावे बोलें गए
जिसमें समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ध्वजारोहण का लाभ गजेंद्र सिंह जी सोहन सिंह जी बाकलिया राजपुरोहित निंबोल हाल हैदराबाद वालों ने लिया हवन के मुख्य यजमान का लाभ गजेंद्र सिंह जी सोहन सिंह जी बाकलिया राजपुरोहित निंबोल हाल हैदराबाद तथा हवन के सहायक जोड़े का चढ़ावा श्रीनारायणसिंहजी सुपुत्र श्रीगणपतसिंहजी निंबाज लिया ।
कोषाध्यक्ष पदम सिंह ढाबर ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया
महामंत्री बाबू सिंह सांगावास में समाज भवन के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला । सभा सरक्षक पूर्व विधायक भंवर लाल जी बोरावड ने नई कार्यकारिणी द्वारा किए गए विकास कार्य की सराहना की 
कवी सुख सिंह आऊवा ने कविता पाठ किया उनको सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
दूसरे दिन प्रात काल पूज्य श्री हीरानंद जी महाराज की आरती के साथ मंदिर पर ध्वजारोहण गजेंद्र सिंह जी निंबोल परिवार द्वारा किया गया
बाद में हवन के लाभार्थी परिवारों ने हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी। बाद में महा प्रसादी का आयोजन शुरू हुआ महा प्रसादी के लाभार्थी श्री मानव जी चंपा खेड़ी परिवार द्वारा आयोजित की गई।

एक विशेष सूचना
जल्दी शुरू हो रही है यूट्यूब पर ज्ञान गंगा प्रतियोगिता जिसमें प्रतिभागियों को मिलेगा नगद इनाम अधिक जानकारी व्हाट्सएप नंबर 92864 64911 पर संपर्क करें।

24.4.23

मैसूर समाज भवन परिसर में संत श्री खेतेश्वर महाराज का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया

बेंगलुरू: मैसूर रोड स्थित राजपुरोहित समाज भवन परिसर में संत श्री खेतेश्वर महाराज का 111 वां जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया। भवन में रात्री भजन संध्या  का आयोजन किया गया ।

भवन में खेतेश्वर महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  भजन गायक रतनसिंह राजपुरोहित, अरूण सिंह एण्ड पार्टी की ओर से संत खेतेश्वर स्तुति में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी ।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राजस्थान आहोर तहसील के विधायक छगनसिंह राजपुरोहित जैतारण तहसील के विधायक अविनाश गहलोत छेतानसिंह राडावास का संस्था के पदाधिकारीयों द्वारा माला साफा द्वारा स्वागत किया गया ।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नारायणसिंह राजपुरोहित युवा संश्री न के अध्यक्ष ढगलसिंह राजपुरोहित समाजसेवा महेंद्रसिंह राजपुरोहित बन्नूर,संस्था के सचिव शंकर सिंह राजपुरोहित कोषाध्यक्ष भरतसिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष अजीत सिंह राजपुरोहित, कानसिंह राजपुरोहित, दीपू सिंह, कांतिलाल राजपुरोहित, अरूण सिंह, बंशीलाल राजपुरोहित, जय प्रकाश राजपुरोहित ,अरूण सिंह राजपुरोहित सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

8.6.21

विधायक राजपुरोहित के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

 राजस्थान आहोर में स्थानीय विधायक कार्यालय में गत दिनों जयपुर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, दो चेयरमैन व एक पार्षद को बिना कारण निलंबित किये जाने पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर एवं  राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

 जिसमें विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा जो कांग्रेस की गहलोत सरकार ने असवैधानिक रूप से इस प्रकार से जयपुर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को निलंबित करवाना गलत कृत्य है, इस कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य बंशीसिंह चौहान, देवेंद्र सुथार, शंकरसिंह अगवरी, हितेश ओजा, भाजयुमो जिला मंत्री बिशनसिंह सोलंकी, किशन प्रजापत, जितेंद्र कुमार सरगरा, किशोरसिंह अजीतपुरा, खेतसिंह, परबतसिंह चौहान, कैलाश कुमार, मदनसिंह, छोगाराम देवासी, जसाराम मीणा रायथल, पंकज देवासी सहित कई लोग कोरोना व सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

Reporter By सुरेश राजपुरोहित बारवा

8.4.21

महाराष्ट्र में व्यापार-व्यापारी विरोधी पोलिटिकल लॉकडाउन का निषेध...पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के.पुरोहित

महाराष्ट्र में कड़े प्रतिबंधों के विरोध में व्यापारी जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यापारियों की मांग है कि प्रतिबंधों में ढील दी जाए।


पोलिटिकल लॉकडाउन से व्यापार ठप्प और व्यापारी परेशान, 
व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के.पुरोहितजी के मार्गदर्शन व फेडरेशन ऑफ़ एसोसिएशन ऑफ़ महाराष्ट्र (FAM) के नेतृत्व में  विरोधी पक्षनेता श्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर महाराष्ट्र सर्कार के प्रति नाराजी व्यक्त की और व्यापारियों की समस्या व परेशानी सरकार तक पहुंचाने की मांग की।  साथ ही साथ मुंबई सहित पुरे महाराष्ट्र में गुरूवार ८ अप्रैल दोपहर १ से ३ बजे तक सभी व्यापारी अपने स्तर पर अपनी अपनी दुकानों के बाहर व चौराहे पर काले झंडे लगाकर व घंटानाद कर निषेध व्यक्त करने का आवाहन किया।  



फड़णवीसजी ने सभी व्यापारी संस्थाओ के पदाधिकारियों की समस्या व परेशानिया सुनी और सरकार तक उनकी बात पहुंचाने एवं और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व भारतीय जनता पार्टी हमेशा व्यापारियों के पक्ष में थी और रहेगी ऐसा आश्वासन दिया।  साथ ही साथ व्यापारियों द्वारा होनेवाले "पोलिटिकल लॉकडाउन" का निषेध भाजपा के स्थानिक आमदार - नगरसेवक समर्थन देने के लिए सुचना देने का आश्वासन दिया।  
सभी व्यापारी प्रतिनिधि एवं राज के.पुरोहित,नगरसेवक श्री आकाश राज पुरोहित व FAM के अध्यक्ष विनेश मेहता ने देवेंद्र फड़णवीसजी का आभार व्यक्त किया। कालबादेवी,भुलेश्वर,दागिना बाजार,झावेरी बाजार, गोल्ड, मेटल,कपड़ा,ज्वेलर्स, इमिटेशन,हॉटेल,यार्न अन्य कई प्रमुख मार्केट व संस्थाओ के पदाधिकारी मौजूद थे।

21.3.21

मनोहर अपहरण कांड की जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर राजपुरोहित समाज ने खुशी जताई

संपूर्ण राजपुरोहित समाज ने खुशी जाहिर की है सोशल मीडिया पर सभी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित संघर्ष समिति के सभी कार्यकर्ताओं और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया है

मनोहर राजपुरोहित प्रकरण में अशोक गहलोत द्वारा सीबीआई जांच का अनुमोदन....
सराहनीय व संवेदनशील कदम के लिए सीएम अशोकजी बधाई के पात्र है! इस खबर को प्रिंट मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया






बाकी संघर्ष समिति के रामसिंह राड़बर, शिशुपाल सिंह निम्बाडा, करण सिंह नेतरा,गुरुदेव निर्मल दासजी,राज के पुरोहित साब,शंकर सिंह जी,चुन्नीलाल जी चाड़वास,टीम महावीर सिंह सुकरलाई सहित 36 कॉम सहित संपूर्ण समाज सब बधाई के पात्र है! साथ ही विधायक छगन सिंह राजपुरोहित का भी धन्यवाद जिन्होंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया!



राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल को सर्च करके आप मनोहर राजपुरोहित प्रकरण से जुड़े कई वीडियो देख सकते हैं।

20.3.21

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने मनोहर वाले मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी दी

राजपुरोहित समाज की एकता का प्रभाव ।।
 श्री खेतेश्वर दाता के आशीर्वाद से दिनाक 17 मार्च को सुमेरपुर के राजपुरोहित समाज के सभी राजनेतिक पार्टियों के पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि , बुजुर्ग , युवा साथी , महिला शक्ति ने हजारों की तादाद में सांकेतिक धरना देकर मनोहर प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी ।

राजपुरोहित समाज के आग्रह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माना मनोहर प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की अनुशंसा की । अशोक जी गहलोत का बहुत बहुत आभार ।।

मैं उन तमाम समाज बंधुओं का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने 17 मार्च को सुमेरपुर रैली में आकर मनोहर को न्याय दिलाने की मांग की है आप लोगों के संघर्ष की जीत है  जल्द से जल्द उस परिवार को न्याय मिल सके टीम सुगना फाउंडेशन एंड राजपुरोहित समाज इंडिया

17.3.21

मनोहर अपहरण प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के लिए आक्रोश रैली निकाली गई

पाली/सुमेरपुर। मनोहर राजपुरोहित नेत्तरा अपहरण प्रकरण में बुधवार को  पूरे देश से हजारों की संख्या में राजपुरोहित बंधुओ व मातृ शक्तियों ने राजस्थान सरकार से सीबीआई जांच को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जानकारी के अनुसार सुमेरपुर के  नीलकंठ महादेव मंदिर से राजपुरोहित समाज की महा रैली सुमेरपुर के मुख्य बाजार से होती हुई धरना स्थल पर पहुंचकर जन सभा में तब्दील हो गई।




सभा को संबोधित करने वाले मुख्य वक्ता साधु समाज अध्यक्ष महा मंडलेश्वर  निर्मलदास महाराज, ब्रह्माजी मन्दिर कालंद्री के पीठाधीश्वर दंडी स्वामी  देवानंद महाराज, महाराष्ट्र के विधायक और पूर्व मंत्री राज के पुरोहित, रमेश सिंह बोया, शिशुपाल सिंह निंबाड़ा, डॉ. दिनेश राजपुरोहित बागरा, एडवोकेट राजेंद्र सिंह सरदार शहर, रमेश राजपुरोहित भीनमाल, गणेश सिंह राजपुरोहित, कैलाश सिंह राजगुरू थांवला, पत्रकार सुरेश राजपुरोहित, जुगनू सिरोही, प्रधान प्रतिनिधि महावीर सिंह सुकरलाई, जिलाध्यक्ष चुन्नी लाल चाड़वास, मदन सिंह सूकरलाई, रामसिंह राड़बर, रामचंद्र सिंह मनना बासनी, मोहन सिंह नाडोल, पूर्व विधायक गुलाब सिंह, आहोर पूर्व विधायक शंकर सिंह बसंत, प्रधान मुकन सिंह, प्रधान नारायण सिंह, बहिन सुमित्रा धारिया, हिम्मत सिंह चांचोड़ी एवम् कई वक्ताओं ने समाज बंधुओं में जोश भर दिया। और कड़े फैसले के साथ मनोहर राजपुरोहित अपहरण प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के लिए आक्रोश रैली निकाली गई और सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। 

News by  पत्रकार सुरेश राजपुरोहित
इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं



अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फ़ेसबुक, ट्विटर, Instagram , YouTube telegram पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ https://www.facebook.com/rajpurohitpage https://m.twitter.com/sawai0 https://www.instagram.com/rajpurohitsamajindia न्यूज़ देखें https://www.youtube.com/sawairajpurohit 
विजित करे Facebook Join us Page http://www.facebook.com/sawai.agra 

 News स्पॉन्सर बाय(By):- हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान  http://www.hamsinstitute.com http://www.facebook.com/maasugana

सुमेरपुर चलों ... अगर हम ही चुप रहें, तो फिर बोलेगा कौन..

सुमेरपुर चलों....सुमेरपुर चलों.....सुमेरपुर चलों....!!

सभी समाज बन्धु दिनांक 17 मार्च सुबह 11 बजें सुमेरपुर पंहुँचे...!!
आप भले ही कितने ही बहादुर क्यों ना हो अगर अन्याय के खिलाफ नही बोलोगे तो आने वाली पीढियां हमें कायर कहेगी और कहा भी जाता है की द्रोपदी के चीरहरण पर जो जो खामोश बैठे थे, इतिहासों के पन्नों में वो सब कायर कहलाए थे......!!

4 साल से हमारा बच्चा किन हालातों में होगा ये सोच कर अगर किसी की आत्मा ना रोए तो समझ लेना हमारी आत्मा मर चुकी हैं, इस पीड़ा से अगर किसी को दुःख और तकलीफ नही हो रही हैं तो यकीन मानिए वो कोई भी हो सकता है लेकिन राजपुरोहित नही हो सकता, अगर 4साल के बाद भी प्रशासन हमारे बच्चे को ढूंढ नही पाया है तो यकीन मानिए उसके लिए पुलिस प्रशासन से ज्यादा जिम्मेदार हम खुद है, जरा हम खुद से पूछे की पिछले 4सालो  से हमनें किया क्या है, अगर इस जगह कोई और जाति का बच्चा होता तो अब तक तो प्रशासन की नींद उड़ा दी होती, कई आंदोलन हो चुके होते, लेकिन दुर्भाग्य देखिए हम पिछले 4सालो  से सिर्फ सोशल मीडिया पर चिल्ला रहे है और प्रशासन के झूठे आश्वासनों पर भरोसा कर रहे हैं..........लेकिन अब बस, अब और खामोश बैठेंगे तो हमारी आने वाली पीढियां हमें नाजोगा कहेगी.........बन्धुओं कोई बुरा ना मानें एक कड़वी बात कह रहा हूँ की हमारे समाज का राजनैतिक नेतृत्व इस मामले में पूर्णतया कमजोर साबित हुआ है, मैं किसी पर उंगली नही उठा रहा हूँ, हो सकता है की वो इसलिए चुप रहे की उन्हें कुछ न कुछ राजनैतिक नुकसान की चिंता रही हो, लेकिन मेरे लिए मेरा समाज सबसे पहले है,अगर इस अभियान में कोई बड़ी राजनैतिक कीमत भी चुकानी पड़ी तो हम सबको तैयार रहना चाइये,
साथियों अब वक्त आ गया है की हम सोशल मीडिया से बाहर निकल कर हमारे बच्चें के लिए सड़कों पर उतरें........!!
, अगर इस आंदोलन मे लाठी और गोली भी खानी पडे हमे पीछे नही हटना चाइये , बस हम सबको एक साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहना है...............!!
बहरों को सुनानें के लिए, धमाके बहुत जरूरी हैं.....!!
और जुल्म के साए में लब खोलेगा कौन,
  अगर हम ही चुप रहें, तो फिर बोलेगा कौन.......!!
साथियों हो सकता है 17 मार्च को बहुत काम हो, शादी ब्याह हो या कोई मीटिंग , प्रोग्राम हो लेकिन अगर इन सबसे ज्यादा जरूरी हमें हमारे बच्चे की सुरक्षा लगें तो बिना कोई सवाल किए 17मार्च  को सुबह 10बजें सुमेरपुर पंहुँचे, आपकी उपस्थिति इस आंदोलन की राह तैयार करेगी.......!!
!! जय खेतेश्वर !!
आवाज दो हम एक हैं......!!



राज के पुरोहित आज सुमेरपुर में मनोहर अपहरण कांड को लेकर आयोजित धरने में लेंगे भाग

पाली । राष्ट्रीय प्रवासी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के.पुरोहित एकबार फिर पाली जिले के दौरे पर है। मंगलवार रात को उदयपुर से सुमेरपुर पहुँचकर होटल जवाई काम्बा में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार सवेरे राज के पुरोहित मीडिया से बातचीत करेंगे।
इस दौरान वे समाज के लोगों से भी मिलेंगे। राज के पुरोहित बुधवार को सुमेरपुर में अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति द्वारा मनोहर अपहरण कांड की सीबीआई जांच की मांग के लिए आयोजित एक दिवसीय विशाल धरने में भाग लेने सुमेरपुर आ रहें है। 
Rajpurohitsamajindia

पिछले तीन महीने से राज के पुरोहित मनोहर अपहरण कांड को लेकर काफी सक्रिय है और वे हर प्लेटफार्म पर इस विषय को उठा रहें है। पिछले माह २६ फरवरी को राज के पुरोहित ने पाली जिले का दौरा किया और मनोहर मामले में काफी सक्रियता दिखाई। उस दौरान उन्होंने मनोहर के परिजनों से भी मुलाकात की और पाली एसपी से भी वे राजपुरोहित समाज और 36 कौम के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिले थे। 

Rajpurohitsamajindia

इससे पूर्व १४ फरवरी २०२१ को राज के पुरोहित ने मुम्बई में समस्त राजपुरोहित समाज महासभा एवं 36 कौम एकता परिषद् की एक विशाल सभा का आयोजन कर मनोहर अपहरण कांड की निष्पक्ष जांच की मांग के लिए प्रवासियों को आह्वाहन किया। हाल ही में १० मार्च को उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से राजपुरोहित समाज के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर मनोहर अपहरण कांड की सीबीआई जांच के लिए ज्ञापन दिया था।
गौरतलब है कि नेतरा गांव के युवक मनोहरसिंह राजपुरोहित साढ़े चार वर्ष पूर्व फालना कोचिंग  सेंटर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे , जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग भी नहीं ढूंढ पाई। इस मामले को लेकर राजपुरोहित समाज मे काफी आक्रोश है और जगह जगह पर आंदोलन कर समाज के लोग न्याय की मांग कर रहें है।

जसवंतसिंह
सचिव

मनोहर अपहरण प्रकरण पर आज महा रैली एवं सांकेतिक धरना प्रदर्शन

कांग्रेस सरकार को कम से कम ब्रह्मधाम तीर्थ के लेटर पैड की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए था यह साक्षात श्री गुरु महाराज जी का अनादर है इस बात का कांग्रेस को पता होना चाहिए क्योंकि पहली बार ब्रह्मधाम तीर्थ से ऑफिशियल लेटर पैड पर गवर्नमेंट से कोई चीज की डिमांड की गई इस बात का कांग्रेस को हमेशा याद रखना पड़ेगा इसलिए निवेदन है कि मैटर को शांत करने के लिए जल्दी से जल्दी सीबीआई जांच के लिए लिखें और श्री गुरु महाराज ब्रह्मधाम तीर्थ की महिमा को पूरे इज्जत के साथ इस बात को माने
राजपुरोहित समाज  को ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधु चलो चलो  सुमेरपुर पहुंचकर इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाना है


 शांतिपूर्वक तरीके से सरकारी संपत्तियों को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना पहुंचाते हुए एक मैसेज आना चाहिए सभी समाज के लोगों को के प्रदर्शन करने के लिए तोड़फोड़ और आगजनी की जरूरत नहीं होती है शांतिप्रिय तरीके से भी आप अपना प्रदर्शन कर सकते हैं यह एक ऐसा मिसाल राजपुरोहित समाज को पेश करना है जिसे हर आदमी की निगाह में यह प्रदर्शन आए कि राजपुरोहित समाज बहुत ही शालीन व सक्सेसफुल समाज है कि उन्होंने प्रदर्शन भी किया किसी भी तरीके की सरकारी संपत्ति को या आम पब्लिक को बिना नुकसान पहुंचाए प्रदर्शन करे जय हिंद जय श्री गुरु महाराज री सा
एस पी सिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष सुगना फाउंडेशन

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (202) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (557) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1131) Rajpurohit Samaj (251) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (28) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (99) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (58) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (48) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (12) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (367) सूचना (305) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (44) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना