न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

Showing posts with label फोटो. Show all posts
Showing posts with label फोटो. Show all posts

30.6.25

राजगुरु वंश कि कुलदेवी सरस्वती माता अजारी तहसील पिंडवाड़ा सिरोही

 श्रृंगार दर्शन राजगुरु वंश कि कुलदेवी सरस्वती माता अजारी तहसील पिंडवाड़ा सिरोही राजस्थान


जय माता दी 
माता रानी आपकी सभी मनोकामना को पूर्ण करें टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया

RAJPUROHIT SAMAJ की हर पल की न्यूज़ फोटो देखने के लिए राजपुरोहित समाज में तेजी से बढ़ते फेसबुक पेज को" राजपुरोहित पेज" को अभी लाइक कीजिये....
  join official Facebook page 

30.5.24

राजपुरोहित के द्वारा बनाई गई श्री खेतेश्वर दाता की पेन्सिल स्केच

राजपूरोहित समाज के अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं कमी है तो उसे टैलेंट को निखर कर लोगों के सामने लाने की इसी काम को टीम सुगना फाऊंडेशन बखूबी करती जा रही है इसी कड़ी में मिलिए सुश्री गुन्जन राजपुरोहित से जिन्होंने ब्रह्म अवतार परम पूज्य गुरुदेव श्री खेतेश्वर महाराज की बहुत ही सुंदर पेंसिल स्केच बनाया है।
 

 आप में भी कोई टैलेंट है और अगर आप चाहते हैं उससे सोशल मीडिया प्लेटफार्म राजपुरोहित समाज इंडिया पर दिखाया जए तो आप हमें जरूर भेजें चाहे कला के क्षेत्र में हो या संगीत के क्षेत्र में हो या आप में कोई है अन्य टैलेंट तो आप हमें अपनी जानकारी उसे संबंधित वीडियो फोटो हमें व्हाट्सएप 09286464911 करें शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आगरा (टीम सुगना फाऊंडेशन)

गुंजन राजपूरोहित को बहुत ही सुंदर आर्ट बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आप इसी प्रकार कला के क्षेत्र में अपना, परिवार और समाज का नाम रोशन करें 




27.9.21

गादीपति संत श्री तुलछाराम महाराज जी का अतिसुंदर मनमोहक भक्तिमय शानदार दृश्य..

🙏आज का सुविचार🙏

═══ॐ۩۞۩ॐ═══
 🙏जय श्री खेतेश्वर 🙏
════ॐ۩۞۩ॐ═══

  राजपुरोहित समाज के केंद्र बिंदु सबके हृदय में विराजमान अनंत श्री विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचारी सिद्ध पीठाधश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा मन्दिर के गादीपति श्री श्री १००८ संत श्री तुलछाराम महाराज जी अपने रथ पर बैठे हुए अतिसुंदर मनमोहक भक्तिमय शानदार दृश्य...
आग लगी आसमान में झुर झुर पड़े अंगार।
संत न होता जगत में तो जल जाता संसार।।
गुरु महाराज का आशीर्वाद सदा हम सभी पर युही बना रहे।

दूसरों पर काबू करना
ताकत है...
और खुद पर काबू करना
असली ताकत है...

8.1.19

राजपुरोहित समाज का पहला मातृशक्ति महिला शक्तिकरण सम्मेलन संपन्न हुआ


सम्मेलन में राजपुरोहित समाज की हजारों महिला रही मौजूद

सुरत महानगर के परवत पाटिया क्षेत्र में डॉ. श्यामाप्रसाद
मुखर्जी हॉल राजपुरोहित समाज की मातृशक्ति की हुंकार से तब गूंज उठा, जब देशभर में पहली बार रविवार को यहां मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। समाज की मां-बेटियों से खचाखच भरे हॉल में चार घंटे तक चले सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने भी उनमें जोश भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 
श्रोता महिला, संचालक महिला व वक्ता भी महिला ऐसे सम्मेलन का आयोजन रविवार दोपहर श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ व राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से किया गया। सम्मेलन में बाहर से आमंत्रित समाज की बहन बेटीयो एव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रकांता राजपुरोहित, टीवी न्यूज संवाददाता पिंकी राजपुरोहित, बैंकर निकिता राजपुरोहित समेत अन्य वक्ता ने मैं और मेरा समाज विषय पर कई पहलुओं को सबके सामने रखा। 

सम्मेलन में इन सभी ने बताया कि परिवार की सहमति से ही वे आज आप सबके सामने खड़ी है तो आप भी अपनी बहन-बेटियों को उनकी प्रतिभा को निखारने में कोई अवसर छोड़े नहीं एव अपने समाज एव संस्कृति मे समाज का परचम उंचा रख सकते है। इस सम्मेलन के दौरान समाज की महिलाओं व युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। सम्मेलन का संचालन किंजल राजपुरोहित व प्रिया राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम के अनूठे भाग में राजपुरोहित समाज के युवक व अन्य लोग पूरे समय हॉल के नीचे व गार्डन में लगी टीवी स्क्रीन के माध्यम से सम्मेलन में जारी गतिविधियों को देखते रहे और मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन की सराहना करते रहे।


श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ व राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन की शुरुआत से पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच चंद्रकांता राजपुरोहित, टीवी न्यूज संवाददाता पिंकी राजपुरोहित व बैंकर निकिता राजपुरोहित ने पत्रिका टीवी के साथ परवत पाटिया क्षेत्र में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल में बातचीत भी की। इसमें समाज की तीनों बेटियों ने खुलकर अपनी बात रखी।


टीवी न्यूज संवाददाता पिंकी ने अपने अंदाज में बताया कि राजपुरोहित समाज भी अन्य समाज के समान आगे बढ़ रहा है और समाज की बहन-बेटियां कई नए मानक स्थापित कर रही है। जरूरत इस दिशा में और आगे बढऩे की है जो सूरत में आयोजित मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन के माध्यम से शुरू हो चुका है। इस कार्यक्रम को वे देश के चैन्नई, बेंगलुरू, कोयम्बतूर समेत अन्य शहरों में बसे राजपुरोहित समाज के बीच लेकर जाएगी ताकि वहां भी बेटियों को अपनी सक्षमता साबित करने का मंच मिल सकें। इस लाइव प्रसारण शोसल साइट्स एव फेसबुक अकाउंट देश भर समाज घर बैठे मोजिक लोगो देखा ओर इस कार्यक्रम कि सराहना की गई।

अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच चंद्रकांता राजपुरोहित ने कहा कि जरूरत है आज बेटियों के आगे बढऩे की और वो बढ़ भी रही है। उनके परिजनों ने इस बात को समझा और उन्हें आगे पढऩे-बढऩे जोर दिया तभी वे आज सबके सामने मंच से अपनी बात रखने के लिए सक्षम बन सकी है। समाज में इस दौर को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता है और वे सम्मेलन में यहीं बात सबको खुलकर कहेगी। घर की दहलीज से आगे निकलकर बेटियां समाज व राष्ट्र के समक्ष अपने परिवार व समाज का गौरव बढ़ाने के काबिल बनेगी ओर नाम रोशन करेंगी
बैंकर निकिता राजपुरोहित ने कहा कि रुढि़वादी मानसिकता से इंटरनेट युग में लोग, परिवार, समाज काफी बाहर निकल रहे है और इसी का परिणाम है कि बेटियां अब बोझ नहीं बल्कि कर्तव्यशील समझी जाने लगी है। फिलहाल इस समझ से सबको वाकिफ होने में अभी और कई गुंजाइशें बाकी है और सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ व राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन जैसे आयोजन उसी दिशा में सकारात्मक तरीके से आगे बढऩे के संकेत तोर जोर दे रहा है।
भारतीय पेसेफिक बॉलीबाल टीम कप्तान व मलेशियाई खेलो में स्वर्ण पदक विजेता रही चन्द्रकांताजी राजपुरोहित हम जागीरदार ब्राह्मण है हमे आरक्षण की भीख की जरूरत नही खुद के दम पर जीते है


 यह बात एक गुजरात सुरत मे चल रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम कही आज आरक्षण नाम देश मातृ भूमी भारत देश को खोखला कर रहे है। जो हर जगह आरक्षण नाम पर दंगे प्रसाद सदियों चले आ रहे है। ओर जातीवाद का समाज सभी वर्गो मे जहर गौल रहे है। एक आपकी काबलियत है जो उसी की देश को जरूरत है ना कि आरक्षण रूपी भीख कि। ओर वह आपकि प्रतिभा जो आरक्षण रूपी सांप को घुटनों बल रख सकतें है। जो देश की प्रतिभा को दिनों दिन नष्ट कर रहे है देश को जरूरत काबिलियत हुनर कि ना कि आरक्षण की ओर आरक्षण की आवश्यकता है तो आर्थिक आधार लागू करे ताकि हर तबके गरीब से गरीब को लाभ मील सके जो गरीबी किसी घर जात या समाज पुछ के नही आती यह भाव चन्द्र कान्ता जी राजपुरोहित के रहे।

समाज का पहला बहुत ही अच्छा आयोजन महिलाओं के लिए विशेषकर इस प्रकार का आयोजन करना बहुत कठिन होता है पर आपने यह सब करके यह साबित कर दिया कि हम ऐसा भी कर सकते हैं इस सफल आयोजन के लिए आप की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से साथ ही आप से आशा करते हैं कि निकट भविष्य में भी आप इस प्रकार के आयोजन आगे भी करते रहेंगे.... 

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

1.10.18

मुंबई मे अखिल राजपुरोहित युवा समृद्धि महासम्मेलन संपन्न हुआ।

     अखिल राजपुरोहित युवा समृद्धि महासम्मेलन
                     ( एकता में शक्ति है )
           👉🏻 दिनांक/30/09/2018(रविवार)👈🏻






      मुंबई में रविवार को आयोजित अखिल राजपुरोहित युवा समृद्धि महासम्मेलन में राजपुरोहित समाज की कही बड़ी हस्तियों ने भाग लिया।
      जिसमे महाराष्ट्र केबिनेट मंत्री श्रीमान राज के पुरोहित जी
आहोर विधायक शकरसिह जी राजपुरोहित, सिवाना पूर्व प्रधान बहन गरिमा जी राजपुरोहित, आईएएस श्री गंगा सिंह राजपुरोहित डंडाली, श्री नारायण सिंह जी राजपुरोहित अगवरी (BDO SAHAB ), श्री शिशुपाल सिंह जी निंबाड़ा
 श्री जोगेंद्र सिंह जी सिलोर, पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री चुन्नीलाल जी  चाडवास श्री गोविंद सिंह राजपुरोहित कालूडी
भीनमाल विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता श्री रमेश जी राज पुरोहित तवाव , श्रीमती लीला राजपुरोहित, श्रीमती चंद्रकांता जी राजपुरोहित और रमेश जी राज पुरोहित मेडा एवं  बहुत से समाज की गणमान्य बंधुओं ने भाग लिया और सभी बंधुओं ने अपनी अपनी मंच के माध्यम से बात रखी की अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए साहे राजनीति क्षेत्र हो या शिक्षा के क्षेत्र में हो और राजपुरोहित समेलन को सफल बनाया ।
कार्यक्रम आयोजक टीम

        इस महासम्मेलन में पन्द्रह हजार (15,000) लोग उपस्थित हुए। इस सम्मेलन का आयोजन (श्री खेतेश्वर आश्रम, काशीमीरा मुंबई में हुआ। तथा उस सम्मेलन में समस्त राजपुरोहित समाज के लोगो को एकजुट होने का सन्देश भी दिया।

     इस समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर क्या बोले हमारे समाज बंधुओं उनकी राय पढ़े राजपुरोहित समाज इंडिया ग्रुप में....

     श्री पूनम सिंह राजपुरोहित अखेराजोत खीचन ने कहा शिशुपाल सिंह जी आपका जोशीला भाषण सुनकर मैं अपने आप को गर्वान्वित समझता हूँ। कनिष्ठ भ्राता चुन्नीलाल जी व आप बेशक कोंग्रेस पार्टी से है लेकिन हमारे राजपुरोहित भाई है। मैं तो समस्त राजपुरोहित समाज से निवेदन करता हूँ कि आप अपना अमूल्य वोट प्रथम तया केवल व केवल राजपुरोहित व ब्राह्मण को ही देने की कृपा करें चाहे वो किसी भी पार्टी से सम्बन्ध रखते हों। सभी लोग अपनी अपनी जाति के लोगों को चाहते है तो क्यों नहीं हम भी अपने समाज को वोट देकर उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाने का प्रयत्न करें।

   श्री एस पी सिंह राजपुरोहित ने कहा आज जो एकता काशीमीरा में दिखाई दे रही है अगर यहाँ से गुरुमहाराज के आशीर्वाद ओर आप सभी की मेहनत से सकारात्मक निर्णय निकल जाय ओर यही एकता आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टीवाद से समाजवाद में बदल जाय तो राजस्थान में राजपुरोहित समाज की राजनीति में एक अहम भूमिका साबित होगी ।

       राजपुरोहित युवा महाकुम्भ को देखकर आज बहुत ही खुशी हुई..पहली बार लगा कि समाज बदलाव चाहता है,
इस पूरे महाकुम्भ में सैकड़ों वक्ताओं ने अपने शब्द रखे जिनमे कुछ वक्ताओं की बातों बहुत असर कर गयी दिल मे , जिनमे मुख्यत जोगेंद्र सिंह जी सिलोर, बहिन शुष्मिता, राज.के पुरोहित साहब, गरिमा जी राजपुरोहित, गंगासिंह(ias), शिशुपाल सिंह जी, हिम्मतसिंह जी, लीला कुंवर आदि
यदि समाज बन्धु उनकी कही गयी बातो पर गौर कर ले तो 100% सफल होने से ,समाज को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता।



श्री अशोक सिंह राजपुरोहित ने कहा कि" काशीमीरा से सामाजिक एकता का शंखनाद करके समाज के युवाओ ने एक बहुत अच्छी शुरुआत की है निश्चित ही ऐसे कार्यक्रम समाज के युवाओ को सामाजिक हितो के प्रति जागृत करने मे कामयाब होंगे मैं कार्यक्रम के आयोजको एवं उसमें भाग लेने वाले समस्त युवाओ को इस सफल कार्यक्रम के लिए तहेदिल से बधाई देता हूँ"

13.1.17

ये फोटो दो चार दिन से सोशल मिडिया में घूम रहे है

ये फोटो दो चार दिन से सोशल मिडिया में घूम रहे हे
सभी को दिल से सलाम ओर नमन करता हु
👆🏻🙋🏻‍♂


12.4.13

प्रदीप राजपुरोहित को भारत ज्योति 2013 पुरस्कार से समानित किया गया

अंतर्राष्ट्रीय इंतेरग्रिटी शांति और मैत्री सोसायटी (भारत सरकार के तहत)
 अपने उत्कृष्ट सेवाओं की गतिविधियों के समाज इंते चुने हुए क्षेत्र में मान्यता "भारत ज्योति 2013 पुरस्कार". प्रदीप राजपुरोहित विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश): प्रस्तुत करने के लिए.
 एसआरआई एम.वी. द्वारा प्रस्तुत (पूर्व प्लानिंग के लिए राज्य के लिए माननीय केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार) राजशेकरण और विधान परिषद के सदस्य कर्नाटक सरकार. शुक्रवार को बंगलौर में 29 मार्च.
भारत की फ्रिस्ट युवा राजपुरोहित आदमी रेसिवे "भारथ पुरस्कार 2013 ज्योति"
सरकार द्वारा भारत का.विजयवाड़ा और कई आंध्र प्रदेश क्षेत्र में सामाजिक फ़ीएल्स सेरविसेस.


प्रदीप राजपुरोहित को भारत ज्योति 2013 पुरस्कार से समानित किया गया 

   यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

9.4.13

वडोदरा गुजरात मे संत श्री खेतेश्वर चौक के लोकापर्ण में उमड़े लोग....सुगना फाउंडेशन

वडोदरा गुजरात मे संत श्री खेतेश्वर चौक के लोकापर्ण में उमड़े लोग गादीपति श्री 1008 श्री तुलछा राम जी महाराज जी के कर कमलो से किया गया! इस कार्यक्रम का आयोजन राजपुरोहित समाज ओर राजपुरोहित नवयुवक मंडल बरोडा द्वारा किया गया कार्यक्रम मे मोजूद समाज बन्धुओ ने गुरुदेव गादीपति श्री 1008 श्री तुलछा राम जी महाराज का भव्य स्वागत किया और शोभा यात्रा भी निकली ओर उसके बाद पधारे हुए समाज बन्धुओ का   महनुभव का मलया पहना के स्वागत किया!



Photo By PeerSingh Rajpurohit
 Rajpurohit Darpan . 09016453961

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित


14.3.13

श्री खेतेश्वर आदर्श माध्यमिक विधालय मायलावास के प्रागणा मे वार्षिकउत्सव समारोह

सादर वन्दनीय तुलसारामजी महाराज के साथ मे भारत साधू समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री निर्मलदासजी महाराज एव आशापुरी धाम के गादीपती श्री अभयरामजी महाराज
यह कार्यक्रम श्री खेतेश्वर आदर्श माध्यमिक विधालय मायलावास के प्रागणा मे वार्षिकउत्सव समारोह के है



 Photo by:-बालूसिह एच राजपुरोहित मुम्बारी 
www.facebook.com/balusinghrajpurohitmumbari



प्रस्तुतकर्ता
सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा (सदस्य) 
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
आपका साथ और हमारा प्रयास

कोई सुझाव देना चाहते है! तो हमसे संपर्क करे!

मोब.न.:- 09286464911 



आप भी भेज सकते हैं समाज में होने वाले प्रोग्रामों की जानकारी या उनके फोटोग्राफस एवं सूचना!
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

27.2.13

Chennai me Data k Mandirjee ki 14 Varshgaanth

तारीख २५/०२/२०१३ को चेन्नई की पावन धरा पर समुन्द्र मुदली स्थित श्री खेतेश्वर भवन की १४वी वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमे दाता के झांकी साथ साथ तरह तरह रंगबिरंगी झांकियां निकाली गई तथा डंडीस्वामीजी संत श्री देवानंदजी के द्वारा समाज में जागरूकता के साथ साथ धार्मिक प्रवचन का लाभ लिया गया और सभी भक्तो ने महाप्रसादी ग्रहण की पेश है उसी प्रोग्राम की चन्द तस्वीरे जो मेरे कैमरा में क्लिक हुई!















News By:- Santosh Rajpurohit

Facebook Join us Page
http://www.facebook.com/sawai.agra
http://www.facebook.com/maasugana
http://www.facebook.com/rajpurohitpage

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

17.2.13

संत श्री खेतेश्वर चौक के लोकापर्ण में उमड़े लोग...सुगना फाऊंडेशन


राजपुरोहित युवा शक्ति के प्रयासों से संग्रह देश में अनेकों रचनात्मक कार्य किये जाते है इसी श्रंखला में गौरव भूमि गुजरात के कर्णावती महानगर अहमदाबाद में श्रीब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर चौक का लोकापर्ण/ उद्घाटन आज रविवार सुबह: 9: 00 AM बजे अहमदाबाद म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के मेयर श्री असीत भाई वोरा और उपस्थित लोगों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया!  






राजपुरोहित समाज की राजनैतिक,सांस्कर्तिक और जन-जन तक अपनी सामाजिक आवाज पहुचाने वाली वेबसाईट  राजपुरोहित समाज की हर न्यूज़ के लिए आज ही इस http://m.facebook.com/rajpurohitpage पेज
 or  
राजपुरोहित समाज ब्लॉग से जुड़िये ..   
हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com
मोब.न.:- 09286464911 
आप भी भेज सकते हैं समाज में होने वाले प्रोग्रामों की जानकारी या उनके फोटोग्राफस एवं सूचना
प्रस्तुतकर्ता
सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा (सदस्य) 
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
आपका साथ और हमारा प्रयास
  यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... 

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (199) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (554) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1129) Rajpurohit Samaj (249) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (27) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (98) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (57) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (47) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (366) सूचना (304) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (43) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना